Subscribe Us

header ads

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में “मार्च”

One Liner Current Affairs in Hindi





‘एकअवाज ऐटिन' हिंदी भाषी पाठकों की सुविधा के लिए करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, सरकारी नौकरी आदि से जुड़े विषयों से सम्बंधित विस्तृत और विश्वसनीय जानकारी हिंदी व अंगेजी भाषा में उपलब्ध कराता है। करेंट अफेयर्स एक पंक्ति के इस भाग को प्रस्तुत करते समय ekawaz18 टीम इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि करेण्ट अफेयर्स के वही टॉपिक चुने जाएं जो प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हों और इसमें अनर्गल एवं गैर जरूरी तथ्यों को समावेशित कर आपके पढ़ने का भार को न बढ़ाया जाए। दूसरा यह ध्यान रखा जाता है कि इस प्रकार की सामग्री के प्रति आपके विश्वसनीयता के संकट को दूर किया जा सके। इस बात के लिए ekawaz18 टीम सबसे विश्वसनीय स्रोतों की सहायता से करेंट अफेयर्स एक पंक्ति तैयार करते है। विश्वसनीय स्रोत जैसे:- pib.nic.in, newsonair.com, ptinews.com, envfor.nic.in, The Hindu, Economic Times, prsindia.org, mea.gov.in, yojana.gov.in, arc.gov.in, ekawaz18.com की वेबसाइट पर प्रकाशित महत्त्वपूर्ण समाचारों की सहायता से करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में उपलब्ध कराए जाते हैं। जो कड़ी प्रतिस्पर्धा के इस युग में परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए विश्वसनीय और सही तथ्यों का संकलन पाठकों के सफलता की राह को सुगम बना देता है। करेंट अफेयर्स - मौजूदा समय में करेंट अफेयर्स से अपटूडेट रहना न सिर्फ आज की जरूरत है वरन यह सफलता की आवश्यक सीढ़ी भी है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी को किस मंदिर समिति का सदस्य नियुक्त किया है- बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर

➦ किस राज्य के राज्यपाल के. राजशेखरन ने अपने 9 महीने के कार्यकाल के बाद 08 मार्च 2019 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया- मिजोरम

➦ वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक उपक्रमों (पीएसयू) और पेमेंट ऑफ ग्रैच्युटी ऐक्ट के तहत ना आने वाले कर्मचारियों की कितने लाख रुपये तक की ग्रैच्युटी टैक्स फ्री कर दी है- 20 लाख रुपये

➦ प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) की बैठक में बक्सर (बिहार) के चौसा में 660-660 मेगावाट के कितने ताप विद्युत संयंत्रों को मंजूरी दे दी गई- दो

➦ एड्स नियंत्रण कार्यक्रम कोकिस वर्ष तक जारी रखने के लिए 6434 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं- वर्ष 2020

➦ वह राज्य जहाँ हाल ही में ‘युवाश्री अर्पण’ योजना आरंभ की गई है- पश्चिम बंगाल

➦ वह राज्य जहाँ केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में कीरू पनबिजली परियोजना में निवेश को मंजूरी दी है- जम्मू-कश्मीर

➦ किन्हें हाल ही में प्रतिष्ठित प्रित्जकर पुरस्कार-2019 के लिए चयनित किया गया है- अराता इसोजाकी

➦ वह देश जिसके साथ भारत ने 10 साल के लिए पनडुब्बी लेने हेतु तीन अरब डॉलर का समझौता किया है- रूस

➦ वह राज्य जिसे स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार-2019 में प्रथम स्थान हासिल हुआ- इंदौर

➦ भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण ने हाल ही में देश भर में कितने जीपीएस स्टेशनों की स्थापना की- 22

➦ किस देश की संसद ने एक कानून पास किया है जिसके तहत सरकार या राष्ट्रपति का अपमान करने पर 15 दिनों की जेल या 1.06 लाख रुपये जुर्माना हो सकता है- रूस

➦ वेनेज़ुएला की सरकार ने किस देश के राजदूत डेनियल क्रीनर को पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित कर दिया है- जर्मनी

➦ वह शहर जिसमें 15000 करोड़ रुपये के निवेश के जरिए एक आभूषण पार्क बनाया जाएगा- मुंबई

➦ पत्रिका ‘नेचर क्लाइमेट चेंज’ में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक, मनुष्यों द्वारा भूमि प्रयोग बढ़ाए जाने से आगामी 50 वर्ष में कितने प्रजातियों पर विलुप्त होने का खतरा बढ़ने की आशंका है- 1700

➦ हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहली बार किस राशि का सिक्का जारी किया गया- 20 रु.

