Subscribe Us

header ads

भारतीय रेलवे में प्रथम (GK, Part-28)

First in Indian Railway

🚈 प्रथम रेलगाड़ी : 16 अप्रैल, 1853 को बोरीबन्दर (अब छत्रपति शिवाजी टर्मिनल सी.एस.टी.) से थाणे के मध्य ग्रेट इंडियन पश्चिम पेनिनसुला रेलवे (GIPR) देश का पहला ISO : 9001-2000 प्रमाणित स्टेशन

🚈 भारतीय रेल के जनक : नाना शंकर सेठ (प्रथम भारतीय निदेशक)

🚈 देश की पहली ISO : 9001-2000 प्रमाणित ट्रेन

🚈 पहला आरक्षण केन्द्र, जिसे ISO प्रमाणपत्र दिया गया : मध्य रेल का छत्रपति शिवाजी टर्मिनल; बम्बई

🚈 पहली पैनल इंटरलॉकिंग प्रणाली : 1930, बम्बई

🚈 प्रथम ISO : 2000 प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला रेल कारखाना : पोनमलै (गोल्डनरॉक); 1996 में

🚈 प्रथम चल टिकट वाहन की सुविधा : पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल और कटनी स्टेशनों पर

🚈 प्रथम डाक टिकट : 10 दिसम्बर, 1936 को किंग जॉर्ज-VI ने भाप इंजन 4AS का टिकट जारी किया।

🚈 प्रथम मेट्रो : 24 अक्टूबर, 1984 में कोलकाता में

🚈 भारत में रेलगाड़ी का प्रथम इंजन : थॉमसन इंजन (स्टैण्डर्ड गेज), 22 दिसम्बर, 1851 को रुड़की (वर्तमान उत्तराखण्ड) में चलाया गया

🚈 भारत में सर्वप्रथम ट्राम कार सेवा : सियालदह से अरमेनियम घाट के बीच कोलकाता में 24 फरवरी, 1873

🚈 भारतीय रेलों पर पहले अर्हता प्राप्त सिग्नल इंजीनियर : मिस्टर फेरदून कारसीड जी पावरी (1900) (भारतीय मूल के पहले सिग्नल इंजीनियर मिस्टर रामास्वामी आयंगर)

🚈 मोबाइल फोन के द्वारा सर्वप्रथम आरक्षण : नई दिल्ली (9 सितम्बर, 2004)

🚈 यात्री रेलगाड़ियों में सर्वप्रथम CBC कपलिंग का उपयोग : प्रयागराज एक्सप्रेस

🚈 यूनियन ऑफ इंटरनेशनल रेलवे (UIC) की कार्यकारी परिषद् में नियुक्त होने वाले प्रथम भारतीय : श्री आर.के. सिन्हा

🚈 रेल लाइन का निर्माण : 31 अक्टूबर, 1850 बोरीबन्दर

🚈 रेलगाड़ी में लगे रेल इंजन : सुल्तान, सिन्ध तथा साहिब (इंग्लैंड से मंगाए गए)

🚈 सबसे पुराना रेल पुल : मुम्बई-कल्याण सेक्शन का थाणे, क्रीक रेल पुल, निर्माण 1852-53

🚈 सबसे पुराना संस्थान : आसनसोल का डूरण्ड संस्थान (1878 ई.), वर्तमान में विवेकानन्द संस्थान

🚈 सबसे बड़ा कोचिंग वर्कशॉप : लिलुआ वर्कशॉप

🚈 सबसे लम्बा सिंगल स्पान वाला रेल पुल : आर्कपुल ढूण्डला-आगरा सेक्शन; 1855 ई.

🚈 सर्वप्रथम कन्टेनर ढुलाइ्र सेवा : फरवरी 1966, बम्बई और अहमदाबाद

🚈 सर्वप्रथम ISO : 9001 प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला रेल प्रशासकीय कार्यालय  : मध्य भारत (वर्ष 2003 में)

🚈 सर्वप्रथम अन्तर्पाशन की शुरुआत : 1892 ई.

