Subscribe Us

header ads

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में “अगस्त”

One Liner Current Affairs in Hindi


‘एकअवाज ऐटिन' हिंदी भाषी पाठकों की सुविधा के लिए करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, सरकारी नौकरी आदि से जुड़े विषयों से सम्बंधित विस्तृत और विश्वसनीय जानकारी हिंदी व अंगेजी भाषा में उपलब्ध कराता है। करेंट अफेयर्स एक पंक्ति के इस भाग को प्रस्तुत करते समय ekawaz18 टीम इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि करेण्ट अफेयर्स के वही टॉपिक चुने जाएं जो प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हों और इसमें अनर्गल एवं गैर जरूरी तथ्यों को समावेशित कर आपके पढ़ने का भार को न बढ़ाया जाए। दूसरा यह ध्यान रखा जाता है कि इस प्रकार की सामग्री के प्रति आपके विश्वसनीयता के संकट को दूर किया जा सके। इस बात के लिए ekawaz18 टीम सबसे विश्वसनीय स्रोतों की सहायता से करेंट अफेयर्स एक पंक्ति तैयार करते है। विश्वसनीय स्रोत जैसे:- pib.nic.in, newsonair.com, ptinews.com, envfor.nic.in, The Hindu, Economic Times, prsindia.org, mea.gov.in, yojana.gov.in, arc.gov.in, ekawaz18.com की वेबसाइट पर प्रकाशित महत्त्वपूर्ण समाचारों की सहायता से करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में उपलब्ध कराए जाते हैं। जो कड़ी प्रतिस्पर्धा के इस युग में परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए विश्वसनीय और सही तथ्यों का संकलन पाठकों के सफलता की राह को सुगम बना देता है। करेंट अफेयर्स - मौजूदा समय में करेंट अफेयर्स से अपटूडेट रहना न सिर्फ आज की जरूरत है वरन यह सफलता की आवश्यक सीढ़ी भी है।

• वह राज्य जिसने सरल सूचकांक (SARAL Index) में प्रथम स्थान प्राप्त किया है- कर्नाटक

• गृह मंत्रालय ने पर्वतारोहण और ट्रेकिंग के लिये जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड तथा सिक्किम में स्थित कितने पर्वत चोटियों को खोलने की घोषणा की है-137

• हाल ही में किस देश में प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक (Abdalla Hamdok) की नई सरकार सत्ता में आई है- सूडान

• सुप्रीम कोर्ट के किस पूर्व जस्टिस ने हाल ही में फिजी के सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश की शपथ ली है- मदन बी. लोकुर

• आतंक रोधी अभियान के तहत फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स अगले महीने (अक्टूबर 2019) होने वाली अपनी बैठक में किस देश को ब्लैकलिस्ट करने जा रही है- पाकिस्तान

• भारतीय महिला हॉकी टीम ने हाल ही में किस देश के हॉकी टीम को हराकर ओलंपिक टेस्ट प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है- जापान

• फोर्ब्स के अनुसार, 2019 में सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेताओं की सूची में चौथे स्थान पर कौन से अभिनेता है- अक्षय कुमार

• केंद्र सरकार हाल ही में किस राज्य में सुअर पालन विकास परियोजना (Piggery Development Project) को शुरू करेगी- मेघालय

• मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने हाल ही में किसे नया गृह सचिव नियुक्ति किया है- अजय कुमार भल्ला

• हाल ही में किस राज्य के तिरूर पान के पत्ते (Tirur Vettila) को भौगोलिक संकेतक (GI Tag) का दर्जा प्राप्त हुआ है- केरल

• अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने हाल ही में किस देश को ‘एफ-16’ युद्धक विमान बेचे जाने की मंजूरी दे दी है- ताइवान

• कोलैबोरेटिव क्लीन एयर पॉलिसी सेंटर (Collaborative Clean Air Policy Centre) द्वारा प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, किस देश में वायु प्रदूषण का सबसे प्रमुख कारण घरों में ठोस ईंधन को जलाना है- भारत

• दुनियाभर में विश्व मच्छर दिवस जिस दिन को मनाया जाता है- 20 अगस्त

• भारत और जाम्बिया ने हाल ही में रक्षा सहित कारोबार एवं निवेश संबंधों को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कितने सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए- छह

• केंद्र सरकार ने हाल ही में किसे रक्षा सचिव नियुक्त किया है- अजय कुमार

• भारत के पूर्व वित्त मंत्री का नाम यह है जिन्हें हाल ही में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया है- पी. चिदम्बरम

