Subscribe Us

header ads

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में “जुलाई”

One Liner Current Affairs in Hindi


‘एकअवाज ऐटिन' हिंदी भाषी पाठकों की सुविधा के लिए करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, सरकारी नौकरी आदि से जुड़े विषयों से सम्बंधित विस्तृत और विश्वसनीय जानकारी हिंदी व अंगेजी भाषा में उपलब्ध कराता है। करेंट अफेयर्स एक पंक्ति के इस भाग को प्रस्तुत करते समय ekawaz18 टीम इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि करेण्ट अफेयर्स के वही टॉपिक चुने जाएं जो प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हों और इसमें अनर्गल एवं गैर जरूरी तथ्यों को समावेशित कर आपके पढ़ने का भार को न बढ़ाया जाए। दूसरा यह ध्यान रखा जाता है कि इस प्रकार की सामग्री के प्रति आपके विश्वसनीयता के संकट को दूर किया जा सके। इस बात के लिए ekawaz18 टीम सबसे विश्वसनीय स्रोतों की सहायता से करेंट अफेयर्स एक पंक्ति तैयार करते है। विश्वसनीय स्रोत जैसे:- pib.nic.in, newsonair.com, ptinews.com, envfor.nic.in, The Hindu, Economic Times, prsindia.org, mea.gov.in, yojana.gov.in, arc.gov.in, ekawaz18.com की वेबसाइट पर प्रकाशित महत्त्वपूर्ण समाचारों की सहायता से करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में उपलब्ध कराए जाते हैं। जो कड़ी प्रतिस्पर्धा के इस युग में परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए विश्वसनीय और सही तथ्यों का संकलन पाठकों के सफलता की राह को सुगम बना देता है। करेंट अफेयर्स - मौजूदा समय में करेंट अफेयर्स से अपटूडेट रहना न सिर्फ आज की जरूरत है वरन यह सफलता की आवश्यक सीढ़ी भी है।

➦ हाल ही में फीफा द्वारा जारी विश्व रैंकिंग में भारतीय फुटबाल टीम को जो स्थान प्राप्त हुआ है-103

➦ हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी ने सेना में बतौर लेफ्टिनेंट कर्नल ज्वाइन किया और वे कश्मीर में 15 दिन की ट्रेनिंग आरंभ कर रहे हैं- एम एस धोनी

➦ सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में दिए गये निर्देश के अनुसार देश के किसी भी जिले में कितने केस POCSO एक्ट के तहत दर्ज होने पर वहाँ एक स्पेशल कोर्ट बनाया जायेगा- 100

➦ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस नाम से रक्षा उत्पादन विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं की प्रभावी निगरानी में सहायक विभाग का डैशबोर्ड लांच किया है- www.ddpdashboard.gov.in

➦ प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को मनाये जाने वाले कारगिल विजय दिवस की वर्ष 2019 में जो वर्षगांठ मनाई जा रही है- 20वीं

➦ हाल ही में जारी एटीपी टेनिस रैंकिंग में किस महिला खिलाड़ी को पहला स्थान मिला है- एश्ले बार्टी

➦ भारतीय वनस्पति शोधकर्त्ताओं ने किस राज्य में एक रक्त स्रावित वृक्ष की प्रजाति ड्रैकैना कैम्बोडियाना (Dracaena cambodiana) की खोज की है- असम

➦ हाल ही में नई दिल्ली में जारी वैश्विक नवाचार सूचकांक 2019 (Global Innovation Index 2019) में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ है- 52

➦ हाल ही में जारी ब्लूमबर्ग के न्यू इकोनॉमी ग्लोबल सर्वे के अनुसार, वर्ष 2035 तक भारत और किस देश विश्व के तकनीकी नवाचार केंद्र के रूप में अमेरिका से आगे निकल जायेगा- चीन

➦ अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के किस महानिदेशक का 72 साल की आयु में निधन हो गया- युकिया अमानो

➦ सांसद व पूर्व फुटबॉलर प्रसून बनर्जी और राष्ट्रीय हाकी टीम के पूर्व सदस्य केशव दत्त को साल 2019 में जिस पुरस्कार से नवाजा जाएगा- मोहन बगान रत्न

➦ टीम इंडिया की जर्सी पर ओप्पो मोबाइल के बाद अब किस कंपनी ने नाम प्रदर्शित करने के अधिकार ख़रीदे हैं- Byju’s

