Subscribe Us

header ads

रामायण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (GK, Part-25)

Ramayana Question Answer in Hindi



वाल्मीकी रामायण की रचना किस छंद में हुई है – अनुष्टृप

❂ रामायण किस युग से संबंधित है – त्रेतायुग

❂ रामायण के प्रथम कांड का क्या नाम है – बालकांड

❂ रामायण के अंतिम कांड का क्या नाम है – उत्तरकांड

❂ रामायण के सबसे बड़े कांड का क्या नाम है – युद्धकांड

❂ रामायण के सबसे छोटे कांड का क्या नाम है – अरण्यकांड

❂ रामायण महाकाव्य का दूसरा नाम क्या था – पौलत्स्य-वध अथवा दशानन-वध

❂ इंद्र के प्रसिद्ध हाथी का क्या नाम था – ऐरावत

❂ राजा जनक का मूल नाम क्या था – सीरध्वज

❂ कैकेयी को राम को वनवास और भरत को राजगद्दी माँगने के लिए किस दासी ने बहकाया था – मंथरा

❂ अमरावली किसकी पुरी का नाम था – इंद्र

❂ अवधी भाषा में रचित रामायण का क्या नाम है – रामचरितमानस

❂ अशोक वाटिका का दूसरा नाम क्या था – प्रमदावन

❂ अश्वमेध यज्ञ के मस्तक पर कौन सा पत्र बाँधा जाता था – जयपत्र

❂ आठवें वसु का क्या नाम है – सावित्र

❂ इंद्र के प्रसिद्ध उद्यान का क्या नाम था – नंदन (कानन)

❂ उस पर्वत का क्या नाम है जो सिंधुनद और समुद्र के संगम पर स्थित था तथा जिसके सौ शिखर थे – हेमगिरि

❂ इंद्र के सारथि का नाम क्या था – मातलि

❂ उत्तर कुरु प्रदेश में स्थित कुबेर के उपवन का क्या नाम था – चित्ररथ

❂ उस ग्रह का क्या नाम है जो समय-समय पर सूर्य और चंद्रमा पर ग्रहण लगाता है – राहु

❂ किस महर्षि ने श्रीराम के दु:खमय जीवन की भविष्यवाणी की थी – दुर्वासा

❂ उस वानर यूथपति का क्या नाम था जो चाँदी के समान धवल वर्ण का था – श्वेत

❂ उस सरोवर का क्या नाम था, जो एक योजन लंबा तथा इतना ही चौड़ा था – पंचाप्सर

❂ 'कलहप्रिय' किसका नाम था – नारद

❂ किस ऋषि को 'समुद्रचुलुक' कहते हैं – अगस्त्य

❂ किस कौए ने गरुड़ जी को रामकथा सुनाई थी – काकभुशुंडि

❂ किस गंधर्वी अपनी तीन पुत्रियों का विवाह माल्यवान्, सुमाली और माली (राक्षस) के साथ किया था – नर्मदा

❂ किस गुप्तचर के कहने पर श्रीराम ने सीताजी का परित्याग कर दिया था – दुर्मुख

❂ किस तीर्थ डुबकी लगाकर श्रीराम ने परमधामको प्रस्थान किया था – गोप्रतार

❂ किस ब्राह्मण को श्रीराम ने कहा था कि वह अपने दंड (डंडे) को जहाँ तक फेंक सकेंगे वहाँ तक की गायें उन्हें मिल जाएँगी – त्रिजट

❂ कौन सा यज्ञ 'पवित्र' नामक सोमयज्ञ से प्रारंभ और 'सौत्रामणि' से समाप्त होता है – राजसूर्य

❂ किस राक्षस सीता की हत्या न करने के लिए रावण को समझाया था – सुपार्श्व

❂ किस विमान पर बैठकर श्रीराम लक्ष्मण-सीता सहित लंका से अयोध्या आए थे – पुष्पक

❂ किस समुद्र का जल रक्त वर्णी था – लोहित सागर

❂ कुबेर के हाथी का क्या नाम है – हिमपांड्र

❂ कुबेर को ब्रह्माजी ने कौनसा विमान दिया था – पुष्पक

❂ कुब्जा किसका नाम था – मंथरा

❂ कैकेयी की कौन सी दासी उसके मायके से ही उसके साथ आई थी – मंथरा

❂ कौन सा वानर एक सरोवर-जल में अपनी परछाईं देखकर उसके युऋ करने के लिए कूदा और स्त्री बन गया था – ऋक्षराज