• किसे हाल ही में कैबिनेट सचिव पद पर नियुक्त किया गया है- राजीव गौबा

• वह राज्य जिसने हाल ही में सरकारी वाहनों के लिए महिला ड्राईवरों की भर्ती के लिए अनुमति प्रदान की है- केरल

• हाल ही में किस राज्य के हाई कोर्ट ने राज्य में डीजे बजाने पर प्रतिबन्ध लगाने का फैसला सुनाया है- उत्तर प्रदेश

• हरियाणा सरकार ने बीपीएल परिवार के लिए पारिवारिक आय की सीमा को 10,000 से बढ़ाकार कितना करने की घोषणा की है-15,000

• मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (अगस्त 2004 से नवंबर 2005) का वह नाम है जिनका हाल ही में निधन हो गया है- बाबूलाल गौड़

• विश्व स्वास्थ्य संगठन की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार विश्व में किस संक्रामक बीमारी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है- खसरा

• भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग ने कुछ निश्चित प्रकार के विलय और अधिग्रहण को मंज़ूरी देने हेतु किस चैनल की शुरुआत की है- ग्रीन चैनल

• केंद्र सरकार द्वारा रियल स्टेट सेक्टर से जुड़ी किसी भी परियोजना को पर्यावरणीय मंजूरी मिलने में लगने वाले समय को घटाकर कितने दिन किये जाने का प्रयास किया जा रहा है- 60 दिन

• भारत ने संयुक्त राष्ट्र के निवासी समन्वय प्रणाली के लिये विशेष उद्देश्य न्यास कोष में कितने लाख डॉलर का योगदान दिया है- 10 लाख डॉलर

• बीसीसीआई ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों से घिरे भारतीय क्रिकेटर एस. श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध घटाकर कितने साल का कर दिया है- सात साल

• चंद्रयान-2 का लैंडर विक्रम किस दिन ऑर्बिटर से अलग होगा- 02 सितंबर

• किस अंतर्राष्ट्रीय संस्था द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्व भर में बढ़ रहे जल प्रदूषण के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ रहा है- World Bank

• किस संस्था द्वारा निर्मित मोबाइल मैटेलिक रैंप हाल ही में भारतीय सेना को सौंपा गया है- डीआरडीओ

• किस दिन वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जाता है- 21 अगस्त

• हाल ही में नासा के पार्कर सोलर प्रोब मिशन ने अपने कार्यकाल का कितने साल पूरा कर लिया है- एक साल

• भारत और किस देश के बीच ‘विशेष’ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर दो दिवसीय दौरे पर ढाका (Dhaka) पहुचें हैं- बांग्लादेश

• पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को हाल ही में किस राज्य से राज्य सभा सदस्य चुन लिया गया है- राजस्थान

• ‘उमराव जान', 'बाजार', 'कभी-कभी', जैसी फिल्मों के लिए गीतों की धुन बनाने वाले संगीतकार का यह नाम है जिनका हाल ही में निधन हो गया है- मोहम्मद जहूर खय्याम

• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में यहाँ पर भूमिगत बंकर म्यूजियम का उद्घाटन किया है- मुंबई

भारत के पहले केन्द्रीय केमिकल इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी संस्थान की स्थापना किस राज्य में की जाएगी- गुजरात

• फर्नीचर का कारोबार करने वाली स्वीडन की प्रमुख कंपनी IKEA ने हाल ही में भारत में किस स्थान पर ऑनलाइन स्टोर खोला है- मुंबई

• गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की सेवानिवृत्ति आयु अब यह होगी- 60

• जलवायु परिवर्तन के कारण आइसलैंड के किस ग्लेशियर ने अपनी पहचान खो दी है- ओकजोकुल
• हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ प्रदान किया गया- संयुक्त अरब अमीरात

• भारत में पहली बार किस ऐतिहासिक स्मारक में बेबीफीडिंग रूम की सुविधा शुरु की गई है- ताजमहल

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश में 05 सितंबर को आयोजित होने वाले ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम की बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है- रूस

• किसे भारतीय वायु सेना की पहली महिला फ्लाइट कमांडर बनने का गौरव प्राप्त हुआ है- शालिजा धामी

• हिमाचल प्रदेश के किस शहर में पर्यटन स्थल गुलाबा में 9,000 फीट की ऊंचाई पर देश का सबसे ऊंचा ‘स्काई साइकिलिंग ट्रैक’ बनाया गया है- मनाली

• हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य सचिवालय में जींस और टी-शर्ट पहनने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है- बिहार

• वह देश जिसने हाल ही में अपनी बैलेस्टिक मिसाइल गजनवी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है-पाकिस्तान

• दिल्ली सरकार द्वारा डीटीसी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की योजना को किस दिन से लागू किये जाने को मंजूरी दी गई है- 29 अक्टूबर