🚈 सर्वप्रथम कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण व्यवस्था : 15 नवम्बर, 1985, नई दिल्ली

🚈 सर्वप्रथम कम्प्यूटरीकृत सीजन टिकट की शुरुआत : मध्य रेलवे और बम्बई

🚈 सर्वप्रथम कूपन मान्यकरण मशीनों का शुभारम्भ : 15 अगस्त, 1994; पश्चिम रेलवे के उपनगरीय प्रणाली के अन्तर्गत

🚈 सर्वप्रथम जनता एक्सप्रेस रेलगाड़ी : जनता एक्सप्रेस 15 नवम्बर, 1948, पटना से दिल्ली

🚈 सर्वप्रथम टेलीमेडिसिन : 13 फरवरी, 2004 को पैराम्बूर एवं रेलवे अस्पताल पोनमलै के मध्य

🚈 सर्वप्रथम डिजिटल नियंत्रण संचार सेवा : पूर्व रेलवे में 1986 में मुगलसराय-मानपुर खण्ड

🚈 सर्वप्रथम डीलक्स ट्रेन : डेक्कन क्वीन (1 जून, 1930)

🚈 सर्वप्रथम नैरोगेज की सुपरफास्ट ट्रेन : 9 अगस्त, 1996, कालका-शिमला के मध्य 'शिवालिक डीलक्स एक्सप्रेस'। इसे नैरोगेेज की शताब्दी एक्सप्रेस भी कहते हैं।

🚈 सर्वप्रथम पर्यटन रेलगाड़ी : पैलेस आन ह्वील्स; 1982

🚈 सर्वप्रथम पूर्णतया अनारक्षित एक्सप्रेस रेलगाड़ी : जनसेवा एक्सप्रेस 6 जुलाई, 1995 सूरत व वाराणसी के मध्य

🚈 सर्वप्रथम पोस्ट ऑफिस : सन् 1870 में ईस्ट इंडियन रेलवे द्वारा सर्वप्रथम चलित पोस्ट ऑफिस रेलगाड़ी में लगाया गया

🚈 सर्वप्रथम ब्रांडगेज सुपर फास्ट ट्रेन : नई दिल्ली से हावड़ा के बीच राजधानी एक्सप्रेस (1 मार्च, 1969)

🚈 सर्वप्रथम ब्रॉडगेज रेल बस सेवा : उत्तर रेलवे के मेड़ता रोड़ से मेवात शहर के मध्य 12 अक्टूबर, 1994 को शुरू

🚈 सर्वप्रथम महिला रेलवे कुली स्टेशन : पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल के भावनगर टर्मिनल पर कार्यरत

🚈 सर्वप्रथम माइक्रोप्रोससर आधारित प्रथम इंटरऐक्टिव रिस्पांस सिस्टम : उत्तर रेलवे, नई दिल्ली

🚈 सर्वप्रथम मीटर गेज पर चलने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी : 17 अक्टूबर, 1981 नई दिल्ली से जयपुर, पिंक सिटी एक्सप्रेस

🚈 सर्वप्रथम मोनोरेल : सरहिन्द से आलमपुर तथा भवानीमंडी से पटियाला के मध्य 1907 में

🚈 सर्वप्रथम रेल दुर्घटना : 25 जनवरी, 1869 (पूना-बम्बई मार्ग)

🚈 सर्वप्रथम रेलगाड़ियों में टेलीफोन सेवा : 11 अक्टूबर, 1996 से बम्बई व नई दिल्ली के मध्य (वर्तमान में बन्द कर दी गई)

🚈 सर्वप्रथम 'लॉकर्स ऑन ह्वील्स' की सुविधा : नई दिल्ली-लखनऊ के मध्य चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में

🚈 सर्वप्रथम वातानुकूलित रेलगाड़ी : 1936 में बम्बई और बड़ौदा

🚈 सर्वप्रथम संचार सेवा हेतु ऑप्टिकल फाइबर केबिल का उपयोग : चर्चगेट-विरार रेलखण्ड के मध्य

🚈 सर्वप्रथम सबसे लम्बी रेलवे सुरंग : 5 जुलाई, 1982 मंकी हिल से खंडाला स्टेशन

🚈 सर्वप्रथम 'समय-सरणी' : 1953 ई. में मध्य रेलवे द्वारा प्रकाशित

🚈 सर्वप्रथम सिग्नल प्रणाली की शुरुआत : 1894 ई.

