Subscribe Us

header ads

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में (जुलाई, भाग-1)

One Liner Current Affairs in Hindi

One Liner Current Affairs in Hindi     ➦ किन्हें पत्रकारिकता के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिये जाने वाले सर्वोच्य पुरस्कार ‘स्वदेशाभिमानी केसरी मीडिया अवार्ड’ से नवाजा गया है- टीजेएस जॉर्ज    ➦ सरकार अपने व्यय और राजस्व को संतुलित करने हेतु किस वर्ष में खत्म किये गए संपदा शुल्क को दोबारा अस्तित्व में ला सकती है- 1985    ➦ असम सरकार की तर्ज पर किस राज्य सरकार ने भी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर तैयार करने का निर्णय लिया है- नगालैंड    ➦ हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जापानी इंसेफेलाइटिस के मामलों को ध्यान में रखते हुये किस राज्य में इसकी स्थिति की समीक्षा के लिये एक केंद्रीय दल भेजा है- असम    ➦ राज्यसभा ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन को और कितने महीनों के लिए बढ़ाने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है- छह महीना    ➦ वह राज्य सरकार जिसने महिलाओं के रात्रि शिफ्ट में कार्य करने हेतु 1948 के फैक्ट्री अधिनियम में संशोधन को मंजूरी दी- गोवा सरकार    ➦ हाल ही में वह देश जिसने International Whaling Commission की सदस्यता छोड़ते हुए फिर से व्हेल मछली का शिकार करना शुरू कर दिया है- जापान    ➦ भारत ने स्ट्रुम अताका (Strum Ataka) एंटी टैंक मिसाइल की खरीद के लिए किस देश के साथ 200 करोड़ रुपये के सौदे पर हस्ताक्षर किये हैं- रूस    ➦ भारत सरकार के किस विभाग द्वारा त्रिनेत्र तकनीक का परिक्षण किया जा रहा है- भारतीय रेलवे विभाग    ➦ वह राज्य सरकार जिसने 17 ओबीसी जातियों को अनुसूचित जाति के सूची में शामिल किया- उत्तर प्रदेश    ➦ उत्तर कोरिया की धरती पर कदम रखने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं- डोनाल्ड ट्रम्प    ➦ नेशनल डॉक्टर्स डे’ मनाया जाता है- 01 जुलाई को    ➦ ‘Lessons Life Taught Me Unknowingly’ किनकी आत्मकथा है- अनुपम खेर    ➦ वह देश जिसमें उत्खनन के दौरान श्रीराम चंद्र जी और हनुमान जी की 4,000 वर्ष से अधिक पुरानी मूर्तियों का पता चला- इराक    ➦ वह राज्य जिसमें विश्व भर में विलुप्त हो चुकी लंगूर की एक प्रजाति ‘चंबा सेक्रेड लंगूर’ फिर से पाई गई- हिमाचल प्रदेश    ➦ क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगातार 5 अर्धशतक लगाने वाले पहले कप्तान हैं- विराट कोहली    ➦ वह राज्य जिसने असम की तरह एनआरसी का फैसला लिया है- नागालैंड    ➦ वह बॉलीवुड अभिनेत्री जिसने धार्मिक कारणों का हवाला देते हुए एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया है- जायरा वसीम    ➦ इन्हें हाल ही में आरबीआई का पुनः डिप्टी गवर्नर बनाया गया है- एन एस विश्वनाथन    ➦ यूके-इंडिया अवार्ड्स 2019 के तहत ग्लोबल आइकन ऑफ द ईयर के रूप में इन्हें चुना गया है- कुणाल नैय्यर    ➦ वह राज्य जिसमें ‘छबड़ा तापीय बिजली परियोजना’ की पांचवीं और छठी इकाई का शुभारंभ किया गया- राजस्थान    ➦ वह स्थान जहाँ भारत के प्रतिष्ठित आइफा अवार्ड्स 2019 का आयोजन किया जायेगा- नेपाल    ➦ भारत की पहली आईपीएस अधिकारी जिसने अमेरिका कि सबसे ऊँची चोटी माउंट डेनाली पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है- अपर्णा कुमार    ➦ वह संस्थान जिसके द्वारा भारत में रिसर्च की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए STRIDE नामक  पहल की घोषणा की गई है- UGC    ➦ वह देश जिसने वैश्विक शक्तियों के साथ किये परमाणु समझौते के तहत तय की गई संवर्धित यूरेनियम भंडारण की सीमा तोड़ दी- ईरान    ➦ वर्ष 2019 में वनडे क्रिकेट में 1000 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज- रोहित शर्मा    ➦ वह देश जिसके सीनेट ने भारत को नाटो के सहयोगी वाला स्टेटस देने वाले