• NRC सूची में नाम शामिल न होने की शिकायत करने के लिए असम में जितने ‘विदेशी न्यायाधिकरण’ (Foreigner Tribunals) बनाये गये हैं- 1000

• संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री ने कितने राज्यों के 517 स्थानीय निकायों के लिये राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण हेतुएक एकीकृत अनापत्ति प्रमाण-पत्र (NOC) ऑनलाइन आवेदन प्रसंस्करण प्रणाली लॉन्च किया है- छह

• विश्व का पहला देश वह है, जिसने नाविकों के फेशियल बायोमैट्रिक डेटा का संग्रह कर बायोमैट्रिक नाविक पहचान दस्तावेज (BSID) जारी किया है- भारत

• केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुष्ठ रोग (Leprosy) और किस बीमारी के लिये 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की सार्वभौमिक जाँच हेतु एक कार्यक्रम शुरू किया है- टीबी

• जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल द्वारा हाल ही में राज्य में कितने विश्विद्यालय खोले जाने की घोषणा की गई- 50

• केरल राज्य के ऑल-राउंडर जलज सक्सेना फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 6,000 रन बनाने और कितने विकेट लेने वाले ऐसे पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, जो राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेले हैं- 300 विकेट

• हाल ही में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मॉस्को में भारतीय दूतावास में किस महापुरुष की प्रतिमा का अनावरण किया- महात्मा गांधी

• वनडे इंटरनैशनल में सबसे तेजी से 50 विकेट लेने वाले किस देश के स्पिनर अजंता मेंडिस ने क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से संन्यास लेने की घोषणा की है- श्रीलंका

• 12वें इंडिया सिक्योरिटी शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत में किस स्थान पर किया गया- नई दिल्ली

• वह खिलाड़ी जिसके जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है- मेजर ध्यानचंद

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के किस स्टेडियम से ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की शुरुआत की है- इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम

• आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) ने देश में 2021-22 तक कितने अतिरिक्त सरकारी मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को मंजूरी दे दी है- 75

• हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने यह घोषणा की है कि आने वाले कुछ हफ्तों के लिये नासा के वैज्ञानिकों और किस ग्रह पर मौजूद अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के बीच संपर्क रुक जाएगा- मंगल ग्रह

• भारतीय रिजर्व बैंक की बिमल जालान समिति ने संशोधित आर्थिक पूंजी नियम की हर कितने साल में समीक्षा करने की सिफारिश की है- पांच साल

• वार्षिक वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख तीन महीना बढ़ाकर कितने तारीख तक कर दिया गया है- 30 नवंबर

• भारतीय विदेश मंत्रालय ने हाल ही में किसको संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का अगला राजदूत नियुक्त किया है-पवन कपूर

• भारतीय रेलवे ने शताब्दी एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस और गतिमान एक्सप्रेस में कितने फीसदी किराया कम करने की योजना को लागू करने जा रहा है- 25 फीसदी

• वह आईपीएस (IPS) अधिकारी जिसका तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्कार-2018 के लिए चयन हुआ है- अपर्णा कुमार

• हाल ही में आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत के किस तेज गेंदबाज ने सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं- जसप्रीत बुमराह

• छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को कितने फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया है- 10 फीसदी

• स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन तथा किस मंत्रालय ने हाल ही में एड्स के प्रसार को रोकने हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

• भारत के किस राज्य में स्थित डंपा बाघ अभयारण्य को क्लाउडेड लेपर्ड के अध्ययन स्थल के रूप में चुना गया है- मिजोरम

• भारतीय तीरंदाज कोमालिका बारी ने विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप के रिकर्व कैडेट वर्ग के फाइनल में किस देश की सोनोदा वाका को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया- जापान

• किस हॉलीवुड कलाकार के एनजीओ अर्थ अलायन्स ने अमेजन वर्षावन में लगी आग पर काबू पाने के लिए 5 मिलियन डॉलर की वित्तीय सहायता की घोषणा की- लियोनार्डो डीकैप्रियो

• हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री ने किस देश में 200 साल पुराने श्रीकृष्ण मंदिर के लिए 4.2 मिलियन डॉलर की पुनर्विकास परियोजना का शुभारंभ किया- बहरीन

• केंद्रीय सतर्कता आयोग ने जिस पूर्व सतर्कता आयुक्त की अध्यक्षता में बैंकिंग धोखाधड़ी के लिये सलाहकार बोर्ड (Advisory Board for Banking Frauds) का गठन किया है- टी.एम. भसीन

