Subscribe Us

header ads

General Science (Part-2)

सामान्य विज्ञान 

रेफ्रिजरेटर में खाद्य पदार्थ ताजा रखने हेतु सुरक्षित तापमान है - 4 डिग्री सेल्सियस  जब सिल बिस्कुटों को थोड़ी देर के लिए फ्रिज के अन्दर रख जाता है तो वह कुरकुरे हो जाते है, क्योंकी - फ्रिज के अन्दर आर्द्रता कम जोती है इसलिए अतिरिक्त नाम अवशोषित हो जाती है -  शीशे के छड जब भाप में रखी जाती है, इसकी लम्बाई बढ़ जाती है, परन्तु इसकी चौड़ाई - बढती है  ठंडी के दिनों में, लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को प्रातःकाल में छुएँ तो लोहे का गुटका ठंडा लगता है, क्योंकि - लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है  यदि हवा का तापमान बढता है तो उसकी जलवाष्प ग्रहण करने की क्षमता - बढती है  तेज हवा वाली रात्रि में ओस नही बनती क्योंकि - वाष्पीकरण की दर तेज होती है  कमरे में लगा हुआ वातानुकूलक क्या नियंत्रियत करता है - केवल आद्रता एवं तापक्रम  डेजर्ट कूलर द्वारा शीतलन किस पर आधारित है - वाष्पन शीतलन  कमरे को ठंडा किया जा सकता है - संपीडित गैस को छोड़ने से  किन अवस्थाओं में से गिले कपडे सबसे जल्दी सुख जायेंगे - 20% आद्रता , 60 डिग्री सेल्सियस  जब पानी में नमक मिलाया जाता है तो कौन-सा परिवर्तन होता है- क्वाथनांक बढ़ता है और जमाव बिंदु घटता है  जब पानी में साधारण नमक मिलाया जाता जय तो पानी के क्वथनांक बिंदु और हिमांक बिंदु - क्रमशः बढ़ेगे और घटेगे थरमस बोतल में पेय पदार्थ को कुछ समय तक उसी ताप पर रखने के लिए उसकी दिवारों पर किसकी परत लगाई जाती है - रजत परत  गर्मियों में सफ़ेद कपडे पहनना ज्यादा आरामदेह है क्योंकि - वे अपने ऊपर पड़ने वाली साडी ऊष्मा को परावर्तित कर देते है -  पसीने का मुख्य उपयोग है - शरीर का ताप नियंत्रित रखने में  गर्म मौसम में पंखा चलने से आराम महसूस होता है, क्योंकि - हमारा पसीना तेजी से वाष्पीकृत होता है  मिटटी के घड़े में किस क्रिया के कारण जल ठंडा रहता है - वाष्पीकरण  एक विशेष दिन व समय में चुरू में 48 डिग्री सेल्सियस व शिमला में 24 डिग्री सेल्सियस तापमान था सभी रूपों में सामान धतू के दो प्यालो में पानी, चुरू में 95 डिग्री सेल्सियस व शिमला में 71 डिग्री सेल्सियस पर रखा गया, दोनों में से कौन सा प्याला कमरे के तापमान पर पहले पहुंचा - दोनों प्याले कमरे के तापमान  पर एक ही समय पहुंचे  ग्रीष्म कल में आद्र ऊष्मा का अनुभव होता है, जब मौसम - उमस वाला होता है  शुष्कता दशा संदर्भित है- निम्न आद्रता से  वायुमंडल हमारे ऊपर बहुत दवाब डालता है, परन्तु हम इसका अनुभव नही करते है, क्योंकि - हमारा रक्त वायुमंडल के दबाव से कुछ अधित दबाव डालता है  प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है क्योंकि - अधिक दवाब पर पानी अधिक तापक्रम पर उबलने लगता है  प्रेशर कुकर में खाना शिघ्रतापुर्वक बन जाता क्योंकि - बढ़ा हुआ दाब क्वथनांक को बढ़ा देता है  प्रेशर कुकर