One Liner Current Affairs in Hindi
‘एकअवाज ऐटिन' हिंदी भाषी पाठकों की सुविधा के लिए करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, सरकारी नौकरी आदि से जुड़े विषयों से सम्बंधित विस्तृत और विश्वसनीय जानकारी हिंदी व अंगेजी भाषा में उपलब्ध कराता है। करेंट अफेयर्स एक पंक्ति के इस भाग को प्रस्तुत करते समय ekawaz18 टीम इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि करेण्ट अफेयर्स के वही टॉपिक चुने जाएं जो प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हों और इसमें अनर्गल एवं गैर जरूरी तथ्यों को समावेशित कर आपके पढ़ने का भार को न बढ़ाया जाए। दूसरा यह ध्यान रखा जाता है कि इस प्रकार की सामग्री के प्रति आपके विश्वसनीयता के संकट को दूर किया जा सके। इस बात के लिए ekawaz18 टीम सबसे विश्वसनीय स्रोतों की सहायता से करेंट अफेयर्स एक पंक्ति तैयार करते है। विश्वसनीय स्रोत जैसे:- pib.nic.in, newsonair.com, ptinews.com, envfor.nic.in, The Hindu, Economic Times, prsindia.org, mea.gov.in, yojana.gov.in, arc.gov.in, ekawaz18.com की वेबसाइट पर प्रकाशित महत्त्वपूर्ण समाचारों की सहायता से करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में उपलब्ध कराए जाते हैं। जो कड़ी प्रतिस्पर्धा के इस युग में परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए विश्वसनीय और सही तथ्यों का संकलन पाठकों के सफलता की राह को सुगम बना देता है। करेंट अफेयर्स - मौजूदा समय में करेंट अफेयर्स से अपटूडेट रहना न सिर्फ आज की जरूरत है वरन यह सफलता की आवश्यक सीढ़ी भी है।
➦ नीति आयोग द्वारा जारी स्वास्थ्य रैंकिंग में भारत के किस राज्य को पहला स्थान मिला है- केरल
➦ वह देश जिसने यूरोपीय संघ ने खाद्य आयात पर लगाए गये प्रतिबंध को 2020 के अंत तक बढ़ा दिया है- रूस
➦ ओलिंपिक खेलों की 125वीं वर्षगाँठ के अवसर पर किस देश के लौसेन में अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के नए मुख्यालय का उद्घाटन किया गया- स्विट्रजलैंड
➦ वह देश जिसने मणिपुर में द्वितीय विश्व युद्ध की स्मृति पर शांति संग्रहालय उपहारस्वरुप प्रदान किया है- जापान
➦ गुवाहाटी (असम) के किस मंदिर में वार्षिक रूप से अंबुबाची मेले का आयोजन किया जाता है- कामाख्या मंदिर
➦ नीति आयोग द्वारा जारी स्वास्थ्य रैंकिंग में भारत के किस राज्य को अंतिम स्थान मिला है- बिहार
➦ वह अमेरिकी विदेश मंत्री जिन्होंने हाल ही में भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है- माइक पोम्पियो
➦ हाल ही में किस संस्थान के शोधकर्त्ताओं ने मलेरिया परजीवी के शरीर में एक आनुवांशिक अनुक्रम की पहचान की है- ICMR – जबलपुर
➦ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 5 साल में राष्ट्रीयकृत बैंकों के विलफुल डिफॉल्टरों की संख्या जितनी हो गई है- 60%
➦ फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल ने कंपनी में अपने 531 करोड़ रुपये के 5.4 लाख शेयर किस कम्पनी को बेचे हैं- वॉलमार्ट
➦ हाल ही में किस राज्य के बीजेपी अध्यक्ष मदन लाल सैनी का निधन हो गया है- राजस्थान
➦ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में किस देश पर कड़े प्रतिबंध लगाने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए है- ईरान
➦ हाल ही में किस राज्य के वैज्ञानिकों ने अगस्त्य पहाड़ियों में पाए जाने वाले एक ‘औषधीय पौधे’ ‘आरोग्यपाचा’ के आनुवांशिक बनावट को डीकोड किया है- केरल
➦ हाल ही में नासा के क्यूरियोसिटी रोवर द्वारा किस ग्रह की वायु में मेथेन की उच्च मात्रा होने का डेटा भेजा गया है- मंगल ग्रह
➦ वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री ने राज्य में बाढ़ की स्थितियों के बेहतर प्रबंधन के लिये एक एटलस लॉन्च किया है- ओडिशा
➦ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि कैबिनेट द्वारा मंजूरी दिए गये नये विधेयक के अनुसार आपात वाहनों को रास्ता न देने पर जितना जुर्माने का प्रावधान किया गया है- 10,000
➦ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में किस देश के खिलाफ कड़े प्रतिबन्ध लगाने वाले आदेश पर हस्ताक्षर किये- ईरान
