One Liner Current Affairs in Hindi
‘एकअवाज ऐटिन' हिंदी भाषी पाठकों की सुविधा के लिए करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, सरकारी नौकरी आदि से जुड़े विषयों से सम्बंधित विस्तृत और विश्वसनीय जानकारी हिंदी व अंगेजी भाषा में उपलब्ध कराता है। करेंट अफेयर्स एक पंक्ति के इस भाग को प्रस्तुत करते समय ekawaz18 टीम इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि करेण्ट अफेयर्स के वही टॉपिक चुने जाएं जो प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हों और इसमें अनर्गल एवं गैर जरूरी तथ्यों को समावेशित कर आपके पढ़ने का भार को न बढ़ाया जाए। दूसरा यह ध्यान रखा जाता है कि इस प्रकार की सामग्री के प्रति आपके विश्वसनीयता के संकट को दूर किया जा सके। इस बात के लिए ekawaz18 टीम सबसे विश्वसनीय स्रोतों की सहायता से करेंट अफेयर्स एक पंक्ति तैयार करते है। विश्वसनीय स्रोत जैसे:- pib.nic.in, newsonair.com, ptinews.com, envfor.nic.in, The Hindu, Economic Times, prsindia.org, mea.gov.in, yojana.gov.in, arc.gov.in, ekawaz18.com की वेबसाइट पर प्रकाशित महत्त्वपूर्ण समाचारों की सहायता से करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में उपलब्ध कराए जाते हैं। जो कड़ी प्रतिस्पर्धा के इस युग में परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए विश्वसनीय और सही तथ्यों का संकलन पाठकों के सफलता की राह को सुगम बना देता है। करेंट अफेयर्स - मौजूदा समय में करेंट अफेयर्स से अपटूडेट रहना न सिर्फ आज की जरूरत है वरन यह सफलता की आवश्यक सीढ़ी भी है।
➦ केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट 2019 में इनकम टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख रुपए से बढ़ाकर कितने लाख रुपए कर दिया है- 5 लाख रुपए
➦ बजट 2019 में घर किराए से आय पर टीडीएस की सीमा को 1.8 लाख रुपए से बढ़ाकर कितने लाख रुपए किया गया है- 2.4 लाख रुपए
➦ वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश अंतरिम बजट 2019-20 की अहम घोषणाओं में से एक पीएम किसान योजना है जिसके तहत सीमांत किसानों को कितने हजार रुपये प्रति वर्ष की सहायता राशि दी जाएगी- 6000 रुपये
➦ बजट 2019 में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के लिए आवंटन को बढ़ाकर कितने करोड़ रुपये कर दिया गया है- 750 करोड़ रुपये
➦ वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश अंतरिम बजट 2019-20 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए जितने हजार करोड़ रुपये आवंटित किये गए है- 19 हजार करोड़ रुपये
➦ बजट-2019 भाषण में गायों की सुरक्षा को लेकर किस आयोग की स्थापना की घोषणा की गई है- राष्ट्रीय कामधेनु आयोग
➦ बजट-2019 में रक्षा बजट की घोषित राशि है- 3 लाख करोड़ रुपये
➦ बजट-2019 में किस योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक की जमीन रखने वाले किसानों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है- प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना
➦ बजट 2019 के भाषण में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कितनी राशि आवंटित करने की घोषणा की गई है- 19 हजार करोड़ रुपये
➦ पीयूष गोयल द्वारा पेश किये गये विजन-2030 में निहित आयामों की संख्या है- 10
➦ लंदन की कंसल्टेंसी फर्म ब्रांड फाइनेंस द्वारा जारी रिपोर्ट में किस कम्पनी को भारत की सबसे मूल्यवान कम्पनी घोषित किया गया है- टाटा ग्रुप
➦ वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (WSA) द्वारा हाल ही में जारी एक वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार स्टील उत्पादन की दृष्टि से भारत का स्थान है- दूसरा
➦ वह राज्य जहाँ 250 सरकारी स्कूलों में 11,000 नई कक्षाओं के निर्माण का उद्घाटन किया गया है- दिल्ली
➦ वह स्थान जहाँ का हवाई अड्डा विश्व का सबसे अधिक व्यस्त रहने वाला हवाई अड्डा है- दुबई
➦ भारत में 11 साल पहले मिले सुपरबग से जुड़े जीन blaNDM-1 की किस स्थान पर पहचान सुनिश्चित हो पाई है- आर्कटिक
➦ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस के एरोस्पेस स्टार्टअप का नाम जिसने अमेरिका में रॉकेट इंजन के अपने नए प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है- ब्लू ओरिजिन
