Subscribe Us

header ads

Top Current Affairs (40 days)

One Liner Current Affairs


✸ भारत के किस राज्य में पहली बार एक अस्पताल से दूसरे स्वास्थ्य केंद्र तक ड्रोन से ब्लड  सैंपल पहुंचाने का सफलतापूर्वक ट्रायल किया गया- उत्तराखंड

✸ वह सोशल मीडिया वेबसाइट जिस पर अमेरिकी संघीय व्यापार आयोग ने 5 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया है - फेसबुक

✸ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने किस शिक्षण संस्थान के साथ मिलकर उत्तर भारत में ‘स्किन-बैंक’ स्थापित किये जाने की घोषणा की है - आईआईटी-दिल्ली

✸ वह अंतर्राष्ट्रीय संस्था जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में कुपोषण के शिकार लोगों की संख्या कम हो रही है लेकिन मोटापे से ग्रसित लोगों की संख्या बढ़ रही है- एफएओ 

✸ संगीत नाटक अकादमी द्वारा किन्हें 2018 के संगीत नाटक अकादमी फैलोशिप (अकादमी रत्न) के लिए चुना है- सोनल मानसिंह

✸ वह राज्य जिसके मंत्रिमंडल ने शहीद सैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता 25 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये किये जाने की घोषणा की है- महाराष्ट्र

✸ केंद्र सरकार के बाद किस राज्य ने सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10% आरक्षण लागू किया है- पश्चिम बंगाल

✸ वह राज्य सरकार जिसने अभिनेता-फिल्मकार-लेखक गिरीश कर्नाड के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक और एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है- कर्नाटक

✸ हाल ही में चीन ने जिस देश से तिब्बती गुरु दलाई लामा के उत्तराधिकारी को मान्यता नहीं देने का आग्रह किया- भारत

✸ पाकिस्तान ने किस पवित्र गुरुद्वारे में भारतीय तीर्थयात्रियों को वर्ष भर के लिये वीजा मुक्त प्रवेश देने पर सहमति व्यक्त की है- करतारपुर साहिब

✸ वह राज्य सरकार जिसने पतंजलि समूह के प्रवर्तक योग गुरु रामदेव को लातूर जिले में अपनी इकाई स्थापित करने के लिये आमंत्रित किया है- महाराष्ट्र सरकार

✸ हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक आदेश में केंद्र सरकार, पंजाब और किस राज्य को सतलज-यमुना को जोड़ने वाली नहर से जुड़े मुद्दे को सौहार्द्रपूर्ण ढंग से हल करने को कहा है- हरियाणा

✸ हाल ही में किस राज्य सरकार ने 8वीं से 12वीं तक वैकल्पिक विषय के तौर पर मैथिली को शामिल किये जाने की घोषणा की है- दिल्ली सरकार

✸ वर्ष 2019 में हो रहे चन्द्र ग्रहण के दिन आने वाली गुरु पूर्णिमा का संयोग जितने वर्षों बाद बना है-149

✸ फोर्ब्स द्वारा जारी सूची के अनुसार अमेरिका की सबसे अमीर 80 महिलाओं की सूची में भारतीय मूल की किस महिला को 18वां स्थान प्राप्त हुआ है- जयश्री उलाल

✸ हाल ही में निर्वाचन आयोग  द्वारा जिस राज्य के मुख्यमंत्री ‘कॉनराड के संगमा’ के नेतृत्व वाली नेशनल पीपुल्स पार्टी को एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता प्रदान की गई है- मेघालय

✸ भारत में वर्ष 2019 के अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम किस स्थान पर हुआ- रांची

✸ किस भारतीय इतिहासकार को अमेरिकन फिलोसोफिकल सोसाइटी का अंतर्राष्ट्रीय सदस्य चुना गया है- रोमिला थापर

