Subscribe Us

header ads

कुमार संगकारा मेरीलिबोन क्रिकेट क्लब के पहले नॉन-ब्रिटिश अध्यक्ष बने

Kumar Sangakkara named Marylebone Cricket Club's first non-British president


श्रीलंका के पूर्व कप्‍तान कुमार संगकारा को हाल ही में मेरीलिबोन क्रिकेट क्‍लब (एमसीसी) का पहला गैर-ब्रिटिश अध्‍यक्ष घोषित किया गया है। उन्हें अगले एक वर्ष तक के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है। पिछले 233 वर्षों के इतिहास में पहली बार है जब कोई गैर-ब्रिटिश इस पद पर नियुक्त हुआ है

इससे पूर्व कुमार संगकारा को एमसीसी का आजीवन मानद सदस्‍य बनाया जा चुका है परिषद का मानना है कि उन्होंने पिछले सात सालों में विश्‍व क्रिकेट में विशेष प्रभाव डाला है। इससे पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर टेड डेक्सटर, डेरेक अंडरवुड, माइक ब्रियरली, कॉलिन कॉड्रे, माइक गैटिंग और गबी एलन एमसीसी के अध्यक्ष की भूमिका निभा चुके हैं


कुमार संगकारा और मेरीलिबोन क्रिकेट क्लब

कुमार संगकारा ने वर्ष 2002 में इस क्लब के लिए खेलना आरंभ किया था इस दौरान उन्होंने क्वीन्स पार्क में हुए मैच के दौरान श्रीलंका के लिए ओपनिंग बैटिंग की थी। इसके अलावा उन्होंने वर्ष 2005 में लॉर्ड्स में सूनामी राहत मैच में अंतरराष्ट्रीय XI टीम के खिलाफ भी खेला था। श्रीलंका के सीनिगामा में MCC सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए उस मैच से प्राप्त आय का उपयोग फाउंडेशन ऑफ गुडनेस द्वारा किया गया था


मेरीलिबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी)

मेरीलिबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की स्थापना वर्ष 1787 में सेंट जॉन्स वुड, लंदन में की गई थी यह क्लब पहले इंग्लैंड और वेल्स में क्रिकेट की प्रशासनिक ईकाई था। वर्ष 1788 में एमसीसी ने क्रिकेट के नये नियमों की घोषणा की। मौजूदा समय में नियमों में बदलाव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा किया जाता है लेकिन इनका कॉपीराईट भी अभी तक एमसीसी के पास ही है। 20वीं सदी के दौरान 1903-04 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया और 1976-77 में भारत का दौरा किया इस दौरान इंग्लैंड की टीम द्वारा केवल टेस्ट मैच ही खेले गये थे


कुमार संगकारा के बारे में

कुमार संगाकारा का जन्म 27 अक्टूबर 1977 को मटाले, श्रीलंका में हुआ था। एक श्रीलंकाई क्रिकेटर और श्रीलंका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं। वे बाएं हाथ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं. वे खेल के सभी रूपों में एक विकेट-कीपर और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में खेलते थे, लेकिन टेस्ट मैचों में वे इस क्रम में नहीं खेलते थे। कुमार संगकारा ने अपने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय करियर की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय मैच खेलकर की थी