➦ ट्राई ने अक्टूबर 2016 में रिलायंस जियो को इंटर-कनेक्टिविटी सुविधा नहीं देने के कारण दंडस्वरूप एयरटेल, वोडाफोन तथा आइडिया पर जितना जुर्माना लगाया है- 3050 करोड़ रुपये

➦ वह शिक्षण संस्थान जिसने वृद्ध लोगों के लिए CARE4U नामक AI एप्प लांच किया है- IIT खड़गपुर

➦ भारत में प्रत्येक वर्ष किस दिन आयकर दिवस मनाया जाता है- 24 जुलाई

➦ किसे देश का नया गृह सचिव बनाया गया है- अजय कुमार भल्ला

➦ हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने किस राज्य में बंदरों को एक वर्ष के लिये हिंसक जानवर (Vermin) घोषित किया है- हिमाचल प्रदेश

➦ नवीन और अक्षय ऊर्जा मंत्रालय ने 34,422 करोड़ रुपए की किस योजना को शुरू करने के लिये दिशा-निर्देश जारी किया हैं- पीएम-कुसुम योजना

➦ ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने अपनी कैबिनेट में किसे गृह मंत्री का पद दिया है- प्रीति पटेल

➦ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की स्मृति में म्यूज़ियम बनाने की घोषणा की है- दिल्ली

➦ हाल ही में मध्य प्रदेश विधान सभा में ओबीसी आरक्षण 14 फीसदी से बढ़ाकर कितने फीसदी करने का विधेयक पास हो गया- 27 फीसदी

➦ भारत द्वारा चंद्रयान-2 के सफल प्रक्षेपण के बाद किस देश ने भारत के साथ मिलकर अंतरिक्ष कार्यक्रमों पर काम करने की इच्छा व्यक्त की है- चीन

➦ थेरेसा मे द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद हाल ही में किसे यूनाइटेड किंगडम का अगला प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है- बोरिस जॉनसन

➦ किस दिन को राष्ट्रीय प्रसारण दिवस (National Broadcasting Day) मनाया जाता है- 23 जुलाई

➦ भारत के किस संस्थान के छात्रों ने कृषि संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए ‘स्मार्ट-एग्रीकॉप्टर’ बनाया है- आईआईटी मद्रास

➦ केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्रालय ने उड़ान योजना के तहत कितने और हवाई मार्गों कों जोड़ा गया है- 8

➦ हाल ही में किस देश ने कार्बन टैक्स (Carbon Tax) की शुरुआत की है- दक्षिण अफ्रीका

➦ विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र नामक गैर-सरकारी संस्था द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के किस शहर के वातावरण में पिछले एक साल के दौरान ओज़ोन के प्रदूषक कणों की मात्रा में लगभग डेढ़ गुना वृद्धि हुई है- दिल्ली

➦ हाल ही में आईसीसी द्वारा जारी की गई टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में 922 अंकों के साथ जिस भारतीय खिलाड़ी शीर्ष स्थान पर काबिज है- विराट कोहली

➦ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि का अनुमान 2019 के लिए 7.3 प्रतिशत घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है-7 प्रतिशत

➦ हाल ही में किस सरकारी विभाग ने वेंडरों द्वारा मनमानी कीमत वसूल किये जाने की शिकायत पर ‘नो बिल, नो पेमेंट’ अभियान आरंभ किया है- भारतीय रेल

➦ सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में किस रियल एस्टेट कंपनी का रेरा रजिस्ट्रेशन कैंसल करने का आदेश दिया है- आम्रपाली ग्रुप

➦ हाल ही में संसद में पेश किए गये नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के अनुसार NEET-PG टेस्ट को समाप्त करके एमबीबीएस के छात्रों के लिए किस कॉमन टेस्ट को आधार बनाने का प्रस्ताव रखा गया है- NEXT

➦ वह राज्य सरकार जिसने भारत के पहले अत्याधुनिक ‘स्पेस सिस्टमस पार्क’ की स्थापना करने का निर्णय लिया है- केरल सरकार

➦ सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने किस परियोजना के लिए साल 2024 तक 1.25 लाख करोड़ रुपये की ऋण सुविधा देगी- भारतमाला परियोजना

➦ किस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ को प्रादेशिक सेना की पैराशूट रेजीमेंट में दो महीने की ट्रेनिंग करने के लिये सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत से अनुमति मिल गयी है- महेंद्र सिंह धोनी

➦ वह राज्य सरकार जिसने रातापानी वन्यजीव अभयारण्य (Ratapani Wildlife Sanctuary) को बाघ के लिये आरक्षित घोषित करने का निर्णय लिया है- मध्य प्रदेश सरकार 

