Subscribe Us

header ads

सूफी आंदोलन से संबंधित प्रश्न (GK MCQs, Part-10)

 Sufi Movement



💗 'सूफी' शब्द की उत्पत्ति के संबंध में सर्वाधिक मान्यता प्राप्त मत है
(1) सफ (ऊन) शब्द से हुई क्योंकि सूफी ऊनी कंवल या लबादा ओढ़ते थे
(2) सफा (पवित्रता, शुद्धता) शब्द से हुई क्योंकि सूफियों के दिल, आत्मा, विचार व कृत्य पवित्र और शुद्ध होते थे
(3)सफ (मण्डली) शब्द से हुई क्योंकि इन सूफियों का व्यवहार पैगम्बर से जुड़ी हुई मण्डली के लोगों के समान थी
(4) इनमें से कोई नहीं

उत्तर 1


💗 सूफियों के बारे में क्या असत्य है?
(1)इन्होंने उलेमा को चुनौती देते हुए उनके महत्त्व को नकारा
(2) इनका विश्वास था कि ईश्वर की प्राप्ति प्रेम और संगीत से की जा सकती है
(3) सफी लोग गुरु को अधिक महत्त्व देते थे
(4) इनकी विचारधारा कट्टरपंथी होती थी

उत्तर 4


💗 निम्न में से किसे 'हिन्दी खड़ी बोली का जनक' कहा जाता है ? 
(1) अमीर खुसरो 
(2) जायसी 
(3) कबीर 
(4) रहीम

उत्तर 1


💗 किस सूफी ने खुद को 'अनलहक (मैं ईश्वर हूँ—अद्वैतमत के 'हम ब्रह्मास्मि'- मैं ब्रह्म हैं के समान) घोषित किया, जिस कारण उसे फाँसी पर लटका दिया गया?
(1) इनुल अरबी 
(2) मसूर अल हज्जाज
(3) बाबा फरीद
(4) मइनुद्दीन चिश्ती

उत्तर 2


💗 वह सूफी संत कौन था जो यह मानता था कि भक्ति संगीत ईश्वर के निकट पहुँचने का मार्ग है?
(1) मइनुद्दीन चिश्ती
(2) बाबा फरीद
(3) सयद मुहम्मद
(4) शाह आलम बुखारी

उत्तर 1


💗 भारत में चिश्ती सिलसिले को किसने स्थापित किया ?
(1) निजामुद्दीन औलिया
(2) सलीम चिश्ती
(3) शख मुइनुद्दीन चिश्ती
(4) हमीदुद्दीन नागौरी 

उत्तर 3


💗 सूफी सिलसिला (संप्रदाय) मूलतः संबंधित है
(1) हिन्दूवाद 
(2) सिक्खवाद 
(3) इस्लाम 
(4) बौद्धवाद 

उत्तर 3


💗 इस्लामी रहस्यवादी आंदोलन को कहा जाता है
(1) सूफी आंदोलन
(2) दीन-ए-इलाही
(3) तौहीद-ए-इलाही
(4) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर 1


💗 भारत में किस सूफी सिलसिले को सर्वाधिक लोकप्रियता मिली ? 
(1) चिश्ती 
(2) सहरावर्दी 
(3) फिरदौसी 
(4) नक्शबंदी 

उत्तर 1


💗 फिरदौसी सिलसिले के सर्वप्रथम सूफी थे
(1) बद्रुदीन समरकंदी
(2) कतुबुद्दीन बख्तियार काकी 
(3) शख फरीद
(4) शर्फुद्दीन अहमद इब्न मखदूम याह्या मनेरी

उत्तर 4


💗 दारा शिकोह ने किस सूफी सिलसिले को अपनाया ? 
(1) चिश्ती
(2) नक्शबंदी 
(3) फिरदौसी
(4) कादिरी 

उत्तर 4


💗 निम्नलिखित में कौन चिश्ती सिलसिला का नहीं था ? 
(1) कतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(2) शख हमीदुद्दीन नागौरी
(3) बाबा फरीद
(4) शख बहाउद्दीन जकारिया

उत्तर 4


💗 चिश्ती सिलसिले के किस सूफी को 'चराग-ए-देहलवी' (दिल्ली का दीपक) कहा
(1) निजामुद्दीन औलिया
(2) शख नासिरुद्दीन
(3) महम्मद गेसूदराज ‘बंदानवाज' 
(4) सलीम चिश्ती