• हाल ही में किस आयोग द्वारा किये गए सर्वे के अनुसार अभ्रक खनन क्षेत्र में 6-14 वर्ष की आयु वर्ग के 5000 से अधिक बच्चे शिक्षा से वंचित हैं- राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग

• मंगल ग्रह के बाद अब वैज्ञानिक किस ग्रह पर जीवन की संभावनाओं की तलाश करने में लगे हैं-बृहस्पति ग्रह

• भारत की किस पहली महिला डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) का लंबी बीमारी के बाद मुंबई में निधन हो गया- कंचन चौधरी भट्टाचार्य

• हाल ही में किस देश ने जून 2020 तक देश से सभी शांति सैनिकों को वापिस बुलाए जाने के लिए संयुक्त राष्ट्र से अनुरोध किया है- सूडान

• वह भारतीय टेनिस खिलाड़ी जिसने रोजर फेडरर के खिलाफ पहला सेट कितने में कामयाबी हासिल की है- सुमित नागल

• रिजर्व बैंक ने केंद्र सरकार को सरप्लस फंड और डिविडेंड के रूप में कितने रुपये दिए जाने की घोषणा की है- 1.76 लाख करोड़ रुपये

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने किस वस्तु को विमानों में ले जाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है-एप्पल मैकबुक

वह राजनेता जिसकी एसपीजी सुरक्षा हटाकर उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी गई है – मनमोहन सिंह

• हाल ही में किस पूर्व भारतीय बल्लेबाज का चेन्नई में 57 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- वी.बी. चंद्रशेखर

• वह भारतीय खिलाड़ी जिसने किसी एक दशक (दस वर्ष) में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गये हैं- विराट कोहली

• किस राज्य सरकार ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के चेयरमैन के. सिवन को ‘डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार’ से सम्मानित किया- तमिलनाडु सरकार

• छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का आरक्षण 14% से बढ़ाकर कितने प्रतिशत करने का घोषणा किये है- 27 प्रतिशत

• 73वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर 3 लोकसभा क्षेत्रों के बीच कम से कम कितने मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे- एक

• भारतीय पहलवान दीपक पुनिया ने हाल ही में जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में कौन सा पदक अपने नाम किया है- स्वर्ण पदक
• किस राज्य के मुख्यमंत्री ने छात्रों के मन में देश के प्रति प्रेम जगाने हेतु अगले शैक्षणिक सत्र से सरकारी स्कूलों में 'देशभक्ति' पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है- दिल्ली

• किस आईआईटी के अनुसंधानकर्ताओं ने कम लागत वाली ब्लड टेस्ट डिवाइस का विकास किया है-आईआईटी खड़गपुर

• राष्ट्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण संस्थान का निर्देशक किसे नियुक्त किया गया है- हर्षद पांडुरंग ठाकुर

• हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में कितने प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की- चार प्रतिशत

• किसे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीर चक्र से सम्मानित किया जायेगा- अभिनंदन वर्धमान

• वर्ष 2019 का संस्कृत दिवस किस दिन मनाया जायेगा- 15 अगस्त

• विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) किस दिन को मनाया जाता है- 12 अगस्त

• केंद्र सरकार ने छह शहरों- भुवनेश्वर, चंडीगढ़, जोधपुर, पुणे, अहमदाबाद और किस शहर की पहचान की है जिन्हें सिटी नॉलेज एंड इनोवेशन क्लस्टर के रूप में विकसित किया जाएगा- हैदराबाद

• किस आईआईटी के शोधकर्त्ताओं ने पहली बार एनोड के रूप में हल्के स्टील का प्रयोग करके रिचार्जेबल आयरन आयन बैटरी का निर्माण किया है- आईआईटी मद्रास

• हाल ही में गोगाबील को किस राज्य का पहला सामुदायिक रिज़र्व घोषित किया गया है- बिहार

• हाल ही में वन विभाग ने किस वन्यजीव अभयारण्य में शामिल करने हेतु लगभग 300 हेक्टेयर भूमि की पहचान की है- कृष्णा वन्यजीव अभयारण्य

• सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 15 अगस्त से पहले किस देशभक्ति गीत को रिलीज किया गया है-वतन

• ‘Doodle for Google’ 2019 प्रतियोगिता का पुरस्कार किसने जीता है- Arantza Pena Popo

• स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 लॉन्च किये जाने के साथ-साथ किस मोबाइल एप्प को भी लॉन्च किया गया है- स्वच्छ नगर एप्प

• केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, किस शहर में प्रदूषण का सबसे बड़ा स्रोत अपशिष्ट की खुले में डंपिंग (Dumping) और दहन (Burning) हैं- दिल्ली

