➦ फीफा द्वारा 04 अप्रैल 2019 को जारी विश्व रैंकिंग में किस देश को 101वां स्थान प्राप्त हुआ है- भारत
➦ भारतीय सेना ने हाल ही में द्वितीय विश्व युद्ध में इस्तेमाल किए गए अमेरिकी वायुसेना के एक विमान का मलबा किस राज्य में खोजा है- अरूणाचल प्रदेश
➦ वह देश जिसकी सरकार ने उत्तरपूर्वी तट के पांच शहरों और काउंटी में बड़े पैमाने पर लगी आग को 05 अप्रैल 2019 को राष्ट्रीय आपदा की स्थिति घोषित की- दक्षिण कोरिया
➦ जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले के बाद प्रशासन ने बारामूला से उधमपुर तक के राष्ट्रीय राजमार्ग पर 31 मई तक प्रत्येक हफ्ते में नागरिक यातायात को कितने दिन बंद करने का फैसला किया गया है- दो
➦ भारत ने किस देश के साथ लिथियम के विकास एवं औद्योगिक उपयोग हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- बोलीविया
➦ वह देश जिसके लिए अमेरिका के हाउस ऑफ रीप्रेजेंटेटिव ने उसके गृह युद्ध से अमेरिका को अलग करने के पक्ष में मतदान किया – यमन
➦ एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 'व्यापक आर्थिक चुनौतियों' का हवाला देते हुए पाकिस्तान की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2018 में 5.2 प्रतिशत से गिरकर 2019 में इतना होने का अनुमान लगाया है- 3.9%
➦ वैज्ञानिकों ने हाल ही में स्टीफन हॉकिंग के किस सिद्धांत को मानने से इनकार किया है- डार्क मैटर
➦ वह आई आईटी जहाँ में बीआईएस मानकीकरण तथा अनुरूपता मूल्यांकन के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं- आईआईटी दिल्ली
➦ वह भारतीय दवा कम्पनी जिसे हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने जापान की दवा कंपनी दाइची सैंक्यो के बकाया 4,000 करोड़ रुपये देने के लिए चेताया है- रैनबैक्सी
➦ वह राज्य जिससे 32 साल बाद आंशिक रूप से अफस्पा हटाया गया- अरुणाचल प्रदेश
➦ एशियाई विकास बैंक ने 2019-20 के लिए किस देश की जीडीपी विकास दर के अनुमान को घटाकर 7.2 प्रतिशत किया- भारत
➦ भारतीय सेना द्वारा हाल ही में कितने दिनों में जम्मू-कश्मीर के लेह में सिन्धु नदी पर सबसे लम्बे सस्पेंशन पुल का निर्माण किया गया- 40
➦ केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मार्च 2019 में कितनेअग्रिम मूल्य निर्धारण समझौतों (एपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं- 18
➦ हाल ही में वह देश जिसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'जायेद मेडल' से नवाजने का फैसला किया है- संयुक्त अरब अमीरात
➦ वह देश जहाँ 5जी नेटवर्क विश्व में सबसे पहले लॉन्च होगा- दक्षिण कोरिया
➦ वह संस्थान जिसने हाल ही में ‘scissors enzyme’ की खोज की है- सेंटर फॉर सेलुलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी
➦ रिलायंस जियो ने हाल ही में चैटबोट बनाने वाली किस कम्पनी का अधिग्रहण किया उसका नाम है- हैपटिक
➦ वह राज्य जहाँ भारतीय सेना के गश्तीब दल को अमेरिकी विमान का द्वितीय विश्व युद्ध के समय का मलबा मिला है- अरुणाचल प्रदेश
➦ भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में रेपो रेट में इतनी कमी की है- 0.25%
➦ वह देश जिसके कृषि विभाग ने घोषणा किया है कि बिल्लियों पर जानलेवा प्रयोग अब नहीं किए जाएंगे जिनके कारण बीते 37 वर्षों में हज़ारों बिल्लियां मारी जा चुकी हैं- अमेरिका