➦ कॉफीहाउस चेन 'स्टारबक्स' के पूर्व सीईओ का नाम है जिन्होंने हाल ही में कहा है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए गंभीरता से विचार कर रहे हैं- हॉवर्ड शुल्ज
➦ यूएन जॉइंट ह्यूमन राइट्स ऑफिस ने कहा है कि इस देश में 50 से अधिक सामूहिक कब्रों को खोजा गया है- कांगो
➦ भारत की क्रिकेट टीम ने हाल ही में किस देश की टीम के खिलाफ 10 वर्ष बाद उसके ही घरेलू मैदान पर सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की है- न्यूजीलैंड
➦ केंद्र सरकार ने पीएचडी छात्रों को मिलने वाली रिसर्च फेलोशिप में बढ़ोतरी करते हुए जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) को 25,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर कितने रुपये प्रति माह कर दिया है- 31,000 रुपये
➦ किस आईआईटी टीम ने नदी की धारा से बिजली बनाने वाला डिवाइस टेस्ट किया- आईआईटी-रूड़की
➦ केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने किस राज्य के कोटपूतली स्थित आदर्श विद्या मंदिर में सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया- राजस्थान
➦ केन्द्रीय पर्यटन मंत्री के.जे. अल्फोंस ने किस राज्य में पहली स्वदेश दर्शन परियोजना का उद्घाटन किया- सिक्किम
➦ ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी किए गए 'वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक' में किस देश को 78वें स्थान पर रखा गया है- भारत
➦ वह लेखक जिन्हें हाल ही में श्रीलाल शुक्ल स्मृति साहित्य सम्मान दिया गया- रामधारी सिंह दिवाकर
➦ वह राज्य सरकार जिसने ‘प्रोजेक्ट गौशाला’ के तहत राज्य में अगले चार महीने में 1,00 गौशालाएं खोलने का निर्णय लिया है- मध्य प्रदेश
➦ वर्ष 2019 के अंतरिम बजट जिनके द्वारा पेश किया जायेगा उनका नाम है- पीयूष गोयल
➦ वह अंतरराष्ट्रीय संगठन जिसके द्वारा आयोजित कराये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्र मूल्यांकन कार्यक्रम (PISA)-2021 में भाग लेने के लिए भारत ने समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं- OECD
➦ यूएई और सऊदी अरब द्वारा लॉन्च की गई साझा डिजिटल करेंसी का नाम है- अबेर (Aber)
➦ हाल ही में सीरिया और ईरान ने कितने समझौतों और ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं- 11
➦ वह देश जिसके नाविक ज़ॉन-लूक वैन डेन हीड ने 29 जनवरी 2019 को 212 दिन में बिना किसी अत्याधुनिक उपकरण की मदद से अकेले अपनी यॉट के जरिए समुद्र के रास्ते दुनिया का चक्कर लगाने की रेस जीत ली- फ्रांस
➦ केंद्र सरकार ने सूखा प्रभावित इलाकों के लिए सहायता के तौर पर किस राज्य को अब तक का सबसे बड़ा 4714.28 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है- महाराष्ट्र
➦ किस आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष पी.सी. मोहनन और सदस्य जे.वी. मीनाक्षी ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग
➦ भारत में कैद में रखे हाथियों के पहले सर्वे के अनुसार, देश में कुल कितने हाथी कैद में हैं- 2,454
➦ वह स्थान जहाँ ‘नमक सत्याग्रह स्मारक’ बनाया गया है- दांडी
➦ भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा आयोजित स्वस्थ भारत यात्रा के तहत किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार प्रदान किया गया- तमिलनाडु
वह देश जहाँ की डार्लिंग नदी में सूखे के कारण हजारों मछलियां मरी हुई पाई गईं- ऑस्ट्रेलिया
➦ हिंदी भाषा के लिए किन्हें हाल ही में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया- चित्रा मुद्गल
➦ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में विश्व का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे बनाए जाने की घोषणा की गई। इस एक्सप्रेस-वे का नाम रखा गया है- गंगा एक्सप्रेस-वे
➦ वह भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी जिसने इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला शटलर बन गईं- साइना नेहवाल
➦ नासा के अनुसार, जनवरी 2004 में लैंड करने वाले उसके ऑपरच्यूनिटी रोवर यान ने मंगल ग्रह पर कितने साल पूरे कर लिए हैं- 15 साल
➦ रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि शारीरिक रूप से अक्षम पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को प्रति माह कम-से-कम कितने हजार रुपये पेंशन दी जाएगी- 18 हजार
