Subscribe Us

header ads

भारतीय राजव्यवस्था और संविधान पर आधारित अति महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, भाग-2 (GK MCQs, Part-4)

Very important question based on Indian polity and constitution (Author: R. Ranjan)

⦿ भारत का नियंत्रक एवं महा लेखापरीक्षक निम्न में से किसका मित्र एवं मार्ग दर्शक होता है?
(a) प्रधानमंत्री 
(b) प्रवर समिति 
(c) प्राक्कलन समिति 
(d) लोक लेखा समिति 

Ans. d


⦿ निम्न में से किस राज्य में राज्य सभा के लिए सबसे कम सीटें हैं?
(a) असम 
(b) बिहार 
(c) गुजरात 
(d) हिमाचल प्रदेश 

Ans. d


⦿ पंचायतों के लिए निर्दिष्ट कार्य किस सूची में वर्णित हैं?
(a) 11 वीं 
(b) 10वीं
(c) 9 वीं
(d) 13 वीं

Ans. a


⦿ निम्न में से कौन राज्य सूची में शामिल नहीं है?
(a) आपराधिक दण्ड प्रक्रिया संहिता 
(b) जेल 
(c) पुलिस 
(d) कानून-व्यवस्था 

Ans. a


⦿ ‘शिक्षा का अधिकार’ कौन सा संविधान संशोधन है?
(a) 84 वां 
(b) 98वां
(c) 86वां
(d) 92वां

Ans. c


⦿ यदि एक सांसद सदस्यता के अयोग्य हो जाता है तो उसे हटाने का निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है?
(a) मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा 
(b) मंत्री परिषद् की सलाह से राष्ट्रपति द्वारा 
(c) चुनाव आयोग की राय के अनुरूप राष्ट्रपति द्वारा 
(d) सर्वोच्च न्यायालय की जाँच के बाद राष्ट्रपति द्वारा 

Ans. c


⦿ निम्न में से कौन सा विषय सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में आता है?
(a) केंद्र एवं राज्यों के मध्य विवाद 
(b) मूल अधिकारों का संरक्षण 
(c) राज्यों के बीच विवाद 
(d) संविधान के उल्लंघन से संरक्षण 

Ans. b


⦿ कौन सा कथन सही है?
(a) धन विधेयक, राज्य सभा में प्रस्तुत होता है
(b) धन विधेयक, को राष्ट्रपति की अनुमति के बिना भी राज्य सभा में पेश किया जाता है
(c) धन विधेयक,संसद के किसी भी सदन में पेश किया जा सकता है
(d) धन विधेयक, लोक सभा में प्रस्तुत होता है

Ans. d


⦿ सरकारिया आयोग का सम्बन्ध किससे है?
(a) नगरीय सुधार 
(b) पंचायतें 
(c) केंद्र-राज्य संबंध
(d) प्रशासनिक सुधार 

Ans. c


⦿ यह निश्चित करने का अधिकार किसको है कि कौन सी जाति अनुसूचित जाति मानी जायेगी?
(a) अनुसूचित जाति आयोग 
(b) राष्ट्रपति 
(c) प्रधानमन्त्री 
(d) सम्बंधित राज्य का राज्यपाल 

Ans. b


⦿ “लेखानुदान“ संघ सरकार को कौन सी अनुमति प्रदान करता है?
(a) सार्वजनिक ऋण लेने की अनुमति
(b) RBI से ऋण लेने की अनुमति
(c) राज्यों को अनुदान प्रदान करने की अनुमति
(d) निश्चित अवधि के लिए भारतीय संचित निधि से धन निकालने की अनुमति 

Ans.d


⦿ “समान कार्य के लिए समान वेतन” किस प्रकार का अधिकार है?
(a) मौलिक अधिकार है 
(b) आर्थिक अधिकार है 
(c) मौलिक कर्तव्य है 
(d) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत का अंग है 

Ans. d


⦿ भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद “प्रेस की स्वतंत्रता” की बात करता है?
(a) अनु. 15
(b) अनु. 16
(c) अनु. 22
(d) अनु.19

Ans. d


⦿ निम्न में से कौन सी संसदीय व्यवस्था की विशेषता नहीं है?
(a) दोहरी शासनात्मक व्यवस्था
(b) बहुमत दल का शासन
(c) शासन का नेतृत्व प्रधानमंत्री के हाथों में होता है|
(d) इस व्यवस्था में राष्ट्रपति द्वारा निचले सदन का विघटन नहीं किया जा सकता है|

