भारत के सभी राज्यों की प्रारंभिक न्यायिक सेवा परीक्षा के पूर्व में पूछे गये सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का अनुपम संग्रह यहाँ दिया गया है। जो आपके लिए APO, IAS, PCS, PCS (J), HJS सहित अनेक परीक्षाओं के लिए काफी लाभकरी सिद्ध होगा।
⦿ भारतीय दंड संहिता, 1860 को लागू करने की तिथि कौन सी है? [Uttarakhand (J) 2002, 2008], [Chhattisgarh (APO) 2008], [Chhattisgarh (CJ) 2015]
(A) 1 जनवरी, 1860
(B) 1 जुलाई, 1860
(C) 1 जनवरी, 1861
(D) 1 जनवरी, 1862 ✔
⦿ भारतीय दंड संहिता, 1860 को अधिनियम किया गया था? (Raj APO 2015)
(A) 6 अक्टूबर, 1860 को ✔
(B) 30 अक्टूबर, 1860 को
(C) 25 नवंबर, 1860 को
(D) 31 दिसंबर, 1860 को
⦿ भारतीय दंड संहिता, 1860 की निम्न किस धारा में 'कार्य' शब्द को परिभाषित किय गया है? [UP (CJ) 2015]
(A) धारा 32 में ✔
(B) धारा 33 में
(C) धारा 23 में
(D) धारा 24 में
⦿ भारतीय दंड संहिता किसके द्वारा तैयार किया गया था? [Chhattisgah (CJ) 2016]
(A) भारत के दूसरे विधि आयोग द्वारा
(B) भारत के पहले विधि आयोग द्वारा ✔
(C) भारत के तीसरे विधि आयोग द्वारा
(D) लॉर्ड मैकाले द्वारा
⦿ 'अपराध ऐसा दोष है जिसकी अनुशस्ति दंड है और जो किसी सामान्य व्यक्ति द्वारा क्षम्य नहीं है, यदि वह क्षम्य है, तो केवल सम्राट द्वारा।' निम्नलिखित में से किस विधि शास्त्री ने ऐसा कहा है? [UP Lower (Spl.) 2003]
(A) ब्लैकस्टोन
(B) ऑस्टिन
(C) केनी ✔
(D) महात्मा गांधी
⦿ 'अपराध एक ऐसा कृत्य है, जो विधि द्वारा निषिद्ध है तथा समाज के नैतिक मनोभावों के प्रतिकूल, दोनों ही होता है।' [UK PCS (J) (Pre) 2016], [UPPCS 1995]
(A) ब्लैकस्टोन ने
(B) स्टीफेन ने ✔
(C) पाउंड ने
(D) ऑस्टिन ने
⦿ 'किसी कार्य को निषिद्ध करने या समादेशिक करने वाली लोक विधि के उल्लघंन में किया गया कार्य अपराध है।' यह कथन है? [UP Lower 2002], [UP PCS 2002]
(A) जे. एफ. स्टीफेन का
(B) विलियम ब्लैकस्टोन का ✔
(C) हेनरी मेन का
(D) केनी का
⦿ प्राचीन समाजों में दंड विधि अपराध विधि नहीं है बल्कि यह दोष विधि है। यह कथन है? [UP PCS 2002]
(A) जे.स्टीफन का
(B) रसेल का
(C) समशुल हुदा का
(D) हेनरी मेन का ✔
⦿ 'एक अपकार जिसमें पैरवी शासन या उसके अधीनस्थ व्यक्तियों द्वारा की जाती है, अपराध है, यह कथन है? [UP PCS (Pre) 2010]
(A) पैटन का
(B) का ऑस्टिन
(C) कीटन का ✔
(D) स्टीफेन का
⦿ विधि के प्रति कृत्यात्मक दृष्टिकोण को उजागार किया है? [UP PCS 1995]
(A) भारत के विधि आयोग ने
(B) भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने
(C) इंग्लैंड की वुल्फेन्डेन समिति ने ✔
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय ने
⦿ सही कथन को इंगित कीजिए? [UP PCS 1999]
