Subscribe Us

header ads

लोकसभा चुनाव 2019: बिहार के 4 सीटों पर कुल 53.06 प्रतिशत वोटिंग

Lok Sabha Elections 2019: Total 53.06 percent voting on 4 seats in Bihar



बिहार में चार लोकसभा सीट पर हुए पहले चरण के मतदान में कुल 53.06 प्रतिशत मतदान किया गया। गया में सबसे अधिक 56 फीसदी हुआ मतदा। लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है पहले फेज में बिहार के चार लोकसभा सीट नवादा, गया, औरंगाबाद और जमुई सीट पर मतदान किया गया चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार के चार सीटों पर कुल 53.06 फीसदी मतदान किया गया है। उन्होंने बताया कि चार लोकसभा सीटों पर सबसे अधिक गया में 56 प्रतिशत मतदा किया गया ह

बिहार चुनाव आयोग ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बिहार के चार लोकसभा सीटों पर 2019 के चुनाव में 2014 के आम चुनाव की तुलना में अधिक मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि 2014 में जहाँ इन चार सीटों पर 50.79 फीसदी मतदान किया था. वहीं इस बार 53.06 फीसदी मतदान किया गया है। जो 2.27 प्रतिशत अधिक मतदान है.

औरंगाबाद में सबसे कम 49.85 प्रतिशत किया गया है। जबकि गया में सबसे अधिक 56 प्रतिशत मतदान किया गया है। औरंगाबाद को छोड़कर सभी तीन सीटों पर मतदान प्रतिशत बढ़ा है। औरंगाबाद में पिछली बार 50.08 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि इस बार 49.85 प्रतिशत मतदान किया गया है। जो पिछली बार की तुलना में कम है

चुनाव आयोग के अनुसार चार लोकसभा सीटों के अंतर्गत 24 विधानसभा में मतदान किया गया। जिसमें 15 विधानसभा जो नकस्ल प्रभावित क्षेत्र थे उसमें सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मतदान कराया गया बाकी 9 विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से लेकर 6 बजे तक मतदान कराया गया। साथ ही 4 से 6 बजे तक जो भी मतदाता परिसर में आए सभी का मतदान कराया गया है

बता दें कि छिटपुट घटनाओं के साथ चार लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान कराया गया है। हालांकि नवादा और गया से कई स्थानों पर मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया है। अपने प्रतिनिधियों से नाराज कई बूथों पर मतदान नहीं किए गए हैं


चार लोकसभा सीटों पर 2014 और 2019 का मतदान प्रतिशत

1.औरंगाबाद- 50.08 प्रतिशत से घटकर 49.85 प्रतिशत वोट हुआ
2.गया- 52.52 प्रतिशत से बढ़कर 56 प्रतिशत वोट हुआ
3.नवादा- 51.75 प्रतिशत से बढ़कर 52.5 प्रतिशत वोट हुआ
4.जमुई- 48.81 प्रतिशत से बढ़कर 54 प्रतिशत वोट हुआ