➦ दिल्ली सरकार द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए लॉन्च किया गया कॉमन मोबिलिटी एप्प- One Delhi

➦ किस दिन भारत में जन औषधि दिवस मनाये जाने की घोषणा की गई है- 07 मार्च

➦ मेनका गांधी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक सुधारों को प्रेरित करने वाली महिलाओं की असाधारण उपब्धियों को किस नाम से चलाए गये अभियान के तहत सम्मानित किया गया- वेब वंडर वुमेन

➦ रक्षा मंत्रालय के अनुसार, थलसेना की कितने शाखाओं में महिला अफसरों को स्थाई कमीशन दिया जाएगा- 10

➦ वह देश जिसके साथ व्यापार युद्ध और आर्थिक मंदी के संकेतों के बीच दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन ने 2019 के लिए जीडीपी वृद्धि दर का लक्ष्य घटा दिया है- अमेरिका

➦ फोर्ब्स के मुताबिक, फेसबुक को-फाउंडर मार्क जकरबर्ग को पछाड़कर 21 वर्षीय किस देश की टीवी स्टार काइली जेनर सबसे कम उम्र में सेल्फ मेड अरबपति बन गई हैं- अमेरिका

➦ संयुक्त राष्ट्र (यूएन) रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में प्रदूषित हवा में सांस लेने के कारण हर घंटे करीब कितने लोगों की मौत हो रही है- 800

➦ पुलवामा हमले के बाद अमेरिका ने पाकिस्तानी नागरिकों को मिलनेवाली वीजा अवधि को 5 साल से घटाकर कितने महीने का कर दिया है- 3 महीना

➦ वह राज्य जिसमें हाल ही में राइस नॉलेज बैंक की शुरुआत हुई है- असम

➦ केंद्र सरकार ने किन्हें हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा का गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया है- हसमुख अधिया

➦ वह विभाग जिसके तहत केंद्र सरकार CPSEs की गैर-प्राथमिक परिसंपत्तियों के मौद्रीकरण में तेज़ी लाने हेतु एक विशेष सेल स्थापित करने की योजना बनाई गई है - DIPAM

 ➦ वह राज्य जिसने विश्वक बैंक के साथ व्यबय प्रबंधन में सुधार लाने में सहायता प्रदान करने के लिए 25.2 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ता क्षर किए- छत्तीसगढ़

➦ उत्तराखंड आपदा रिकवरी परियोजना के लिए किस अंतरराष्ट्रीय संस्था के साथ 96 मिलियन अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त वित्तीय सहायता हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये हैं- विश्व बैंक

➦ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 05 मार्च 2019 को किस राज्य से 'प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना' का शुभारंभ किया- गुजरात

➦ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में कर्णाटका बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक और जिस बैंक पर कुल 11 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है- करूर वैश्य बैंक

➦ प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में जारी कुंभ मेला 2019 में एक हफ्ते में जितने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बने हैं- 03

➦ अमेरिका स्थित इंटरनैशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्टडी के मुताबिक, पराली जलाने के कारण होने वाले वायु प्रदूषण से किस देश को सालाना 2 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान होता है- भारत

➦ रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार ने किस राज्य में अदाणी पावर की 14,000 करोड़ रुपये की विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) परियोजना को मंज़ूरी दे दी है- झारखंड

➦ इसरो द्वारा स्कूली बच्चों को अंतरिक्ष संबंधी कार्यक्रमों के साथ जोड़ने के लिए चलाए गये कार्यक्रम का है- YUVIKA

➦ ग्रीनपीस द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार किसे विश्व का सबसे प्रदूषित शहर बताया गया है- गुरुग्राम

➦ भारत का वह शहर जहाँ AK-203 राइफल बनाए जाने का भारत-रूस संयुक्त उपक्रम आरंभ किया गया है- अमेठी

➦ वह स्थान जहाँ से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हाल ही में ‘वन नेशन, वन कार्ड’ योजना का शुभारंभ किया गया- अहमदाबाद

➦ किन्हें हाल ही में चाय बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है- पी.के. बेजबरुआ

➦ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना ने 11 मार्च 2019 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संयुक्त रूप से बांग्लादेश में कितने परियोजनाओं का उद्घाटन किया- चार