विधेयक को पारित किया- अमेरिका    ➦ केवाईसी  जरूरतों और चालू खाता खोलने के नियमों का अनुपालन नहीं करने को लेकर RBI ने PNB पर इतना जुर्माना लगाया- 50 लाख रुपये    ➦ वह खिलाड़ी जिसने विश्व कप में 500 रन और 10 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं- शाकिब अल हसन    ➦ आर्थिक समीक्षा 2019 के अनुसार वित्त वर्ष 2025 तक 5 लाख करोड़ (ट्रिलियन) डॉलर की इकॉनमी बनने के लिए भारत को प्रति वर्ष कितना प्रतिशत ग्रोथ हासिल करनी होगी- 8%    ➦ स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश के कितने प्रतिशत लोगों कि शौचालयों तक पहुंच सुनिश्चित की गई है उनका प्रतिशत- 93.1%    ➦ आर्थिक समीक्षा के अनुसार, 2021-31 के दौरान कामकाजी आयु वाली आबादी में मोटे तौर पर प्रति वर्ष वृद्धि की संख्या होगी- 9.7 मिलियन    ➦ आर्थिक समीक्षा 2019 की घोषणा के दौरान पवन उर्जा में भारत का स्थान है- चौथा    ➦ आर्थिक समीक्षा 2019 के अनुसार भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बाजार में हिस्सेादारी मात्र 0.06 प्रतिशत है, जबकि नॉर्वे का बताया गया प्रतिशत है- 39%    ➦ आर्थिक समीक्षा में न्यू नतम वेतन के बारे में नियमित अधिसूचनाओं के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत प्रस्तावित नई व्यवस्था है- नेशनल लेवल डैशबोर्ड    ➦ वह राज्य सरकार जिसके द्वारा आधिकारिक तौर पर ‘अदर जेंडर’ या ‘थर्ड जेंडर’ के स्थान पर ट्रांसजेंडर शब्द का इस्तेमाल करने की घोषणा की गई है- केरल    ➦ ILO द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में किस वर्ष तक अधिक तापमान से मजदूरों के काम करने की गति में कमी आएगी तथा कुल वैश्विक श्रम उत्पादकता में 2% तक का नुकसान होगा- 2030    ➦ वह जिला जिसे केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पुलिस स्टेशनों की रैंकिंग में पहला स्थान मिला है- बीकानेर    ➦ वह भारतीय लेखक जिन्हें लंदन स्थित नेहरू सेंटर का निदेशक नियुक्त किया गया है- अमीश त्रिपाठी    ➦ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा किया कि जनधन खाताधारक महिलाओं को कितने रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी- 5000 रुपये    ➦ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2019-20 पेश करते हुए कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को साख प्रोत्साहन हेतु कितने करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे- 70,000 करोड़ रुपये    ➦ बजट 2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा विदेशी छात्रों को भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु किस कार्यक्रम की घोषणा की गई है- स्टडी इन इंडिया    ➦ बजट 2019 में भारत में जल संरक्षण हेतु जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत किस मिशन कि शुरुआत की गई है- जल जीवन मिशन    ➦ निर्मला सीतारमण द्वारा दिए गये बजट भाषण के अनुसार देश में शोध को बढ़ावा देने के लिए किस संस्थान की स्थापना की जाएगी- नेशनल रिसर्च फाउंडेशन    ➦ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गये बजट 2019 के अनुसार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत किस राष्ट्रीय बोर्ड की स्थापना की जाएगी- राष्ट्रीय खेल शिक्षा बोर्ड    ➦ बजट 2019 के तहत वित्त मंत्री द्वारा किस सेक्टर के लिए नया टीवी चैनल लॉन्च करने की घोषणा की गई है- स्टार्ट-अप्स    ➦ बजट 2019 के अनुसार अगर कोई भी व्यक्ति बैंक से एक साल में एक करोड़ से अधिक की राशि निकालता है तो उसपर कितने प्रतिशत का TDS लगाया जाएगा- 2%    ➦ मोदी सरकार ने बजट 2019 में कितने लाख रुपये का घर खरीदने पर अतिरिक्त 1.5 लाख रुपये की छूट दी जाएगी- 45 लाख रुपये    ➦ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा किया है कि 400 करोड़ रुपए तक के टर्नओवर वाली कंपनियों को कितने फीसदी कॉरपोरेट टैक्स देना होगा- 25 फीसदी