उत्तर 2


💗 निम्नलिखित में से किस सुल्तान से निजामुद्दीन औलिया ने भेंट करने से इंकार कर दिया था ?
(1) जलालुद्दीन फिरोज खल्जी 
(2) अलाउद्दीन खल्जी 
(3) गयासुद्दीन तुगलक
(4) महम्मद बिन तुगलक

उत्तर 1


💗 निम्नलिखित सूफी सिलसिलों (संप्रदायों) में कौन संगीत के विरुद्ध था? 
(1) चिश्ती
(2) सहरावर्दी 
(3) कादिरी 
(4) नक्शबंदी 

उत्तर 4


💗 दारा शिकोह ने किस शीर्षक से उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किया था ?
(1) अल-फिहरिश्त
(2) किताब-उल-व्याँ
(3) मज्म-उल-बहरीन
(4) सिर्र-ए-अकबर

उत्तर 4


💗 निम्नलिखित में से कौन-कौन सूफी थे ? 
1. रहीम 
2. निजामुद्दीन औलिया 
3. मुईनुद्दीन चिश्ती 
4. रसखान 
1. 1 और 3
2. 1, 2 और 3
3.  2 और 3
4.  2 और 4

उत्तर 3


💗 'सूफिया कलाम' जो एक प्रकार का भक्ति संगीत है, विशेषता है
(1) गजरात की
(2) कश्मीर की
(3) राजस्थान की
(4) इनमें से कोई नहीं

उत्तर 2


💗 सूफी संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके शासनकाल में राजस्थान आए थे ?
(1) महाराणा प्रताप
(2) राणा सांगा
(3) राणा कुंभा
(4) पथ्वीराज चौहान

उत्तर 4


💗 प्रसिद्ध सूफी सलीम चिश्ती रहते थे
(1) दिल्ली में
(2) अजमेर में 
(3) फतेहपुर सिकरी में
(4) लाहौर में

उत्तर 3


💗 'वहदत-उल-शुद' (भारत के द्वैतवाद जैसा) सिद्धांत का समर्थक सूफी जिसे 'मुजहिद' (धर्म सुधारक) भी कहा जाता है और जिसे मुगल बादशाह ने इस आरोप पर गिरफ्तार कर लिया कि वे पाखंडी हैं और यह दावा करते हैं कि आध्यात्मिक क्षेत्रों में प्रथम तीन खलीफाओं से भी आगे हैं, कौन था? 
(1) शख अहमद फारुख सरहिन्दी 
(2) दारा शिकोह
(3) खवाजा बकी विल्लाह
(4) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर 1


💗 मध्यकालीन सूफियों में सबसे धनी सूफी थे (आप पढ़ रहें हैं www.ekawaz18.com पर)
(1) निजामुद्दीन औलिया 
(2) शख नासिरुद्दीन 'चिराग-ए-देहलवी' 
(3) सलीम चिश्ती 
(4) शख बहाउदीन जकारिया

उत्तर  4


💗 किस सूफी को 'बख्तियार काकी' (भाग्यवान रोटियों वाला) कहा गया ?
(1) शख नासिरुद्दीन
(2) खवाजा कुतुबुद्दीन
(3) सलीम चिश्ती
(4) निजामुद्दीन औलिया

उत्तर 2 


💗 किसी सूफी संत को 'सुल्तान-ए-तारीकिन' (संन्यासियों के सुल्तान) की उपाधि मिली ?
(1) खवाजा कुतुबुद्दीन
(2) शख हमीदुद्दीन नागौरी
(3) सलीम चिश्ती
(4) इनमें से कोई नहीं

उत्तर 2


💗 शेख फरीदहीन मसूद गंज एशकर (शेख फरीद / बाबा फरीद) की गतिविधियों का क्षेत्र था
(1) अजमेर
(2) दिल्ली 
(3) सीकरी 
(4) हांसी एवं अजोधन

उत्तर 4


💗 काव्याभिव्यक्ति के रूप में ऊर्दू का प्रयोग करनेवाला पहला लेखक था
(1) अमीर खुसरो
(2) मिर्जा गालिब 
(3) बहादुर शाह जफर
(4) फज

उत्तर 1


💗 किसी सूफी को 'महबूब-ए-इलाही' (अल्लाह के प्रिय) कहा जाता है ?
(1) शख निजामुद्दीन औलिया
(2) शख नासिरुद्दीन 
(3) बाबा फरीद
(4) सलीम चिश्ती

