One Liner Current Affairs in Hindi
‘एकअवाज ऐटिन' हिंदी भाषी पाठकों की सुविधा के लिए करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, सरकारी नौकरी आदि से जुड़े विषयों से सम्बंधित विस्तृत और विश्वसनीय जानकारी हिंदी व अंगेजी भाषा में उपलब्ध कराता है। करेंट अफेयर्स एक पंक्ति के इस भाग को प्रस्तुत करते समय ekawaz18 टीम इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि करेण्ट अफेयर्स के वही टॉपिक चुने जाएं जो प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हों और इसमें अनर्गल एवं गैर जरूरी तथ्यों को समावेशित कर आपके पढ़ने का भार को न बढ़ाया जाए। दूसरा यह ध्यान रखा जाता है कि इस प्रकार की सामग्री के प्रति आपके विश्वसनीयता के संकट को दूर किया जा सके। इस बात के लिए ekawaz18 टीम सबसे विश्वसनीय स्रोतों की सहायता से करेंट अफेयर्स एक पंक्ति तैयार करते है। विश्वसनीय स्रोत जैसे:- pib.nic.in, newsonair.com, ptinews.com, envfor.nic.in, The Hindu, Economic Times, prsindia.org, mea.gov.in, yojana.gov.in, arc.gov.in, ekawaz18.com की वेबसाइट पर प्रकाशित महत्त्वपूर्ण समाचारों की सहायता से करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में उपलब्ध कराए जाते हैं। जो कड़ी प्रतिस्पर्धा के इस युग में परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए विश्वसनीय और सही तथ्यों का संकलन पाठकों के सफलता की राह को सुगम बना देता है। करेंट अफेयर्स - मौजूदा समय में करेंट अफेयर्स से अपटूडेट रहना न सिर्फ आज की जरूरत है वरन यह सफलता की आवश्यक सीढ़ी भी है।
➦ भारतीय वायुसेना का विमान किसे स्वदेशी बायो-जेट ईंधन के प्रयोग हेतु मंजूरी दी गई है - एएन-32
➦ वह लड़ाकू विमान जिससे डीआरडीओ ने देश में निर्मित 500 किग्रा वजन की श्रेणी के गाइडेड बम का सफल परीक्षण किया है – सुखोई
➦ वह स्थान जहाँ स्थित जहांगीर महल को हाल ही में यूनेस्को की विश्व धरोहरों की अस्थायी सूची में शामिल किया गया है – ओरछा
➦ हाल ही में यूक्रेन के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की है - व्लादिमीर जेलेंस्की
➦ वर्ल्ड इकनोमिक सिचुएशन एंड प्रोस्पेक्टस-2019 द्वारा जारी मिड-ईयर अपडेट के अनुसार वित्त वर्ष 2020 में भारत की विकास दर का अनुमान है - 7.1%
➦ विश्व के वह नेता जिसने जापान के नये शासक नारूहितो से सबसे पहले मुलाकात की - डोनाल्ड ट्रम्प
➦ भारतीय डॉक्टर जिन्हें ‘ग्लोबल एशियन ऑफ द इयर 2018-19’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया - हेमा दिवाकर
➦ बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय संगठन द्वारा जारी ‘किड्स राइट्स इंडेक्स’ में भारत को प्राप्त स्थान है - 117
➦ भारतीय लोकसभा चुनाव 2019 में चुनी गई देश की सबसे युवा सांसद का नाम है - चंद्राणी मुर्मू
➦ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस तारीख को शपथ ग्रहण करेंगे - 30 मई
➦ हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति पद पर किसने शपथ ली - सिरिल रामफोसा
➦ क्रिकेट विश्व कप के अपने दूसरे अभ्यास मैच में भारत ने किस देश को 95 रनों से हरा दिया है - बांग्लादेश
➦ नवीन पटनायक ने लगातार कितनी बार ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली - पांचवीं बार
➦ किस राज्य के ओरछा को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल की संभावित सूची में शामिल किया गया हैं - मध्य प्रदेश
➦ अमेरिकी वित्त विभाग ने हाल ही में भारत और किस देश को अपनी मुद्रा निगरानी सूची से बाहर कर दिया है - स्विट्रजलैंड
➦ श्रीलंका ने भारत और किस देश के साथ मिलकर कोलंबो पोर्ट पर कंटेनर टर्मिनल बनाने के लिए समझौता किया है - जापान
➦ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आम आदमी को राहत देते हुए आरटीजीएस के जरिए पैसे भेजने का समय डेढ घंटे बढ़ाकर शाम जितने बजे तक कर दिया है - 6 बजे
➦ हाल ही में किस हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन ने आलोक वर्मा को एडिशनल जज पद की शपथ दिलवाई - उत्तराखंड हाईकोर्ट
➦ सिक्किम के किस मुख्यमंत्री ने 27 मई 2019 को शपथ लेने के बाद घोषणा किया कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों को हर हफ्ते 2 दिन छुट्टी मिलेगी - प्रेम सिंह तमांग