(A) अपराध अनिवार्यत: एक अनैतिक कृत्य है
(B) अपराध एक अवैधानि कृत्य है ✔
(C) अपराध अनिवार्यत: एक समाज विरोधी कृत्य है
(D) अपराध अविवार्यत: एक धर्म विरोधी कृत्य है
⦿ 'आशय कार्य का लक्ष्य है, हेतु जिसका स्त्रोत है' यह कथन है? [UPPCS 2003, 2009], [UPPCS, (Spl.) 2004]
(A) स्टीफेन का
(B) बेन्थम का
(C) ऑस्टिन का ✔
(D) केनी का
⦿ भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 1 संबंधित है? [Bihar PCS (J) (Pre) 2009]
(A) अपराध की परिभाषा से
(B) संहिता के नाम और उसके प्रवर्तन के विस्तार से ✔
(C) संहिता के नाम और उसके क्षेत्राधिकार से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
⦿ किस पर भारतीय दंड संहिता लागू नहीं होती है? [Chhattisgarh (CJ) 2016]
(A) जम्मू-कश्मीर राज्य ✔
(B) भारत में अपराध करने वाला एक विदेशी नागरिक
(C) जापान के अधिकार-क्षेत्र के ऊपर हुए भारतीय विमान में किया गया अपराध
(D) भारत के जलीय क्षेत्र पर एक विदेशी द्वारा किया जाने वाला अपराध
⦿ भारतीय दंड संहिता में परिभाषित 'स्त्री' शब्द से तात्पर्य उस मानव नारी से है, जिसकी आयु? [MP (CJ) 2017]
(A) 16 वर्ष से या अधिक है
(B) 18 वर्ष से या अधिक है
(C) 21 वर्ष से या अधिक है
(D) किसी भी आयु की है ✔
⦿ भारतीय दंड संहिता में प्रयुक्त (He) 'वह' शब्दावली में सम्मिलित होते हैं? [UK PCS (J) (Pre) 2016]
(A) केवल पुरुष
(B) केवल नारी
(C) पुरुष या नारी दोनों ✔
(D) केवल तृतीय लिंग
⦿ भारतीय दंड संहिता की धारा 10 में 'पुरुष' शब्दा द्योतक है कोई नर मानव: [Chhattisgarh APP 2008]
(A) 16 वर्ष का
(B) 18 वर्ष का
(C) 21 वर्ष का
(D) किसी भी आयु का ✔
⦿ धारा 34 भारतीय दंड संहिता, में प्रयुक्त वाक्यांश 'सभी के सामान्य आशय से अग्रसरण में' [UP (CJ) 2013], [UPPCS, 2001]
(A) प्रारंभ से ही वहाँ है
(B) 1870 के संशोधन अधिनियम द्वारा जोड़ा गया ✔
(C) वहाँ है ही नहीं
(D) 1886 के संशोधन अधिनियम द्वारा जोड़ा गया
⦿ अपराध कारित करने में निम्न में से क्या आवश्यक नहीं है? [Uttarakhand (J) 2008, 2016]
(A) आशय
(B) उद्देश्य ✔
(C) वर्जित कार्य
(D) दंड
⦿ 'मेंस रिया' से तात्पर्य है? [Raj APO 2015]
(A) आशय
(B) ज्ञान
(C) हेतु
(D) दुराशय ✔
⦿ आपराधिक मन:स्थिति का सिद्धान्त (डॉक्ट्रिन ऑफ मेंसरिया) अपराधों के निम्नलिखित श्रेणियों में से किससे संबंधित नहीं है? [Chhattisgarh (CJ) 2016]
(A) धोखाधड़ी से संबंधित
(B) शारीरिक चोट से संबंधित
(C) राज्य के विरुद्ध अपराध से संबंधित
(D) सख्त देयता (स्ट्रिक्ट लायबिलिटी) ✔
