Subscribe Us

header ads

बिहार में कौन क्या है 2019 (जून 2019 की स्थिति)

Who is in Bihar 2019 (June 2019)


बिहार विधान सभा 243 सदस्यों वाली विधान सभा है, जिसके अनुसार बिहार कैबिनेट में अधिकतम 35 मंत्री हो सकते हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 26 जुलाई, 2017 को अपने पद से इस्तीफा देकर महागठबंधन तोड़ा था। जिसके बाद उन्होंने 27 जुलाई, 2017 को बीजेपी के समर्थन से छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार (Cabinet Expansion) 2 जून 2019 को ​किया गया। उस दिन राजभवन में आठ नए मंत्रियों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। बाद में उनके विभागों की भी घोषणा कर दी गई। साथ ही कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल भी किया गया। बतादें कि बिहार में मंत्रियों की संख्या 25 रह गईं थीं। इनमें जदयू के 12 और भाजपा के 13 शामिल थे। 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में मुख्‍यमंत्री को मिलाकर कुल 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं।

जून 2019 तक की ​स्थिति के अनुसार बिहार मंत्रिमण्डल की सूची इस प्रकार है–

नीतीश कुमार – मुख्यमंत्री, गृह और कार्मिक, निगरानी विभाग

➦ सुशील मोदी – वित्त, वाणिज्य कर, वन, आईटी विभाग

➦ विजेंद्र यादव – ऊर्जा, उत्पाद, मद्य निषेध विभाग

➦ प्रेम कुमार – कृषि विभाग

➦ राणा रणधीर सिंह – सहकारिता विभाग

➦ खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद – अल्पसंख्यक कल्याण, गन्ना विभाग

➦ विनोद कुमार सिंह – पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग कल्‍याण विभाग

➦ मदन सहनी – खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग

➦ कृष्ण कुमार ऋषि – पर्यटन विभाग

➦ कपिल देव कामत – पंचायती राज विभाग

➦ रमेश ऋषिदेव – अनुसूचित जनजाति, कल्याण विभाग

➦ अशोक चौधरी – भवन निर्माण विभाग

➦ नीरज कुमार – सूचना व जनसंपर्क विभाग

➦ संजय झा – जल संसाधन विभाग

➦ लक्ष्‍मेश्‍वर राय – आपदा प्रबंधन विभाग

नरेंद्र नारायण यादव – लघु जल संसाधन विभाग तथा विधि विभाग

➦ बीमा भारती – गन्‍ना विकास विभाग

➦ श्‍याम रजक – उद्योग विभाग

➦ रामसेवक सिंह – समाज कल्‍याण विभाग

➦ नंद किशोर यादव – पथ निर्माण विभाग

➦ श्रवण कुमार – संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास विभाग

➦ रामनारायण मंडल – राजस्व, भूमि सुधार

➦ जय कुमार सिंह – विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग

➦ प्रमोद सिंह – कला-संस्‍कृति व युवा विभाग

➦ कृष्ण नंदन वर्मा – शिक्षा विभाग

➦ महेश्वर हजारी – योजना व विकास विभाग

➦ विनोद नारायण झा – पीएचईडी विभाग

➦ शैलेश कुमार – ग्रामीण कार्य विभाग

➦ सुरेश शर्मा – नगर विकास एवं आवास विभाग

➦ विजय कुमार सिन्हा – श्रम संसाधन विभाग

➦ संतोष निराला – परिवहन विभाग

➦ मंगल पांडेय  – स्वास्थ्य विभाग

➦ बृज किशोर बिंद – खान व भूतत्‍व विभाग


बिहार के मंत्रियों पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

➦ बिहार के शिक्षा मंत्री कौन है? – कृष्ण नंदन वर्मा

➦ बिहार के खेल मंत्री कौन है? – अभी आवंटित नहीं

➦ बिहार के कानून मंत्री कौन है? – अभी आवंटित नहीं

➦ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री कौन है? – मंगल पांडेय

➦ बिहार के गृह मंत्री कौन है? – नीतीश कुमार

➦ बिहार के कृषि मंत्री कौन है? – प्रेम कुमार