➦ भारत और किस देश के बीच ‘हैंड इन हैंड’ नामक वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन उमरोई, मेघालय में किया जायेगा- चीन

➦ प्रत्येक वर्ष 23 जुलाई को किस महान स्वतंत्रता सेनानी की जयंती मनाई जाती है- चंद्रशेखर आजाद

➦ किसकी अध्यक्षता में बनाई गई अंतर-मंत्रालय समिति की सिफारिश के अनुसार भारत में क्रिप्टोकरेंसी के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए- सुभाष चन्द्र गर्ग

➦ देश भर में नेशनल मून डे (National Moon Day) किस दिन मनाया गया- 20 जुलाई

➦ सड़क परिवहन मंत्रालय ने किस वर्ष से देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित टोल फ्री प्लाजा पर सभी लेन को ‘फास्टैग लेन’ घोषित करने का निर्णय किया है- 01 दिसंबर 2019

➦ हाल ही में क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी संधि के तहत किस देश ने अपने बाजार को और अधिक उदार बनाने की बात कही है- चीन

➦ एशियाई विकास बैंक ने भारत की वर्तमान वित्तीय वर्ष (2019-2020) की विकास दर को 7.2 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है- 7 प्रतिशत

➦ हाल ही में कितने महाद्वीपों के 7,000 से अधिक उच्च शिक्षा संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेटवर्क ने जलवायु आपातकाल की घोषणा की है- छः

➦ वह देश जिसकी मीडिया ने हाल ही में पर्यावरण पत्रकारों का पहला नेटवर्क शुरू किया है- सोमालिया

➦ नीति आयोग के अनुसार, भारत वित्त वर्ष 2020-21 से कितने प्रतिशत से अधिक की आर्थिक वृद्धि दर हासिल कर लेगा- आठ प्रतिशत

➦ हाल ही में दिल्ली के किस पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता का निधन हो गया- शीला दीक्षित

➦ केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय को बिहार के किस जिले में हस्तशिल्प और शिल्पकार हेतु शहरी हाट स्थापित करने का प्रस्ताव मिला है- मधुबनी

➦ हाल ही में तीसरी पीढ़ी की किस स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया- नाग

➦ हाल ही में डीजीसीए के पूर्णकालिक महानिदेशक का पदभार संभाला है- अरुण कुमार

➦ हाल ही में भारत और किस देश के बीच दूसरे दौर की रणनीतिक-आर्थिक वार्ता नई दिल्ली में संपन्न हुई- रूस

➦ भारत के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत किये गए आँकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में हुगली नदी के पास स्थित किस बंदरगाह के निकट समुद्री जल स्तर में अधिकतम वृद्धि दर्ज की गई है- डायमंड हार्बर बंदरगाह

➦ हाल ही में किसे विदेश मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है- विकास स्वरूप

➦ वह देश जिसने हाल ही में इजरायली टैंक रोधी स्पाइक मिसाइलों को खरीदने हेतु एक सौदा किया है- भारत

➦ इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जितने साल बाद विश्व कप फाइनल में पहुँच गया है- 27 साल

➦ हाल ही में किस कंपनी द्वारा अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी रेड हैट का अधिग्रहण किया गया- IBM

➦ अनाधिकृत पानी की बोतलों की बिक्री पर रोक के लिए आरपीएफ द्वारा देश भर में किस नाम से अभियान चलाया गया है- ऑपरेशन थर्स्ट

➦ विश्वभर में 2.5 करोड़ एंड्राइड फोन हाल ही में किस वायरस की चपेट में आये हैं- एजेंट स्मिथ

➦ एक सर्वेक्षण के अनुसार भारत का जो स्थान विश्व का 9वां सबसे महंगा ऑफिस लोकेशन है- कनॉट प्लेस

➦ हाल ही में किस राज्य सरकार ने पिछले पांच सालों में आत्महत्या कर चुके किसानों के परिवारों को 7-7 लाख रुपये का मुआवज़ा देने का फैसला किया है- आंध्र प्रदेश

➦ धाविका दुती चंद ने इटली में आयोजित 30वें समर यूनिवर्सिटी गेम्स में महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में जिस पदक को जीत लिया है- स्वर्ण पदक

➦ हाल ही में किस स्थान पर भारत-आसियान त्रिगुट (Troika) व्यापार मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई- नई दिल्ली

➦ भारत में महिला स्टार्टअप शिखर सम्मेलन 2019 का आयोजन किस स्थान पर किया जा रहा है- कोच्चि