❂ कुबेर के सेनापति का क्या नाम था – मणिभद्र

❂ तृतीय प्रजापति का क्या नाम है – शेष

❂ देवताओं और असुरों ने किस सागर का मंथन किया था – क्षीराद सागर

❂ नलकूबर कि अप्सरा पर आसक्त था – रंभा

❂ पूर्वजन्म में रावण का क्या नाम था – प्रतापभानु

❂ प्रभाव किसके मंत्री का नाम था – सुग्रीव

❂ बालि और सुग्रीव किस वानर से उत्पन्न हुए थे – ऋक्षराज

❂ किस देवमता का एक नाम 'सर्पमाली' है – शिव

❂ महर्षि वसिष्ठ की गाय का क्या नाम था – सुरभि

❂ राजा दशरथ ने पुत्रोत्पत्ति हेतु कौन सा यज्ञ किया था – पुत्रेष्टि

❂ महर्षि वाल्मीकी का बचपन का क्या नाम था – रत्नाकर

❂ महर्षि विश्वामित्र का क्षत्रिय दशा का क्या नाम था – विश्वरथ

❂ लक्ष्मण की मूर्च्छा दूर करने हेतु हनुमानजी कौन सी ओषधि लेकर आए थे – संजीवनी बूटी

❂ 'मारुत' किस देवता का नाम है – वायु

❂ मेघनाद किस देवी की पूजा किया करता था – निकुंभिला

❂ यम के हाथी का क्या नाम है – महापद्म

❂ राजा जनक की आज्ञा से राजा दशरथ को बुलाने के लिए कौन मंत्री अयोध्या गए थे – सुदामन्

❂ राजा जनक के छोटे भाई का क्या नाम था? – कुशध्वज

❂ लक्ष्मण की मूर्च्छा दूर करने हेतु हनुमान जी किस पर्वत को ओषधि सहित उठाकर लाए थे – द्रोणगिरि

❂ रामायणकालीन नगरी मधुपुरी का वर्तमान में क्या नाम है – मथुरा

❂ राजा निमि की राजधानी का क्या नाम था – वैजयंत

❂ लक्ष्मण, हनुमान, भरत और शत्रुघ्न को किन दो भाइयों ने युद्ध में पराजित कर दिया था – लव-कुश

❂ उस वानर यूथपति का क्या नाम था जो गेरु के समान लाल रंग का था – गवय

❂ राजा जनक के पुरोहित का क्या नाम था – शतानंद

❂ महर्षि विश्वामित्र की तपस्या किस अप्सरा ने भंग की थी? – मेनका

❂ लक्ष्मण की मूर्च्छा दूर करने हेतु किस ओषधि को वैद्य ने मँगाया था? – संजीवनी बूटी

❂ श्रीराम की सेना के दो अभियंता वानरों के नाम क्या थे – नल-नील

❂ रामायणकालीन काशी का वर्तमान में क्या नाम है – वाराणसी

❂ महर्षि अपनेजीवन के पूर्वाद्र्ध में डाकू थे – वाल्मीकी

❂ राजा निमि की राजधानी का क्या नाम था – शिव

❂ कौन सी राक्षसी लंका के समीप समुद्र में रहती थी और उड़ते हुए जीवों को खींच लेती थी तथा खा जाती थी – सिंहिका

❂ रावण के परिवार कौन राम-रावण युद्ध में श्रीराम की ओर से लड़ा था – विभीषण

❂ रावण ने सुग्रीव के पास किस दूत को भेजा था – शुक

❂ लंका जाने के लिए पुल बाँधते समय श्रीराम ने किस शिवलिंग की स्थापना की थी – रामेश्वर

❂ लंका में राक्षसों के कुल देवता के स्थान का क्या नाम था – चैत्य प्रासाद

❂ लंका-दहन के पश्चात् हनुमान किस पर्वत पर चढ़कर, समुद्र लाँघकर वापस आए थे – अरिष्ट