➦ कस देश में साल 2013 में आधिकारिक तौर पर लुप्त घोषित की गई चीते की 'फॉर्मोसन क्लाउडेड' प्रजाति करीब 36 साल बाद देखी गई है- ताइवान

➦ मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण को मौजूदा 14 प्रतिशत से बढ़ाकर कितने प्रतिशत करने वाले अध्यादेश को मंज़ूरी दे दी है- 27 प्रतिशत

➦ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वर्ष 2018-19 और वर्ष 2019-20 के दौरान अल्पकालिक फसल ऋण को लेकर कितने फीसदी की ब्याज सहायता (सब्सिडी) के संदर्भ में बैंकों के लिए नियमों को अधिसूचित किया- दो फीसदी

➦ केंद्र सरकार ने कैंसर के इलाज में काम आने वाले कितने गैर-अनुसूचित दवाओं के अधिकतम खुदरा मूल्य में 87 प्रतिशत तक कमी कर दी है- 390

➦ वह स्थान जहाँ आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गोल्डन सिटी गेट टूरिज्म अवार्ड्स-2019 में भारत के पर्यटन मंत्रालय ने टीवी सिनेमा स्पॉट की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार जीता है- बर्लिन

➦ वह गाइडेड रॉकेट प्रणाली जिसका भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन द्वारा हाल ही में सफल परीक्षण किया गया है- पिनाक

➦ वह देश जिसने 2014-18 के दौरान सबसे अधिक हथियार आयात किये हैं- सऊदी अरब

➦ बांध पुनर्वासऔर सुधार परियोजना के तहत विश्व बैंक ने भारत के 220 बांधों के लिए कितनी सहायता राशि देने की घोषणा की है- 137 मिलियन डॉलर

➦ वह विमान जिसे भारत सहित 45 देशों ने प्रतिबंधित कर दिया है- बोइंग 737 मैक्स 8

➦ किन्हें हाल ही में मिजोरम का पहला लोकायुक्त नियुक्त किया गया है- सी. लालसावता

➦ वह संगठन जिसने हाल ही में युद्धकालीन दवाओं की श्रृंखला तैयार की है- DRDO

➦ वह राज्य जहाँ हाल ही में मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना शुरू की गई है- उत्तराखंड

➦ वह आईआईटी संस्थान जिसके लिए SPARC योजना के तहत सात अनुसंधान प्रस्तावों का चयन किया गया है- आईआईटी मंडी

➦ किस देश में 11 साल में करीब 88,000 लोगों पर हुए अध्ययन में सामने आया है कि वायु प्रदूषण में ज्यादा देर तक रहने के कारण इंसानों में डायबिटीज़ का खतरा बढ़ सकता है- चीन

➦ किस आईआईटी के छात्रों ने नकली नोट का पता लगाने वाले स्मार्टफोन ऐप का कोड डेवलप किया है- आईआईटी खड़गपुर

➦ चीनी सरकारी मीडिया के मुताबिक, चीन और किस देश ने संयुक्त रूप से विकसित किए गए JF-17 लड़ाकू विमान को अपग्रेड करना शुरू कर दिया है- पाकिस्तान

➦ ऐक्सिस बैंक ने ग्लोबल टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर एसकेएफ की भारतीय यूनिट के चेयरमैन राकेश मखीजा को कितने साल के लिए गैर-कार्यकारी पार्ट टाइम चैयरमैन बनाया है- तीन साल

➦ पुरातत्वविदों ने हाल ही में किस राज्य में करीब 5,000 साल पुराने कब्रगाह की खोज की है जिसमें 250 से ज्यादा कब्रें हैं- गुजरात

➦ भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास श्रृंखला को इस नाम से आयोजित किया गया है- अल नागाह-III

➦ दक्षिण भारत का वह स्थान जहाँ की हलदी को जीआई टैग हासिल हुआ है- इरोड

➦ जीव विज्ञानियों द्वारा इंडोनेशिया के एक द्वीप में खोजी गई बीटल्स (Beetles) की प्रजातियों की संख्या- 103

➦ भारतीय शोधकर्ताओं द्वारा केरल के दक्षिणी-पश्चिमी घाट में किस जीव की नई प्रजाति की खोज की गई- मेंढक

➦ वह देश जिसने हाल ही में स्टीफन हॉकिंग के सम्मान में ‘ब्लैक होल कॉइन’ जारी किया है- ब्रिटेन

