Mithali Raj named goodwill ambassador for Street Child Cricket World Cup
भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज को स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप (एससीसीडब्ल्यूसी) का गुडविल एम्बेसडर बनाया गया है। वह पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और राजस्थान रॉयल्स के साथ मिलकर इसी साल इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले विश्व कप से थोड़ा पहले लॉर्डस मैदान पर टीम की समर्थन करेंगी। भारत की दो टीमें इंडिया नॉर्थ व इंडिया साउथ इस टूर्नामेंट में खेलेंगी जिन्हें सेव द चिल्ड्रन, होप फाउंडेशन, मैजिक बस और करुणालय से समर्थन प्राप्त है।
द स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप
➦ सड़क से जुड़े बच्चों का पहला विश्व कप है।
➦ इस टूर्नामेंट में स्ट्रीट चाइल्ड युनाइटेड (एससीयू) आयोजित करा रही है।
➦ यह संस्था दक्षिण अफ्रीका में खेले गए फीफा विश्व कप, ब्राजील में हुए ओलम्पिक और रूस में हुए फीफा विश्व कप में स्ट्रीट चाइल्ड टूर्नामेंट का आयोजन करा चुकी है।