❂ श्रीराम को वन से वापस लाने के लिए जाते हुए भरत किस नौका से गंगा के पार उतरे थे – स्वस्तिक

❂ रामायणकालीन लवपुर का वर्तमान में क्या नाम है – लाहौर

❂ महर्षि परशुराम ने श्रीराम को (सीता स्वयंवर में) किस धनुष बाण चढ़ा देने की चुनौती दी थी – वैष्णव

❂ लक्ष्मण की मूर्च्छा दूर करने हेतु हनुमान जी लंका से किस वैद्य को उठा लाए थे – सुषेण

❂ वरुण के हाथी का क्या नाम है? – सौमनस

❂ रावण को किसने छह माह तक अपनी काँख (बगल) में दबाए रहा था – बालि

❂ विभीषण के किस अनुचर पक्षी का रूप धारण कर, लंका जाकर रावण की रक्षा–व्यवस्था तथा सैन्य-शक्ति का पता लगाया था – अनल

❂ व्यास नदी का रामायण काल में क्या नाम था – विपाशा

❂ शत्रु द्वारा चलाए हुए अस्त्र को निष्फल करने की विधि का क्या नाम है – रभस

❂ शत्रुघ्न के पुरोहित का क्या नाम था – कांचन

❂ श्रीराम आदि चारों भाइयों के विवाह कार्य किस ऋषि ने संपन्न कराए थे – वसिष्ठ

❂ रामायणकालीन सरयू नदी को वर्तमान में क्या कहते हैं – घाघरा

❂  श्रीराम ने किन वृक्षों की ओट लेकर वानरराज बालि को मारा था – साल वृक्ष

❂ श्वेत वर्ण का हाथी कौन था – ऐरावत

❂ सगर-पुत्रों ने पृथ्वी धारण करते हुए किस सदी को था – विरुपाक्ष

❂ समस्त पर्वतों का राजा कौन है – हिमालय

❂ समुद्र लाँघते हुए हनुमान जी को किसनांगस ने रोका था और उन्हें खा जाने को उद्यत हुई थी – सुरसा

❂ समुद्र-मंथन से कौन सा अश्व निकला था – उच्चै:श्रवा

❂ समुद्र-मंथन से कौन सा भयानक विष निकला था – हलाहल

❂ समुद्र-मंथन से कौन सी मणि उत्पन्न हुई थी – कौस्तुभ

❂ समुद्र-मंथन हेतु किस पर्वत को मथानी बनाया गया था – मंदराचल

❂ सीताजी की खोज में लंका पहुँचने पर हनुमान जी ने किस विमान को देखा था – पुष्पक

❂ हनुमान जब अशोक वाटिका में सीताजी से मिलने गए थे, उस समय वे किस वृक्ष पर छिपे थे – अशोक

❂ हनुमान जी की माता पूर्वजन्म में एक अप्सरा थीं। अप्सरा रूप में उनका क्या नाम था – पुंजिकस्थला

❂ हनुमान के पिता का नाम क्या था – केसरी

❂ रामायण के अनुसार अंगद के पिता का नाम क्या था – बालि

❂ लक्ष्मण की पत्नी का क्या नाम था – उर्मिला

❂ श्री राम को दिये गए वनवास की अवधि कितने वर्ष थी – 14 वर्ष

❂ जामवन्त कितने योजन समुद्र लाँघ सकता था – 90 योजन

❂ जटायु के भाई का नाम क्या था – सम्पाती

❂  शत्रुघ्न की माता थीं – सुमित्रा

❂ इन्द्र के पुत्र का नाम क्या था – जयंत

❂ रावण और कुबेर थे – भाई-भाई

❂ राम के चरण स्पर्श से जो शिला स्त्री बन गई, उस स्त्री का नाम क्या था – अहल्या

❂ परशुराम किसके पुत्र थे – जमदग्नि

❂ ब्रह्महत्या का पाप लगा था – राम

(जब भगवान राम ने रावण का वध किया तो उनपर ब्रह्महत्या का पाप लगा था और रावण के वध के बाद श्रीराम ने माता सीता व लक्ष्मण सहित हरियाणा के कपाल मोचन सरोवर में स्नान किया जिसके बाद उन्हें ब्रह्महत्या के पाप से मुक्ति मिली बताया जाता है कि जहाँ पर वह भगवान राम ठहरे थे, वहाँ उन्होंने एक कुंड का निर्माण करवाया था जिसे आज सूरज कुंड के नाम से जाना जाता है