➦ भारत और किस देश ने एक संयुक्त बयान जारी कर बताया कि दोनों देशों ने सुरक्षा और नागरिक परमाणु सहयोग बढ़ाने के लिए भारत में 6 परमाणु बिजली संयंत्र लगाने का फैसला किया है- अमेरिका

➦ वह भारतीय क्रिकेटर जिसने अपनी 200वीं वनडे पारी में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं- रोहित शर्मा

➦ एचडीएफसी बैंक 13 मार्च 2019 को कितने लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण को पार करने वाली तीसरी भारतीय कंपनी बन गई- 6 लाख करोड़ रुपये

➦ किस देश की सरकार ने वायु प्रदूषण का सामना करने के लिए कई बिल पास किए हैं जिनमें प्रदूषण को सामाजिक आपदा के तौर पर स्वीकारा गया है- दक्षिण कोरियाई

➦ वह देश जिसने एक बार फिर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी (Global Terrorist) घोषित होने से बचा लिया है- चीन

➦ सुप्रीम कोर्ट ने 2013 आईपीएल स्पॉट-फिक्सिंग मामले में बीसीसीआई द्वारा किस क्रिकेटर पर लगाया गया आजीवन प्रतिबंध हटा दिया है- श्रीसंत

➦ कर्नाटक में लिंगायत समुदाय की किस पहली महिला जगदगुरु और बसवा धर्म पीठ प्रमुख का 14 मार्च 2019 को बेंगलुरु के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया- माते महादेवी

➦ कार्मिक मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, एम.आर. कुमार को कितने साल के लिए देश की सबसे बड़ी व सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है- 5 साल

➦ भारत ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर चर्चा के दौरान पाकिस्तान से मांग की है कि वह ऐतिहासिक करतारपुर गुरुद्वारे तक जाने के लिए प्रतिदिन कितने भारतीय और भारतीय मूल के श्रद्धालुओं को वीजा मुक्त प्रवेश की सुविधा दे- 5,000 भारतीय

➦ आईपीएल 2019 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने किस पूर्व भारतीय कप्तान को टीम के सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया है- सौरव गांगुली

➦ संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा किस नाम से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वायु प्रदूषण से भारत में 1.24 मिलियन लोगों की मृत्यु हुई है- GEO-6

➦ किस दिन विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है- 15 मार्च

➦ वह देश जहाँ एक आतंकी ने दो मस्जिदों पर हमला करके 49 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है- न्यूजीलैंड

➦ वह बैंक जिसे भारतीय रिजर्व बैंक ने प्राइवेट बैंक घोषित किया है- आईडीबीआई

➦ वह राज्य जहाँ वेस्ट नील वायरस का पहला मामला सामने आया है- केरल

➦ चुनाव आयोग द्वारा जारी घोषणा के अनुसार लोकसभा चुनाव 2019 इतने चरणों में कराये जायेंगे- सात

➦ वह राज्य जिसके राज्यपाल द्वारा हाल ही में ओबीसी को 27% आरक्षण दिया गया है- मध्य प्रदेश

➦ वह देश जहाँ वैज्ञानिकों के एक दल ने ओर्का व्हेल की प्रजाति का पता लगाया है जो दुर्लभ किलर व्हेल की नई प्रजाति हो सकती है- चिली

➦ चुनाव आयोग द्वारा अभिनेता-नेता कमल हासन की मक्कल नीति मय्यम (एमएनएम) पार्टी को दिया गया चुनाव चिन्ह है- टॉर्च

➦ केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में मंजूर की गई सूरत मेट्रो रेल परियोजना की अनुमानित लागत है- 12,000 करोड़ रुपये

➦ वह जापानी महिला जिसे 116वर्ष की आयु में विश्व की सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति के ख़िताब से नवाजा गया है- काने तकाना

➦ राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल मूल्य प्राधिकरण (एनपीपीए) द्वारा हाल ही में 390 गैर-अनुसूचित कैंसर दवाओं के दाम में की गई कमी का प्रतिशत है- 87%

➦ किन्हें हाल ही में फिलिस्तीन के नये प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया गया- मोहम्मद शतयेह

➦ भारत का वह स्थान जहाँ मिलने वाले मरयूर गुड़ को हाल ही में जीआई टैग मिला है- इडुक्की

➦ चुनाव आयोग द्वारा की गई घोषणा के अनुसार भारत में लोकसभा की कितनी सीटों के लिए सात चरणों में अप्रैल से मई के बीच चुनाव कराये जायेंगे- 543