➦ किरियाकोस मित्सोताकिस हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में चुने गये- ग्रीस

➦ विश्व जनसंख्या दिवस किस दिन को मनाया जाता है- 11 जुलाई

➦ वह भारतीय फुटबॉल खिलाडी जिसने AIFF “प्लयेर ऑफ़ द ईयर” का खिताब जीता है- सुनील छेत्री

➦ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में किस देश को खसरा मुक्त घोषित किया है- श्रीलंका

➦ 10वीं कृषि जनगणना (2015-16) के अनुसार कृषि में महिलाओं का परिचालन स्वामित्त्व वर्ष 2010-11 के 13% से बढ़कर वर्ष 2015-16 में कितना प्रतिशत हो गया है- 14 प्रतिशत

➦ केंद्रीय कैबिनेट ने व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्यस्थल स्थिति से संबंधित कितने केंद्रीय श्रम कानूनों को मिलाकर एक संहिता बनाने से जुड़े विधेयक को मंजूरी दे दी है- 13

➦ वह देश जिसने अमेरिका से अनुरोध किया है कि वह ताइवान को 2.2 अरब डॉलर के युद्धक टैंक और विमान भेदी मिसाइल जैसे हथियार बेचने का संभावित समझौता 'तत्काल रद्द' कर दे- चीन

➦ हाल ही में स्वच्छ व सतत विकास के लिये गुणवत्तापूर्ण अवसंरचना हेतु इंजीनियरिंग सेवाएँ विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया- नई दिल्ली

➦ कर्नाटक सरकार ने दुनियाभर में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये जिस प्रख्यात इंजीनियर के नाम पर आइसा-कर्नाटका विश्वेश्वरैया सोलर अवार्ड देने का निर्णय लिया है- एम. विश्वेश्वरैया

➦ भारतीय क्रिकेटर एम एस धोनी हाल ही मे कितने वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाले 10वें क्रिकेटर बन गये- 350

➦ वह राज्य जिसने हाल ही में भारत रत्न एम. विश्वेश्वरैया के नाम पर सोलर अवार्ड देने की घोषणा की है- कर्नाटक

➦ भारत ने हाल ही में किस देश से आयात होने वाले सामान पर 200% सीमा शुल्क लगाने हेतु प्रस्ताव राज्यसभा में पारित कर दिया है- पाकिस्तान

➦ किस कम्पनी द्वारा भारत में पहली बार इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया गया- हुंडई

➦ UNODC द्वारा प्रकाशित “विश्वभर में अपराध संबंधी हत्याओं की स्थिति रिपोर्ट” के अनुसार एशिया का प्रतिशत कितना है- 22.5

➦ हाल ही में किस देश ने पेरू को हराकर नौंवी बार कोपा अमेरिका 2019 का खिताब जीता- ब्राजील

➦ बीएसएफ ने पंजाब और जम्मू में पाकिस्तान सीमा पर ‘घुसपैठ रोधी ग्रिड’ को मजबूत करने के लिए किस बड़े ऑपरेशन का शुरुआत किया है- ऑपरेशन सुदर्शन

➦ हाल ही में आर्कटिक बर्फ पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के अध्ययन हेतु कितने देशों के वैज्ञानिको के एक दल का गठन किया गया है- 17

➦ हाल ही में किस बैंक द्वारा किये गए सर्वेक्षण में भारतीय कृषक परिवारों के बीच लगातार बढ़ रही आय असमानता को रेखांकित किया गया है- नाबार्ड

➦ नासा के अनुसार, शनि ग्रह के सबसे बड़े चंद्रमा 'टाइटन' पर किस नाम का एक ड्रोन भेज रहा है- ड्रैगनफ्लाई

➦ हाल ही में किस देश ने 33 उपग्रहों के साथ सोयुज वाहक रॉकेट लांच किया है- रूस

➦ हाल ही में किस राज्य सरकार ने आर्थिक संकट से जूझ रहे राज्य के पद्म पुरस्कार विजेताओं को हर माह 10,000 रुपये देने का फैसला किया है- ओडिशा सरकार

➦ संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, जिस देश ने 2015 की एक अंतरराष्ट्रीय संधि में तय की गई सीमा का उल्लंघन कर बड़े पैमाने पर यूरेनियम संवर्धन किया है- ईरान

➦ बीसीसीआई ने किस पूर्व भारतीय कप्तान को बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी  का क्रिकेट प्रमुख नियुक्त किया हैं- राहुल द्रविड़