Ans.d


⦿ भारतीय संसद किसके मिलने से बनती है?
(a) लोकसभा, राज्यसभा और राष्ट्रपति द्वारा 
(b) लोकसभा, राज्यसभा द्वारा 
(c) केवल लोकसभा द्वारा
(d) लोकसभा, राज्यसभा, सर्वोच्च न्यायालय और राष्ट्रपति द्वारा

Ans.a


⦿ निम्न में से किस एक की अध्यक्षता ऐसे व्यक्ति द्वारा होती है जो कि उसका सदस्य नही होता है?
(a) विधान सभा 
(b) लोक सभा 
(c) राज्य सभा 
(d) मंत्री परिषद् 

Ans. c


⦿ भारत एक कल्याणकारी राज्य है | यह कहाँ से पता लगता है?
(a) प्रस्तावना द्वारा 
(b) मौलिक कर्तव्यों द्वारा 
(c) मौलिक अधिकारों द्वारा 
(d) नीति निर्देशक तत्वों द्वारा

Ans. d


⦿ निम्न में से कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही अपने पद पर बना रह सकता है?
(a) लोकसभा अध्यक्ष 
(b) निर्वाचन आयुक्त
(c) राज्यपाल 
(d) उच्च न्यायलय के न्यायधीश 

Ans. c


⦿ नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल कितना होता है?
(a) 6 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 3 वर्ष
(d) तय नहीं है 

Ans. a


⦿ निम्न में से कौन संसद के दोनों सदनों में बोलने, अन्य कार्यवाहियों में भाग लेने का अधिकार रखता है परन्तु वोट डालने का नहीं?
(a) भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त 
(b) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(c) वित्त आयोग के अध्यक्ष 
(d) भारत के अटॉर्नी जनरल 

Ans. d


⦿ भारत में द्वैध शासन की शुरूआत निम्नलिखित में से किस अधिनियम के तहत की गई थी?
(a) भारतीय परिषद अधिनियम, 1909.
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(d) स्वतंत्रता अधिनियम, 1947

Ans. B


⦿ निम्नलिखित में से कौन भारत सरकार अधिनियम, 1935 की विशेषता नहीं है?
(a) केंद्र में द्वैध शासन
(b) ऑल इंडिया फेडरेशन
(c) प्रांतीय स्वायत्तता
(d) प्रांतों में द्वैध शासन

Ans. d


⦿ किसने कहा था “भारतीय संविधान सहायक एकात्मक सुविधाओं वाले संघीय राज्य के बजाय संघीय सुविधाओं वाले एकात्मक राज्य की स्थापना करता है
(a) के. सी. वेयर
(b) बी. आर. अम्बेडकर
(c) आइवर जेनिंग्स
(d) ग्रैनविल ऑस्टिन

Ans. a


⦿ किस अधिनियम के तहत बंगाल के गवर्नर जनरल को भारत का गवर्नर जनरल कहा जाने लगा?
(a) 1833 के चार्टर अधिनियम द्वारा
(b) 1784 के पिट्स इंडिया एक्ट द्वारा
(c) 1861 के भारतीय परिषद अधिनियम द्वारा
(d) 1858 के भारत सरकार अधिनियम द्वारा

Ans. a


⦿ संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवादी’ एवं ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द किस संशोधन के द्वारा जोड़े गए?
(a) 41 वें संशोधन
(b) 44 वें संशोधन
(c) 42 वें संशोधन
(d) 46 वें संशोधन

And. c


⦿ नई अखिल भारतीय सेवा...... द्वारा बनाई जा सकती है
(a) संसद के एक अधिनियम द्वारा
(b) राज्यसभा द्वारा एक प्रस्ताव पास कर
(c) राष्ट्रपति के आदेश द्वारा
(d) लोकसभा द्वारा एक प्रस्ताव पास कर

And. b


⦿ निम्न में से कौन संघ लोक सेवा आयोग के कार्यों का विस्तार कर सकते हैं?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) संसद
(d) कार्मिक मंत्रालय

Ans. c


⦿ धन विधेयक को किसकी सिफारिश पर राज्य विधानसभा में पेश किया जा सकता है?
(a) वित्त मंत्री
(b) राज्यपाल
(c) मुख्यमंत्री
(d) विधानसभा अध्यक्ष

And. b


⦿ पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम निम्नलिखित में से किस राज्य में लागू किया गया था?
(a) मध्य प्रदेश एवं राजस्थान
(b) राजस्थान एवं महाराष्ट्र
(c) राजस्थान एवं आंध्र प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश एवं ओडिशा