✸ विश्व महासागर दिवस विश्वभर में किस दिन मनाया जाता है- 08 जून

✸ गृह मंत्रालय ने हाल ही में किस राज्य के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को आधार बनाकर अवैध रूप से निवास कर रहे विदेशी प्रवासियों की पहचान कर उन्हें देश से निकालने के लिये विशेष दिशा-निर्देश जारी किये हैं- असम

✸ हाल ही में किस देश की सरकार ने नकली दवाओं के उभरते बाजार पर अंकुश लगाने हेतु स्थानीय स्तर पर बेची जाने वाली सभी दवाओं पर बारकोडिंग को अनिवार्य करने की योजना बनाई है- भारत

✸ हाल ही में सेव द चिल्ड्रेन द्वारा जारी ‘एंड ऑफ चाइल्डहुड इंडेक्स’ में भारत की रैंकिंग है-113

✸ किन्हें हाल ही में 17वें लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है- वीरेंद्र कुमार

✸ हाल ही में Tableau नामक कम्पनी का अधिग्रहण किस कम्पनी द्वारा किया गया है- सेल्सफोर्स

✸ इसरो द्वारा जारी चंद्रयान-2 की तस्वीरों में लैंडर का नाम बताया गया है – विक्रम

✸ अरुणाचल प्रदेश में किस लापता विमान के मलबे को देखा गया है – AN-32

✸ वह राज्य जिसने बुजुर्ग माता-पिता की सेवा नहीं करने पर जेल जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है - बिहार  

✸ विश्व का वह शहर जहाँ G-20 मंत्रिस्तरीय शिखर सम्मेलन का समापन हुआ है – टोक्यो

✸ विश्व बैंक ने हाल ही में जारी वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में  2019-20 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितना रहने का अनुमान लगाया है – 7.5 प्रतिशत

✸ डेनमार्क में हुए आम चुनावों में किसे बहुमत से सत्ता प्राप्त हुई है – रेड ब्लॉक

✸ भारतीय मूल के वह व्यक्ति जिन्हें इस साल के ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड के लिये चुना गया है – सुंदर पिचाई

✸ वह राज्य जहाँ सदियों पुराना ग्रामीण त्योहार वलसा देवरालु मनाया जा रहा है - आन्ध्र प्रदेश

✸ वर्ष 2019 को मनाये जा रहे विश्व बाल श्रम निषेध दिवस का विषय है - Children shouldn’t work in fields, but on dreams

✸ मोदी सरकार द्वारा किन्हें हाल ही में चीफ व्हिप बनाया गया है – प्रहलाद जोशी

✸ हाल ही में न्यू मक्सिको विश्वविद्यालय में किस देश के वैज्ञानिक ने अल्जाइमर के निवारण हेतु वैक्सीन के एक नए प्रसंस्करण की खोज की है- अमेरिका

✸ हाल ही में अमिताभ बच्चन ने किस राज्य के करीब 2,100 किसानों का कर्ज चुका दिया है- बिहार

✸ किस नाम से स्पेस वॉर से निपटने हेतु एजेंसी बनाए जाने की घोषणा की गई है- DSRO

✸ हाल ही में किस राज्य में एन्सेफ़्लाइटिस अथवा दिमागी बुखार से 43 बच्चों की मौत हुई है- बिहार

✸ फोर्ब्स द्वारा जारी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली खिलाडियों की सूची में पहले स्थान पर हैं- लिओनेल मेसी

✸ हाल ही में शोधकर्त्ताओं ने किस राज्य में वर्षा पसंद करने वाली साँप की एक नई प्रजाति की खोज की है- मिजोरम

✸ गुजरात के लोथल के प्राचीन भारतीय स्थल पर एक ‘राष्ट्रीय समुद्री विरासत संग्रहालय’ की स्थापना में भारत और कौन सा देश मिलकर काम करेंगे- पुर्तगाल

✸ हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय और भारतीय वन्यजीव संस्थान के वैज्ञानिकों ने इंडोनेशिया और किस देश के शोधकर्ताओं के साथ मिलकर असम में ‘धान मेंढक’ की एक नई प्रजाति की खोज की है- अमेरिका