➦ किस मोबाइल कंपनी ने देश में पहली बार इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के लिए डिजिटल साक्षरता पहल की घोषणा की- रिलायंस जियो

➦ वह देश जिसकी सरकार ने हाल ही में सरकारी कार्यालयों में नकाब पहनने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है- ट्यूनीशिया

➦ QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में भारत के IIT बॉम्बे संस्थान को जो रैंक प्राप्त हुआ है- 491वां

➦ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस स्थान से सदस्यता पर्व 2019 को लॉन्च किया है- वाराणसी

➦ वैज्ञानिक एजेंसियों द्वारा जारी नए आँकड़ों के अनुसार, ग्लोबल वार्मिंग के कारण किस महाद्वीप के आसपास की बर्फ तेजी से पिघल रही है- अंटार्कटिका

➦ किस राज्य सरकार ने जापानी वृक्षारोपण ‘मियावाकी पद्धति’ की तर्ज पर तेलंगानाकु हरिता हरम योजना की शुरुआत की है- तेलंगाना सरकार

➦ हाल ही में मानव शरीर के सभी ऊतकों की आणविक संरचनाओं का एक एकीकृत डेटाबेस बनाने और मानव शरीर की क्रियाविधि का एक समग्र रूप से खाका खींचने हेतु जिस एक नई पहल की शुरुआत की गई है- मानव एटलस

➦ हाल में किस राज्य के किशनगंज जिले में गंगा की सहायक महानंदा नदी में पहली बार लुप्तप्राय गंगा नदी डॉल्फ़िन (Gangetic river dolphins) पाई गई है- बिहार

➦ हाल ही में किस स्वदेशी मिसाइल की मारक क्षमता 290 किलोमीटर से बढ़ाकर 500 किलोमीटर कर दी गई है- ब्रह्मोस

➦ भारत के किस शहर को हाल ही में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल किया गया है- जयपुर

➦ हाल ही में पाकिस्तान के किस अनुभवी क्रिकेट खिलाड़ी ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्री य क्रिकेट जगत से संन्यास का घोषणा कर दिया है- शोएब मलिक

➦ हाल ही में किस देश ने लंदन क्लाइमेट एक्शन वीक में वैश्विक स्तर पर पहली बार सोयाबीन के सतत् उत्पादन के लिये ग्रीन बॉन्ड प्रस्तुत किया- ब्राजील

➦ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल ही में किस पूर्व भारतीय बल्लेबाज को क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है- सचिन तेंदुलकर

➦ गूगल ने अपोलो 11 मिशन के कितने साल पूरे होने पर डूडल बनाकर याद किया है- 50 साल

➦ आईसीसी ने सरकारी दखलअंदाजी को लेकर जिस क्रिकेट टीम को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है- जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम

➦ वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में शहीद होने तथा अक्षम हो जाने वाले सैनिकों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता में वृद्धि को मंजूरी दे दी है- महाराष्ट्र सरकार

➦ हिमा दास ने महिलाओं की कितने मीटर की दौड़ में 15 दिन के अंदर ही चौथा स्वर्ण पदक हासिल कर लिया है- 200 मीटर

➦ डब्लूएचओ द्वारा हाल ही में किस देश में दो मिलियन लोगों के घातक इबोला वायरस से ग्रसित होने पर अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया गया है- कांगो

➦ हाल ही में खगोलविदों ने किस ऐसे आकाशीय पिण्ड की खोज की है जो एक उपग्रह है- प्लूनेट

➦ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में चिकित्सा के क्षेत्र में आदान-प्रदान तथा वैज्ञानिक अवसंरचना के संयुक्तर उपयोग के क्षेत्रों में भारत और किस देश के बीच अंतर-संस्थाहगत समझौते को मंजूरी दे दी है- अमेरिका

➦ हाल ही में डब्लूएचओ तथा यूनिसेफ द्वारा जारी आँकड़ों के मुताबिक, साल 2018 में जितने मिलियन बच्चों तक जीवन रक्षक टीके/वैक्सीन की पहुँच नहीं थी- 20

➦ हाल ही में किस राज्य में केंद्रीय विश्वविद्यालय और जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिये राज्यसभा ने केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2019 पारित किया- आंध्र प्रदेश

➦ किस शहर में हाल ही में संगीत नाटक अकादमी फैलोशिप (अकादमी रत्न) एवं संगीत नाटक अकादमी पुरस्कारों की घोषणा की गई- नई दिल्ली

➦ केंद्र सरकार सितंबर 2019 तक सभी राज्यों में किस टीकाकरण अभियान लागू करने की योजना बना रही है- रोटावायरस