➦ राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड के आंकड़ों के मुताबिक, हाईकोर्ट के प्रत्येक जज के पास कितने केस लंबित हैं- 4,419
➦ आईसीसी ने पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को नस्लवाद विरोधी कोड तोड़ने का दोषी मानते हुए उन पर कितने मैचों का बैन लगाया है- 04
➦ हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019 में पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता- नोवाक जोकोविच
➦ पहली जापानी महिला टेनिस खिलाड़ी का नाम जिसने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019 का खिताब जीता- नाओमी ओसाका
➦ वह राज्य जहाँ प्रधानमन्त्री मोदी ने हाल ही में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन की एकीकृत रिफाइनरी विस्तार परियोजना राष्ट्र को समर्पित की- केरल
➦ किन्हें वर्ष 2019 में भारत रत्न के लिए चयनित किया गया - नानाजी देशमुख, भूपेन हज़ारिका और प्रणब मुखर्जी
➦ ‘ट्रेन-18’ का नाम बदलकर रखे जाने की घोषणा की गई है – वंदे भारत एक्सप्रेस
➦ राजस्थान सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन बढ़ाकर कितने रुपये प्रति माह करने का घोषणा किया है- 25,000 रुपये प्रति माह
➦ हाल ही में किस सरकार ने संकरी जगहों के लिए 16 बाइक ऐम्बुलेंस लॉन्च की हैं- दिल्ली सरकार
➦ आरबीआई ने छोटे और सीमांत किसानों को बिना गारंटी मिलने वाले कृषि ऋण की सीमा बढ़ाकर कितने लाख रुपये कर दी है- 1.6 लाख रुपये
➦ संसद भवन के सेंट्रल हॉल में किस दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री की आदमकद प्रतिमा 12 फरवरी को लगाई जाएगी- अटल बिहारी वाजपेयी
➦ अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा (आईपी) सूचकांक में भारत आठ स्थानों की छलांग के साथ कितने पायदान पर पहुँच गया- 36वें
➦ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किन्हें हाल ही में विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया है- डेविड मल्पस
➦ वह स्थान जहाँ परमाणु टेक-2019 सम्मेलन आयोजित किया गया- नई दिल्ली
➦ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ कितनी भूमि तक के किसान को योजना का लाभ दिया जायेगा- दो हेक्टेयर अथवा इससे कम
➦ वर्ष 2019-20 का बजट पेश करते हुए शहरों में कान्हा गोशाला के लिए कितने करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की गई- 200 करोड़ रुपये
➦ वह राज्य जिसके द्वारा पेश बजट में प्रत्येक दुल्हन को 1 तोला सोना दिए जाने की घोषणा की गई है- असम
➦ केंद्र सरकार द्वारा पोंजी स्कीमों पर पूरी तरह से रोक लगाने के उद्देश्य से लाया गया विधेयक है- अनियंत्रित जमा योजना निरोधक विधेयक-2018
➦ सिनेमेटोग्राफ संशोधन विधेयक, 2019 के अनुसार पायरेसी और कॉपीराइट मामलों का उल्लंघन करने पर कितने साल की सजा हो सकती है- तीन साल
➦ वह स्थान जहाँ हाल ही में एशिया एलपीजी सम्मेलन आरंभ किया गया है- नई दिल्ली
➦ वह राज्य जिसने हाल ही में कालिया छात्रवृत्ति योजना-2019 शुरू की है- ओडिशा
➦ वह राजनेता जिसने हाल ही में बाढ़ में लोगों को बचाने वाले केरल के मछुआरों को शांति का नोबेल पुरस्कार दिए जाने की सिफारिश की है- शशि थरूर
➦ गवर्नर शक्तिकांत दास के कार्यकाल की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा में आरबीआई ने ब्याज दरों में कितनी प्रतिशत की कटौती की है- 0.25%
➦ वह टीम जिसने वर्ष 2019 का रणजी ट्रॉफी खिताब जीता है- विदर्भ
➦ वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में महिलाओं के वर्जिनिटी टेस्ट को अपराध घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है- महाराष्ट्र सरकार
➦ इन्हें हाल ही में नागरिक उड्डयन सचिव नियुक्त किया गया है- प्रदीप सिंह खरोला
➦ वह राज्य सरकार जिसने वर्ष 1984 में कानपुर में हुए सिख विरोधी दंगों को लेकर विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है- उत्तर प्रदेश सरकार
➦ रूस के अनुसार वर्ष 2021 तक सतह से लक्ष्य भेदने में सक्षम कितने नए मिसाइल सिस्टम लॉन्च करने की योजना है- दो
➦ हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'एस्मा' कानून लागू करते हुए अपने कर्मचारियों द्वारा हड़ताल पर 6 महीने तक रोक लगा दी है- उत्तर प्रदेश सरकार
➦ नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत कुल कितने सीवरेज आधारभूत ढांचे संबंधी परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है-136