निवेदनः- ये प्रश्न बनाने में काफी समय व मेहनत लगती है और ये आपको www.ekawaz18.com पर निःशुल्क उपलब्ध है। हम आगे भी यह प्रयास जारी रखें इसके लिए आपका सहयोग अपेक्षित है। आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के बिच शेयर करें। और हो सके तो इस वेबसाइट में दिए गए लिंक जैसे amazone से प्रोडक्ट खरीदें या फिर इस वेबसाइट पर Google द्वारा उपलब्ध कराये गए ADD पर क्लिक करें और हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता प्रदान करें। धन्यवाद! Team @ekawaz18
⦿ गलत उत्तर बताइए: अपराध के आवश्यक तत्व है? [UP PCS 2002]
(A) ऐच्छिक कार्य
(B) ऐच्छिक या अनैच्छिक कार्य ✔
(C) दोषपूर्ण आशय
(D) कार्य से लोप भी सम्मिलित होता है
⦿ अपराध के आवश्यक तत्व है? [MPA PP 2008] [UPPCS 1998]
(A) हेतु आशय तथा कृत्य
(B) हेतु आशय तथा ज्ञान
(C) आशय एवं कृत्य ✔
(D) ज्ञान, आशय तथा कार्य
⦿ सामान्य आशय से संबंधित प्रावधान आई.पी.सी. के किस धारा में दिए गए है? [UPPCS 1991, 1992]
(A) धारा 34
(B) धारा 149
(C) धारा 297 ✔
(D) धारा 316
⦿ कौन-सा अपूर्ण अपराध है? [Uttaranchal (CJ) 2005]
(A) लोक न्यूसेन्स
(B) आपराधिक प्रयत्न ✔
(C) विधि विरुद्ध जमाव
(D) बलवा
⦿ भारतीय दंड संहिता के प्रयोजनार्थ इस संहिता में 'किये गये कार्यों' का निर्देश करने वाले शब्दों? [MP APO 1993]
(A) से आशय केवल स्वेच्छापूर्वक किए गए कार्य से है
(B) से आशय सभी प्रकार के लोपों से है
(C) का विस्तार स्वेच्छया कार्यों एवं स्वेच्छया लोपों से है ✔
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
⦿ सूत्र 'नलम क्रिमेन सिने लेगे, नल्ला पोइना सिने लेगे' ये निम्न में से क्या अभिप्रेत नहीं है? [UP Lower (Pre) 2004]
(A) दांडिक विधि का भूतलक्षी प्रभाव से लागू न होना
(B) दांडिक विधि की कठोर व्याख्या की जानी चाहिए
(C) विधि की अनधिमान्यता (नॉन एसेसीबिलिटी) ✔
(D) विधि में निश्चितता
⦿ आपराधिक दायित्व से इस सिद्धांत कि 'केवल कृत्य ही नहीं दोषपूर्ण मन:स्थिति भी' को विकसित किया गया था? [UP PCS 1994]
(A) साम्य न्यायालयों द्वारा
(B) कॉमन लॉ न्यायालयों द्वारा ✔
(C) स्टार चेम्बर न्यायालय द्वारा
(D) क्यूनिया रेजिस द्वारा
⦿ आपराधिक विधि के विषय में लेखकों में से किससे कहा है कि यह सूत्र कि 'एक्टस नॉन फेसिट रियम, निसी मेंस सिट रिया' आपराधिक विधि का एक प्रमुख सिद्धांत है। इस सूत्र को केवल इंग्लैंड के न्यायालयों ने ही स्वीकार नहीं किया है अपितु हमारे स्वयं के न्यायालयों ने भी मान्य किया है कि अपराध में दो आवश्यक तत्व हैं, प्रथम शारीरिक तत्व और द्वितीय मानसिक तत्व'? [UP Lower 2003]
(A) रतन लाल
(B) आर.सी.निगम ✔
(C) रामास्वामी अय्यर
(D) ई.आर.वाटसन
⦿ कौन अपराध का आवश्यक तत्व नहीं है? [UPPCS (Pre) 2009]
(A) विधि के अधीन कार्य करने के लिए बाध्य एक मानव
(B) ऐसे मानव के मन में दुराशय
(C) ऐसे मानव के कार्य से दूसरे व्यक्ति को कारित क्षति