• वह राज्य सरकार जिसने 9 साल की लड़की एलंगबाम वैलेंटिना को राज्य का ग्रीन एम्बेसडर नियुक्त किया है- मणिपुर

• हाल ही में किस देश ने भारत के लिये कार्य-वीजा नियमों को आसान करने का आश्वासन दिया है-न्यूजीलैंड

• अमेरिका स्थित विश्व संसाधन संस्थान द्वारा प्रकाशित आँकड़ों के अनुसार जल संकट से सर्वाधिक ग्रसित विश्व के 17 देशों में भारत किस स्थान पर है- 13वें

• हाल ही में भारत और किस देश ने खेल, संस्कृति तथा पारंपरिक दवाओं के क्षेत्र में चार समझौतों पर हस्ताक्षर किये है- चीन

• मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किस आईआईटी में 'टेकएक्स' नाम की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया- आईआईटी दिल्ली

• दक्षिण कोरिया को पछाड़ते हुए जो देश विश्व का दूसरा सबसे बड़ा स्क्रैप (Scrap) आयातक बन गया है- भारत

• भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (Indian National Science Academy) का अध्यक्ष जिसे बनाया गया है- चंद्रिमा शाह

• केंद्र सरकार ने कितने प्रमुख मंत्रालयों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श के बाद ‘पीपुल्स प्लान’ अभियान शुरू करने का फैसला किया है- 16

• वैज्ञानिकों ने दुर्लभ पौधों की प्रजातियों की खोज की है जो प्रायद्वीपीय भारत तथा किस देश के बंगाल की खाड़ी में उपस्थित द्वीपों से अतीत के महाद्वीपीय संबंधों को जोड़ने में मदद कर सकती है- श्रीलंका

• नीति आयोग ने हाल ही में किस शहर में वुमन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया अवार्ड्स (Women Transforming India Awards) का चौथा संस्करण लॉन्च किया है- दिल्ली

• वह देश जिसने भारत को मादक पदार्थों/द्रव्य के पारगमन (Drug Transit) या अवैध मादक पदार्थों के उत्पादक देशों की सूची में शामिल किया है- अमेरिका

• केंद्र सरकार ने किस योजना के दूसरे चरण के तहत राज्यों में 5595 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद को मंज़ूरी दे दी है- फेम इंडिया योजना

• पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय तथा कृषि मंत्रालय ने डिजिटल इंडिया के तहत किसानों को तकनीक से जोड़ने हेतु किस मोबाइल एप का लॉन्च किया है- मेघदूत मोबाइल एप

• हाल ही में किस सरकार ने राज्य के स्थानीय लोगों को प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है- आंध्र प्रदेश

• हाल ही में मध्य प्रदेश और गुजरात के बीच किस नदी पर बने सरदार सरोवर बांध में पानी छोड़ने को लेकर विवाद सामने आया है- नर्मदा नदी

• हाल ही में किस मंत्रालय ने किसी पुरुष के सिंगल पेरेंट होने की स्थिति में चाइल्ड केयर लीव के लिए मंजूरी दी है- रक्षा मंत्रालय

• एम. वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति पद पर दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर किस नाम से पुस्तक लॉन्च की गई है- Listening, Learning and Leading

• जनजातीय परिवार में बच्चे के जन्म तथा परिवार के सदस्य की मृत्यु पर सहायता प्रदान करने के लिए किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री मदद योजना’ आरंभ की है- मध्य प्रदेश

• ISRO के जनक का वह नाम है जिनके जन्मदिवस के अवसर पर गूगल ने डूडल पेश किया है- विक्रम साराभाई

• भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिप्कार्ट द्वारा भारतीय शिल्पकारों को बढ़ावा देने के लिए किस नाम से पहल आरंभ की गई है- समर्थ

• भारतीय चाय बोर्ड थोक चाय की ई-नीलामी प्रणाली में सुधार के लिये किस देश के ई-नीलामी प्रणाली को अपनाने पर विचार कर रहा है- जापान

• भारत में नवाचार को बढ़ावा देने हेतु किस आयोग के कार्यक्रम अटल नवाचार मिशन के तहत अटल समुदाय नवाचार केन्द्र (Atal Community Innovation Centre) कार्यक्रम की शुरुआत हुई है- नीति आयोग

• खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीसरे संस्करण का आयोजन अगले वर्ष 18 से 30 जनवरी तक किस शहर में किया जाएगा- गुवाहाटी

• भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के निदेशक मंडल के किस सदस्य को प्राधिकरण के चेयरमैन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है- अनुज अग्रवाल

• किस भारतीय पत्रकार को वर्ष 2019 के रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया है- रवीश कुमार

