Subscribe Us

header ads

विश्व भूगोल के ऐसे प्रश्न जो बार-बार परीक्षा में पूछे गए (GK, Part-23)

Questions of world geography which were repeatedly asked in the exam


‘भूगोल का जनक’ किसे कहा जाता है – हिकैटियस

➦ ‘ज्योग्राफिका’ (Geographica) के लेखक कौन हैं – इरैटॉस्थनीज

➦ सौरमंडल में ग्रहों की संख्या कितनी है – 8

➦ सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है – वृहस्पति

➦ वे दो ग्रह जिनके उपग्रह नहीं हैं, कौन-कौन हैं – बुध और शुक्र

➦ सूर्य के एक परिक्रमा में कौन-सा ग्रह अधिकतम समय लेता है – नेप्च्यून

➦ सौरमंडल में क्षुद्र ग्रह छोटे खगोलीय पिंड हैं, वे किन दो ग्रहों के मध्य पाए जाते हैं – मंगल और वृहस्पति के मध्य

➦ ‘पृथ्वी की जुड़वां बहन’ कहे जाने वाले ग्रह का नाम क्या है – शुक्र

➦ पृथ्वी परिभ्रमण करती हुई प्रति मिनट करीब कितनी दूरी तय कर लेती है – 49 किलोमीटर

➦ तारों के मध्य दूरी ज्ञात करने की इकाई कौन-सी है – प्रकाश वर्ष

➦ सबसे भारी ग्रह कौन-सा है – वृहस्पति

➦ पृथ्वी अपने अक्ष पर कितने वंश (डिग्री) झुकी है – 23 1/2°

➦ कौन-सा ग्रह सूर्य से सर्वाधिक दूर है – नेप्च्यून

➦ सूर्य अपने अक्ष पर किस दिशा में घूमता है – पूरब से पश्चिम

➦ ‘सी ऑफ ट्रांक्विलिटी’ कहाँ पर है – चन्द्रमा पर

➦ सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है – बुध

➦ किसे ‘सौरमंडल का जन्मदाता’ कहा जाता है – सूर्य को

➦ सौरमंडल का सर्वाधिक गर्म ग्रह कौन-सा है – शुक्र

➦ किस तारामंडल के तारे ध्रुवतारे को ओर संकेत करते हैं – सप्तर्षि

➦ शनि को सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने में कितना समय लगते हैं – 29.5 वर्ष

➦ यूरेनस सूर्य के चारों ओर एक परिक्रमा में कितना समय लेता है – 84 वर्ष

➦ पृथ्वी परिभ्रमण करती हुई प्रति मिनट करीब कितनी दूरी तय कर लेती है – 49 किलोमीटर

➦  तारे का रंग किसका सूचक है – उसके ताप के

➦ कौन-सा ग्रह हरे प्रकाश को उत्सर्जित करता है – नेप्च्यून

➦ हमारी आकाशगंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को कितना समय लगता है – 25 करोड़ वर्ष

➦ ब्रह्मांड की उत्पत्ति का सर्वाधिक मान्य सिद्धांत कौन-सा है – बिग बैंग सिद्धांत

➦ पृथ्वी की आकाशगंगा (गैलेक्सी) को क्या कहा जाता है – मंदाकिनी

➦ पृथ्वी के आकाशगंगा के सबसे शीतल और चमकीले तारों के समूह को क्या कहते हैं – ऑरियन नेबुला (Orion Nebula)

➦ किस ग्रह के दिन के मान और उसके अक्ष का झुकाव लगभग पृथ्वी के दिनमान और झुकाव के समतुल्य है – नेप्च्यून के

➦ वह सीमा, जिसके बाहर तारे आन्तरिक मृत्यु से ग्रसित होते हैं, क्या कहलाती है – चंद्रशेखर सीमा