🚈 सर्वप्रथम स्वचालित सीढ़ियां : मेट्रो रेलवे

🚈 सीजन टिकट की शुरुआत : 1854 ई., मध्य रेलवे

🚈 SMS के द्वारा प्रथम रेल आरक्षण : भारतीय रेल खान-पान तथा पर्यटन निगम (IRCTC) द्वारा आइडिया ऑपरेटर के द्वारा महाराष्ट्र, गोआ, गुजरात, आन्ध्र प्रदेश, दिल्ली तथा रिलायन्स इन्फोकाम द्वारा सभी सर्कल में; 26 अगस्त, 2005  

🚈 सर्वप्रथम ऑनलाइन (इंटरनेट) आरक्षण टिकट बुकिंग : 3 अगस्त, 2002; IRTC का नई दिल्ली स्थित कार्यालय

🚈 एशिया का सबसे बड़ा बिजली लोको शेड : विजयवाड़ा

🚈 खोला गया पहला होटल : रेलोटल (सन् 2005)

🚈 जन-उद्घोषणा प्रणाली की शुरुआत : 8 नवम्बर, 1967, नई दिल्ली-मद्रास एक्सप्रेस

🚈 दक्षिण भारत में सर्वप्रथम रेलगाड़ी : 28 जून, 1856 मद्रास गारंटी रेलवे द्वारा रायपुरम और वालाजाह रोड, अर्काट के बीच को चलायी गई

🚈 पानी ढोने वाली प्रथम लम्बी मालगाड़ी : 28 अप्रैल, 2003; गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में जामनगर से भाटिया तक ढुलाई

🚈 प्रथम ग्रीन पार्सल रेलगाड़ी : मई 2000; विजयनगर (आन्ध्र प्रदेश)

🚈 प्रथम टर्मिनल रेलवे स्टेशन : बोरीबन्दर (छत्रपति शिवाजी टर्मिनल)

🚈 प्रथम ट्रैक टेम्पर मशीन : सन् 1958 में शुरू

🚈 प्रथम रेल मंत्री : स्वतत्रंता पूर्व आफस अली (2/6/1946 से 14/8/1947) स्वतन्त्रता पश्चात् डॉ. जॉन मथाई (15/8/1947 से 22/9/1948)

🚈 प्रथम रेलवे ऊपरी पुल : 1966 में बम्बई में ग्राट रोड़ गिरगांव बैंक रोड़

🚈 प्रथम विद्युत रेलगाड़ी तथा उसके प्रथम मोटरमैन : भारत एवं एशिया के प्रथम मोटरमैन श्री जहांगीर प्रेमजी दारूवाला थे

🚈 प्रथम स्वामित्व वाला स्टेट रेलवे : गायकवाड़-बड़ौदा स्टेट रेलवे स्थापना 8 अप्रैल, 1873

🚈 बिजली से चलने वाली प्रथम रेलगाड़ी : 3 फरवरी, 1925; बाम्बे बी.टी. से कुर्ला

🚈 बुलेट ट्रेन : सर्वेक्षण कार्य चल रहा है, मुम्बई-अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित मार्ग तथा नई दिल्ली-पटना के मध्य (2009-10) के अंतरिम बजट में रेलमंत्री की 'घोषणा'

🚈 रेल पटरी का निर्माण : भारतीय रेल इस्पात प्राधिकरण के भिलाई संयन्त्र में

🚈 रेलवे बुक स्टॉल : सन् 1877 में इलाहाबाद में स्थापित ए.एच. ह्वीलर एण्ड कम्पनी व मैसर्स हिगिन बॉथम्स लि.