किन्हें पत्रकारिकता के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिये जाने वाले सर्वोच्य पुरस्कार ‘स्वदेशाभिमानी केसरी मीडिया अवार्ड’ से नवाजा गया है- टीजेएस जॉर्ज

 सरकार अपने व्यय और राजस्व को संतुलित करने हेतु किस वर्ष में खत्म किये गए संपदा शुल्क को दोबारा अस्तित्व में ला सकती है- 1985

 असम सरकार की तर्ज पर किस राज्य सरकार ने भी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर तैयार करने का निर्णय लिया है- नगालैंड

 हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जापानी इंसेफेलाइटिस के मामलों को ध्यान में रखते हुये किस राज्य में इसकी स्थिति की समीक्षा के लिये एक केंद्रीय दल भेजा है- असम

 राज्यसभा ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन को और कितने महीनों के लिए बढ़ाने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है- छह महीना

 वह राज्य सरकार जिसने महिलाओं के रात्रि शिफ्ट में कार्य करने हेतु 1948 के फैक्ट्री अधिनियम में संशोधन को मंजूरी दी- गोवा सरकार

 हाल ही में वह देश जिसने International Whaling Commission की सदस्यता छोड़ते हुए फिर से व्हेल मछली का शिकार करना शुरू कर दिया है- जापान

 भारत ने स्ट्रुम अताका (Strum Ataka) एंटी टैंक मिसाइल की खरीद के लिए किस देश के साथ 200 करोड़ रुपये के सौदे पर हस्ताक्षर किये हैं- रूस

 भारत सरकार के किस विभाग द्वारा त्रिनेत्र तकनीक का परिक्षण किया जा रहा है- भारतीय रेलवे विभाग

 वह राज्य सरकार जिसने 17 ओबीसी जातियों को अनुसूचित जाति के सूची में शामिल किया- उत्तर प्रदेश

 उत्तर कोरिया की धरती पर कदम रखने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं- डोनाल्ड ट्रम्प

 नेशनल डॉक्टर्स डे’ मनाया जाता है- 01 जुलाई को

 ‘Lessons Life Taught Me Unknowingly’ किनकी आत्मकथा है- अनुपम खेर

 वह देश जिसमें उत्खनन के दौरान श्रीराम चंद्र जी और हनुमान जी की 4,000 वर्ष से अधिक पुरानी मूर्तियों का पता चला- इराक

 वह राज्य जिसमें विश्व भर में विलुप्त हो चुकी लंगूर की एक प्रजाति ‘चंबा सेक्रेड लंगूर’ फिर से पाई गई- हिमाचल प्रदेश

 क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगातार 5 अर्धशतक लगाने वाले पहले कप्तान हैं- विराट कोहली

 वह राज्य जिसने असम की तरह एनआरसी का फैसला लिया है- नागालैंड

 वह बॉलीवुड अभिनेत्री जिसने धार्मिक कारणों का हवाला देते हुए एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया है- जायरा वसीम

 इन्हें हाल ही में आरबीआई का पुनः डिप्टी गवर्नर बनाया गया है- एन एस विश्वनाथन

 यूके-इंडिया अवार्ड्स 2019 के तहत ग्लोबल आइकन ऑफ द ईयर के रूप में इन्हें चुना गया है- कुणाल नैय्यर

 वह राज्य जिसमें ‘छबड़ा तापीय बिजली परियोजना’ की पांचवीं और छठी इकाई का शुभारंभ किया गया- राजस्थान

 वह स्थान जहाँ भारत के प्रतिष्ठित आइफा अवार्ड्स 2019 का आयोजन किया जायेगा- नेपाल

 भारत की पहली आईपीएस अधिकारी जिसने अमेरिका कि सबसे ऊँची चोटी माउंट डेनाली पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है- अपर्णा कुमार

 वह संस्थान जिसके द्वारा भारत में रिसर्च की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए STRIDE नामक  पहल की घोषणा की गई है- UGC

 वह देश जिसने वैश्विक शक्तियों के साथ किये परमाणु समझौते के तहत तय की गई संवर्धित यूरेनियम भंडारण की सीमा तोड़ दी- ईरान