उत्तर 1


💗 किस सूफी संत ने कहा था, 'हनीज दिल्ली दूर अस्त' (अभी दिल्ली दूर है) ?
(1) शख नासिरुद्दीन
(2) शख निजामुद्दीन औलिया
(3) सलीम चिश्ती
(4) शख फरीद 

उत्तर 2


💗 दक्षिणी भारत में चिश्ती सिलसिले की नींव रखने वाला कौन था ?
(1) शख बुराहनुद्दीन गरीब 
(2) शख सलीम चिश्ती
(3) बाबा फरीद
(4) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर  1


💗 'मीराज-उल-आसिकीन'–उर्दू शायरी की पहली किताब के सूफी रचयिता है
(1) बाबा फरीद 
(2) शख सलीम चिश्ती
(3) अमीर खुसरो 
(4) सय्यद मुहम्मद गेसूदराज 'बंदानवाज'

उत्तर 4


💗 अकबर जिस सूफी संत का बड़ा आदर करता था और जिसके आशीर्वाद से शाहजादा सलीम (जहाँगीर) का जन्म हुआ था, वह था
(1) शख सलीम चिश्ती
(2) बाबा फरीद
(3) शख अब्दुल कद्दस गंगोही 
(4) इनमें से कोई नहीं

उत्तर 1


💗 चिश्ती सिलसिला एवं सुहरावर्दी सिलसिला में तुलना के संदर्भ में क्या सही है?
(a) चिश्ती 'समा' (संगीत समा) एवं 'रक्स' (नृत्य) में विश्वास करते थे जबकि सुहरावर्दी नहीं।
(b) चिश्ती राजकीय संरक्षण व धन संचय में विश्वास नहीं करते थे जबकि सुहरावर्दी करते थे। 
(c) चिश्ती राजनीतिक पचड़े से दूर रहते थे जबकि सुहरावर्दी राजनीतिक मसले में पर्याप्त दिलचस्पी रखते थे 
(d) चिश्ती हिन्दू व मुस्लिम दोनों समाज में लोकप्रिय हुआ जबकि सुहरावर्दी केवल मुस्लिम समाज में कूट :
1. 1, 2 एवं 3
2.  2,3 एवं 4
3. 1,2,3 एवं 4
4. 1,2 एवं 3

उत्तर 3


💗 दिल्ली सल्तनत के सुल्तान इल्तुतमिश ने किसे 'शेख़-उल-इस्लाम' की उपाधि दी ?
(1) मइनुद्दीन चिश्ती
(2) शख बहाउद्दीन जकारिया 
(3) बाबा फरीद
(4) सलीम चिश्ती 

उत्तर 2


💗 किस सूफी सिलसिले की गतिविधियों का मुख्य केन्द्र बिहार था?
(1) चिश्ती 
(2) सहरावर्दी 
(3) फिरदौसी 
(4) कादिरी 

उत्तर 3


💗 शर्फद्दीन अहमद इब्न मखदूम याहया मनेरी का कार्यक्षेत्र था
(1) अजमेर
(2) बिहारशरीफ 
(3) सीकरी
(4) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर 2



💗 फारसी में रचित 'मजमा-उल-बहरैन' (दो समुद्रों का संगम) जिसमें सूफी मत व हिन्दू मत का तुलनात्मक वर्णन है, का रचयिता है
(1) दारा शिकोह
(2) सलीम चिश्ती 
(3) बाबा फरीद
(4) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर 1


💗 किसने संस्कृत के पंडितों की सहायता से 'भगवद्गीता' एवं 'योग वशिष्ठ' का अनुवाद फारसी में किया?
(1) सलीम चिश्ती
(2) अमीर खुसरो 
(3) दारा शिकोह
(4) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर  3


💗 किस सूफी सिलसिले के अनुयायी आध्यात्मिक तत्त्वों के संबंध में तरह-तरह के नक्शे बनाते थे और उसे रंगों से भरते थे ?
(1) नक्शबंदी 
(2) शत्तारी 
(3) कादिरी 
(4) फिरदौसी 

उत्तर 1


💗 मुगल बादशाह औरंगजेब को किस सूफी सिलसिले में दिलचस्पी थी और उसे अपनाया भी?
(1) नक्शबंदी
(2) कादिरी 
(3) शत्तारी
(4) इनमें से कोई नहीं

उत्तर 1


💗 निम्नलिखित में किसे 'शेख-उल-हिंद' की पदवी प्रदान की गई थी ?
(1) बाबा फरीदुदीन
(2) खवाजा कुबुद्दीन बख्तियार काकी
(3) खवाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
(40 शख सलीम चिश्ती 

उत्तर 4