• हाल ही में वह देश जिसने पुरुष संरक्षक की अनुमति के बिना महिलाओं को यात्रा की इजाजत दी है- सऊदी अरब

• सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा भारत के किस राज्य में भूमि सर्वेक्षण और मैपिंग के लिए ड्रोन से सर्वे किया जायेगा- महाराष्ट्र

• 52वीं आसियान विदेश मंत्री बैठक का आयोजन किस स्थान पर किया जा रहा है- बैंकॉक

• हाल ही में जारी वॉटर स्ट्रेस इंडेक्स (Water Stress Index) के मुताबिक, देश के कितने बड़े शहरों में से 11 शहर जल संकट की खतरनाक स्थिति का सामना कर रहे हैं- 20

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस के अलावा जजों की संख्या 30 से बढ़ाकर कितने किए जाने की मंजूरी दे दी है- 33

• भारत ने कौशल विकास और कुटीर उद्योग परियोजना के लिए गाम्बिया को कितने लाख अमेरिकी डॉलर की मदद देने की घोषणा की- पाँच लाख

• किस राज्य में 8-9 अगस्त, 2019 को ई-गवर्नेंस पर 22वें राष्ट्रीय सम्मेलन (22nd National Conference on e-Governance) का आयोजन किया जाएगा- मेघालय

• तीन तलाक देने वाले पति को अधिकतम कितने साल तक की सजा और जुर्माना हो सकता है- तीन साल

• हाल ही में किस राज्य के पुलिस ने स्वचालित मल्टी-मोडल बायोमेट्रिक पहचान प्रणाली (Automated Multi-modal Biometric Identification System) अपनाई है- महाराष्ट्र पुलिस

• वित्त मंत्रालय ने हाल ही में दक्षिण कोरिया और किस देश से आयात होने वाले शुद्ध PTA (Pure Terephthalic Acid) पर एंटी-डंपिंग शुल्क लगाया है- थाईलैंड

• हाल ही में चीन और किस देश के बीच शंघाई में व्यापार मुद्दों के समाधान के लिए बातचीत फिर से शुरू हुई है- अमेरिका

• फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा ने महिलाओं के अगले फुटबॉल विश्व कप में टीमों की संख्या 24 से बढ़ाकर कितने करने को अनुमति दे दी है- 32

• हाल ही में नासा के ट्रांजिटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सैटेलाइट (Transiting Exoplanet Survey Satellite) द्वारा खोजे गए बौने तारे और ग्रहीय प्रणाली का यह नाम रखा गया है- TOI 270

• वह देश जिसकी सेना ने युद्ध में बेहतर प्रदर्शन और दुश्मन पर त्वरित आक्रमण करने की अपनी क्षमता में वृद्धि करने के लिये ‘पहले एकीकृत युद्ध समूह (Integrated Battle Groups)’ का गठन करने का फैसला किया है- भारतीय सेना

• विश्व भर में प्रसिद्ध किस राज्य में पाए जाने वाले मकराना के संगमरमर को विश्व विरासत (Global Heritage) सूची में शामिल किया गया है- राजस्थान

• हाल ही में उत्तर प्रदेश विधानसभा ने निजी विश्वविद्यालय विधेयक, 2019 पारित किया जिसका उद्देश्य राज्य के कितने निजी विश्वविद्यालयों को एक ही कानून के अंतर्गत लाना है- 27

• हाल ही में किस देश ने बैटरी उत्पादन के लिये टेस्ला शैली की कम-से-कम चार गीगाफैक्टरीज़ (Tesla-style Gigafactories) स्थापित करने हेतु करीब 4 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी- भारत

• सुप्रीम कोर्ट ने नियमों में संशोधन करके अब कितने लाख रुपए वार्षिक आय वालों को निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करने का निर्देश दिया है- पाँच लाख

• 8500 फीट की ऊंचाई से विंगसूट जम्प करने वाले भारतीय वायुसेना के पहले पायलट का नाम यह है- तरुण चौधरी

• वह क्रिकेट खिलाडी जिसको बीसीसीआई द्वारा हाल ही में डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद आठ महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है- पृथ्वी शॉ

• कैफे कॉफी डे के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ का शव हाल ही में दक्षिण भारत की किस नदी से मिला है- नेत्रावती नदी

• केंद्र सरकार द्वारा किस भाषा को कलाकारों को फेलोशिप दिए जाने की श्रेणी में शामिल किया गया है- संथाली

• किन्हें हाल ही में नया वित्त सचिव नियुक्त किया गया है- राजीव कुमार

• हाल ही में केंद्रीय जल मंत्री ने किस राज्य में जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग की क्षमता सुदृढ़ीकरण पहल (Capacity Strengthening Initiative) की शुरुआत की- झारखंड