आपको बता दें कि कपाल मोचन सरोवर के नजदीक ही ऋण मोचन तालाब है जिसको लेकर मान्यता है कि इस तालाब में स्नान करने से मनुष्य अपने सभी पापों से मुक्त हो जाता है

ऐसी मान्यता है कि महाभारत के युद्ध के बाद धर्मराज युधिष्ठिर ने भगवान श्रीकृष्ण से कहा कि महाभारत युद्ध में मारे गए गुरुजनों एवं प्रियजनों की आत्मा की शांति के लिए कोई स्थान बताएं तब भगवान श्रीकृष्ण ने यहाँ पांडवों के पूर्वजों का पिंड दान करवाया जिसके बाद पांडव पितृ ऋण से मुक्त हुए पितृ ऋण से मुक्त होने के कारण यह सरोवर ऋण मोचन के नाम से प्रसिद्ध हुआ।)

❂ संजीवनी बूटी का रहस्य किस वैद्य ने बताया – सुषेण

❂ अहल्या के पति का नाम था – गौतम

❂ लक्ष्मण को नागपाश से मुक्त किसने किया था – गरुड़

❂ लक्ष्मण एवं शत्रुघ्न की माता थीं  सुमित्रा

❂ इन्द्र के विमान का नाम क्या है – पुष्पक

❂ गर्भवती सीता किसके आश्रम में रही थीं – वाल्मीकि

❂ श्लोक शब्द का अर्थ क्या होता है – दुःख

❂ रामायण के अनुसार हनुमान कितनी बार लंका गये थे – तीन बार

❂ राम ने लंका में अपना दूत किसे बनाकर भेजा था  अंगद

❂ हनुमान किसके पेट के भीतर जाकर वापस आ गये थे – सुरसा

❂  बालि की पत्नी का नाम क्या था  तारा

❂ सर्गों की गणना करने पर सम्पूर्ण रामायण में कितने सर्ग मिलते हैं – 645

❂ राम और लक्ष्मण को आश्रमों की रक्षा करने के लिए वन में कौन-से ब्रह्म ॠषि ले गये थे - विश्वामित्र

❂ राम को वनवास देने की प्रेरणा कैकेयी को किससे मिली थी- मन्थरा

❂ मधुरापुरी नगरी की स्थापना किसने की थी – शत्रुघ्न

❂ हनुमान ने अशोक वाटिका में सीता को किस वृक्ष के नीचे बैठा देखा – शिंशपा

❂ मेघनाद का दूसरा नाम क्या था – इन्द्रजित

❂ राम और हनुमान का मिलन किस पर्वत के पास हुआ था – ऋष्यमूक

❂ हनुमान के पिता का नाम क्या था – केसरी

❂ किसने हनुमान की ठोड़ी पर वज्र से प्रहार किया था – इन्द्र

❂ शत्रुघ्न के पुत्र कौन थे – सुबाहु

❂ किस ऋषि ने श्री राम के सामने ही योगाग्नि से अपने शरीर को भस्म कर लिया – शरभंग

❂ सम्पाती और जटायु के पिता का नाम क्या था – अरुण

❂ राम को वानर राज सुग्रीव से मित्रता की सलाह किसने दी थी – शबरी

❂ किस स्त्री को मतंग ऋषि ने आश्रय प्रदान किया – शबरी

❂ किस वानर ने दुंदुभी दैत्य का वध किया था – बालि

❂ लंका के राजा रावण की पुत्री का क्या नाम था – अवली

❂ श्री राम की सेना में विश्वकर्मा के अंशावतार कौन थे – नल और नील

❂ ब्रह्मा ने ‘ब्रह्माशिर’ नामक अस्त्र किसे प्रदान किया था – मेघनाद

❂ वाल्मीकी रामायण की रचना किस छंद में हुई है – अनुष्टृप

❂ हनुमान के पुत्र का क्या नाम है  मकरध्वज