➦ वह राज्य सरकार जिसने गौरी लंकेश हत्याकांड के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) को सफल छानबीन व सटीक जांच के लिए 25 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है - कर्नाटक सरकार
➦ हरियाणा सरकार ने 01 जनवरी 2019 से कर्मचारियों-पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता कितने प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की है - 03 प्रतिशत
➦ भारत के युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी ने जर्मनी के म्यूनिख में चल रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कौन सा पदक जीता - स्वर्ण पदक
➦ पनामा पेपर्स स्कैंडल से संबंधित रिश्वत के एक मामले में फरार घोषित पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री इशाक डार के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए पाकिस्तान और किस देश ने एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है - ब्रिटेन
➦ डीआरडीओ द्वारा जमीन से 25 किलोमीटर तक हवा करने वाली किस मिसाइल का चांदीपुर रेंज से सफल परीक्षण किया गया है - आकाश-1S
➦ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में किस संगठन के नेताओं को आमंत्रित किया गया है - बिम्सटेक
➦ अजय देवगन के पिता एवं बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्शन डायरेक्टर जिनका हाल ही में निधन हो गया - वीरू देवगन
➦ किसे हाल ही में पुनः मलावी का राष्ट्रपति चुना गया है - पीटर मुथारिका
➦ ‘ख्याल’ भारतीय कला क्षेत्र में किस से सम्बंधित है - भारतीय शास्त्रीय संगीत
➦ किस दिन Menstrual Hygiene Day मनाया जाता है - 28 मई
➦ हाल ही में वैज्ञानिकों ने किस राज्य में कुदक्रमिया वंश की ततैया की एक नई प्रजाति की पहचान की है - गोवा
➦ राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में प्रति 10,000 जनसंख्या पर औसतन कितने स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता है - 20.6
➦ हाल ही में अमेरिका ने भारत और किस देश को अपनी मुद्रा निगरानी सूची से बाहर कर दिया है - स्विट्जरलैंड
➦ नवनिर्मित सरकार द्वारा कैबिनेट मंत्रियों में कितनी महिला मंत्रियों को शामिल किया गया है - तीन
➦ हाल ही में किस भारतीय लेखिका को वर्ष 2019 के नाइन डॉट्स प्राइज पुरस्कार हेतु चुना गया है- एनी जैदी
➦ हाल ही में इंडोनेशिया के किस द्वीप पर सक्रिय ज्वालामुखी माउंट अगुंग में विस्फोट हो गया - बाली द्वीप
➦ नवनिर्मित कैबिनेट में डॉ. एस जयशंकर को जो मंत्रालय का पदभार दिया गया है- विदेश मंत्रालय
➦ किस स्थान पर भारत के पहले ब्लॉकचेन जिले की स्थापना की जाएगी - हैदराबाद
➦ वह राज्य जिसके किसानों को हाल ही में भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड द्वारा लगभग 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया गया है - हरियाणा
➦ हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के जल बोर्ड द्वारा जल संग्रहालय की स्थापना को मंजूरी दी गई है - दिल्ली
➦ वह नेता जिसने लोकसभा चुनावों में अमेठी सीट से राहुल गांधी को हराकर जीत दर्ज की है – स्मृति ईरानी
➦ हाल ही में मध्य प्रदेश की गुना सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को 125549 वोट से हराया है - कृष्णपाल सिंह
➦ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जिन्होंने हाल ही में सीएम पद से इस्तीफा दे दिया - चंद्रबाबू नायडू
➦ लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की कुल 80 सीटों में से कितने सीटों पर जीत दर्ज की है – 62
➦ दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले एचआईवी संक्रमित व्यक्ति – गोपाल श्रेष्ठ
➦ भारतीय वायुसेना की पहली फाइटर पायलट जिन्होंने हाल ही में अपनी ट्रेनिंग का पहला चरण पूरा किया है – भावना कांत
➦ वह भारतीय कम्पनी जिसने इतिहास रचते हुए जिसने विश्व की तीसरी सबसे बड़ी कम्पनी होने का कीर्तिमान स्थापित किया है – टीसीएस
➦ भारतीय राजनयिक जिसे हाल ही में जापान के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन’ के लिए नामित किया गया है – श्याम सरन
➦ वह भारतीय शांति सैनिक जिन्हें हाल ही में मरणोपरांत डैग हैमरसोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया – जितेन्द्र कुमार
➦ भारतीय वायुसेना ने सुखोई-30MKI लड़ाकू विमान के जरिए 22 मई 2019 को जिस मिसाइल के एयर वर्जन का सफल परीक्षण किया- ब्रह्मोस मिसाइल