➦ पेट्रोलियम सचिव एम.एम. कुट्टी के अनुसार 2.25 करोड़ टन खपत के साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एलपीजी उपभोक्ता देश बन गया है- भारत
➦ इसरो द्वारा हाल ही में लॉन्च किये गये 40वें संचार उपग्रह का नाम है- जीसैट-31
➦ वह राज्य जिसने डॉल्फिन की एक प्रजाति को राज्य का राजकीय जलीय जीव घोषित किया है- पंजाब
➦ वैज्ञानिकों द्वारा हाल ही में जारी जानकारी के अनुसार चुंबकीय उत्तरी ध्रुव कनाडा से किस देश की ओर खिसक रहा है- रूस
➦ वह सरकारी मिशन जिसका लाभ समाज के सबसे कमजोर वर्ग तक पहुँचाने के लिए ‘शहरी समृद्धि उत्सव’ का शुभारंभ किया गया है- दीनदयाल अंत्योदय मिशन
➦ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जयपुर, कोटा तथा अलवर में 11-12 फरवरी के दौरान इस नाम से आपदा राहत अभ्यास का प्रदर्शन किया जायेगा- राहत
➦ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 06 फरवरी 2019 को देश के जाने माने कितने कलाकारों को वर्ष 2017 के संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान करेंगे- 42
➦ सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2018-19 की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान देश का राजकोषीय घाटा कितने लाख करोड़ रुपये रहा जो बजट में निर्धारित लक्ष्य का 112.4% है- 7.01 लाख करोड़ रुपये
➦ केंद्र सरकार ने नियमों में बदलाव कर महिलाओं को खदानों में जमीन के नीचे सुबह 6 बजे से शाम कितने बजे तक नौकरी करने की अनुमति दी है- 7 बजे तक
➦ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के अनुसार, 'वचन-पत्र' के वादों पर अमल करते हुए उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पोषित उद्योगों में कितने प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को देना अनिवार्य कर दिया है- 70%
➦ कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने राजनीतिक, आर्थिक व मानवीय संकट से ग्रस्त वेनेज़ुएला को कितने करोड़ रुपये की मदद का घोषणा किया है- 286 करोड़ रुपये
➦ अमेरिकी प्रतिबंधों से बचने के लिए यूरोपियन देशों ने ईरान के साथ व्यापार हेतु किस नाम से पेमेंट चैनल का गठन किया है- INSTEX
➦ नासा की हबल दूरबीन द्वारा खोजी गई बौनी (Dwarf) आकाशगंगा का नाम है- बेदिन-1
➦ अमेरिकी डेमोक्रेटिक पार्टी की वह हिन्दू महिला उम्मीदवार जिसने वर्ष 2020 के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा की है – तुलसी गेबार्ड
➦ केरल में किस कीटनाशक के खिलाफ चलाये जा रहे आंदोलन को हाल ही में समाप्त करने की घोषणा कर दी गई है- एंडोसल्फान
➦ पूरी दुनिया में विश्व आर्द्रभूमि दिवस किस दिन मनाया जाता है- 02 फरवरी
➦ इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगुआ टेस्ट में धीमी गति से ओवर फेंकने को लेकर आईसीसी ने मेजबान विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर पर जितने टेस्ट का बैन लगाया है- एक टेस्ट
➦ नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 के विरोध में किस मणिपुरी फिल्मकार ने अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटा दिया है- अरिबम श्याम शर्मा
➦ आईसीसी की ताजा महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 3 स्थान की छलांग लगाकर किस भारतीय ओपनर ने पहला स्थान हासिल कर लिया है- स्मृति मंधाना
➦ उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव के आदेश पर देश में किस विषय को पढ़ाने पर लगा बैन हटा लिया गया है- राजनीति शास्त्र
➦ विश्व कैंसर दिवस किस दिन को मनाया जाता है- 04 फरवरी
➦ वह महिला क्रिकेटर जो 100 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाली पहली एशियाई महिला क्रिकेटर बनीं हैं- सना मीर
➦ देश के 22वें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना हरियाणा में किस स्थान पर की जाएगी- रेवाड़ी
➦ सरकार द्वारा किन्हें हाल ही में सीबीआई का निदेशक नियुक्त किया गया है- ऋषि कुमार शुक्ला
➦ वह स्थान जहाँ प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में 3000-4000 मीटर की ऊंचाई पर निर्मित, लगभग 335 किमी लंबी इस ट्रांसमिशन लाइन का उद्घाटन किया- लद्दाख
➦ अमेरिका और रूस ने हाल ही में किस परमाणु संधि से स्वयं को अलग कर के संधि को स्थगित करने की घोषणा की है- INF
➦ नासा के मुताबिक, मंगल ग्रह पर उसका ऑपरच्यूनिटी रोवर मिशन कितने वर्ष बाद निष्क्रिय हो गया है-15 वर्ष