➦ संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ के मुताबिक, युद्ध, जलवायु आपदाओं जैसे कारणों से पैदा हुए खाद्य संकट के चलते पिछले वर्ष दुनिया के कितने देशों के करीब 11.13 करोड़ लोगों को घोर भुखमरी का सामना करना पड़ा- 53
➦ गृह मंत्रालय ने साल 2018 का दिल्ली का सबसे अच्छा पुलिस स्टेशन किसे घोषित किया है- कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन
➦ वह देश जिसके राष्ट्रपति अब्दुलअजीज बूतेफ़्लीका ने 20 वर्षों के शासन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- अल्जीरिया
➦ चुनाव आयोग ने तमिलनाडु में राफेल डील पर किस भाषा में लिखी गई किताब 'नट्टई उलुक्कम राफेल' के लॉन्च पर रोक लगा दी- तमिल
➦ सेना द्वारा सिंधु नदी पर 40 दिन में बनाए गये 260 फुट लम्बे लोहे के सस्पेंशन पुल का नाम है- मैत्री ब्रिज
➦ वह रिपोर्ट जिसके अनुसार वायु प्रदूषण की वजह से 2017 में 50 लाख लोगों की मौत हुई है- स्टेट ऑफ द एयर-2019
➦ संयुक्त राष्ट्र द्वारा किन्हें हाल ही में म्यांमार के लिए स्वतंत्र जांच प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है- निकोलस कौमजियान
➦ सऊदी अरब की कम्पनी जो विश्व की एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कम्पनी बन गई है- सऊदी आरामको
➦ वह देश जिसने सीआरपीएफ कैंप पर हमले के साजिशकर्ता निसार अहमद को भारत को सौंप दिया है- यूएई
➦ सुप्रीम कोर्ट के अनुसार, किस शहर को रहने लायक बनाने के लिए परिवार नियोजन की तरह कारों के लिए भी 'हम दो, हमारे दो' जैसी नीति लागू की जानी चाहिए- दिल्ली
➦ 20 ग्रैंड स्लैम विजेता रॉजर फेडरर ने 31 मार्च को फाइनल में जॉन इसनर को हराकर कितनी बार मियामी ओपन और करियर का 101वां सिंगल्स खिताब जीत लिया- चौथी बार
➦ विश्व ऑटिज्म जागरुकता दिवस किस दिन को मनाया जाता है-02 अप्रैल
➦ सुप्रीम कोर्ट ने ईपीएफओ की याचिका को खारिज करते हुए किस हाईकोर्ट के उस फैसले को बरकरार रखा है, जिसमें कर्मचारियों को उनकी पूरी सैलरी के हिसाब से पेंशन देने का आदेश दिया गया था- केरल हाईकोर्ट
➦ वह राज्य जिसकी कंधमाल हल्दी को विशिष्ट भौगोलिक पहचान के लिए भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग प्रदान किया गया- ओडिशा
➦ वह टीम जो आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में लगातार तीसरे साल पहले स्थान पर है- भारत
➦ उन तीन देशों को किस नाम से जाना जाता है जिनकी वित्तीय सहायता को हाल ही में ट्रम्प प्रशासन ने रोक दिया है- नॉर्दन ट्रायंगल
➦ वह देश जिसमें हुए आम चुनावों के दौरान वह विश्व का सबसे अधिक ऑनलाइन वोटिंग करने वाला देश बना- एस्टोनिया
➦ भारत का वह राज्य जहाँ जहर मिले हुए आहार खाने से तीन लुप्तप्राय प्रजातियों के लगभग 37 गिद्धों की मौत हो गई है- असम
➦ भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा देश भर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कितने रेडियो स्टेशनों के साथ मिलकर काम शुरू किया गया है- 150
➦ वह महिला अधिकारी जिन्हें हाल ही में स्लोवाकिया की पहली राष्ट्राध्यक्ष के रूप में चुना गया है- ज़ुजाना कैपुतोवा
➦ वह खिलाड़ी जिसने हाल ही में मियामी ओपन के फाइनल मुकाबले में जॉन इसनर को हराकर खिताब जीता है- रॉजर फेडरर