🚈 रेलों द्वारा माल ढुलाई में सर्वाधिक ढुलाई : कोयला

🚈 रेलों में घटित होने वाले अपराधों एवं भ्रष्टाचार के प्रति प्रभावी रोकथाम करने हेतु योजना : वर्ष 2005 में रेल दूत योजना

🚈 रोल-ऑन-रोल-ऑफ मालगाड़ी सेवा : कोंकण रेलवे

🚈 विश्व विरासत रेलवे स्टेशन भवन : छत्रपति शिवाजी टर्मिनल

🚈 सबसे बड़ा इंटरचेंज रेलवे जंक्शन : मुगलसराय

🚈 सबसे बड़ा बिजली इंजन कारखानों में सबसे बड़ा : भुसावल

🚈 सबसे बड़ी आरक्षण प्रणाली : उत्तर रेलवे में

🚈 सर्वप्रथम AC विद्युत रेल इंजन : नाम 'जगजीवन'; इसे 1 जनवरी, 1959 को आसनसोल में चलाया गया

🚈 सर्वप्रथम इंटरनेट वेबसाइट : 31 मार्च, 1998; पश्चिम रेलवे

🚈 सर्वप्रथम ई. टिकटिंग की शुरुआत : 12 अगस्त, 2005; नई दिल्ली-कालका शताब्दी

🚈 सर्वप्रथम कम्प्यूटरीकृत अनारक्षित टिकट प्रणाली (UTS) : 15 अगस्त, 2002; नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

🚈 सर्वप्रथम 'क्लीन ट्रेन स्टेशन' : पश्चिम रेलवे का रतलाम रेलवे स्टेशन

🚈 सर्वप्रथम क्षेत्रीय रेल का गठन : दक्षिण रेलवे, 14 अप्रैल, 1951

🚈 सर्वप्रथम टिकट का आरक्षण : 17 अप्रैल, 1853; बम्बई-थाणे के मध्य

🚈 सर्वप्रथम तत्काल आरक्षण सेवा : 20 दिसम्बर, 1997 नई दिल्ली अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस

🚈 सर्वप्रथम मीटर गेज रेल प्रणाली की शुरुआत : 14 फरवरी, 1873 को राजपूताना-मालवा रेलवे द्वारा दिल्ली-रेवाड़ी के मध्य

🚈 सर्वप्रथम मीटर गेज विद्युतीकृत रेलमार्ग : 1931 ई. में मद्रास बीच से ताम्बरम् के बीच

🚈 सर्वप्रथम राजधानी एक्सप्रेस की शुरुआत : 1 मार्च, 1969; नई दिल्ली से हावड़ा

🚈 सर्वप्रथम वीडियो कान्फ्रेंसिंग सेवा : 1 फरवरी, 1999; पश्चिम रेलवे

🚈 सर्वप्रथम वैगन का निर्माण : 1920 ई.; जोसफ एण्ड कम्पनी कोलकाता

🚈 सर्वप्रथम व्यापक द्रुत परिवहन-प्रणाली की शुरुआत : चेन्नई बीच से पार्क टाउन के बीच 16 सितम्बर, 1991

🚈 सर्वप्रथम शताब्दी एक्सप्रेस की शुरुआत : 10 जुलाई, 1988; दिल्ली-झांसी

🚈 सर्वप्रथम सर्कुलर रेलवे : कोलकाता में प्रिंसेपघाट से उल्टा डांगारोड के मध्य (16 जनवरी, 1985)

🚈 सर्वप्रथम सहायक चेतावनी प्रणाली : 1986 ई. पश्चिम रेलवे द्वारा चर्चगेट-बोरीवली खण्ड में शुरू

🚈 सर्वप्रथम स्वचालित सिग्नल प्रणाली : मध्य रेलवे; सन् 1928

🚈 स्वचालित कोच धुलाई संयन्त्र : कोंकण रेलवे मझगांव (गोआ)

🚈 स्वदेश निर्मित सर्वप्रथम रेल डिब्बा : 2 अक्टूबर, 1955