के अन्दर का उच्चतम ताप निर्भर करेगा - ऊपर के छड़ का क्षेत्रफल व उस पर रखा गया वजन पर  जब पानी को 0 डिग्री सेल्सियस से 10 डिग्री सेल्सियस तक गर्म किया जाता है, इसका आयतन- पहले घटता है, और तब बढ़ता है  जल के आयतन में क्या परवर्तन होगा यदि तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से गिराकर 3 डिग्री सेल्सियस कर दिया जाता है - आयतन पहले घटेगा और बाद में बढेगा  जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है, क्योंकि - पानी जमनी पर फैलता है  पानी से भरी डाट लगी बोतल जमने पर टूट जाएगी क्योंकि- जमने पर जल को आयतन बढ़ जाता है  जलयुक्त गिलास में तैरता हुआ बर्फ का टुकड़ा जब पिघलता है, तो पानी का स्तर- वही रहेगा साफ मेघरहित रातो की तुलना में मेघाछन्न रातें अपेक्षाकृत गरम होती है, क्योंकि बादल- पृथ्वी से छोड़ी गयी ऊष्मा को परावर्तित करते है  बादल आच्छादित राते स्वच्छ आकाश वाली रातों से अधिक गरम होती है, क्योंकि- बादल पृथ्वी तथा हवा से ऊष्मा का विकिरण रोकते है  शीत कोष्ठ में भंडारित फल अधिक समय तक चलते है, क्योंकि - श्वसन की दर घटा दी जाती है  हाइड्रोजन से भरा हुआ पोलीथिन का गुब्बारा पृथ्वी के स्थल से छोड़ा जाता है, वायुमंडल में ऊंचाई पर जाने से- गुब्बारे का आमाप में वृद्धि होगी  कमरे में रखे रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोलकर - आप अंततः कमरे को थोडा गर्म कर सकते है  शुष्क सेल किनका विधुत-अपघट्यो के रूपों में प्रयोग होता है - अमोनियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड  यदि किसी गैस का आयतन 27 डिग्री सेल्सियस पर संपीडित मूल का आधा रह जाये तो उसे किस ताप तक गर्म किया जाये की पुनः मूल आयतन प्राप्त कर सके- 327 डिग्री सेल्सियस  दीर्घ रेडियो तरंगे पृथ्वी के किस सतह से प्ररावर्तित होती है- आयनमंडल  बेतार के तार का संपर्क पृथ्वी के धरातल को परावर्तित किया जाता है - आइनोस्फियर द्वारा  रेडियो तरंगो के विक्षेपण के लिए वायुमंडल के स्तरों में से कौन-सा स्तर उत्तरदायी है- आयनमंडल  कौन-सी तरंगे शून्य में संचरण नही कर सकती- ध्वनि  कॉस्मिक किरने - आवेशित कण है  दो उतरोत्तर सृंग अथवा दो उत्तरोत्तर गर्त के बिच की दुरी को क्या कहते है- तरंगदैर्ध्य क्रिस्टल की संरचना जानने के लिए किसको प्रयोग में लाया जाता है- एक्स-किरने एक राडार जो शत्रु के वयुयान की उपस्थिति का पता लगाता है, प्रयोग करता है- रेडियो तरंगे  जब समतापमंडल में ओजोन का अवक्षय होता है तो पृथ्वी के धरातल पर पतित विकरण की तरंगदैर्ध्य कितनी होती है- 10 ̄7 किस एक प्रकार की तरंगो का प्रयोग रात्रि दृष्टि उपकरण में किया जाता है- अवरक्त तरंग  दूरसंचार के लिए प्रयुक्त तरंगे है- माइक्रोवेव FM प्रसारण सेवा में प्रयुक्त होने वाले आवृति बंद का परास होता है- 88-108 मेगाहर्ट्ज  सी. टी. स्कैन करने में प्रयोग में लायी जाती है- एक्स-किरणे ध्वनि का वेग अधिकतम होता है- धातु में

