One Liner Current Affairs in Hindi
➦ केरल का वह वार्षिकोत्सव जिसका हाल ही में शुभारंभ हुआ है – त्रिशूर पूरम
➦ वर्ष 2019 को किस नाम से मनाने के लिए भारतीय थल सेना ने हाल ही में घोषणा की है – ईयर ऑफ नेक्स्ट ऑफ किन
➦ प्रसिद्ध बिरहा गायक एवं बिरहा सम्राट जिनका हाल ही में निधन हो गया है – हीरालाल यादव
➦ वह टीम जिसने हाल ही में आईपीएल 2019 का खिताब जीता है – मुंबई इंडियन्स
➦ वह खिलाड़ी जिसने आईपीएल 2019 में पर्पल कैप का खिताब जीता है – इमरान ताहिर
➦ वह चक्रवाती तूफान जिससे प्रभावित हुए किसानों, मछुआरों, महिला समूहों और अन्य लोगों के लिए 1600 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की है – फोनी
➦ 7वीं चाइना पैरा ऐथलेटिक्स वर्ल्ड ग्रैंड प्रिक्स चैंपियनशिप्स में मेरठ की फातिमा खातून ने डिस्कस थ्रो में कौन सा पदक जीता – कांस्य पदक
➦ पाकिस्तान का अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ कितने करोड़ रुपये के राहत पैकेज को लेकर समझौता हो गया है - 42,000 करोड़
➦ भारत का पड़ोसी देश जिसनें सांप्रदायिक झड़प के बाद पुलिस ने कर्फ्यू लगा दिया है और फेसबुक व वॉट्सऐप अस्थाई तौर पर ब्लॉक कर दिया है – श्रीलंका
➦ वह देश जो जलवायु आपातकाल की घोषणा करने वाला विश्व का दूसरा देश बना गया है – आयरलैंड
➦ केंद्र सरकार ने लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के खिलाफ प्रतिबंध को और कितने साल के लिए तत्काल प्रभाव से बढ़ा दिया है - पांच साल
➦ वह देश जिसने पाकिस्तान की एक और चीन की कई कंपनी समेत 12 विदेशी कंपनियों को अपनी ‘एन्टिटी’ सूची में शामिल किया है - अमेरिका
➦ वित्तीय संकट से जूझ रही किस विमानन कंपनी के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) अमित अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है - जेट एयरवेज
➦ रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 13 मई 2019 को ओडिशा के चांदीपुर में किस ड्रोन का सफल परीक्षण किया - अभ्यास
➦ वह बॉलीवुड अभिनेत्री जिसने एपिगेमिया ब्रैंड के तहत फ्लेवर्ड योगर्ट, स्मूदीज और मिष्टी दोई बनाने वाली कंपनी ड्रम फूड्स इंटरनैशनल में निवेश किया है - दीपिका पादुकोण
➦ वह सरकारी ईकाई जिसने हाल ही में ग्रामीण क्षेत्रों के स्टार्टअप्स को फंडिंग देने के लिए 700 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की गई है – नाबार्ड
➦ वह महिला खिलाड़ी जिसे हाल ही में CEAT महिला क्रिकेटर ऑफ द इयर के खिताब से सम्मानित किया गया है – स्मृति मंधना
➦ डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी द्वारा हाल ही में ह्यूमन टिश्यू की मैपिंग करने के लिए किस नाम से पहल आरंभ की गई है - मानव
➦ किन्हें हाल ही में मेक्कैन इंस्टिट्यूट अवार्ड-2019 से सम्मानित किया गया है – छाया शर्मा
➦ विश्व की पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ियों पर समर्पित पत्रिका आरंभ करने वाले प्रकाशक का नाम है – यश लाहोटी
➦ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 14 मई 2019 को किस को आईसीसी मैच रेफरी के अंतरराष्ट्रीय पैनल में शामिल किया है - जीएस लक्ष्मी
➦ राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने देश भर में भूजल संसाधनों पर दबाव कम करने और शोधित अपशिष्ट जल का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए 18 राज्यों और कितने केन्द्र शासित प्रदेशों को कार्य योजना जमा करने का निर्देश दीया है - दो
➦ हाल ही में किस देश ने आधिकारिक रूप से परमाणु समझौते के अंतर्गत संयुक्त समग्र कार्य योजना (जेसीपीओए) के तहत किए गए वादों से खुद को अलग कर लिया है - ईरान
➦ किस राज्य के पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर जन्मदिन मनाने के दौरान चेहरे पर केक लगाने, टेप चिपकाने, फोम या अन्य केमिकल फेंकने पर प्रतिबंध लगाने को लेकर निषेधाज्ञा जारी की है - गुजरात पुलिस
➦ किस देश के इगोर स्टिमैक को भारतीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है - क्रोएशिया
➦ वह देश जिसने मोबाइल फोन पर 20 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने को लेकर विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में भारत की शिकायत की है - जापान