➦ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 12 फरवरी 2019 को संसद के केंद्रीय हॉल में भारत के किस पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र का अनावरण किया- अटल बिहारी वाजपेयी
➦ नासा के एक ताजा अध्ययन में आम अवधारणा के विपरीत यह पाया गया है कि भारत और वह देश जो पेड़ लगाने के मामले में विश्व में सबसे आगे हैं- चीन
➦ प्रसिद्ध भारतीय इतिहासकार संजय सुब्रमण्यम को हाल ही में किस देश का प्रतिष्ठित पुरस्कार डैन डेविड पुरस्कार प्रदान किया गया- इजराइल
➦ केंद्र सरकार ने रेलवे सेवा के किस सेवानिवृत्त अधिकारी को दोबारा सार्वजनिक विमानन कंपनी एअर इंडिया का चेयरमैन व एमडी (सीएमडी) नियुक्त किया है- अश्वनी लोहानी
➦ एनआरआई (अनिवासी भारतीय) विवाह पंजीकरण विधेयक, 2019 के अनुसार किसी अनिवासी भारतीय को कितने दिन के भीतर शादी का पंजीकरण कराना अनिवार्य है- 30 दिन
➦ केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में जिस देश के साथ भारत के बाह्य अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग के क्षेत्र में सहयोग के लिए सहमति पत्र को मंजूरी प्रदान की है – फ़िनलैंड
➦ वह स्थान जहाँ हाल ही में दक्षिण-पूर्व एशिया का पहला प्रोटोन कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर आरंभ किया गया है- चेन्नई
➦ वह राज्य जहाँ गुर्जरों को 5% आरक्षण दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है- राजस्थान
➦ हॉन्ग-कॉन्ग यूनिवर्सिटी के अध्ययन के मुताबिक, रात में कितने घंटे से कम नींद लेने के कारण डीएनए को नुकसान होने के साथ-साथ शरीर में डीएनए रिपेयर की क्षमता भी प्रभावित हो सकती है- सात घंटे
➦ ग्लोबल इकोलॉजी ऐंड बायोजियोग्राफी में छपे अध्ययन के मुताबिक, पृथ्वी पर कितने प्रतिशत कशेरुकी जीवों (स्तनधारी, उभयचर और सरीसृप) की मौत के लिए इंसान सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं- 28 प्रतिशत
➦ नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट के मुताबिक, वह मंत्रालय जिसने वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान संसद की पूर्वानुमति के बिना 1,156.80 करोड़ रुपये अधिक खर्च किए हैं- वित्त मंत्रालय
➦ वैज्ञानिकों के अनुसार, जलवायु परिवर्तन और समुद्री जलस्तर बढ़ने के कारण किस वर्ष तक बंगाल टाइगर का आखिरी तटीय गढ़ 'सुंदरवन' नष्ट हो सकता है- वर्ष 2070
➦ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विभिन्न बैंकिंग नियमों का उल्लंघन करने पर इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक समेत कितने बैंकों पर जुर्माना लगाया है- सात
➦ वह स्थान जहाँ वस्त्र मंत्रालय द्वारा हाल ही में हितधारकों के लिय आउटरीच’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया- नई दिल्ली
➦ वह स्थान जहाँ हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज तथा 510 बिस्तर वाला अस्पताल देश को समर्पित किया- फरीदाबाद
➦ वह संस्थान जिसके द्वारा नई दिल्ली में विश्व सतत् विकास शिखर सम्मेलन-2019 का आयोजन किया गया- नई दिल्ली
➦ किन्हें हाल ही में अफ्रीकी संघ का अध्यक्ष बनाया गया है- अब्देल फतह अल-सीसी
➦ वह विधानसभा किसने हाल ही में संशोधन विधेयकों द्वारा पंचायतीराज और स्थानीय निकायों के चुनाव लड़ने के लिए शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता खत्म कर दी है- राजस्थान
➦ वह राज्य जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में स्वच्छ शक्ति-2019 कार्यक्रम में भाग लिया और स्वच्छ शक्ति पुरस्कार प्रदान किये- हरियाणा
➦ वह सरकारी इमारत जहाँ पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद ऑयल पेंटिंग का अनावरण किया गया- संसद का केन्द्रीय कक्ष
➦ वह देश जिसके द्वारा प्रत्येक वर्ष 20,000 पाकिस्तानी छात्रों को स्कॉलरशिप दिये जाने की घोषणा की गई है- चीन
➦ वह राज्य जिसने आगामी वित्त वर्ष में राज्य के 60 लाख बीपीएल परिवारों को 2,000 रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है- तमिलनाडु
➦ वह स्थान जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्षयपात्र फाउंडेशन के तहत 300 करोड़वीं थाली में खाना परोसा- वृंदावन
➦ किन्हें हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का कार्यकारी निदेशक बनाया गया है- मणिमेखलई ए.