➦ पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी का नाम यह है जिसकी एंटिगुआ की नागरिकता को रद्द करने की घोषणा कि गई है- मेहुल चोकसी
➦ वह संस्थान जिसके द्वारा किये गये अध्ययन के अनुसार मानसून में देरी के कारण भारत में 40% से अधिक क्षेत्र में सूखे का संकट मौजूद है- आईआईटी, गांधीनगर
➦ किस पूर्व प्रधानमंत्री को 1977 में भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार करने वाले तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी वी.आर. लक्ष्मीनारायणन का हाल ही में निधन हो गया- इंदिरा गांधी
➦ हाल ही में किस राज्य सरकार ने घोषणा किया की उच्च शिक्षा के लिए ज़रूरत पड़ने पर छात्रों को 10 लाख रुपये तक का लोन दिलाया जाएगा- दिल्ली सरकार
➦ विश्व कप क्रकेट मैच में जिस टीम के खिलाफ अत्यधिक अपील करने को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगा है- अफगानिस्तान
➦ हाल ही में क्रिकेट विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ किस भारतीय गेंदबाज ने विश्व कप इतिहास में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए है- मोहम्मद शमी
➦ केंद्र सरकार ने किस साल तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिये प्रौद्योगिकी के आधुनिकीकरण पर बल दिया है- साल 2022
➦ आरबीआई के डिप्टी गवर्नर जिन्होंने अपना कार्यकाल समाप्त होने से छह माह पहले ही इस्तीफा दे दिया है- विरल आचार्य
➦ किस भारतीय खिलाड़ी ने हाल ही में एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब जीता है- पंकज आडवाणी
➦ हाल ही में वह देश जिसने ईरान पर साइबर अटैक किया है- अमेरिका
➦ उत्तर प्रदेश में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने हाल ही में किस पार्टी से गठबंधन समाप्त किये जाने की घोषणा की- समाजवादी पार्टी
➦ गूगल ने किस नाम से साल के सबसे लंबे दिन जून 21 के उपलक्ष्य में डूडल जारी किया है- Happy Summer 2019
➦ वह राज्य जिसने धुएं से रहित रसोई के लिए प्रोजेक्ट चूल्हा नाम से परियोजना आरंभ की है- महाराष्ट्र
➦ वह राज्य सरकार जिसके द्वारा निजी विश्वविद्यालय अध्यादेश, 2019 को मंजूरी दी गई है- उत्तर प्रदेश
➦ नेपाल में काठमांडू घाटी तथा उसके साथ लगे कई बड़े निजी स्कूलों ने अपने विद्यार्थियों के लिये कौन सी भाषा सीखना अनिवार्य कर दिया है- मंदारिन
➦ हाल ही में किस देश की महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 में सबसे अधिक स्कोर अर्जित करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया- युगांडा
➦ महाराष्ट्र और कर्नाटक को संयुक्त रूप से इस उत्पाद के लिए जीआई टैग दिया गया है- कोल्हापुरी चप्पल
➦ नीति आयोग द्वारा हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में किस वर्ष तक भारत के 21 शहरों में जलस्तर की कमी होने की बात कही गई है- 2020
➦ वह राज्य सरकार जिसने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराने की घोषणा की है- राजस्थान
➦ वह देश जिसने अमेरिका के एक टोही ड्रोन को मार गिराया जिससे दोनों देशों के मध्य तल्खी बढ़ गई- ईरान
➦ वह स्थान जहाँ लोमड़ी जैसी दिखने वाली बिल्ली Cat Fox की एक नई प्रजाति पाई गई है- उत्तरी कॉर्सिका
➦ हाल ही में वैज्ञानिक ने यह दावा किया है कि ______ देश का अनाज उत्पादन जलवायु परिवर्तन के प्रति सुभेद्य है तथा चरम मौसमी स्थितियों के चलते चावल के उत्पादन में उल्लेखनीय रूप से गिरावट आने की संभावना है- भारत
➦ हाल ही में किस क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने भारत में वित्त वर्ष 2020 में पवन ऊर्जा के क्षेत्र में सुधार की संभावना व्यक्त की है- इक्रा (ICRA)
➦ वह देश जिसके राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने भारत के नागरिक शेख मोहम्मद मुनीर अंसारी को स्टार ऑफ यरुशलम से सम्मानित किया है- फिलिस्तीन
➦ किसे हाल ही में जामनगर कोर्ट द्वारा एक कस्टोडियल डेथ मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गई है- संजीव भट्ट