➦ वह राज्य जो देश में ‘जल नीति’ पेश करने वाला पहला राज्य बन गया है- मेघालय

➦ वह देश जो अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने वाला 76वां देश बना है- पलाऊ

➦ किस राज्य के विधि आयोग ने मॉब लिंचिंग की बढ़ रही घटनाओं के मद्देनजर ऐसे मामलों में शामिल आरोपियों को उम्रकैद की सजा देने की सिफारिश की है- उत्तर प्रदेश

➦ प्रत्येक साल 18 जुलाई को कौन दिवस को मनाया जाता है- नेल्सन मंडेला दिवस

➦ रेस्टोरेंट चेन सरवणा भवन के मालिक का यह नाम था जिन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी लेकिन उनका ह्रदयघात के कारण निधन हो गया- पी. राजगोपाल

➦ हाल ही में वह देश जिसने अपना एयरस्पेस भारत के लिए खोल दिया है- पाकिस्तान

➦ वह देश जो अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी विश्वकप 2020 की मेजबानी करेगा- भारत

➦ हाल ही में चीन ने किस देश से तिब्बती गुरु दलाई लामा के उत्तराधिकारी को मान्यता नहीं देने का आग्रह किया- भारत

➦ पाकिस्तान ने किस पवित्र गुरुद्वारे में भारतीय तीर्थयात्रियों को वर्ष भर के लिये वीजा मुक्त प्रवेश देने पर सहमति व्यक्त की है- करतारपुर साहिब

➦ हाल ही में भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण द्वारा की गई ऑर्किड की पहली व्यापक जनगणना के अनुसार, किस देश में ऑर्किड प्रजाति या वर्गिकी की कुल संख्या 1,256 पाई गई- भारत

➦ वह राज्य सरकार जिसने पतंजलि समूह के प्रवर्तक योग गुरु रामदेव को लातूर जिले में अपनी इकाई स्थापित करने के लिये आमंत्रित किया है- महाराष्ट्र सरकार

➦ हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक आदेश में केंद्र सरकार, पंजाब और किस राज्य को सतलज-यमुना को जोड़ने वाली नहर से जुड़े मुद्दे को सौहार्द्रपूर्ण ढंग से हल करने को कहा है- हरियाणा

➦ हाल ही में किस राज्य सरकार ने 8वीं से 12वीं तक वैकल्पिक विषय के तौर पर मैथिली को शामिल किये जाने की घोषणा की है- दिल्ली सरकार

➦ वर्ष 2019 में हो रहे चन्द्र ग्रहण के दिन आने वाली गुरु पूर्णिमा का संयोग जितने वर्षों बाद बना है- 149

➦ ICC द्वारा हाल ही में जारी विश्व कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट की घोषणा की, इसमें रोहित शर्मा के अतिरिक्त किस भारतीय खिलाड़ी को शामिल किया गया है- जसप्रीत बुमराह

➦ भूटान और किस देश के मध्य व्यापार को सहज बनाने के उद्देश्य से भारत ने ब्रह्मपुत्र नदी में आवागमन के लिये एक जलमार्ग खोला है- बांग्लादेश

➦ हाल ही में किये गए एक अध्ययन के अनुसार, जिस देश में जलवायु परिवर्तन केवल पारिस्थितिकी तंत्र के लिये ही खतरा नहीं है, बल्कि इससे पुरातात्विक इमारतों एवं स्थलों को भी क्षति पहुँच रही है- ग्रीनलैंड

➦ हाल ही में किस टेनिस खिलाड़ी ने रॉजर फेडरर को हराकर लगातार दूसरा विंबलडन खिताब जीत लिया है- नोवाक जोकोविच

➦ वह देश जो आईसीसी विश्व कप 2023 के 13वें संस्करण की मेजबानी करेगा- भारत

➦ अफगानिस्तान के किस लेग स्पिनर को तीनों ही फॉर्मेंट में टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है- राशिद खान

➦ वह भारतीय मुक्केबाज जिसने अमेरिका के माइक स्नाइडर को हराकर पेशेवर मुक्केबाजी में लगातार 11वीं जीत दर्ज की है- विजेंदर सिंह

➦ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा को किस राज्य का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है- हिमाचल प्रदेश

➦ इंग्लैंड ने किस देश को हराते हुए पहली बार क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीता- न्यूजीलैंड

➦ हाल ही में किसे विश्व बैंक की प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया गया है- अंशुला कांत