➦ जिस देश में ब्रेग्ज़िट को लेकर संसद के निचले सदन 'हाउस ऑफ कॉमन्स' की नेता एंड्रिया लेडसम ने इस्तीफा दे दिया है- ब्रिटेन
➦ हाल ही में दक्षिण कोरिया की खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में मैदान पर उतरते ही किस भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी ने अपने 150 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे कर लिये है- सुनीता लाकरा
➦ वह देश जिसके सातवें बादशाह और फुटबॉल दिग्गज सुल्तान अहमद शाह का 22 मई 2019 को 88 साल की उम्र में निधन हो गया - सुल्तान अहमद
➦ श्रीलंका में ईस्टर रविवार पर हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद देश में लागू किये गये आपातकाल को राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने हाल ही में और कितने महीने के लिये बढ़ा दिया - एक महीना
➦ किस देश की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी सोनी ने 22 मई 2019 को खुलासा किया कि वह भारत सहित कई देशों में अपना स्मार्टफोन बेचना बंद करेगी - जापान
➦ सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा पदोन्नति के लिए प्रस्तावित कितने जजों के नाम को केंद्र सरकार ने मंज़ूरी दे दी है - चार
➦ भारतीय वायुसेना के अनुसार, किस फ्लाइट लेफ्टिनेंट दिन के समय में किसी मिशन को अंजाम देने में पारंगत होने वालीं देश की पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं - भावना कंठ
➦ हाल ही में बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार प्राप्त हुआ है – जोखा अलार्थी
➦ किस दिन विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया जाता है – 20 मई
➦ ‘द कॉमेडी स्टोर’ के संस्थापक एवं कॉमेडियन जिनका हाल ही में निधन हो गया है – सैमी शोर
➦ ऑस्ट्रेलियाई संसद में पहुंचने वाले पहले भारतीय मूल के उम्मीदवार का नाम है – दवे शर्मा
➦ अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस-2019 का थीम है- हमारी जैव विविधता, हमारा खाद्य, हमारा स्वास्थ्य
➦ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने पीएसएलवी-सी46 के जरिए किस रडार सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण किया है - रीसैट -2बी (RISAT-2B)
➦ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अनुसार जल्द ही वह गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर वाले कितने रुपये के नए नोट जारी करेगें - 10 रुपये
➦ हाल ही में वह देश जिसने गोल्डन कार्ड परमानेंट रेजिडेंसी प्रोग्राम के तहत कुल 1,880 अरब रुपये निवेश करने वाले 6,800 विदेशियों को स्थायी नागरिकता दी है - संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)
➦ दूरदर्शन पर मशहूर हुए 'एक चिड़िया, अनेक चिड़िया' के जिस ऐनिमेशन वीडियो की निर्माता और प्रसिद्ध फिल्म इतिहासकार का 98 साल की आयु में निधन हो गया है - विजया मुले
➦ हाल ही में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (आरआईएल) कमाई के मामले में जिस इंडियन कंपनी को पछाड़कर देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
➦ वह भारतीय स्पिजन गेंदबाज जिसने हाई टाइम्स सोल्यूशंस के साथ मिलकर लाइफस्टाइल ब्रांड ‘चेकमेट’ शुरू किया है - युजवेंद्र चहल
➦ किस राज्य सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत करीब 1.9 लाख शिक्षकों की 'अनुपस्थिति' और पढ़ाने के प्रति 'गंभीरता की कमी' पर नजर रखने के लिए कॉल सेंटर स्थापित किया है - गुजरात सरकार
➦ हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका ने दक्षिण कोरिया और किस देश को एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल बेचे जाने के लिए मंजूरी दी - जापान
➦ जोको विडोडो दूसरी बार किस देश के राष्ट्रपति बनें - इंडोनेशिया
➦ पाकिस्तान ने 20 मई 2019 को राजनयिक मोईन उल हक को किस देश में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया है - भारत
➦ ब्रह्मांड का दूरस्थ स्थान जहाँ नासा ने पानी के साक्ष्य मिलने की जानकारी जारी की है – अल्टिमा थुले
➦ वह राज्य जिसने पहली बार अपतटीय रुपया अंतर्राष्ट्रीय बॉण्ड बाजार में मसाला बॉण्ड जारी किये हैं – केरल
➦ अमेरिकी नौसेना प्रमुख का नाम जो हाल ही में भारत में तीन दिन की अधिकारिक यात्रा पर भारत आये थे - जॉन रिचर्डसन
➦ हाल ही में आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल ऑपरेशंस डिवीजन का पहला मुखिया नियुक्त किया गया है - मेजर जनरल ए.के. ढींगरा