➦ हाल ही में किस यूनिवर्सिटी द्वारा किये गये शोध में पाया गया है कि इस सदी में हिमालय के ग्लेशियर के पिघलने की गति दोगुनी है- कोलंबिया यूनिवर्सिटी
➦ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 का विषय है-Yoga with Gurus
➦ हाल ही में किस देश की महिला टीम ने सबसे कम स्कोर अर्जित करने का रिकॉर्ड बनाया है- माली
➦ किस राज्य सरकार ने प्राकृतिक आपदा से फसलों को नुकसान पहुंचने पर किसानों के लिए 5,000 रुपये न्यूनतम मुआवजा तय किया है- मध्य प्रदेश
➦ जापान के उत्तर-पश्चिमी तट के निकट जिस द्वीप पर आए 6.5 तीव्रता के भूकंप के बाद देश के यामागाटा, निगाटा और इशीकावा प्रांत के लिए सुनामी अलर्ट जारी कर दिया गया है- होंशू द्वीप
➦ फेसबुक ने दुनियाभर के अपने यूजर्स के लिए किस नाम से डिजिटल करेंसी लॉन्च करने की घोषणा की- लिब्रा
➦ वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने चालू वित्त वर्ष (2019-20) के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान को लगातार दूसरी बार घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है- 6.6 प्रतिशत
➦ किस देश के ऑल-राउंडर शाकिब अल हसन वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेजी से 6,000 रन और 250 विकेट का डबल पूरा करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं- बांग्लादेश
➦ हाल ही में किस देश की पर्यटन परिषद् ने अगले तीन महीने (वर्ष के पीक समय) के लिये सभी पर्यटकों का मंदिरों में प्रवेश बंद कर दिया है- भूटान
➦ विश्व बैंक ने हाल ही में किस देश को कर सुधारों के लिए 6,400 करोड़ रुपये का ऋण दिया है- पाकिस्तान
➦ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में निजी क्षेत्र के किस बैंक पर 1 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है- एचडीएफसी बैंक
➦ किस राज्य सरकार ने अब संस्कृत में भी प्रेस रिलीज जारी करने की घोषणा की- उत्तर प्रदेश
➦ अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए विश्व कप मैच में इंग्लैंड के कप्तान ऑइन मॉर्गन ने कितने छक्के जड़कर एक वनडे पारी में सर्वाधिक छक्के मारने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया- 17
➦ साल 2005 में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद परिसर में हुए आतंकी हमले में प्रयागराज (यूपी) की विशेष अदालत ने कितने दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और एक आरोपी को रिहा कर दिया है- चार
➦ क्रिकेट विश्व कप में बांग्लादेश ने किस टीम के द्वारा बनाया गया 322 रनों का लक्ष्य हासिल कर विश्व कप इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज पूरा किया- वेस्टइंडीज
➦ वह बॉलीवुड एक्टर जिसने उत्तर प्रदेश में आंख की बीमारियों के बचाव को लेकर अभियान 'See Now' लॉन्च किया है- अमिताभ बच्चन
➦ हाल ही में जिस देश के सिचुआन प्रांत में आए 6.0 तीव्रता वाले भूकंप के कारण करीब 12 लोगों की मौत हो गई हैं- चीन
➦ हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जिस राज्य में 1000 अतिरिक्त विदेशी अधिकरणों की स्थापना को मंजूरी दी है- असम
➦ जर्मनी तथा वह देश जिसके वैज्ञानिकों की एक संयुक्त टीम स्पेक्ट्रम-रॉन्टजेन-गामा नामक अंतरिक्ष दूरबीन लॉन्च करने की योजना बना रही है- रूस
➦ हाल ही में किस राज्य में भीषण गर्मी के कारण रेड अलर्ट जारी करते हुए कुछ स्थानों पर धारा-144 लागू की गई है- बिहार
➦ संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की द वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रॉसपेक्ट्स 2019 रिपोर्ट के मुताबिक चीन को पीछे छोड़ते हुए भारत किस वर्ष तक विश्व का सबसे अधिक आबादी वाला देश होगा- 2027
➦ किस दिन विश्व मरुस्थलीकरण व सूखा रोकथाम दिवस मनाया जाता है- 17 जून
➦ किसे हाल ही में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष चयनित किया गया है- जेपी नड्डा
➦ 17वीं लोकसभा के लिए एनडीए द्वारा किसे लोकसभा स्पीकर के पद हेतु नामांकित किया गया है- ओम बिड़ला
➦ वह बैंक जिसने हाल ही में यशोवर्धन बिड़ला को विलफुल डिफॉल्टर घोषित कर दिया है- यूको बैंक
➦ विश्व का सबसे ऊंचा मौसम केंद्र किस स्थान पर स्थापित किया गया है- माउंट एवरेस्ट