➦ तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में रूसी मिसाइल रक्षा प्रणाली की पहली खेप तुर्की पहुँचने पर किस देश द्वारा प्रतिबंध लगाने की आशंका जताई है- अमेरिका

➦ किन्हें पत्रकारिकता के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिये जाने वाले सर्वोच्य पुरस्कार ‘स्वदेशाभिमानी केसरी मीडिया अवार्ड’ से नवाजा गया है- टीजेएस जॉर्ज

➦ सरकार अपने व्यय और राजस्व को संतुलित करने हेतु किस वर्ष में खत्म किये गए संपदा शुल्क को दोबारा अस्तित्व में ला सकती है- 1985

➦ असम सरकार की तर्ज पर किस राज्य सरकार ने भी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर तैयार करने का निर्णय लिया है- नगालैंड

➦ हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जापानी इंसेफेलाइटिस के मामलों को ध्यान में रखते हुये किस राज्य में इसकी स्थिति की समीक्षा के लिये एक केंद्रीय दल भेजा है- असम

➦ राज्यसभा ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन को और कितने महीनों के लिए बढ़ाने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है- छह महीना

➦ वह राज्य सरकार जिसने महिलाओं के रात्रि शिफ्ट में कार्य करने हेतु 1948 के फैक्ट्री अधिनियम में संशोधन को मंजूरी दी- गोवा सरकार

➦ हाल ही में वह देश जिसने International Whaling Commission की सदस्यता छोड़ते हुए फिर से व्हेल मछली का शिकार करना शुरू कर दिया है- जापान

➦ भारत ने स्ट्रुम अताका (Strum Ataka) एंटी टैंक मिसाइल की खरीद के लिए किस देश के साथ 200 करोड़ रुपये के सौदे पर हस्ताक्षर किये हैं- रूस

➦ भारत सरकार के किस विभाग द्वारा त्रिनेत्र तकनीक का परिक्षण किया जा रहा है- भारतीय रेलवे विभाग

➦ वह राज्य सरकार जिसने 17 ओबीसी जातियों को अनुसूचित जाति के सूची में शामिल किया- उत्तर प्रदेश

➦ उत्तर कोरिया की धरती पर कदम रखने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं- डोनाल्ड ट्रम्प

➦ नेशनल डॉक्टर्स डे’ मनाया जाता है- 01 जुलाई को

➦ ‘Lessons Life Taught Me Unknowingly’ किनकी आत्मकथा है- अनुपम खेर

➦ वह देश जिसमें उत्खनन के दौरान श्रीराम चंद्र जी और हनुमान जी की 4,000 वर्ष से अधिक पुरानी मूर्तियों का पता चला- इराक

➦ वह राज्य जिसमें विश्व भर में विलुप्त हो चुकी लंगूर की एक प्रजाति ‘चंबा सेक्रेड लंगूर’ फिर से पाई गई- हिमाचल प्रदेश

➦ क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगातार 5 अर्धशतक लगाने वाले पहले कप्तान हैं- विराट कोहली

➦ वह राज्य जिसने असम की तरह एनआरसी का फैसला लिया है- नागालैंड

➦ वह बॉलीवुड अभिनेत्री जिसने धार्मिक कारणों का हवाला देते हुए एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया है- जायरा वसीम

➦ इन्हें हाल ही में आरबीआई का पुनः डिप्टी गवर्नर बनाया गया है- एन एस विश्वनाथन

➦ यूके-इंडिया अवार्ड्स 2019 के तहत ग्लोबल आइकन ऑफ द ईयर के रूप में इन्हें चुना गया है- कुणाल नैय्यर

➦ वह राज्य जिसमें ‘छबड़ा तापीय बिजली परियोजना’ की पांचवीं और छठी इकाई का शुभारंभ किया गया- राजस्थान

➦ वह स्थान जहाँ भारत के प्रतिष्ठित आइफा अवार्ड्स 2019 का आयोजन किया जायेगा- नेपाल

➦ भारत की पहली आईपीएस अधिकारी जिसने अमेरिका कि सबसे ऊँची चोटी माउंट डेनाली पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है- अपर्णा कुमार

➦ वह संस्थान जिसके द्वारा भारत में रिसर्च की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए STRIDE नामक पहल की घोषणा की गई है- UGC

➦ वह देश जिसने वैश्विक शक्तियों के साथ किये परमाणु समझौते के तहत तय की गई संवर्धित यूरेनियम भंडारण की सीमा तोड़ दी- ईरान