➦ वह भारतीय इतिहासकार जिसे हाल ही में इजराइल के प्रसिद्ध डेन डेविड पुरस्कार के लिए चुना गया है- संजय सुब्रमण्यम
➦ मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार भविष्य में ध्रुवीय समुद्रों का रंग होगा- गहरा हरा
➦ वह स्थान जहाँ मिथिलाक्षर के संरक्षण हेतु पांडुलिपि केंद्र की स्थापना करने की घोषणा की गई है- दरभंगा
➦ बजट 2019 में घोषित किसान सम्मान निधि योजना के तहत छोटे किसानों को सालभर में कितनी राशि का आय समर्थन दिया जायेगा- 6000 रुपये
➦ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी ने अरबी और अंग्रेजी के बाद किस भाषा को न्यायालय में इस्तेमाल के लिए तीसरी आधिकारिक भाषा के रूप में शामिल कर लिया है- हिंदी
➦ न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 फरवरी 2019 को हैमिल्टन में तीसरा मैच खेलने के साथ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जितने टी-20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं- 300 टी-20
➦ किस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को 2019 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के सहायक कोच नियुक्त किया गया हैं- रिकी पॉन्टिंग
➦ किस देश की यूनिवर्सिटी एमआईटी के अध्ययन के मुताबिक, ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण 21वीं सदी के अंत तक दुनिया के 50% से अधिक समुद्रों का रंग बदल जाएगा- अमेरिका
➦ रियो ओलंपिक्स रजत विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने चीनी स्पोर्ट्स ब्रैंड ली निंग के साथ कितने साल के लिए 50 करोड़ रुपये की स्पॉन्सरशिप डील साइन की है- 4 साल
➦ सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को कितने दिन के अंदर देश में अल्पसंख्यक की परिभाषा तय करने का आदेश दिया है- 90 दिन
➦ भारतीय वायुसेना को हाल ही में अमेरिका से किस हेलिकॉप्टरों की पहली खेप प्राप्त हुई है- चिनूक हेलिकॉप्टर
➦ जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा लद्दाख को पृथक मंडल घोषित करने के बाद राज्य में प्रशासनिक इकाईयों की संख्या होगी- 3
➦ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अरुणाचल प्रदेश में आरंभ की गई सुरंग का क्या नाम है- से-ला सुरंग
➦ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्यास की गई बरौनी-गुवाहाटी गैस पाइप लाइन की लम्बाई है- 729 किलोमीटर
➦ कपड़ा मंत्रालय द्वारा रेशम कीट के बीज के क्षेत्र में गुणवत्ता प्रमाणन के लिए किस मोबाइल एप्लिकेशन को लॉन्च किया है उसका नाम है- ई-कोकून
➦ केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने 10 फरवरी 2019 को किस राज्य के सबसे पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया- हिमाचल प्रदेश
➦ किस आईआईटी के शोधकर्ताओं ने कम-से-कम लोगों का इस्तेमाल कर कुंभ और हज जैसे भीड़भाड़ वाले आयोजनों में भगदड़ रोकने में मदद करने के लिए एक ऐल्गोरिदम बनाया है- आईआईटी मद्रास
➦ केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर असम राइफल्स को पूर्वोत्तर राज्य असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड और किस राज्य में बिना वॉरंट के किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार या किसी की भी तलाशी लेने का अधिकार दिया है- मिजोरम
➦ सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य के सिविल सेवा (न्यायिक शाखा, भर्ती) नियम-1995 के नियम '5ए' को रद्द कर दिया है- बिहार सिविल सेवा
➦ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 21 फरवरी 2019 को अपने अंशधारकों को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए अपनी जमाओं (पीएफ) पर कितने प्रतिशत ब्याज बढ़ोतरी की घोषणा की- 0.10 प्रतिशत
➦ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार 2018 से नवाजा गया है और यह पुरस्कार पाने वाले जो भारतीय बन गए हैं- पहला
➦ वह कम्पनी जिसने हाल ही में एयरो इंडिया-2019 में F-21 लड़ाकू विमान के संशोधित रूप को पेश किया है- लॉकहीड मार्टिन