✸ विश्वभर में बाल श्रम निषेध दिवस जिस दिन आयोजित किया जाता है-12 जून

✸ भारत की किस अभिनेत्री को डैनी काये मानवाधिकार पुरस्कार के लिए चुना गया है- प्रियंका चोपड़ा

✸ डीआरडीओ द्वारा हाल ही में Hypersonic Technology Demonstrator Vehicle का सफल परीक्षण किया गया। इसकी अधिकतम गति अपेक्षित की गई है- MACH 6

✸ किस छात्र ने वर्ष 2019 के JEE Advanced परीक्षा में टॉप किया है- कार्तिकेय गुप्ता

✸ भारतीय नौसेना ने हाल ही में मेरीटाइम इनफार्मेशन शेयरिंग वर्कशॉप 2019 का आयोजन जिस स्थान पर किया- गुरुग्राम

✸ प्रतिष्ठित फोर्ब्स मैगजीन की दुनिया की 2000 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट में भारत की रिलायंस इंडस्ट्रीज को कौन सा स्थान मिला है-71वां

✸ वह राज्य सरकार जिसने 17 ओबीस जातियों को अनुसूचित जाति के सूची में शामिल किया- उत्तर प्रदेश

✸ ‘Lessons Life Taught Me Unknowingly’ किनकी आत्मकथा है- अनुपम खेर

✸ वह देश जिसमें उत्खनन के दौरान श्रीराम चंद्र जी और हनुमान जी की 4,000 वर्ष से अधिक पुरानी मूर्तियों का पता चला- इराक

✸ वह बॉलीवुड अभिनेत्री जिसने धार्मिक कारणों का हवाला देते हुए एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया है- जायरा वसीम

✸ नीति आयोग द्वारा जारी स्वास्थ्य रैंकिंग में भारत के किस राज्य को पहला स्थान मिला है- केरल
नीति आयोग द्वारा जारी स्वास्थ्य रैंकिंग में भारत के किस राज्य को अंतिम स्थान मिला है- बिहार

✸ हाल ही में किस राज्य के वैज्ञानिकों ने अगस्त्य पहाड़ियों में पाए जाने वाले एक ‘औषधीय पौधे’ ‘आरोग्यपाचा’ के आनुवांशिक बनावट को डीकोड किया है- केरल

✸ वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री ने राज्य में बाढ़ की स्थितियों के बेहतर प्रबंधन के लिये एक एटलस लॉन्च किया है- ओडिशा

✸ हाल ही में नासा के क्यूरियोसिटी रोवर द्वारा किस ग्रह की वायु में मेथेन की उच्च मात्रा होने का डेटा भेजा गया है- मंगल ग्रह

✸ विश्व कप क्रकेट मैच में किस टीम के खिलाफ अत्यधिक अपील करने को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगा है- अफगानिस्तान

✸ हाल ही में किस राज्य सरकार ने घोषणा किया की उच्च शिक्षा के लिए जरूरत पड़ने पर छात्रों को 10 लाख रुपये तक का लोन दिलाया जाएगा- दिल्ली सरकार

✸ विश्व कप क्रकेट मैच में जिस टीम के खिलाफ अत्यधिक अपील करने को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगा है- अफगानिस्तान

✸ वह राज्य जिसने धुएं से रहित रसोई के लिए प्रोजेक्ट चूल्हा नाम से परियोजना आरंभ की है- महाराष्ट्र

✸ वह राज्य सरकार जिसके द्वारा निजी विश्वविद्यालय अध्यादेश, 2019 को मंजूरी दी गई है- उत्तर प्रदेश 

✸ नेपाल में काठमांडू घाटी तथा उसके साथ लगे कई बड़े निजी स्कूलों ने अपने विद्यार्थियों के लिये यह भाषा सीखना अनिवार्य कर दिया है – मंदारिन