• हाल ही में किस देश की एक प्रमुख स्टार्टअप कंपनी आई स्पेस (iSpace) ने देश का पहला वाणिज्यिक रॉकेट लॉन्च किया जो उपग्रह को कक्षा में ले जाने में सक्षम है- चीन

• भारत की पहली महिला विधायक का नाम अह है जिनके सम्मान में गूगल ने डूडल बनाया है- मुथुलक्ष्मी रेड्डी

• भारतीय वायु सेना ने हाल ही में रूस के साथ किस एयर-टू-एयर मिसाइल को खरीदने के लिए 1500 करोड़ रुपये का समझौता किया है- R-27 मिसाइल

• बाघों की जनगणना रिपोर्ट 2018 के अनुसार भारत के किस राज्य में सबसे अधिक बाघ मौजूद हैं- मध्य प्रदेश
• पाकिस्तान के किस इलाके में मौजूद 1,000 साल पुराना शवाला तेजा सिंह मंदिर बंटवारे के बाद पहली बार पूजा के लिए खोला गया है- सियालकोट

• वह देश जिसमें अंडरवॉटर मिलिट्री म्यूजियम बनाया गया है- जॉर्डन

• केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किस शहर में यूपी इन्वेस्टर्स समिट (UP Investors Summit) के दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन किया- लखनऊ

• हाल ही में इटली के किस सक्रिय ज्वालामुखी से लावा और धुआँ निकलने के कारण वहाँ का जन-जीवन प्रभावित हुआ- माउंट एटना

• किस भारतीय सैंड आर्टिस्ट को अमेरिका के प्रतिष्ठित 'सैंड स्कल्पटिंग फेस्टिवल' 2019 (Sand Sculpting Festival 2019) में 'पीपुल्स चॉइस अवार्ड' से सम्मानित किया गया- सुदर्शन पटनायक

• हाल ही में सरकार ने जम्मू-कश्मीर को कितने भागों में बाँट दिया – दो

• संविधान का वह अनुच्छेद जिसे हाल ही में भारत के राष्ट्रपति ने हटा दिया है – अनुच्छेद 370

• वह मंत्रालय जिसके तहत आदर्श स्मारक योजना शुरू की गई है - संस्कृति मंत्रालय

• वह उत्पाद जिसे हाल ही में BIS प्रमाणपत्र दिया गया है – पश्मीना उत्पाद

• वह मंत्रालय जिसने 'संकल्प योजना‘ शुरू करने की घोषणा की है - कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय

• वह देश जिसने इंटरमीडिएट-रेंज न्यूक्लियर फोर्सेस संधि से हटने की घोषणा की है – अमेरिका

• भारत के घरेलू बाजार को महत्त्वपूर्ण खनिजों की सप्‍लाई सुनिश्चित करने के लिये सार्वजनिक क्षेत्र के इतने केंद्रीय प्रतिष्ठानों ने Khanij Bidesh India Ltd.-KABIL की स्थापना करने की घोषणा की – तीन

• प्रत्येक वर्ष दुनियाभर में विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जाता है - 1 से 7 अगस्त तक

• केंद्र सरकार द्वारा घोषित Human Genome Mapping Project के तहत स्कैन किये जाने वाले लोगों की संख्या – 20,000

• वह भारतीय महिला खिलाड़ी ने वारसा में खेली जा रही कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है – विनेश फोगाट

• वह कंपनी जिसने हाल ही में ‘जीवन अमर’ इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है – एलआईसी ऑफ इंडिया

• वह देश जिसे अमेरिका ने “करेंसी मैनीपुलेटर” या 'मुद्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाला देश' घोषित किया – चीन

• इनकी अध्यक्षता में UGC की 542वीं बैठक का आयोजन किया गया - एन गोपालस्वामी

• किन्हें हाल ही में अब्दुस सलाम इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल फिजिक्स का निदेशक नियुक्त किया गया है - आतिश दाभोलकर

• टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं – विराट कोहली

• वह राज्य जहाँ रंगनाथिट्टू पक्षी अभयारण्य स्थित है – कर्नाटक

• वह स्वीडिश Anti-Plagiarism सॉफ्टवेयर जिसकी भारत के सभी विश्वविद्यालयों को 1 सितंबर, 2019 से सदस्यता मिलेगी – Urkund

• वह राज्य जहाँ भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण को लगभग 3,600 साल पहले की ग्रामीण बस्ती का पता चला – ओडिशा

• वह संस्था जिसने हाल ही में किये शोध ‘Economics of Desertification, Land Degradation and Drought in India’ नामक रिपोर्ट जारी की  - TERI