➦ वह स्थान जहाँ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हिंदी प्रचार सभा में महात्मा गाँधी की प्रतिमा का अनावरण किया- चेन्नई
➦ वह नवरत्न कम्पनी जिसने हाल ही में एटमोस्फेरिक वॉटर जनरेटर (एडब्ल्यूजी) का निर्माण किया है- भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (BEL)
➦ पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में धातु प्रदूषित पानी पीने के मजबूर लोगों की संख्या है- 4 करोड़
➦ अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रमाणन बोर्ड एनएबीएच (NABH) ने एंट्री लेवल प्रमाणन प्रक्रिया सरल बनाने के लिए किस नाम से पोर्टल आरंभ किया है- HOPE
➦ सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने भारत में विभिन्न क्षेत्रों में कितने अरब डॉलर के निवेश करने की घोषणा की- 100 अरब डॉलर
➦ वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने किस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को पछाड़कर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 488 छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं- शाहिद अफरीदी
➦ सऊदी अरब ने भारत से जाने वाले हज यात्रियों का कोटा 1.75 लाख से बढ़ाकर जकितने लाख सालाना करने का फैसला किया है- दो लाख
➦ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 फरवरी 2019 को 32.5 करोड़ की लागत से बने किस सुपरकंप्यूटर का उद्घाटन आईआईटी-बीएचयू में किया- परम शिवाय
➦ सौर गठबंधन समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 73वां देश बना- सऊदी अरब
➦ किन्हें हाल ही में बीसीसीआई का लोकपाल नियुक्त किया गया है- डी के जैन
➦ वह बैंक जिसके साथ मिलकर विश्व बैंक ने ग्रामीण महिला उद्यमियों को ऋण प्रदान करने हेतु सामाजिक प्रभाव बॉण्ड शुरू करने की घोषणा की है- लघु उद्योग विकास बैंक
➦ देश में टेक्नोनलॉजी का लाभ उठाने के लिए तथा गुणवत्तॉपूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य. से आरंभ किया गया अभियान- ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड
➦ वह बैंक जिसे प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन के तहत बेहतर प्रदर्शन करने पर सबसे अधिक रिकैपिटलाइजेशन राशि दी जा रही है- कॉरपोरेशन बैंक
➦ इस वर्ष तक 40,000 मेगावाट की संचयी क्षमता हासिल करने के रूफटॉप सोलर कार्यक्रम के दूसरे चरण को मंजूरी दी गई है- वर्ष 2022
➦ भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत सरकार की तरफ से किस देश का प्रतिष्ठित पुरस्कार 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ ऑर्डर ऑफ सिविल मेरिट' स्वीकार किया- स्पेन
➦ केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की है जिससे उनका डीए बढ़कर 12 प्रतिशत हो गया है- 3 प्रतिशत
➦ बतौर रिपोर्ट्स, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कर्मचारियों के इलाज के लिए न्यूनतम योगदान की समयसीमा 2 साल से घटाकर कितने महीने कर दी है- 6 महीने
➦ जलवायु परिवर्तन की शुरुआती चेतावनियां देने व 'ग्लोबल वॉर्मिंग' शब्द को प्रचलित बनाने वाले किस वैज्ञानिक का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है- वालेस स्मिथ ब्रेकर
➦ आरबीआई ने ओपन मार्केट ऑपरेशन (ओएमओ) के ज़रिए सरकारी प्रतिभूतियां खरीदकर 21 फरवरी 2019 को बाजजार में कितने करोड़ रुपये नकदी डालने की घोषणा की है- 12,500 करोड़
➦ बतौर रिपोर्ट्स, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के तहत आश्रितों की न्यूनतम व्यक्तिगत आय को 5,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर कितने हजार रुपये प्रति माह करने का फैसला किया गया है- 9,000 रुपये
➦ आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति ने वर्ष 2022 तक रूफटॉप सोलर (आरटीएस) परियोजनाओं से कितने मेगावाट की संचयी क्षमता हासिल करने के लिए ग्रिड से जुड़े रूफटॉप सोलर कार्यक्रम के दूसरे चरण को मंजूरी दे दी है- 40,000 मेगावाट
➦ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 20 फरवरी 2019 को यूएई में रहने वाले कोच इरफान अंसारी को कितने साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है-1 0 साल
