Subscribe Us

header ads

"विजयनगर साम्राज्य" (GK, Part-18)

Vijayanagara Empire


विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब व किसने की— 1336 ई∘, हरिहर एवं बुक्का द्वारा

➦ विजयनगर साम्राज्य का सबसे प्रभावशाली शासक कौन था— कृष्णादेव राय

➦ कृष्णदेव राय शासक कब बना— 1509 ई∘ में

➦ कृष्णदेव राय के किन यूरोपवासियों के साथ मैत्रिपूर्ण संबंध थे— पुर्तगालियों के साथ

➦ विजयनगर किस नदी के तट पर स्थित है— तुंगभद्रा नदी

➦ बहमनी राजाओं की राजधानी कहाँ थी— गुलबर्गा में

➦ विजयनगर साम्राज्य के अवशेष कहाँ प्राप्त हुए— हंपी में

➦ बीजापुर में स्थित ‘गोल गुंबज’ का निर्माण किसने किया— मोहम्मद आदिलशाह

➦ कृष्णदेव राय किसके समकालीन थे— बाबर के

➦ विजयनगर साम्राज्य का पहला वंश संगम के नाम से जाना जाता है क्योंकि— हरिहर एवं बुक्का के पिता का नाम संगम था

➦ हरिहर एवं बुक्का ने किस संत के प्रभाव में आकर विजयनगर साम्राज्य की स्थापना की— माधव विधारण्य

➦ संगम वंश का प्रमुख शासक कौन था— देवराय प्रथम

➦ किस शासन ने तुंगभद्रा नदी पर बाँध बनवाया— देवराय प्रथम ने

➦ विजय नगर का संघर्ष सदैव किसके साथ रहा— बहमनी राज्य के साथ

➦ विजयनगर साम्राज्य का कौन-सा स्थान गलीचा निर्माण के लिए प्रसिद्ध था— कालीकाट

➦ मीनाक्षी मंदिर कहाँ स्थित है— मदुरै

➦ ‘चार मीनार’ का निर्माण किसने कराया— ओली कुतुबशाह

➦ गोलकुंडा कहाँ स्थित है— हैदराबाद

➦ हंपी का खुला संग्राहालय किस राज्य में है— कर्नाटक

➦ किस संगमवशी शासक को ‘प्रौढ़देवराय’ भी कहा जाता है— देवराय द्वितीय

➦ किस शासक की उपाधि ‘गजबेतेकर’ थी— देवराय द्वितीय

➦ किस विजयनगर सम्राट ने उम्मात्तूर के विद्रोही सामंत गंगराय का दमन किया— कृष्ण देवराय

➦ गोलकुंडा का युद्ध किस-किस के बीच लड़ा गया— कृष्ण देवराय एवं कुलीकुतुबशाह के बीच

➦ विजयनगर साम्राज्य की वित्तीय विशेषता क्या थी— भू-राजस्व

➦ ‘अठवण’ का क्या अर्थ है— भू-राजस्व विभाग

➦ कृष्णदेव राय के दरबार में ‘अष्टदिग्गज’ कौन थे— आठ तेलुगु कवि

➦ शर्क सुल्तानों के शासनकाल में किस स्थान को ‘पूर्व का शिराज’ या ‘शीराज-ए-हिन्द’ कहा जाता था— जौनपुर

➦ बहमनी राज्य की स्थापना किसने की— अलाउद्दीन हसन बहमन शाह (हसन गंगू)

➦ कश्मीर का कौन-सा शासक ‘कश्मीर का अकबर’ के नाम से जाना जाता है— जैनुल आबिदीन

➦ ‘आमुक्तमालाद’ नामक काव्य की रचना किसने की— कृष्णदेव राय ने

➦ कृष्णदेव राय ने ‘आमुक्तमालाद’ की रचना किस भाषा में की— तेलुगू

➦ कृष्णदेव राय का राजकवि कौन था— पेदन्ना

➦ विजयनगर के किस शासक को ‘आंध्र पितामह’ कहा जाता है— कृष्णदेव राय को

➦ किस युद्ध को विजयनगर साम्राज्य शासन का अंत माना जाता है— तालीकोटा का युद्ध

➦ ‘तालीकोटा का युद्ध’ कब हुआ— 1565 ई.

➦ विट्ठल स्वामी का मंदिर किस देवता का है— विट्ठल के रूप में विष्णु का

➦ ‘शैवों का अजंता’ किसे कहा जाता है— लिपाक्षी को

➦ ‘वीर पांचला’ का अर्थ क्या है— अभिजात्य वर्ग

➦ ‘अनरम’ का अर्थ किससे है— जागीर से

➦ विजयनगर साम्राज्य में सैनिक विभाग को किस नाम से जाना जाता था— कदाचार

➦ खानदेश राज्य का संस्थापक कौन था— मलिक रजा फारुकी

➦ तैमूर लंग के आक्रमण के बाद गंगा की घाटी में कौन-सा राज्य स्थापित हुआ— जौनपुर

➦ ‘अहमदाबाद’ की स्थापना किसने की— अहमदशाह I

➦ ‘महमूद वेगड़ा’ किस राज्य का प्रसिद्ध सुल्तान था— गुजरात का

➦ बहमनी शासन को किस शासक ने चरम पर पहुँचाया— महमूद गांवा

➦ हमनी साम्राज्य से सबसे पहले कौन-सा राज्य स्वतंत्र हुआ— बरार

➦ ‘टोडरमल का पूर्वगामी’ किसे कहा जाता है— महमूद गांवा

➦ अदीना मस्जिद कहाँ स्थित है— बंगाल में

➦ विजयनगर का प्रसिद्ध विट्ठल मंदिर कहाँ स्थित है— हंपी में

➦ बहमनी साम्राज्य में सबसे अंत में कौन-सा राज्य स्वतंत्र हुआ— बीदर

➦ प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल हंपी किस जिले में स्थित है— वेल्लारी में

➦ अबिनव भोज की उपाधि किस शासक ने ग्रहण की— कृष्णदेव राय ने

➦ तालीकोटा के युद्ध में विजयनगर का नेतृत्व किसने किया— रामराय ने

➦ किस शासन में वर व वधु दोनों से कर लिया जाता था— विजयनगर के शासन में

➦ विजयनगर की मुद्रा का नाम क्या था— पेगोड़ा

➦ बहमनी राज्य की मुद्रा क्या थी— हूण

➦ बहमनी शासन में कौन रूसी यात्री आया— निकितन

➦ बहमनी राज्य में कुल कितने शासक हुए— 18

➦ ‘हरविलासम’ की रचना किसने की— श्रीनाथ ने

➦ किस शासक ने दहेज प्रथा को अवैधानिक घोषित किया— देवराय II

➦ किस शासक को ‘जालिम’ शासक के रूप में जाना जाता है— हुमायूँ शाह