➦ सर्वप्रथम खोजा गया क्षुद्रग्रह कौन-सा है – सेरस

➦ ‘ब्लैक हॉल सिद्धांत’ किसके द्वारा दिया गया – एस. चन्द्रशेखर द्वारा

➦ ब्रह्माण्ड का सबसे बड़ा तारा कौन-सा है – स्पाइनल ओरेगी

➦ पृथ्वी और चन्द्रमा के कक्ष तलों में कितने डिग्री का झुकाव है – 5° का

➦ आकाश में सबसे चमकीला तारा कौन-सा है – साइरस (Dog Star)

➦ किस आकाशीय पिंड को ‘पृथ्वी पुत्र’ कहा जाता है – चन्द्रमा

➦ तारे के टिमटिमाने का क्या कारण है – प्रकाश का अपवर्तन

➦ किस घटना के कारण आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है – प्रकीर्णन के कारण

➦ ‘एंड्रोमेडा’ हमारी आकाशगंगा से कितनी दूर है – 2.2 मिलियन प्रकाश वर्ष

➦ अंतरिक्ष यान मैगलेन किस ग्रह पर भेजा गया – मंगल

➦ सौरमंडल का कौन-सा ग्रह सूर्य से निकटतम है – बुध

➦ किस ग्रह का आकार पृथ्वी के आकार के लगभग बराबर है – शुक्र का

➦ सूर्य से पृथ्वी तक प्रकाश को आने में कितना समय लगता है – 8 मिटन, 16.6 सेकंड

➦ अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है – काला

➦ कौन-सा तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है – सूर्य

➦ शीघ्रता से घूमने एवं उच्च रेडियों तरंग छोड़ने वाला पल्सर क्या है – न्यूट्रॉन तारा

➦ ब्रह्माण्ड में विस्फोटी तारा क्या कहलाता है – अभिनव तारा

➦ एक खगोलीय दूरी क्या होती है – पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी

➦ सौरमंडल की खोज किसने की – कॉपरनिकस ने

➦ सौरमंडल का सबसे ऊँचा पर्वत ‘निक्स ओलंपिया’ किस ग्रह पर स्थित है – मंगल पर

➦ एक प्रकाश वर्ष कितनी दूरी के बराबर होता है – 9.46×10^12 किमी

➦ सूर्य के अपेक्षाकृत ठंडे भाग, जिसका तापमान 1500°C होता है, क्या कहलाता है – सौर कलंक

➦ किस ग्रह को ‘लाल ग्रह’ कहते है – मंगल को

➦ विशालकाय तारों की समाप्ति किस रूप में होने का अनुमान लगाया जाता है – कृष्ण छिद्र के रूप में

➦ किस ग्रह के चारों और वलय है – शनि के

➦ शनि ग्रह का सबसे बड़ा उपग्रह कौन-सा है – टाइटन

➦ कौन-सा ग्रह सर्वाधिक गैसों से घिरा है – यूरेनस

➦ किस ग्रह को ‘लेटा हुआ ग्रह’ कहते हैं – यूरेनस को

➦ किस ग्रह का सूर्य के परितः परिभ्रमण काल न्यूनतम है – बुध ग्रह का

➦ सौरमंडल के किस ग्रह को अपने अक्ष पर घूमने में सभी ग्रहों से कम समय लगता है – वृहस्पति

➦ किस ग्रह का सूर्य के परितः परिभ्रमणकाल अधिकतम है – नेप्च्यून

➦ पुच्छल तारे (Comet) की पूँछ सदैव किस तरफ होती है – सूर्य से दूर (विपरीत)

➦ ‘पार्थिव ग्रह’ कौन-कौन से है – बुध, शुक्र, पृथ्वी और मंगल

➦ सूर्य से सबसे दूर और निकट के ग्रह कौन-कौन हैं – क्रमशः नेप्च्यून और बुध

➦ ‘प्लूटो’ क्या है – एक बौना ग्रह

➦ किस ग्रह को ‘सुबह का तारा’ कहते हैं – शुक्र को

➦ किस ग्रह को ‘संध्या का तारा’ कहते हैं – शुक्र को

➦ सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह कौन-सा है – शुक्र

➦ सबसे कम घनत्व वाला ग्रह कौन-सा है – शनि

➦ अस्त होते हुए सूर्य के लाल वर्ण का होने का क्या कारण है – पृथ्वी के वायुमंडल में प्रकाश का प्रकीर्णन