➦ रेफ्रिजरेटर में खाद्य पदार्थ ताजा रखने हेतु सुरक्षित तापमान है - 4 डिग्री सेल्सियस 

➦ जब सिल बिस्कुटों को थोड़ी देर के लिए फ्रिज के अन्दर रख जाता है तो वह कुरकुरे हो जाते है, क्योंकी - 

➦ फ्रिज के अन्दर आर्द्रता कम जोती है इसलिए अतिरिक्त नाम अवशोषित हो जाती है

➦ शीशे के छड जब भाप में रखी जाती है, इसकी लम्बाई बढ़ जाती है, परन्तु इसकी चौड़ाई - बढती है 

➦ ठंडी के दिनों में, लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को प्रातःकाल में छुएँ तो लोहे का गुटका ठंडा लगता है, क्योंकि - लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है 

➦ यदि हवा का तापमान बढता है तो उसकी जलवाष्प ग्रहण करने की क्षमता - बढती है 

➦ तेज हवा वाली रात्रि में ओस नही बनती क्योंकि - वाष्पीकरण की दर तेज होती है 

➦ कमरे में लगा हुआ वातानुकूलक क्या नियंत्रियत करता है - केवल आद्रता एवं तापक्रम 

➦ डेजर्ट कूलर द्वारा शीतलन किस पर आधारित है - वाष्पन शीतलन 

➦ कमरे को ठंडा किया जा सकता है - संपीडित गैस को छोड़ने से 

➦ किन अवस्थाओं में से गिले कपडे सबसे जल्दी सुख जायेंगे - 20% आद्रता, 60 डिग्री सेल्सियस 

➦ जब पानी में नमक मिलाया जाता है तो कौन-सा परिवर्तन होता है- क्वाथनांक बढ़ता है और जमाव बिंदु घटता है।

➦ जब पानी में साधारण नमक मिलाया जाता जय तो पानी के क्वथनांक बिंदु और हिमांक बिंदु - क्रमशः बढ़ेगे और घटेगे।

➦ थरमस बोतल में पेय पदार्थ को कुछ समय तक उसी ताप पर रखने के लिए उसकी दिवारों पर किसकी परत लगाई जाती है - रजत परत 

➦ गर्मियों में सफ़ेद कपडे पहनना ज्यादा आरामदेह है क्योंकि - वे अपने ऊपर पड़ने वाली साडी ऊष्मा को परावर्तित कर देते है

➦ पसीने का मुख्य उपयोग है - शरीर का ताप नियंत्रित रखने में 

➦ गर्म मौसम में पंखा चलने से आराम महसूस होता है, क्योंकि - हमारा पसीना तेजी से वाष्पीकृत होता है 

➦ मिटटी के घड़े में किस क्रिया के कारण जल ठंडा रहता है - वाष्पीकरण 

➦ एक विशेष दिन व समय में चुरू में 48 डिग्री सेल्सियस व शिमला में 24 डिग्री सेल्सियस तापमान था सभी रूपों में सामान धतू के दो प्यालो में पानी, चुरू में 95 डिग्री सेल्सियस व शिमला में 71 डिग्री सेल्सियस पर रखा गया, दोनों में से कौन सा प्याला कमरे के तापमान पर पहले पहुंचा - दोनों प्याले कमरे के तापमान पर एक ही समय पहुंचे

➦ ग्रीष्म कल में आद्र ऊष्मा का अनुभव होता है, जब मौसम - उमस वाला होता है 

➦ शुष्कता दशा संदर्भित है- निम्न आद्रता से 

➦ वायुमंडल हमारे ऊपर बहुत दवाब डालता है, परन्तु हम इसका अनुभव नही करते है, क्योंकि - हमारा रक्त वायुमंडल के दबाव से कुछ अधित दबाव डालता है 

➦ प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है क्योंकि - अधिक दवाब पर पानी अधिक तापक्रम पर उबलने लगता है 

➦ प्रेशर कुकर में खाना शिघ्रतापुर्वक बन जाता क्योंकि - बढ़ा हुआ दाब क्वथनांक को बढ़ा देता है 

➦ प्रेशर कुकर के अन्दर का उच्चतम ताप निर्भर करेगा - ऊपर के छड़ का क्षेत्रफल व उस पर रखा गया वजन पर 