• भारत की पूर्व विदेश मंत्री जिनका हाल ही में आकस्मिक निधन हो गया – सुषमा स्वराज

• RBI के नए मौद्रिक नीति के अनुसार अब से रेपो रेट की दर होगी - 5.40%

• फोर्ब्स पत्रिका की खेलों में सबसे अधिक भुगतान वाली महिलाओं की सूची में किस खिलाड़ी ने शीर्ष स्थान हासिल किया है – सेरेना विलियम्स

• ललित कला अकादमी का स्थापना दिवस मनाया गया - 65वां

• नासा के ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट द्वारा जिस ‘सुपर अर्थ’ की खोज की गई है उसे दिया गया नाम है - GJ 357d

• हाल ही में भारतीय वायुसेना द्वारा लॉन्च किये गए वीडियो गेम का नाम है - Indian Air Force: A Cut Above

• वह पूर्व खिलाडी जिसे BCCI के एथिक्स ऑफिसर ने ‘Conflict of Interest’ का नोटिस भेजा है – राहुल द्रविड़

• वह राज्य जिसने मध्य प्रदेश के बाद हाल ही में मॉब लिंचिंग के खिलाफ विधेयक पारित किया है – राजस्थान

• भारत में प्रत्येक वर्ष 7 अगस्त को मनाया जाने वाला दिवस है – राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस

• वह देश जिसने भारत के साथ व्यापारिक संबंध समाप्त करने की घोषणा की है – पाकिस्तान

• किन्हें इस वर्ष वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा – विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान

• वह देश जिसके द्वारा पाकिस्तानी डॉक्टरों की पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (MD और MS) की मान्यता रद्द करके उन्हें देश छोड़कर जाने के लिए कहा गया है – सऊदी अरब

• मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक, 2019 के अनुसार मोटर वाहनों से संबंधित दंड शुल्क में प्रतिवर्ष होने वाली वृद्धि दर होगी – 10%

• ऑस्ट्रेलिया के एक विश्वविद्यालय द्वारा किये गये सर्वेक्षण के अनुसार बीते 15 वर्षों में विश्वभर में मारे जाने वाले पर्यावरणविदों की संख्या है – 1558

• भारत में जन्मीं तथा अब इंग्लैंड में बस चुकी जिन्हें मिस इंग्लैंड 2019 के खिताब से नवाजा गया है – भाषा मुखर्जी

• पाकिस्तान में तैनात भारतीय उच्चायुक्त जिन्हें हाल ही में पाकिस्तान द्वारा भारत वापिस भेजे जाने का प्रस्ताव रखा गया है – अजय बिसारिया

• संसद द्वारा पारित उपभोक्ता संरक्षण विधेयक-2019 के अनुसार भ्रामक विज्ञापनों का प्रचार करने पर सेलिब्रिटीज पर अधिकतम जुर्माना लगाये जाने की रकम है - 50 लाख रुपये

• बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्ममेकर और ऋतिक रोशन के नाना जिनका हाल ही में निधन हो गया – जे. ओम प्रकाश

• वह शहर जहाँ ई-गवर्नेंस पर 22वां राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है – शिलांग

• भारत के पूर्व राष्ट्रपति जिन्हें हाल ही में भारत रत्न-2019 से सम्मानित किया गया – प्रणब मुखर्जी

• देश के महान संगीतकार जिन्हें भारत रत्न-2019 मरणोपरांत दिया गया है – भूपेन हजारिका

• खेल मंत्रालय द्वारा सभी राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए बनाई गई एक चयन समिति में सदस्यों की संख्या होगी – 12

• दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज का नाम जिन्होंने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की – हाशिम अमला

• मणिपुर की 09 वर्षीय बच्ची का नाम जिसे हाल ही में ‘मुख्यमंत्री ग्रीन मणिपुर मिशन’ का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है - एलंगबाम वेलेंतिना देवी

• वह राज्य सरकार जिसके द्वारा प्रति व्यक्ति 15 जीबी डाटा प्रतिमाह मुफ्त देने की घोषणा की गई है – दिल्ली सरकार

• वह राज्य सरकार जिसने ‘मुख्यमंत्री बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना’ शुरु करने को मंजूरी दे दी है – उत्तर प्रदेश

• श्रीनगर सेंट्रल जेल में जगह की कमी हो जाने के बाद 25 कैदियों को किस स्थान पर स्थानांतरित किया गया है – आगरा सेंट्रल जेल

• प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) का अगला चरण 2020 से लेकर किस वर्ष तक पूरा किया जायेगा – 2025

• संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में बोली जाने वाली भाषाओं की संख्या है - 453