➦ वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसने हाल ही में माइंड द गैप- स्टेट ऑफ एम्प्लॉयमेंट नामक रिपोर्ट जारी की है- ऑक्सफैम
➦ वह देश जिसने हाल ही में सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट जीत लिया है- दक्षिण कोरिया
➦ दिल्ली सरकार की स्कूल शिक्षक का नाम जिन्हें हाल ही में मार्था फेलर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- मनु गुलाटी
➦ पाकिस्तान ने किन्हें हाल ही में अपना नया विदेश सचिव नियुक्त किया है- सोहेल महमूद
➦ वह बैंक जिसमें हाल ही में देना बैंक और विजया बैंक का विलय कर दिया गया है- बैंक ऑफ बड़ौदा
➦ ‘हादसे और आपहुदरी’ नामक आत्मकथा की लेखिका का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया- रमणिका गुप्ता
➦ वह हवाई अड्डा जिसे स्काईट्रैक्स द्वारा विश्व के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का खिताब दिया गया- चांगी एयरपोर्ट
➦ सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को दिए गये निर्देश में एक ईवीएम की जगह अब कितने ईवीएम व वीवीपैट पर्चियों का मिलान करने के लिए कहा है- पांच
➦ ईएसपीएन इंडिया मल्टी-स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2018 में किन्हें सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया – नीरज चोपड़ा
➦ ईएसपीएन इंडिया मल्टी-स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2018 में किन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया – पीवी सिंधु
➦ हाल ही में विश्व बैंक का अध्यक्ष चुना गया है- डेविड माल्पास
➦ हाल ही में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है- विक्रम किर्लोस्कर
➦ हाल ही में पहले भारतीय सदस्य के रूप में पहली बार फीफा परिषद का सदस्य चुना गया- प्रफुल्ल पटेल
➦ वह फाइनेंसिंग कम्पनी जिसके साथ विलय हेतु लक्ष्मी विलास बैंक को मंजूरी मिल गई है- इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
➦ मणिपुर में वह स्थान जहाँ द्वितीय विश्व युद्ध की लड़ाई की याद में 7 अप्रैल को प्लेटिनम जुबली समारोह मनाया गया- कंगला टोंगबी
➦ सिविल सेवा परीक्षा -2018 में टॉप किया है- कनिष्क कटारिया
➦ वह राज्य जहाँ हाल ही में शोधकर्ताओं ने हैब्रोस्टेम प्रजाति की मकड़ी की खोज की है- केरल
➦ वह देश जहाँ हाल ही में सुरक्षित ऑनलाइन कंटेंट के लिए ‘Online harms White Paper’ जारी किया गया है- ब्रिटेन
➦ वह कॉलेज जिसे NIRF रैंकिंग 2019 में पहला स्थान हासिल हुआ है- मिरांडा हाउस
➦ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नैशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क रैंकिंग-2019 जारी कर दी जिसमें किस आईआईटी ने ओवरऑल शीर्ष रैंकिंग हासिल की- आईआईटी मद्रास
➦ भारत और किस देश के बीच 26 मार्च से 8 अप्रैल के बीच ‘मित्र शक्ति’ नामक युद्ध अभ्यास का आयोजन किया गया- श्रीलंका
➦ किस देश के ग्रैहम रीड को भारतीय पुरुष हॉकी टीम का प्रमुख कोच नियुक्त किया गया है- ऑस्ट्रेलिया
➦ अमेरिका ने 08 अप्रैल 2019 को किस देश की सेना रिवॉल्युशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है- ईरान
➦ विश्व बैंक के अनुसार, वित्त वर्ष 2019-20 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है- 7.5 प्रतिशत