➦ जब पानी को 0 डिग्री सेल्सियस से 10 डिग्री सेल्सियस तक गर्म किया जाता है, इसका आयतन- पहले घटता है, और तब बढ़ता है 

➦ जल के आयतन में क्या परवर्तन होगा यदि तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से गिराकर 3 डिग्री सेल्सियस कर दिया जाता है - आयतन पहले घटेगा और बाद में बढेगा 

➦ जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है, क्योंकि - पानी जमनी पर फैलता है 

➦ पानी से भरी डाट लगी बोतल जमने पर टूट जाएगी क्योंकि- जमने पर जल को आयतन बढ़ जाता है 

➦ जलयुक्त गिलास में तैरता हुआ बर्फ का टुकड़ा जब पिघलता है, तो पानी का स्तर- वही रहेगा

➦ साफ मेघरहित रातो की तुलना में मेघाछन्न रातें अपेक्षाकृत गरम होती है, क्योंकि बादल- पृथ्वी से छोड़ी गयी ऊष्मा को परावर्तित करते है 

➦ बादल आच्छादित राते स्वच्छ आकाश वाली रातों से अधिक गरम होती है, क्योंकि- बादल पृथ्वी तथा हवा से ऊष्मा का विकिरण रोकते है

➦ शीत कोष्ठ में भंडारित फल अधिक समय तक चलते है, क्योंकि - श्वसन की दर घटा दी जाती है 

➦ हाइड्रोजन से भरा हुआ पोलीथिन का गुब्बारा पृथ्वी के स्थल से छोड़ा जाता है, वायुमंडल में ऊंचाई पर जाने से- गुब्बारे का आमाप में वृद्धि होगी

➦ कमरे में रखे रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोलकर - आप अंततः कमरे को थोडा गर्म कर सकते है

➦ शुष्क सेल किनका विधुत-अपघट्यो के रूपों में प्रयोग होता है - अमोनियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड 

➦ यदि किसी गैस का आयतन 27 डिग्री सेल्सियस पर संपीडित मूल का आधा रह जाये तो उसे किस ताप तक गर्म किया जाये की पुनः मूल आयतन प्राप्त कर सके- 327 डिग्री सेल्सियस 

➦ दीर्घ रेडियो तरंगे पृथ्वी के किस सतह से प्ररावर्तित होती है- आयनमंडल 

➦ बेतार के तार का संपर्क पृथ्वी के धरातल को परावर्तित किया जाता है - आइनोस्फियर द्वारा 

➦ रेडियो तरंगो के विक्षेपण के लिए वायुमंडल के स्तरों में से कौन-सा स्तर उत्तरदायी है- आयनमंडल 

➦ कौन-सी तरंगे शून्य में संचरण नही कर सकती- ध्वनि 

➦ कॉस्मिक किरने - आवेशित कण है 

➦ दो उतरोत्तर सृंग अथवा दो उत्तरोत्तर गर्त के बिच की दुरी को क्या कहते है- तरंगदैर्ध्य

➦ क्रिस्टल की संरचना जानने के लिए किसको प्रयोग में लाया जाता है- एक्स-किरने

➦ एक राडार जो शत्रु के वयुयान की उपस्थिति का पता लगाता है, प्रयोग करता है- रेडियो तरंगे 

➦ जब समतापमंडल में ओजोन का अवक्षय होता है तो पृथ्वी के धरातल पर पतित विकरण की तरंगदैर्ध्य कितनी होती है- 10 ̄7

➦ किस एक प्रकार की तरंगो का प्रयोग रात्रि दृष्टि उपकरण में किया जाता है- अवरक्त तरंग 

➦ दूरसंचार के लिए प्रयुक्त तरंगे है- माइक्रोवेव

➦ FM प्रसारण सेवा में प्रयुक्त होने वाले आवृति बंद का परास होता है- 88-108 मेगाहर्ट्ज 

➦ सी. टी. स्कैन करने में प्रयोग में लायी जाती है- एक्स-किरणे

➦ ध्वनि का वेग अधिकतम होता है- धातु में