➦ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इलेक्ट्रॉनिक्स नीति के तहत 2025 तक कितने अरब डॉलर का इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण पारिस्थतिकी तंत्र विकसित करने का लक्ष्य रखा है- 400 अरब डॉलर
➦ हिंदी के वह विख्यात आलोचक और साहित्यकार जिसका 19 फरवरी 2019 को दिल्ली में निधन हो गया- नामवर सिंह
➦ पाकिस्तान ने दो दिवसीय यात्रा पर आए किस देश के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'निशान-ए-पाकिस्तान' से नवाजा है- सऊदी अरब
➦ सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने वित्त वर्ष 2019-20 में किस देश से रोजाना 60,000 बैरल कच्चा तेल खरीदने के लिए 10,715 करोड़ रुपये के वार्षिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है- अमेरिका
➦ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने केंद्र सरकार को कितने हजार करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है- 28,000 करोड़ रुपये
➦ वह देश जो 18 फरवरी 2019 को अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के लिए रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 72वां देश बन गया- अर्जेंटीना
➦ भारत और किस देश ने हाल ही में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए संयुक्त कार्यसमूह गठित करने पर सहमत हुए हैं- मोरक्को
➦ अर्जेंटीना के राष्ट्रपति का नाम जिनके साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किये- मौरेसियो मैक्री
➦ वह स्थान जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीजल से बिजली में परिवर्तित पहले इंजन को झंडी दिखाकर रवाना किया- वाराणसी
➦ उत्तराखंड सरकार के बजट में महिला उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि योजना को दिए गये हैं- चार करोड़ रुपये
➦ ईरान द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई स्वदेश निर्मित पनडुब्बी- फतेह
➦ भारत का वह राज्य जहाँ हाल ही में ईको सर्किट पथानाम्थिथा गावी-वागामोन-थेक्कडी का उद्घाटन किया गया- केरल
➦ भारत द्वारा पाकिस्तान से 'मोस्ट फेवर्ड नेशन' का दर्जा वापस लेने के बाद अब वहाँ से आयातित सभी वस्तुओं पर कितने प्रतिशत की दर से बेसिक सीमा शुल्क लगेगा- 200 प्रतिशत
➦ सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य में स्थित स्टरलाइट प्लांट को दोबारा खोलने के राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश को रद्द कर दिया है- तमिलनाडु
➦ आंध्र प्रदेश सरकार ने 'अन्नदाता सुखीभव:' योजना 2019-20 की घोषणा की है जिसके तहत 5 एकड़ से कम जमीन वाले प्रत्येक किसान को जितने हजार रुपये दिए जाएंगे- 9,000 रुपये
➦ वह देश जिसमें इस हफ्ते हुए नए कानून संशोधन के तहत यहाँ के स्कूलों को अपने फॉर्म में 'मां' और 'पिता' के स्थान पर 'पेरेंट 1' और 'पेरेंट 2' लिखना होगा- फ्रांस
➦ वेस्टइंडीज के किस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने 17 फरवरी 2019 को अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी हैं- क्रिस गेल
➦ इतने देशों में हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई ई-टूरिस्ट (पर्यटक) वीज़ा व्यनवस्थार लागू कर दी गई है – 166
➦ वह विमान जिसमें भारतीय वायुसेना के लिये पहली बार पश्चिमी वायु कमान के ऑटर्स स्क्वाड्रन ने महिला चालक दल के साथ पैरेलल टैक्सी ट्रैक ऑपरेशन शुरू किया- डॉर्नियर-228
➦ भारत का वह शहर जिसने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान ने चमड़ा न खरीदने का फैसला लिया है- आगरा
➦ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा आपातकाल घोषित किये जाने का कारण- मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार निर्माण
➦ गैर सरकारी संगठन ‘सेव द चिल्ड्रन इंटरनेशनल’ द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार विश्व भर में प्रत्येक वर्ष युद्ध के कारण मारे जाने वाले बच्चों की संख्या- एक लाख