Ans. c


⦿ नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्त कितनी अवधि के लिए की जाती है?
(a) 5 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) कोई अवधि निर्धारित नहीं है
(d) 3 वर्ष

And. b (आप पढ़े रहें हैं www.ekawaz18.com पर


⦿ निम्न में से कौन सा कथन प्रधानमंत्री के बारे में सही है ?
(a) संविधान में प्रधानमंत्री का कार्यकाल तय होता है।
(b) प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाएगी
(c) संविधान के अनुच्छेद 75 में यह व्यीवस्थाो की गई है कि राष्ट्रrपति की सहायता करने तथा उसे सलाह देने के लिए एक मंत्रिपरिषद होगी जिसका प्रमुख प्रधानमंत्री होगा
(d) सभी कथन ठीक हैं

Ans.b


⦿ कौन सा संविधान संशोधन कहता है कि मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री समेत मंत्रियों की कुल संख्या लोकसभा के कुल सदस्यों के पंद्रह प्रतिशत से अधिक नहीं होगी।
(a) 91वां संशोधन
(b) 92वां संशोधन
(c) 93वां संशोधन
(d) 94वां संशोधन

Ans.a


⦿ निम्न में से कौन सा कथन मैलिक कर्तव्यों के बारे में गलत है ?
(a) 42वें संशोधन अधिनियम 1978 द्वारा हमारे वर्तमान संविधान के भाग 4 में मौलिक कर्तव्य शामिल किये थे।
(b) वर्तमान में अनुच्छेद 51 A के तहत हमारे संविधान में 11 मौलिक कर्तव्य हैं
(c) पर्यावरण की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।
(d) 86 वां संशोधन अधिनियम, कानूनी रूप से 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को मुफ्त औऱ अनिवार्य शिक्षा का मौलिक अधिकार प्रदान करता है

Ans.a


⦿ निम्न में से कौन सा कथन आपातकाल के बारे में ठीक है ?
(a) 1976, में राज्य आपातकाल की अवधि 3 माह से 6 माह कर दी गई है।
(b) अनुच्छेद 360– के तहत वित्तीय आपातकाल लगाया जा सकता है इसे अब तक सिर्फ 1991 में लगाया गया था
(c) सिर्फ अनुच्छेद 21 और 22 को छोड़कर सभी मौलिक अधिकार समाप्त हो जाते हैं।
(d) सिर्फ कैबिनेट की लिखित सलाह पर ही राष्ट्रपति आपातकाल की घोषणा कर सकते हैं।

Ans.d


⦿ संविधान की प्रस्तावना में संशोधन के मामले में कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) बेरूबरी यूनियन के मामले में (1960) सुप्रीम कोर्ट ने यह कहा कि प्रस्तावना संविधान का हिस्सा नहीं है।
(b) अभी तक प्रस्तावना में परिवर्तन नही किया गया है
(c) अभी तक प्रस्तावना में सिर्फ एक बार परिवर्तन किया गया है
(d) 42 वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा प्रस्तावना में संशोधन किया गया था जिसमें तीन नए शब्द- समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और अखंडता को जोड़ा गया था।

Ans.b


⦿ यदि भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाये और कोई उप राष्ट्रपति भी न हो तब निम्न में से कौन कार्यवाहक राष्ट्रपति होगा
(a) लोकसभा अध्यक्ष
(b) भारत का महान्यायवादी
(c) राज्यसभा का उप सभापति
(d) सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश

Ans.d


⦿ भारतीय संसद के बारे में कौन सा कथन ठीक है?
(a) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 79– 122 में भारत के संसद की संरचना, शक्तियां और प्रक्रियाओं के बारे में उल्लेख किया गया है।
(b) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 79 कहता है कि संघ के लिए संसद होनी चाहिए
(c) संविधान का अनुच्छेद 72 राज्य सभा की संरचना निर्दिष्ट करता है
(d) 20 से अधिक लोग/सदस्य केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते

Ans.c


⦿ निम्न में से कौन भारत को धर्मनिरपेक्ष राज्य घोषित करता है?
(a) संविधान की प्रस्तावना
(b) नीति निर्देशक तत्व
(c) अनुच्छेद 44
(d) मौलिक कर्तव्य

Ans.a


⦿ राज्य वित्त आयोग के सम्बन्ध में कौन सा कथन सही है?
(a) अनुच्छेद 280 के तहत, केंद्र के वित्त आयोग की तर्ज पर 1993 से भारत के सभी राज्यों में राज्य वित्त आयोग की स्थापना की गयी थी
(b) राज्य वित्त आयोग का उद्देश्य पंचायतों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करना
(c) पंचायतों को कितने कर, शुल्क, टोल और फीस सौंपी जा सकती है, का निर्धारण करना
(d) उपर्युक्त सभी