➦ वह नस्ल की गाय जिसके संरक्षण के लिए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आह्वान किया है - ओंगोल
➦ भारत और किस देश के बीच सिम्बेक्स-2019 युद्ध अभ्यास शुरू हो गया है - सिंगापुर
➦ स्पेन के राफेल नडाल ने हाल ही में किस टेनिस खिलाड़ी को हराकर इटालियन ओपन का खिताब जीत लिया है - नोवाक जोकोविच
➦ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा और किस देश से एल्यूमीनियम एवं स्टील के आयात पर शुल्क हटाने वाली घोषणाओं पर हस्ताक्षर कर दिए हैं - मैक्सिको
➦ सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) में सामान्य वर्ग के गरीबों को कितने फीसदी आरक्षण के तहत अंकों में छूट दिए जाने की मांग पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है - दस फीसदी
➦ किस देश के नौसेना द्वारा 17 मई 2019 को मध्याम दूरी की जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MRSAM) का सफल परीक्षण किया गया है - भारतीय नौसेना
➦ हाल ही में जिन्हें ऑस्ट्रेलिया का प्रधानमंत्री चुना गया - स्कॉट मॉरिसन
➦ हाल ही में किस देश ने संविधान संशोधन करते हुए सिखों को धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कृपाण ले जाने की अनुमति प्रदान की है - इंग्लैंड
➦ वह राज्य जिसने उजाला क्लिनिक कार्यक्रम को सुधार के साथ लागू करने की घोषणा की है - राजस्थान
➦ हाल ही में किस' पर्वतारोहण अभियान के दौरान भारतीय सेना के दल के सदस्य नायक नारायण सिंह की मृत्यु हो गई - माउंट मकालू
➦ केरल का वह वार्षिकोत्सव जिसका हाल ही में शुभारंभ हुआ है – त्रिशूर पूरम
➦ वर्ष 2019 को किस नाम से मनाने के लिए भारतीय थल सेना ने हाल ही में घोषणा की है – ईयर ऑफ नेक्स्ट ऑफ किन
➦ प्रसिद्ध बिरहा गायक एवं बिरहा सम्राट जिनका हाल ही में निधन हो गया है – हीरालाल यादव
➦ वह टीम जिसने हाल ही में आईपीएल 2019 का खिताब जीता है – मुंबई इंडियन्स
➦ वह खिलाड़ी जिसने आईपीएल 2019 में पर्पल कैप का खिताब जीता है – इमरान ताहिर
➦ वह चक्रवाती तूफान जिससे प्रभावित हुए किसानों, मछुआरों, महिला समूहों और अन्य लोगों के लिए 1600 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की है – फोनी
➦ 7वीं चाइना पैरा ऐथलेटिक्स वर्ल्ड ग्रैंड प्रिक्स चैंपियनशिप्स में मेरठ की फातिमा खातून ने डिस्कस थ्रो में कौन सा पदक जीता – कांस्य पदक
➦ पाकिस्तान का अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ कितने करोड़ रुपये के राहत पैकेज को लेकर समझौता हो गया है - 42,000 करोड़
➦ भारत का पड़ोसी देश जिसनें सांप्रदायिक झड़प के बाद पुलिस ने कर्फ्यू लगा दिया है और फेसबुक व वॉट्सऐप अस्थाई तौर पर ब्लॉक कर दिया है – श्रीलंका
➦ वह देश जो जलवायु आपातकाल की घोषणा करने वाला विश्व का दूसरा देश बना गया है – आयरलैंड
➦ केंद्र सरकार ने लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के खिलाफ प्रतिबंध को और कितने साल के लिए तत्काल प्रभाव से बढ़ा दिया है - पांच साल
➦ वह देश जिसने पाकिस्तान की एक और चीन की कई कंपनी समेत 12 विदेशी कंपनियों को अपनी ‘एन्टिटी’ सूची में शामिल किया है - अमेरिका
➦ वित्तीय संकट से जूझ रही किस विमानन कंपनी के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) अमित अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है - जेट एयरवेज
➦ रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 13 मई 2019 को ओडिशा के चांदीपुर में किस ड्रोन का सफल परीक्षण किया - अभ्यास
➦ वह बॉलीवुड अभिनेत्री जिसने एपिगेमिया ब्रैंड के तहत फ्लेवर्ड योगर्ट, स्मूदीज और मिष्टी दोई बनाने वाली कंपनी ड्रम फूड्स इंटरनैशनल में निवेश किया है - दीपिका पादुकोण
➦ वह सरकारी ईकाई जिसने हाल ही में ग्रामीण क्षेत्रों के स्टार्टअप्स को फंडिंग देने के लिए 700 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की गई है – नाबार्ड
➦ वह महिला खिलाड़ी जिसे हाल ही में CEAT महिला क्रिकेटर ऑफ द इयर के खिताब से सम्मानित किया गया है – स्मृति मंधना
➦ डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी द्वारा हाल ही में ह्यूमन टिश्यू की मैपिंग करने के लिए किस नाम से पहल आरंभ की गई है - मानव
➦ किन्हें हाल ही में मेक्कैन इंस्टिट्यूट अवार्ड-2019 से सम्मानित किया गया है – छाया शर्मा