 वर्ष 2019 में वनडे क्रिकेट में 1000 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज- रोहित शर्मा

 वह देश जिसके सीनेट ने भारत को नाटो के सहयोगी वाला स्टेटस देने वाले विधेयक को पारित किया- अमेरिका

 केवाईसी  जरूरतों और चालू खाता खोलने के नियमों का अनुपालन नहीं करने को लेकर RBI ने PNB पर इतना जुर्माना लगाया- 50 लाख रुपये

 वह खिलाड़ी जिसने विश्व कप में 500 रन और 10 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं- शाकिब अल हसन

 आर्थिक समीक्षा 2019 के अनुसार वित्त वर्ष 2025 तक 5 लाख करोड़ (ट्रिलियन) डॉलर की इकॉनमी बनने के लिए भारत को प्रति वर्ष कितना प्रतिशत ग्रोथ हासिल करनी होगी- 8%

 स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश के कितने प्रतिशत लोगों कि शौचालयों तक पहुंच सुनिश्चित की गई है उनका प्रतिशत- 93.1%

 आर्थिक समीक्षा के अनुसार, 2021-31 के दौरान कामकाजी आयु वाली आबादी में मोटे तौर पर प्रति वर्ष वृद्धि की संख्या होगी- 9.7 मिलियन

 आर्थिक समीक्षा 2019 की घोषणा के दौरान पवन उर्जा में भारत का स्थान है- चौथा

 आर्थिक समीक्षा 2019 के अनुसार भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बाजार में हिस्सेादारी मात्र 0.06 प्रतिशत है, जबकि नॉर्वे का बताया गया प्रतिशत है- 39%

 आर्थिक समीक्षा में न्यू नतम वेतन के बारे में नियमित अधिसूचनाओं के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत प्रस्तावित नई व्यवस्था है- नेशनल लेवल डैशबोर्ड

 वह राज्य सरकार जिसके द्वारा आधिकारिक तौर पर ‘अदर जेंडर’ या ‘थर्ड जेंडर’ के स्थान पर ट्रांसजेंडर शब्द का इस्तेमाल करने की घोषणा की गई है- केरल

 ILO द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में किस वर्ष तक अधिक तापमान से मजदूरों के काम करने की गति में कमी आएगी तथा कुल वैश्विक श्रम उत्पादकता में 2% तक का नुकसान होगा- 2030

 वह जिला जिसे केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पुलिस स्टेशनों की रैंकिंग में पहला स्थान मिला है- बीकानेर

 वह भारतीय लेखक जिन्हें लंदन स्थित नेहरू सेंटर का निदेशक नियुक्त किया गया है- अमीश त्रिपाठी

 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा किया कि जनधन खाताधारक महिलाओं को कितने रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी- 5000 रुपये

 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2019-20 पेश करते हुए कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को साख प्रोत्साहन हेतु कितने करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे- 70,000 करोड़ रुपये

 बजट 2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा विदेशी छात्रों को भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु किस कार्यक्रम की घोषणा की गई है- स्टडी इन इंडिया

 बजट 2019 में भारत में जल संरक्षण हेतु जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत किस मिशन कि शुरुआत की गई है- जल जीवन मिशन

 निर्मला सीतारमण द्वारा दिए गये बजट भाषण के अनुसार देश में शोध को बढ़ावा देने के लिए किस संस्थान की स्थापना की जाएगी- नेशनल रिसर्च फाउंडेशन

 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गये बजट 2019 के अनुसार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत किस राष्ट्रीय बोर्ड की स्थापना की जाएगी- राष्ट्रीय खेल शिक्षा बोर्ड

 बजट 2019 के तहत वित्त मंत्री द्वारा किस सेक्टर के लिए नया टीवी चैनल लॉन्च करने की घोषणा की गई है- स्टार्ट-अप्स

 बजट 2019 के अनुसार अगर कोई भी व्यक्ति बैंक से एक साल में एक करोड़ से अधिक की राशि निकालता है तो उसपर कितने प्रतिशत का TDS लगाया जाएगा- 2%

 मोदी सरकार ने बजट 2019 में कितने लाख रुपये का घर खरीदने पर अतिरिक्त 1.5 लाख रुपये की छूट दी जाएगी- 45 लाख रुपये

 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा किया है कि 400 करोड़ रुपए तक के टर्नओवर वाली कंपनियों को कितने फीसदी कॉरपोरेट टैक्स देना होगा- 25 फीसदी