➦ वह खिलाड़ी जिसने हाल ही में आईपीएल में गौतम गंभीर को पछाड़कर सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाला खिलाड़ी बना है- डेविड वॉर्नर

➦ विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव उन्मूलन दिवस किस तारीख को मनाया जाता है- 21 मार्च

➦ हाल ही में जेट एयरवेज के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है- नरेश गोयल

➦ हाल ही में नौसेना प्रमुख पद के लिए चयनित किया गया है- वाईस एडमिरल करमबीर सिंह

➦ वर्ष 1980 में उदयपुर में शिल्पग्राम की स्थापना करने वाले कलाकार जिनका हाल ही में निधन हो गया- हाकू शाह

➦ शंघाई सहयोग संगठन के देशों का आतंकवाद विरोधी संयुक्त अभ्यास का नाम जिसमें भारत-पाक भी भाग लेंगे - सैरी-अर्का एंटी टेरर

➦ हाल ही में फिल्मफेयर पुरस्कार 2019 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है- आलिया भट्ट

➦ हाल ही में फिल्मफेयर पुरस्कार 2019 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है- रणबीर कपूर

➦ वह राज्य जहाँ देश की सबसे गहरी शाफ्ट गुफा ‘क्रेम उम लाडॉ’ की खोज की गई है- मेघालय

➦ राहुल गांधी ने चुनावों में जीत मिलने के बाद प्रतिवर्ष कितने रुपये की न्यूनतम आय गारंटी दिए जाने का वादा किया था- 72,000 रुपये

➦ वह देश जिसके हुबेई प्रांत में नदी के किनारे जैववैज्ञानिकों को करीब 51.8 करोड़ साल पुराने हजारों जीवाश्म मिले हैं- चीन

➦ सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य में पहाड़ियों, टीलों और ऐसे सार्वजनिक स्थलों पर राजनीतिक नारों, नेताओं की तस्वीरें और विज्ञापनों पर बैन लगा दिया है जिससे पर्यावरण का स्वरूप बिगड़ता हो- तमिलनाडु

➦ किस आयोग ने दक्षिण और पश्चिम भारत के लिए पेप्सिको इंडिया के फ्रेंचाइजी अधिकार खरीदने वाले सौदे को मंजूरी दे दी है- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग

➦ डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, दुनियाभर में किस रोग से हर दिन करीब 4,500 लोगों की मौत होती है और तकरीबन 30,000 लोग हर दिन इस निरोध्य बीमारी की चपेट में आते हैं- टीबी

➦ किस देश की सरकार ने संभावित बिजली कटौती से बचने के लिए चाय बागान वाले पर्वतीय क्षेत्रों में कृत्रिम वर्षा का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है- श्रीलंका

➦ पाकिस्तान द्वारा हाल ही में हिंदू तीर्थयात्रियों के लिए किस पीठ के दर्शन हेतु गलियारे को खोलने की मंजूरी प्रदान की गई है- शारदा पीठ

➦ भारत और एक अन्य देश जिसने श्रीलंका स्थित हंबनतोता बंदरगाह पर ऑयल रिफाइनरी के निर्माण का काम शुरु किया है- ओमान

➦ हाल ही में ग्लोबल टीचर प्राइज से सम्मानित किया गया है- पीटर ताबिची

➦ वह तोप जो हाल ही में भारतीय सेना में शामिल की गई है- धनुष

➦ भारत का विश्व आर्थिक फोरम ग्लोबल एनर्जी ट्रांजीशन इंडेक्स 2019 में स्थान है- 76वां

➦ भारत और किस देश के बीच 26 मार्च से ‘मित्र शक्ति’ नामक युद्ध अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है- श्रीलंका

➦ वह देश जिसने 26 मार्च 2019 को तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार और पिछले छह दशकों में विकास की छलांग पर एक श्वेत पत्र जारी किया- चीन

➦ किस राज्य सरकार ने अवैध तरीके से बाइक टैक्सी का संचालन करने को लेकर ओला पर कुल 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है- कर्नाटक सरकार

➦ यूएन संस्था 'ओसीएचए' के मुताबिक, किस अफ्रीकी देश में चक्रवात 'इडाई' के कारण तकरीबन 18.5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं- मोजाम्बीक

➦ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने स्विफ्ट प्रणाली से जुड़े सॉफ्टवेयर को लेकर दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने पर जिस बैंक पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है- पंजाब नेशनल बैंक