➦ विश्व की पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ियों पर समर्पित पत्रिका आरंभ करने वाले प्रकाशक का नाम है – यश लाहोटी
➦ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 14 मई 2019 को किस को आईसीसी मैच रेफरी के अंतरराष्ट्रीय पैनल में शामिल किया है - जीएस लक्ष्मी
➦ राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने देश भर में भूजल संसाधनों पर दबाव कम करने और शोधित अपशिष्ट जल का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए 18 राज्यों और कितने केन्द्र शासित प्रदेशों को कार्य योजना जमा करने का निर्देश दीया है - दो
➦ हाल ही में किस देश ने आधिकारिक रूप से परमाणु समझौते के अंतर्गत संयुक्त समग्र कार्य योजना (जेसीपीओए) के तहत किए गए वादों से खुद को अलग कर लिया है - ईरान
➦ किस राज्य के पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर जन्मदिन मनाने के दौरान चेहरे पर केक लगाने, टेप चिपकाने, फोम या अन्य केमिकल फेंकने पर प्रतिबंध लगाने को लेकर निषेधाज्ञा जारी की है - गुजरात पुलिस
➦ किस देश के इगोर स्टिमैक को भारतीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है - क्रोएशिया
➦ वह देश जिसने मोबाइल फोन पर 20 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने को लेकर विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में भारत की शिकायत की है - जापान
➦ निजी क्षेत्र के जिस बैंक ने 14 मई 2019 को आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर आर. गांधी को अतिरिक्त निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की - येस बैंक
➦ किस देश में स्थित एक लैबोरेटरी के सेंसर्स के अनुसार, वायुमंडल में कार्बन डायऑक्साइड का स्तर 415.26 पीपीएम (पार्ट्स पर मिलियन) पहुँच गया और मानव इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है- अमेरिका
➦ नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत किस राज्य में गंगा के जलग्रहण क्षेत्र में स्थानीय समुदाय और अन्य हितधारकों के सहयोग से 10,000 रूद्राक्ष के पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है - उत्तराखंड
➦ वह देश जिसने भारतीय विमानों के अपने एयरस्पेस में घुसने पर लगा प्रतिबंध 30 मई तक बढ़ा दिया है - पाकिस्तान
➦ किस देश के साथ व्यापार युद्ध के लगातार बढ़ते जाने की खबरों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए - चीन
➦ भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और किस विकेटकीपर बल्लेबाज को देश की प्रमुख वेलनेस फर्म हिमालया ड्रग कंपनी का नया आधिकारिक ब्रांड दूत बनाया गया है - ऋषभ पंत
➦ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने किस देश के कप्तान इयोन मोर्गन को एक वनडे के लिए सस्पेंड कर दिया है - इंग्लैंड
➦ हाल ही में जीएसआई द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के किस राज्य में भारत के कुल ग्रेफाईट का 35% भाग मौजूद है - अरुणाचल प्रदेश
➦ अमेरिका के किस संस्थान द्वारा पहली बार पूरी तरह रीसायकल होने वाली प्लास्टिक की खोज की है - लॉरेंस बर्कले नेशनल लेबोरेटरी
➦ सुप्रीम कोर्ट से हाल ही में रिटायर होने वाले जस्टिस जो है जिन्हें फिजी ने अपनी सुप्रीम कोर्ट के गैर-नागरिक पैनल में जज के तौर पर नियुक्त किया- जस्टिस मदन बी. लोकुर
➦ आरबीआई ने ई-पेमेंट सिस्टम के लिए किस नाम से पहल आरंभ की है - विजन-2021
➦ केन्द्रीय पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने हाल ही में देश में मौजूद किस जंगली जानवर के डीएनए का डेटाबेस तैयार करने का निर्णय लिया है - गैंडा
➦ भारत ने किस देश में तेल प्रतिष्ठानों पर ड्रोन से पहुंचाए जाने की कड़ी निंदा की कड़ी निंदा की - सऊदी अरब
➦ विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका और किस देश के बीच चल रहे ट्रेड वॉर से भारत के लिए दोनों देशों में निर्यात मौके बढ़ाने में सहायता मिलेगी - चीन
➦ जियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत का 35 प्रतिशत ग्रेफाइट भंडार जिस राज्य में मौजूद है - अरुणाचल प्रदेश
➦ इटली के क्लब लाजियो ने अटलांटा को 2-0 से हराकर कितनी बार कोपा इटालिया फुटबाल खिताब अपने नाम कर लिया है - सातवीं बार
➦ हाल ही में किस देश ने भारतीय कंपनियों से देश में और ज्याबदा निवेश करने का आग्रह किया है - नेपाल
➦ लोकसभा चुनाव 2019 के छह चरण की वोटिंग के बाद सातवें चरण में कितने राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को वोट डाले जाएंगे - आठ