(D) दुराशय को पूरा करने के लिए चाहे कार्य व्यक्ति द्वारा किया जाए अथवा नहीं ✔
⦿ किसने अवधारिता किया है कि भारतीय दंड संहिता में 'एक्ट्स नॉन फेसिट रियम निसी मेंस रिट रिया' जैसी उक्ति पूर्णत: अप्रासंगिक है? [MPAPO 2002]
(A) जे.डी. मेयने, क्रिमिनल लॉ इंडिया
(B) एच. एस. गौर, पीनल लॉ ऑफ इंडिया
(C) रतन लाल धीरज लाल, लॉ ऑफ इंडिया
(D) उपर्युक्त सभी ✔
⦿ आपराधिक दायित्व की आवश्यक शर्ते हैं? [UP Lower 2003]
(A) कार्य स्वतंत्र इच्दा से किया गया हो
(B) अच्छा और बुरा में अंतर समझने की क्षमता
(C) उन तथ्यों का ज्ञान जिन पर किसी कार्य का अच्छा अथवा बुरा होना निर्भर करता है
(D) इस बात का ज्ञान कि कारित कार्य विधि विरुद्ध है ✔
⦿ कौन आपराधिक दायित्व की आवश्यकता शर्त नहीं है? [UPPCS 2002]
(A) स्वतंत्र इच्छा
(B) अच्छे एवं बुरे में भेद करने की क्षमता
(C) उन तथ्यों को ज्ञान जिन पर किसी कार्य की अच्छाई या बुराई निर्भर करती है
(D) कार्य का विधि द्वारा प्रतिषिद्ध होने का ज्ञान ✔
⦿ किस परिस्थिति में अपराध गठित हो सकता है यद्यपि कि कार्य आपराधिक आशय से नहीं किया गया था? [UPPCS 1999] [UP Lower 2002] [RAS/RTS 2003]
(A) प्रतिनिधिक दायित्व के मामले में
(B) कठोर दायित्व के मामले में ✔
(C) राज्य के दायित्व के मामले में
(D) संयुक्त दायित्व के मामले में
⦿ किस अपराध दुराशय एक आवश्यक तत्व नहीं है? [UP APO 2002, 2015], [UPPCS 2000]
(A) हमला
(B) द्विवाह ✔
(C) मानहानि
(D) रिष्टि
⦿ वादों में से कौन सा वाद 'दुराशय' के सिद्धान्त के पुनर्जीवन से संबंधित है? [UPPCS 2004, 2008]
(A) शेरज बनाम डी. रूटजेन
(B) ब्रेंड बनाम वुड
(C) हॉब्स बनाम विन्सटर कॉरपोरेशन
(D) उपर्युक्त सभी ✔
⦿ दुराशय के सिद्धांत को ब्रिटिश कॉमन लॉ में सर्वप्रथम एक चोरी के मामले में लागू किया गया? [Uttarakhand PCS 2005]
(A) टिंडल सी.जे. द्वारा
(B) ब्लैकस्टोन द्वारा
(C) कोक सी.जे. द्वारा ✔
(D) ब्लेकबर्न जे. द्वारा
⦿ 'प्रत्येक संविधि मे दुराशय अन्तर्निहित माना जाता है, जब तक इसके प्रतिकूल संविधि की भाषा से प्रकट न हो।' यह मत प्रकट किया गया था? [UP APO 2007, 2010], [UP PCS (Spl) 2004]
(A) शेराज बनाम डी रूटजेन में ✔
(B) आर. बनाम डडले एंड स्टीफेन में
(C) क्वीन बनाम टाल्सन में
(D) आर. बनाम अरनाल्ड में
⦿ कौन सा वाद दुराशय के सिद्धांत और सांविधिक अपराध से संबंधित नहीं है? [UPPCS 2004, 2007] [MP (CJ) 1989]
(A) आर. बनाम प्रिंस ✔
(B) वीरेन्द्र कुमार घोष बनाम इस्परर
(C) क्वीन बनाम टाल्सन
(D) स्टेट ऑफ महाराष्ट्र बनाम एम. एच. जार्ज
⦿ 'अपने जीवन को सुरक्षित रखना सामान्यत: एक कर्तव्य है परंतु इसको दूसरों के लिए बलिदान कर देना परम कर्तव्य है।' [UP (CJ) (Pre 2012]
(A) लॉर्ड डेनमैन
(B) लॉर्ड कालरिस ✔
(C) लॉर्ड एक्टन