➦ निजी क्षेत्र के जिस बैंक ने 14 मई 2019 को आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर आर. गांधी को अतिरिक्त निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की - येस बैंक
➦ किस देश में स्थित एक लैबोरेटरी के सेंसर्स के अनुसार, वायुमंडल में कार्बन डायऑक्साइड का स्तर 415.26 पीपीएम (पार्ट्स पर मिलियन) पहुँच गया और मानव इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है- अमेरिका
➦ नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत किस राज्य में गंगा के जलग्रहण क्षेत्र में स्थानीय समुदाय और अन्य हितधारकों के सहयोग से 10,000 रूद्राक्ष के पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है - उत्तराखंड
➦ वह देश जिसने भारतीय विमानों के अपने एयरस्पेस में घुसने पर लगा प्रतिबंध 30 मई तक बढ़ा दिया है - पाकिस्तान
➦ किस देश के साथ व्यापार युद्ध के लगातार बढ़ते जाने की खबरों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए - चीन
➦ भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और किस विकेटकीपर बल्लेबाज को देश की प्रमुख वेलनेस फर्म हिमालया ड्रग कंपनी का नया आधिकारिक ब्रांड दूत बनाया गया है - ऋषभ पंत
➦ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने किस देश के कप्तान इयोन मोर्गन को एक वनडे के लिए सस्पेंड कर दिया है - इंग्लैंड
➦ हाल ही में जीएसआई द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के किस राज्य में भारत के कुल ग्रेफाईट का 35% भाग मौजूद है - अरुणाचल प्रदेश
➦ अमेरिका के किस संस्थान द्वारा पहली बार पूरी तरह रीसायकल होने वाली प्लास्टिक की खोज की है - लॉरेंस बर्कले नेशनल लेबोरेटरी
➦ सुप्रीम कोर्ट से हाल ही में रिटायर होने वाले जस्टिस जो है जिन्हें फिजी ने अपनी सुप्रीम कोर्ट के गैर-नागरिक पैनल में जज के तौर पर नियुक्त किया- जस्टिस मदन बी. लोकुर
➦ आरबीआई ने ई-पेमेंट सिस्टम के लिए किस नाम से पहल आरंभ की है - विजन-2021
➦ केन्द्रीय पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने हाल ही में देश में मौजूद किस जंगली जानवर के डीएनए का डेटाबेस तैयार करने का निर्णय लिया है - गैंडा
➦ भारत ने किस देश में तेल प्रतिष्ठानों पर ड्रोन से पहुंचाए जाने की कड़ी निंदा की कड़ी निंदा की - सऊदी अरब
➦ विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका और किस देश के बीच चल रहे ट्रेड वॉर से भारत के लिए दोनों देशों में निर्यात मौके बढ़ाने में सहायता मिलेगी - चीन
➦ जियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत का 35 प्रतिशत ग्रेफाइट भंडार जिस राज्य में मौजूद है - अरुणाचल प्रदेश
➦ इटली के क्लब लाजियो ने अटलांटा को 2-0 से हराकर कितनी बार कोपा इटालिया फुटबाल खिताब अपने नाम कर लिया है - सातवीं बार
➦ हाल ही में किस देश ने भारतीय कंपनियों से देश में और ज्याबदा निवेश करने का आग्रह किया है - नेपाल
➦ लोकसभा चुनाव 2019 के छह चरण की वोटिंग के बाद सातवें चरण में कितने राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को वोट डाले जाएंगे - आठ
➦ हाल ही में अमेरिका की संसद में किस देश के सैन्य वैज्ञानिकों पर रोक संबंधी विधेयक पेश किया गया - चीन
➦ वह देश जिसकी संसद ने 17 मई 2019 को समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाले बिल को मंजूरी दे दी है - ताइवान
➦ मुंबई की आरोही पंडित किस महासागर के ऊपर लाइट स्पोर्ट एयरक्राफ्ट में अकेली उड़ान भरने वाली दुनिया की पहली पायलट बन गई हैं- अटलांटिक महासागर
➦ रेल अधिकारियों ने 16 मई 2019 को बताया कि भारत की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ने बिना कोई ट्रिप (फेरी) छोड़े अपनी कितने लाख किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है - 01 लाख किलोमीटर
निवेदनः ये प्रश्न बनाने में काफी समय व मेहनत लगती है और ये आपको www.ekawaz18.com पर निःशुल्क उपलब्ध है। हम आगे भी यह प्रयास जारी रखें इसके लिए आपका सहयोग अपेक्षित है। आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के बिच शेयर करें। और हो सके तो इस वेबसाइट पर Google द्वारा उपलब्ध कराये गए ADD पर क्लिक करें या फिर में दिए गए लिंक जैसे amazone से प्रोडक्ट खरीदें और हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता प्रदान करें। धन्यवाद! Team @ekawaz18