➦ हाल ही में अमेरिका की संसद में किस देश के सैन्य वैज्ञानिकों पर रोक संबंधी विधेयक पेश किया गया - चीन
➦ वह देश जिसकी संसद ने 17 मई 2019 को समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाले बिल को मंजूरी दे दी है - ताइवान
➦ मुंबई की आरोही पंडित किस महासागर के ऊपर लाइट स्पोर्ट एयरक्राफ्ट में अकेली उड़ान भरने वाली दुनिया की पहली पायलट बन गई हैं- अटलांटिक महासागर
➦ रेल अधिकारियों ने 16 मई 2019 को बताया कि भारत की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ने बिना कोई ट्रिप (फेरी) छोड़े अपनी कितने लाख किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है - 01 लाख किलोमीटर
➦ वह अंतरराष्ट्रीय पत्रिका जिसने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को India's Divider In Chief बताकर प्रकाशित किया है – टाइम्स मैगजीन
➦ वह पत्रिका जिसके अनुसार विश्व में केवल एक तिहाई नदियां ही अपने नेचुरल प्रवाह से बह रही हैं – नेचर
➦ वह भारतीय कम्पनी जिसने हाल ही में हैमलेज ग्लोबल का अधिग्रहण किया है - रिलायंस इंडस्ट्रीज
➦ भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस कोलकाता और आईएनएस शक्ति दक्षिणी चीन सागर में जिस संयुक्त युद्धाभ्यास में शामिल हुए - ग्रुप सेल
➦ वह राज्य जहाँ देश की पहली महिला नक्सल विरोधी कमांडो यूनिट तैयार की गई है – छत्तीसगढ़
➦ सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य के लगभग 3.5 लाख नियोजित टीचर्स के समान वेतन संबंधित फैसले को रद्द कर दिया है - बिहार
➦ वह महिला खिलाड़ी एटीपी रैंकिंग में महिलाओं की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं - नाओमी ओसाका
➦ वह खिलाड़ी एटीपी रैंकिंग में पुरुषों की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं - नोवाक जोकोविच
➦ “श्रीराम पृथ्वीराज” जैसी फिल्मों में काम करने वाले बंगाली अभिनेता जिनका हाल ही में निधन हो गया है - मृणाल मुखर्जी
➦ ओडिशा कृषि व तकनीक विश्वविद्यालय में वाईस चांसलर रहे प्रसिद्ध अर्थशास्त्री जिनका हाल ही में
निधन हो गया - बैद्यनाथ मिश्रा
➦ वह देश जिसने 08 मई 2019 को एक कार्यकारी आदेश जारी कर ईरानी धातुओं पर प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा की है - अमेरिका
➦ फेसबुक ने व्हाट्ऐप पे को भारत में लांच करने से पहले इसके वैश्विक संचालन के लिए किस शहर को सेंटर बनाने का फैसला लिया है - लंदन
➦ सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने सरकार द्वारा पुनर्विचार के लिए लौटाए गए झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अनिरुद्ध बोस और गुवाहाटी हाईकोर्ट के किस मुख्य न्यायाधीश के नाम की दोबारा सिफारिश की है – मुख्य न्यायाधीश ए.एस. बोपन्ना
➦ सुप्रीम कोर्ट ने बीएसएफ से बर्खास्त किस जवान के वाराणसी से नामांकन रद्द करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी जिसके बाद वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे – तेज बहादुर
➦ ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने किस साल के परमाणु समझौते से आंशिक तौर पर बाहर निकलने की घोषणा करते हुए कहा है कि ईरान इस समझौते के तहत अपनी दो प्रतिबद्धताओं का पालन करना बंद करेगा – साल 2015
➦ वह कॉस्मेटिक उत्पाद जिसके उपयोग से रक्तधारा प्रभावित हो सकती है – सनस्क्रीन
➦ अंतरराष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है – 06 से 12 मई
➦ यूएनईपी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत और चीन द्वारा विश्व के कुल सीमेंट उत्पादन का कितना भाग तैयार किया जाता है – दो तिहाई
➦ वह देश जिसपर अमेरिका ने लोहा और स्टील सहित 4 धातुओं का निर्यात करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है – ईरान
➦ अफ्रीकी देशों की संख्या जिनके साथ व्यापारिक संबंध सुदृढ़ करने के लिए वहां रह रहे 400 भारतीय व्यापारियों से वीडियो कांफ्रेंस से बातचीत की गई – 11
➦ किस देश को 07 मई 2019 को फिर से अंतर-सरकारी मंच आर्कटिक परिषद का पर्यवेक्षक चुना गया है - भारत
➦ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अमेरिका और किस देश के बीच हालिया तनाव की स्थिति को दुनिया की अर्थव्यस्था के लिए खतरनाक बताया है - चीन