➦ वह भारतीय युवा जोड़ी जिसने 12वीं एशियन एयरगन चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता- मनु भाकर और सौरभ चौधरी

➦ वह मिशन जिसके तहत भारत द्वारा सैटेलाईट तक मार कर सकने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया- मिशन शक्ति

➦ भारत से पहले कितने देशों ने एंटी सैटेलाईट मिसाइल बनाने में कामयाबी हासिल की है- तीन

➦ वह आईआईटी जिसने हाल ही में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस की सहायता वाली एक तकनीक विकसित की है जिससे चंद सेकेंड में ही मलेरिया, टीबी जैसी बीमारियों की जांच हो सकती है- आईआईटी दिल्ली

➦ वह यूरोपीय देश जिसने हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है- क्रोएशिया

➦ देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने केनिची आयुकावा को एक अप्रैल 2019 से कितने साल की अवधि के लिए फिर से प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त कर दिया- तीन साल

➦ पेंटागन ने अमेरिकी कांग्रेस को सूचित किया है कि अमेरिका और किस देश की सीमा दीवार के लिए 1 अरब डॉलर राशि को मंज़ूरी दे दी गयी है- मेक्सिको

➦ भारत और किस देश ने देश-दर-देश (सीबीसी) रिपोर्टों के आदान-प्रदान के लिए 27 मार्च 2019 को नई दिल्ली में एक अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए- अमेरिका

➦ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने स्विफ्ट प्रणाली से जुड़े सॉफ्टवेयर को लेकर दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने पर पीएनबी पर कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है- 2 करोड़ रुपये

➦ अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) के अनुसार साल 2018 के दौरान किस देश में 105 मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन हुआ हैं- भारत

➦ भारत और बांग्लादेश के बीच नदी मार्ग परिवहन को बढ़ावा देने के लिये किस नदी को प्रोटोकॉल मार्ग के रूप में शामिल किया गया है- रूपनारायण नदी

➦ आईएनएस शिवाजी में आरंभ की गई नौसेना की परमाणु, जैविक और रासायनिक प्रशिक्षण सुविधा (NBCTF) का क्या नाम है- अभेद्य

➦ अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी द्वारा जारी वैश्विक ऊर्जा और कार्बन डाइऑक्साइड स्थिति रिपोर्ट के अनुसार भारत द्वारा 2018 में उत्सर्जित किये गये कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा है- 2,299 mt

➦ वह देश जिसके साथ नशीले पदार्थों की अवैध तस्कइरी से निपटने हेतु किये गये समझौते को मंजूरी दी गई है- इंडोनेशिया

➦ वह स्थान जहाँ 12वीं एशियन एयरगन चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है- ताइपेई

➦ भ्रष्टाचार निरोधी संस्था लोकपाल के नवनियुक्त सभी कितने सदस्यों ने 27 मार्च 2019 को शपथ ली- आठ

➦ केंद्र सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) में विजया बैंक और जिस बैंक के विलय से पहले उसमें (बीओबी) 5,042 करोड़ रुपए की पूंजी डालने का फैसला किया है- देना बैंक

➦ जेट एयरवेज ने अप्रैल 2019 के अंत तक कितने अतिरिक्त विमानों को उड़ाने का लक्ष्य रखा है- 40

➦ वह देश जिसकी खोजकर्ताओं ने मृत सागर के नजदीक दुनिया की सबसे लंबी नमक की गुफा खोज निकाली है- इजराइल

➦ किस राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उपमुख्यमंत्री सुदीन धवलीकर को 27 मार्च 2019 को कैबिनेट से हटा दिया- गोवा

➦ हाल ही में बीसीसीआई का नैतिकता अधिकारी बनाया गया है- डी.के.जैन

➦ लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान हिमाचल का यह गांव विश्व का सबसे ऊँचा पोलिंग स्टेशन होगा- ताशीगंग

➦ वह भारतीय मोटर कम्पनी जिसने हाल ही में एक साल में 10 लाख से अधिक गाड़ियां बेचकर भारत की ऐसी पहली कंपनी बनने का रिकॉर्ड बनाया- टाटा मोटर्स

➦ वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसने अपने सभी सदस्य राष्ट्रों में एक बार में इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की है- यूरोपियन यूनियन

➦ अंतरराष्ट्रीय मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बढ़े हुए तापमान के कारण यूरोप, जापान और अमेरिका में पिछले एक वर्ष में मरने वाले लोगों की संख्या- 1600