➦ पृथ्वी से चन्द्रमा का कितना प्रतिशत भाग दिखाई देता है – 57%

➦ सूर्य से दूरी के क्रम में पृथ्वी का स्थान कौन-सा है – तीसरा

➦ किस ग्रह को ‘नीला ग्रह’ कहते हैं – पृथ्वी को

➦ यूरेनस ग्रह की खोज किसने की – विलियम हर्शेल ने

➦ कौन-से ग्रह पूर्व से पश्चिम की ओर परिक्रमा करते हैं – शुक्र एवं यूरेनस

➦ ‘गैनिमीड’ (Ganymede) किस ग्रह का उपग्रह है – वृहस्पति का

➦ अंतरिक्ष में कुल कितने तारामंडल हैं – 89

➦ सूर्य का पृष्ठीय तापमान कितना आंका गया है – 6000°C

➦ सूर्य के रासायनिक मिश्रण में हाइड्रोजन का प्रतिशत कितना है – 81%

➦ किस ग्रह को ‘सौन्दर्य का देवता’ कहा जाता है – शुक्र को

➦ सौरमंडल का सबसे ठंडा ग्रह कौन-सा है – नेप्च्यून

➦ हेली पुच्छल तारा कितने वर्ष बाद नजर आता है – 76 वर्ष

➦ हेली पुच्छल तारा को किस वर्ष देखे जाने की संभावना है – 2062 में

➦ हेली पुच्छल तारा अंतिम बार कब दिखई दिया था – 1986 ई .में

➦ ग्रहों के गति के नियम को किसने प्रतिपादित किया – केप्लर ने

➦ कौन-से ग्रह मंगल और यूरेनस के मध्य स्थित हैं – बृहस्पति और शनि

➦ अपने परिक्रमा पथ पर पृथ्वी लगभग किस माध्य वेग से सूर्य के चक्कर लगाती है – 30 km/s

➦ मंगल पर जीवन की उपस्थिति के लिए कौन-सी एक अवस्था सबसे सुसंगत है – बर्फ घटकों और हिमशीतित जल की उपस्थिति

➦ सूर्य में कौन-सा तत्व सर्वाधिक मात्रा में है – हाइड्रोजन

➦ उल्का क्या है – बाह्य अंतरिक्ष से पृथ्वी के वायुमंडल में प्रविष्ट हुए द्रव्य का अंश

➦ सूर्य में कौन-सा न्यूक्लीयर ईंधन होता है – हाइड्रोजन

➦ पृथ्वी की आयु-निर्धारण में हम कौन-सी विधि का प्रयोग करते हैं – यूरेनियम डेटिंग

➦ सांध्य तारे को उदय क्या निरूपित करता है? – पूर्व दिशा

➦ सौरमंडल में कौन-सा ग्रह अत्यधिक तीव्र है – बुध

➦ बुध ग्रह सूर्य की एक परिक्रमा कितने दिनों में पूरा करता है? – 88 दिनों में

➦ हमारी आकाशगंगा के केन्द्र में स्थित अत्यधिक गुरुत्वाकर्षण का वह क्षेत्र, जो अपने क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक पदार्थ को अपनी ओर खींच लेता है, क्या कहलाता है – कृष्ण विवर (ब्लैक होल)

➦ वृहस्पति ग्रह का सबसे बड़ा उपग्रह कौन-सा है – गैनिमीड

➦ पृथ्वी अपनी धूरी पर घूमती है, यह सर्वप्रथम किसने प्रतिपादित किया – कॉपरनिकस ने

➦ किस ग्रह के सर्वाधिक उपग्रह हैं – वृहस्पति के

➦ सूर्य के सबसे बाहरी सतह का क्या नाम है – कोरोना

➦ शुक्र ग्रह के अन्वेषण करने के लिए भेजे गए सबसे पहले रोबोट अंतरिक्ष यान का क्या नाम है – मैगलेन