Ans.d


⦿ संसद में विधायन प्रस्ताव की पहल करने से पहले भारत के राष्ट्रपति की पूर्व स्वीकृति आवश्यक है:
(1) नये राज्य के गठन से सम्बंधित विधेयक पर
(2) ऐसे कराधान विधेयक जिनमें राज्यों का हित निहित हो
(3) राज्यों की सीमाओं में फेरबदल करने वाला विधेयक
(4) धन विधेयक पर
सही कूट चुनो :
(a) 2,3,4
(b) 1,2,3
(c) 1,3,4
(d) सभी

Ans.d


⦿ निम्न में से कौन से चुनाव केन्द्रीय निर्वाचन आयोग की देख-रेख में आयोजित नहीं किये जाते हैं?
(a) भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव
(b) राज्य विधानमंडलों के चुनाव
(c) राज्य के स्थानीय निकायों का चुनाव
(d) लोकसभा व राज्यसभा के चुनाव

Ans: c


⦿ भारतीय संविधान की नौंवीं अनुसूची, किस संविधान संशोधन द्वारा संविधान में जोड़ी गयी?
(a) प्रथम
(b) आठवें
(c) नौंवें
(d) बयालीसवें

Ans: a


⦿ भारत के संविधान की कौन सी विशेषता यह संकेत करती है कि वास्तविक कार्यपालिका शक्ति प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाले मंत्रिपरिषद में निहित होगी?
(a) संघवाद
(b) प्रतिनिधिक विधायिका
(c) सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार
(d) संसदीय लोकतंत्र

Ans: d


⦿ निम्नलिखित में किसे देश के शासन में निहित मूलभूत तत्वों की संज्ञा प्रदान की गयी है?
(a) मौलिक अधिकार
(b) मौलिक कर्तव्य
(c) राज्य के नीति-निदेशक तत्व
(d) मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्य

Ans: c


⦿ स्वतंत्र भारत का प्रथम संघीय बजट किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया था?
(a) जवाहरलाल नेहरु
(b) वल्लभभाई पटेल
(c) आर.के.षणमुखम शेट्टी
(d) मोरार जी देसाई

Ans: c


⦿ भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त से सम्बंधित निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही नहीं है?
(a) इसकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है
(b) इसे उसी प्रक्रिया द्वारा पद से हटाया जा सकता है जो उच्चतम न्यायलय के न्यायाधीश के लिए दी गयी है.
(c) अन्य निर्वाचन आयुक्तों को मुख्य निर्वाचन आयुक्त की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा हटाया जा सकता है
(d) टी.स्वामीनाथन भारत के प्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त थे

Ans: d


⦿ निम्न में से कौन सा भारतीय संविधान में दिया गया मौलिक कर्त्तव्य नहीं है?
(a) सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना
(b) प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण व सुधार करना
(c) महिलाओं का सम्मान करना
(d) वैज्ञानिक सोच व जिज्ञासु प्रवृत्ति का विकास करना

Ans: c


⦿ भारत में केन्द्रीय मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी है?
(a) राज्यसभा
(b) राष्ट्रपति
(c) लोकसभा
(d) प्रधानमंत्री

Ans: c


⦿ किस अधिनियम का भारतीय संविधान के निर्माण पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है?
(a) भारत शासन आधिनियम, 1919
(b) भारत शासन आधिनियम,1935
(c) भारत शासन आधिनियम,1915
(d) भारत शासन आधिनियम,1909

Ans: b


⦿ भारत के उच्चतम न्यायलय की स्थापना किसके द्वारा की गयी थी?
(a) पिट्स इंडिया एक्ट, 1784
(b) रेग्युलेटिंग एक्ट,1773
(c) चार्टर एक्ट,1793

Ans: b

निवेदनः- ये प्रश्न बनाने में काफी समय व मेहनत लगती है और ये आपको www.ekawaz18.com पर निःशुल्क उपलब्ध है। हम आगे भी यह प्रयास जारी रखें इसके लिए आपका सहयोग अपेक्षित है। आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के बिच शेयर करें। और हो सके तो इस वेबसाइट में दिए गए लिंक जैसे amazone से प्रोडक्ट खरीदें या फिर इस वेबसाइट पर Google द्वारा उपलब्ध कराये गए ADD पर क्लिक करें और हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता प्रदान करें। धन्यवाद! Team @ekawaz18