➦ वह मंत्रालय जिसने भारतीय मूल के उन लोगों की ‘काली सूची’ को समाप्त कर दिया है जिन्होंने भारत में कथित उत्पीड़न की याचिका के तहत विदेश में शरण ली थी - गृह मंत्रालय
➦ भारतीय नौसेना का अग्रणी मिसाइल विध्वसंक ‘आईएनएस रंजीत’ कितने साल तक सेवा देने के बाद 06 मई 2019 को सेवामुक्त हो गया-36 साल
➦ वह देश जिसने एच1-बी वीजा के लिए आवेदन शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है- अमेरिका
➦ अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस मनाया जाता है – 08 मई
➦ वह खिलाड़ी जिसकी आत्मकथा का नाम गेम-चेंजर है – शाहिद अफरीदी
➦ हाल ही में पनामा के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में जीत दर्ज की है - लॉरेंटिनो कोर्टिजो
➦ वह टैंक जो रात को सटीक निशाना लगा सकता है तथा इसे रूस से खरीदा जा रहा है – टी-90 भीष्म
➦ भारत के विभाजन का इतिहास लिखने वाले सिख विद्वान जिनका हाल ही में निधन हो गया – किरपाल सिंह
➦ अमेरिका ने हाल ही में जिस देश के साथ चल रही व्यापार वार्ता की धीमी प्रगति से हताश होकर इसी सप्ताह से दो सौ अरब डॉलर की चीनी वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ाने का विचार कर रहा है – चीन
➦ सुप्रीम कोर्ट ने 07 मई 2019 को वीवीपैट (VVPAT) पर कितने विपक्षी दलों की याचिका खारिज कर दी है – 21
➦ विश्व अस्थमा दिवस 2019 का थीम है – स्टॉप फॉर अस्थमा
➦ भारतीय डेरी ब्रैंड अमूल ने 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में खेले जाने वाले 2019 क्रिकेट विश्प कप के लिए आधिकारिक प्रायोजक (स्पॉन्सर) के रूप में किस क्रिकेट टीम के साथ करार किया है – अफगानिस्तान क्रिकेट टीम
➦ विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा ने दुनिया भर में महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए कितने नए पुरस्कार श्रेणियों की घोषणा की है – दो
➦ वह उच्च न्यायालय जिसने ‘जीरो पेंडेंसी’ नामक पायलट प्रोजेक्ट आरंभ किया है – दिल्ली उच्च न्यायालय
➦ भारतीय नौसेना ने स्कॉलर्पिन वर्ग में किस चौथी पनडुब्बीक का हाल ही में उद्घाटन किया है उसका नाम है – वेला
➦ वह देश जहाँ जी-7 शिखर सम्मेलन आयोजित किया जायेगा – फ्रांस
➦ यह राजनेता हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को पछाड़ते हुए विश्व में दूसरा सबसे अधिक ट्विटर फॉलोअर वाला शख्स बने हैं – नरेंद्र मोदी
➦ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा को कितनी राशि बतौर सहायता देने की घोषणा की – 1,000 करोड़ रुपये
➦ 17वीं लोकसभा के पाचवें चरण के लिए 06 मई 2019 को कितने लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है – 51
➦ वह देश जिसने 04 मई 2019 को पूर्वी सागर में कम दूरी तक मार करने वाली कई मिसाइलों का प्रक्षेपण किया – उत्तर कोरिया
➦ वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट देश के 50 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में जितने पायदान पर है – 23वें
➦ वह देश जिसने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के मुद्दे पर लंबित वैश्विक सम्मेलन आयोजित कराने का आह्वान किया है – भारत
➦ किस देश के वायुसेना के जनरल टॉड वाल्टर्स को नाटो मिलिट्री अलायन्स का सर्वोच्च सैन्य अधिकारी नियुक्त किया गया है – अमेरिका
➦ ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड ने उन्नत भारत अभियान के तहत किस शिक्षण संस्थान के साथ समझौता किया है – आईआईटी कानपुर
➦ वह प्राइवेट कम्पनी जिसने अंतरराष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन के लिए कार्गो विमान लॉन्च किया है – स्पेसएक्स
➦ किन्हें हाल ही में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने अपने बोर्ड में पहली बार स्वतंत्र महिला निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है – जयश्री व्यास
➦ वह देश जिसने विश्व में सबसे पहले जलवायु आपातकाल घोषित किया है – ब्रिटेन
➦ वह देश जहाँ 4500 वर्ष पुरानी दो गुंबदों की खोज की गई है जिसमें अवशेष एवं कुछ पुरातन कलाकृतियां प्राप्त हुई हैं – मिस्र
➦ श्रीलंका सरकार ने कोलंबो में हुए सीरियल बम धमाकों के बाद जिस कपड़ों पर प्रतिबंध लगा दिया है – बुर्का
➦ भारतीय रेसलिंग फेडरेशन ने रेसलर विनेश फोगाट और किस रेसलर को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देने की सिफारिश की है – बजरंग पूनिया
➦ किस देश की क्लेयर पोलोसॉक पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर बन गई हैं – ऑस्ट्रेलिया