✸ हाल ही में किस देश की महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 में सबसे अधिक स्कोर अर्जित करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया- युगांडा

✸ महाराष्ट्र और कर्नाटक को संयुक्त रूप से किस उत्पाद के लिए जीआई टैग दिया गया है- कोल्हापुरी चप्पल

✸ वह राज्य सरकार जिसने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराने की घोषणा की है- राजस्थान

✸ हाल ही में किस यूनिवर्सिटी द्वारा किये गये शोध में पाया गया है कि इस सदी में हिमालय के ग्लेशियर के पिघलने की गति दोगुनी है- कोलंबिया यूनिवर्सिटी

✸ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 का विषय है- Yoga with Gurus

✸ किस राज्य सरकार ने प्राकृतिक आपदा से फसलों को नुकसान पहुंचने पर किसानों के लिए 5,000 रुपये न्यूनतम मुआवजा तय किया है- मध्य प्रदेश

✸ किस राज्य सरकार ने अब संस्कृत में भी प्रेस रिलीज जारी करने की घोषणा की- उत्तर प्रदेश

✸ वह बॉलीवुड एक्टर जिसने उत्तर प्रदेश में आंख की बीमारियों के बचाव को लेकर अभियान 'See Now' लॉन्च किया है- अमिताभ बच्चन 

✸ विश्व कप 2019 के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला छक्का लगाते ही रोहित शर्मा ने एक भारतीय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का किसका रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने नाम कर लिया- महेंद्र सिंह धोनी

✸ हाल ही में Femina Miss India 2019 का खिताब किसने जीता है- सुमन राव

✸ हाल ही में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने किस राज्य सरकार की नदी जोड़ो परियोजना पर पर्यावरणीय मंजूरी के अभाव का हवाला देते हुए रोक लगा दी है- आंध्र प्रदेश

✸ हाल ही में किस देश की सरकार ने नकली दवाओं के उभरते बाजार पर अंकुश लगाने हेतु स्थानीय स्तर पर बेची जाने वाली सभी दवाओं पर बारकोडिंग को अनिवार्य करने की योजना बनाई है- भारत

✸ हाल ही में सेव द चिल्ड्रेन द्वारा जारी ‘एंड ऑफ चाइल्डहुड इंडेक्स’ में भारत की रैंकिंग है-113

✸ हाल ही में Tableau नामक कम्पनी का अधिग्रहण किस कम्पनी द्वारा किया गया है- सेल्सफोर्स

✸ वर्ष 2019 को मनाये जा रहे विश्व बाल श्रम निषेध दिवस का विषय है- Children shouldn’t work in fields, but on dreams

✸ गुजरात के लोथल के प्राचीन भारतीय स्थल पर एक ‘राष्ट्रीय समुद्री विरासत संग्रहालय’ की स्थापना में भारत और किस देश मिलकर काम करेंगे- पुर्तगाल

✸ भारत की किस अभिनेत्री को डैनी काये मानवाधिकार पुरस्कार के लिए चुना गया है- प्रियंका चोपड़ा

✸ नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2019 के लिए विषय है- न्याय के लिए स्वास्थ्य, स्वास्थ्य के लिए न्याय

✸ हाल ही में किस राज्य में एक बौद्ध अवशेष पाया गया है- आंध्र प्रदेश

✸ पहले खाड़ी देश का नाम, जिसने मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ goAML एप्लीकेशन को अपनाया है- संयुक्त अरब अमीरात

✸ हाल ही में किस देश में जलवायु परिवर्तन के खिलाफ महिलाओं ने Birth Strike नामक अभियान आरंभ किया है- ब्रिटेन

✸ ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने अवैध रूप से देश में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिये किस नाम से अभियान आरंभ किया है- Zero Chance

✸ हाल ही में किस राज्य में ‘इम्प्रेस्ड कछुआ’ की खोज की गई है- अरुणाचल प्रदेश