➦ वर्ष 2019 में वनडे क्रिकेट में 1000 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज- रोहित शर्मा

➦ वह देश जिसके सीनेट ने भारत को नाटो के सहयोगी वाला स्टेटस देने वाले विधेयक को पारित किया- अमेरिका

➦ केवाईसी जरूरतों और चालू खाता खोलने के नियमों का अनुपालन नहीं करने को लेकर RBI ने PNB पर इतना जुर्माना लगाया- 50 लाख रुपये

➦ वह खिलाड़ी जिसने विश्व कप में 500 रन और 10 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं- शाकिब अल हसन

➦ आर्थिक समीक्षा 2019 के अनुसार वित्त वर्ष 2025 तक 5 लाख करोड़ (ट्रिलियन) डॉलर की इकॉनमी बनने के लिए भारत को प्रति वर्ष कितना प्रतिशत ग्रोथ हासिल करनी होगी- 8%

➦ स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश के कितने प्रतिशत लोगों कि शौचालयों तक पहुंच सुनिश्चित की गई है उनका प्रतिशत- 93.1%

➦ आर्थिक समीक्षा के अनुसार, 2021-31 के दौरान कामकाजी आयु वाली आबादी में मोटे तौर पर प्रति वर्ष वृद्धि की संख्या होगी- 9.7 मिलियन

➦ आर्थिक समीक्षा 2019 की घोषणा के दौरान पवन उर्जा में भारत का स्थान है- चौथा

➦ आर्थिक समीक्षा 2019 के अनुसार भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बाजार में हिस्सेादारी मात्र 0.06 प्रतिशत है, जबकि नॉर्वे का बताया गया प्रतिशत है- 39%

➦ आर्थिक समीक्षा में न्यू नतम वेतन के बारे में नियमित अधिसूचनाओं के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत प्रस्तावित नई व्यवस्था है- नेशनल लेवल डैशबोर्ड

➦ वह राज्य सरकार जिसके द्वारा आधिकारिक तौर पर ‘अदर जेंडर’ या ‘थर्ड जेंडर’ के स्थान पर ट्रांसजेंडर शब्द का इस्तेमाल करने की घोषणा की गई है- केरल

➦ ILO द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में किस वर्ष तक अधिक तापमान से मजदूरों के काम करने की गति में कमी आएगी तथा कुल वैश्विक श्रम उत्पादकता में 2% तक का नुकसान होगा- 2030

➦ वह जिला जिसे केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पुलिस स्टेशनों की रैंकिंग में पहला स्थान मिला है- बीकानेर

➦ वह भारतीय लेखक जिन्हें लंदन स्थित नेहरू सेंटर का निदेशक नियुक्त किया गया है- अमीश त्रिपाठी

➦ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा किया कि जनधन खाताधारक महिलाओं को कितने रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी- 5000 रुपये

➦ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2019-20 पेश करते हुए कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को साख प्रोत्साहन हेतु कितने करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे- 70,000 करोड़ रुपये

➦ बजट 2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा विदेशी छात्रों को भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु किस कार्यक्रम की घोषणा की गई है- स्टडी इन इंडिया

➦ बजट 2019 में भारत में जल संरक्षण हेतु जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत किस मिशन कि शुरुआत की गई है- जल जीवन मिशन

➦ निर्मला सीतारमण द्वारा दिए गये बजट भाषण के अनुसार देश में शोध को बढ़ावा देने के लिए किस संस्थान की स्थापना की जाएगी- नेशनल रिसर्च फाउंडेशन

➦ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गये बजट 2019 के अनुसार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत किस राष्ट्रीय बोर्ड की स्थापना की जाएगी- राष्ट्रीय खेल शिक्षा बोर्ड

➦ बजट 2019 के तहत वित्त मंत्री द्वारा किस सेक्टर के लिए नया टीवी चैनल लॉन्च करने की घोषणा की गई है- स्टार्ट-अप्स

➦ बजट 2019 के अनुसार अगर कोई भी व्यक्ति बैंक से एक साल में एक करोड़ से अधिक की राशि निकालता है तो उसपर कितने प्रतिशत का TDS लगाया जाएगा- 2%

➦ मोदी सरकार ने बजट 2019 में कितने लाख रुपये का घर खरीदने पर अतिरिक्त 1.5 लाख रुपये की छूट दी जाएगी- 45 लाख रुपये

➦ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा किया है कि 400 करोड़ रुपए तक के टर्नओवर वाली कंपनियों को कितने फीसदी कॉरपोरेट टैक्स देना होगा- 25 फीसदी