➦ वह देश जिसने भारत को बौद्धिक संपदा (आईपी) अधिकारों के उल्लंघन के लिए ऐसे देशों की सूची में रखा है, जिनकी वह इस मामले में प्राथमिकता के साथ निगरानी करेगा – अमेरिका
➦ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) महात्मा गांधी सीरीज के कितने रुपए के नए नोट को जल्द ही जारी करने की घोषणा की – 20 रुपये
➦ बीसीसीआई द्वारा अर्जुन अवार्ड के लिए नॉमिनेट किये गये खिलाड़ियों की संख्या – चार
➦ वह कार निर्माता कम्पनी जिसने 1 अप्रैल 2020 से डीजल कारों की बिक्री बंद करने का फैसला किया है – मारुति सुज़ुकी इंडिया
➦ ओड़िशा में चक्रवाती तूफान का नाम जिसके बारे में हाल ही में चेतावनी जारी की गई है – फानी
➦ वह राज्य जिसमें लोकसभा चुनावों के दौरान चौथे चरण में सबसे अधिक सीटों पर वोटिंग हो रही है – महाराष्ट्र
➦ वह कम्पनी जिसने किसानों पर FC5 आलू उगाने पर केस दर्ज किया है – पेप्सिको
➦ चीन और किस देश ने अंतरिक्ष में संभावनाएं तलाशने को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं – पाकिस्तान
➦ वह खिलाड़ी जिसने 29 अप्रैल 2019 को टेबल टेनिस विश्व रैंकिंग में शीर्ष 25 में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बने – जी साथियान
➦ वह मंत्रालय जिसने एक आरटीआई के जवाब में बताया है कि साल 2009 से जनवरी 2019 तक नक्सल-रोधी अभियानों में सुरक्षाबलों के 1,125 जवान शहीद हुए – गृह मंत्रालय
➦ वह आईआईटी जिसके अनुसंधानकर्ताओं ने भारती लिपि के लिए सरल ओसीआर सिस्टम विकसित किया – आईआईटी मद्रास
➦ वह बैंक जिसने हाल ही में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन कार लोन की शुरुआत की है – एसबीआई
➦ वह मुस्लिम बहुल देश जिसने हाल ही में हिंदू पिता, मुस्लिम मां की बेटी को जन्म प्रमाणपत्र दिया है – यूएई
➦ वह देश जहाँ 15,600 वर्ष पुराना मानव पैर का निशान खोजा गया है – चिली
➦ नेपाल द्वारा माउंट एवरेस्ट से हटाये गये कचरे की मात्रा है – 3000 किलोग्राम
➦ वह राज्य जहाँ बोधिसत्वा की 1700 वर्ष पुरानी मूर्ति की खोज की गई है – तेलंगाना
➦ भारत और कौन से देश जिसके बीच वरुण युद्धाभ्यास आयोजित किया जा रहा है – फ्रांस
➦ इसरो द्वारा जानकारी के अनुसार मिशन चंद्रयान को किस समय लॉन्च किया जाना प्रस्तावित किया गया है – 9 से 16 जुलाई
➦ हाल ही में जापान के नए सम्राट के रूप में पद ग्रहण किया है – नारुहितो
➦ वह भारतीय निशानेबाज महिला जो 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बन गयी हैं – अपूर्वी चंदेला
➦ वह लेखक जिन्हें हाल ही में रबींद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार-2019 दिया गया है – राणा दासगुप्ता
➦ वह देश जिसने हाल ही में बैंक नोट ऑफ द इयर पुरस्कार जीता है – कनाडा
➦ उत्तर प्रदेश का वह स्थान जहाँ भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) द्वारा खुदाई में 4,000 वर्ष पुरानी कब्रगाह की खोज की गई है – सनौली
➦ वह गैर-ब्रिटिश खिलाड़ी जिसे हाल ही में मेरीलिबोन क्रिकेट क्लखब का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है – कुमार संगकारा
➦ नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने हीना सिधु और अंकुर मित्तल का नाम किस पुरस्कार के लिए प्रस्तावित किया है – राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार
➦ फ्रांस ने इसरो के किस पूर्व चेयरमैन को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'शेवेलियर डी एल ऑर्डर नेशनल डी ला लीजेंड ऑनर' सम्मान से सम्मानित किया है – ए एस किरण कुमार
➦ भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने 02 मई 2019 को रूस में खेले गए अली अलीयेव टूर्नामेंट में कौन सा पदक जीता है – स्वर्ण पदक
➦ भारत और किस देश ने 02 मई 2019 को आईसीसी रैंकिंग में सालाना अपडेट के बाद क्रमश: टेस्ट और वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा – इंग्लैंड
➦ प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है – 3 मई
➦ नासा द्वारा जारी जानकारी के अनुसार 99942 APOPHIS नामक एस्टेरोइड किस वर्ष पृथ्वी के नजदीक से गुजरेगा – 2029
➦ वह देश जो 2018-19 में भारत का सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता देश रहा है – इराक
➦ वह स्थान जहाँ 8वीं एशियन यूथ वीमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा – जयपुर