➦ वह देश जहाँ हाल ही में सुरक्षित ऑनलाइन कंटेंट के लिए ‘Online harms White Paper’ जारी किया गया है- ब्रिटेन
➦ वह भारतीय ऑनलाइन गेमिंग जिसे पहली बार गेमिंग यूनिकॉर्न प्राप्त हुआ है- ड्रीम-11
➦ किन्हें हाल ही में आईमा (AIMA) अवार्ड्स-2019 में एंटरप्रेन्योर ऑफ द इयर का खिताब दिया गया है- संजीव बजाज
➦ वह रेंगने वाला जीव जिसके जीन में हाल ही में वैज्ञानिकों ने सफलतापूर्वक बदलाव किया है- छिपकली
➦ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नैशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क रैंकिंग-2019 जारी कर दी जिसमें जकिस आईआईटी ने ओवरऑल शीर्ष रैंकिंग हासिल की- आईआईटी मद्रास
➦ भारत और किस देश के बीच 26 मार्च से 8 अप्रैल के बीच ‘मित्र शक्ति’ नामक युद्ध अभ्यास का आयोजन किया गया- श्रीलंका
➦ किस देश के ग्रैहम रीड को भारतीय पुरुष हॉकी टीम का प्रमुख कोच नियुक्त किया गया है- ऑस्ट्रेलिया
➦ अमेरिका ने 08 अप्रैल 2019 को किस देश की सेना रिवॉल्युशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है- ईरान
➦ विश्व बैंक के अनुसार, वित्त वर्ष 2019-20 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान है-7.5 प्रतिशत
➦ अंतरराष्ट्री य मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत का विकास अनुमान 0.2 प्रतिशत घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है-7.3 प्रतिशत
➦ वह राज्य सरकार जिसने चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पुरैच्ची तलैवर डॉ. एमजीआर सेंट्रल रेलवे स्टेशन कर दिया है- तमिलनाडु सरकार
➦ यूट्यूब की सीईओ सुसैन वोजसिकी ने यूट्यूब के सालाना कार्यक्रम ‘ब्रांडकास्ट इंडिया’ को संबोधित करते हुए कहा की यूट्यूब किस देश का सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ने वाला बाजार बन गया है- भारत
➦ भारत और किस देश की सेनाओं के बीच द्विपक्षीय अभ्यास ‘बोल्ड कुरुक्षेत्र’ झांसी की बबीना में शुरूआत हुई- सिंगापुर
➦ विश्व होम्योपैथी दिवस किस दिन को मनाया जाता है-10 अप्रैल
➦ यूनिसेफ रिपोर्ट के अनुसार वह देश जहाँ 1.9 करोड़ बच्चों पर जलवायु परिवर्तन के कारण खतरा मंडरा रहा है- बांग्लादेश
➦ वह यूनिवर्सिटी जिसके शोध में एक ऐसे तत्व के बारे में पता चला है जो एक ही समय पर कठोर एवं तरल दोनों है- यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग
➦ वह राजनेता जिसकी बायोपिक रिलीज होने पर चुनाव आयोग द्वारा रोक लगा दी गई है- नरेंद्र मोदी
➦ वह मोबाइल एप्प जिसे सीआरपीएफ शहीद के परिवार के लिए बनाया गया है- CRPF वीर परिवार
➦ वह कोर्ट जिसने आदेश दिया है कि पीड़ित महिलायें अपने आश्रय स्थल या माता-पिता के घर से मुकदमा दर्ज कर सकती है- सुप्रीम कोर्ट
निवेदनः ये प्रश्न बनाने में काफी समय व मेहनत लगती है और ये आपको www.ekawaz18.com पर निःशुल्क उपलब्ध है। हम आगे भी यह प्रयास जारी रखें इसके लिए आपका सहयोग अपेक्षित है। आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के बिच शेयर करें। और हो सके तो इस वेबसाइट पर Google द्वारा उपलब्ध कराये गए ADD पर क्लिक करें या फिर में दिए गए लिंक जैसे amazone से प्रोडक्ट खरीदें और हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता प्रदान करें। धन्यवाद! Team @ekawaz18