➦ किसे हाल ही में पाकिस्तान सरकार द्वारा आईएसआई का चीफ नियुक्त किया गया है- फैज हमीद
➦ विश्व कप 2019 के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला छक्का लगाते ही रोहित शर्मा ने एक भारतीय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का किसका रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने नाम कर लिया- महेंद्र सिंह धोनी
➦ किम्बर्ले प्रक्रिया की अंतर-सत्रीय बैठक का आयोजन 17 जून से 21 जून 2019 के बीच किस शहर में किया जा रहा है- मुंबई
➦ 17वीं लोकसभा सत्र के पहले दिन जिसने सबसे पहले राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण की- प्रोटेम स्पीकर
➦ हाल ही में Femina Miss India 2019 का खिताब किसने जीता है- सुमन राव
➦ हाल ही में भारत के राष्ट्रीय पादप जीनोम अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने जिस अनाज की फसल में एक प्रमुख रोगजनक कवक ‘राइज़ोक्टोनिया सोलानी’ की आक्रामकता से जुड़ी आनुवंशिक विविधता को उजागर किया है- चावल
➦ भारतीय क्रिकेट टीम के किस ऑल-राउंडर ने अपने विश्व कप करियर की पहली गेंद पर पाकिस्तानी ओपनर इमाम-उल-हक का विकेट ले लिया- विजय शंकर
➦ भारत के किसस राज्य में पहली बार एक अस्पताल से दूसरे स्वास्थ्य केंद्र तक ड्रोन से ब्लड सैंपल पहुंचाने का सफलतापूर्वक ट्रायल किया गया- उत्तराखंड
➦ हाल ही में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने किस राज्य सरकार की नदी जोड़ो परियोजना पर पर्यावरणीय मंजूरी के अभाव का हवाला देते हुए रोक लगा दी है- आंध्र प्रदेश
➦ वह राज्य सरकार जिसने अभिनेता-फिल्मकार-लेखक गिरीश कर्नाड के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक और एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है- कर्नाटक
➦ हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व डीएमके नेता आर.वी. जानकीरमन का निधन हो गया- पुद्दुचेरी
➦ कठुआ रेप-हत्या मामले में पठानकोट विशेष अदालत द्वारा किसे रिहा किया गया है- विशाल जंगोत्रा
➦ फोर्ब्स द्वारा जारी सूची के अनुसार अमेरिका की सबसे अमीर 80 महिलाओं की सूची में भारतीय मूल की किस महिला को 18वां स्थान प्राप्त हुआ है- जयश्री उलाल
➦ हाल ही में निर्वाचन आयोग द्वारा किस राज्य के मुख्यमंत्री ‘कॉनराड के संगमा’ के नेतृत्व वाली नेशनल पीपुल्स पार्टी को एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता प्रदान की गई है- मेघालय
➦ भारत में वर्ष 2019 के अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम किस स्थान पर होगा- रांची
➦ किस भारतीय इतिहासकार को अमेरिकन फिलोसोफिकल सोसाइटी का अंतर्राष्ट्रीय सदस्य चुना गया है- रोमिला थापर
➦ हाल ही में किस भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है- युवराज सिंह
➦ विश्व महासागर दिवस विश्वभर में किस दिन मनाया जाता है- 08 जून
➦ गृह मंत्रालय ने हाल ही में किस राज्य के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को आधार बनाकर अवैध रूप से निवास कर रहे विदेशी प्रवासियों की पहचान कर उन्हें देश से निकालने के लिये विशेष दिशा- निर्देश जारी किये हैं- असम
➦ हाल ही में किस देश की सरकार ने नकली दवाओं के उभरते बाजार पर अंकुश लगाने हेतु स्थानीय स्तर पर बेची जाने वाली सभी दवाओं पर बारकोडिंग को अनिवार्य करने की योजना बनाई है- भारत
➦ प्रधानमंत्री का पदभार दोबारा संभालने के बाद नरेंद्र मोदी दो दिनों की यात्रा पर 8 और 9 जून को पहले मालदीव और उसके बाद किस देश की यात्रा पर गये थे- श्रीलंका
➦ भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार जो चक्रवाती तूफान लगभग 95 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से गुजरात की ओर बढ़ रहा है- वायु
➦ हाल ही में सेव द चिल्ड्रेन द्वारा जारी ‘एंड ऑफ चाइल्डहुड इंडेक्स’ में भारत की रैंकिंग है-113
➦ किन्हें हाल ही में 17वें लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है- वीरेंद्र कुमार
➦ हाल ही में Tableau नामक कम्पनी का अधिग्रहण किस कम्पनी द्वारा किया गया है- सेल्सफोर्स
➦ इसरो द्वारा जारी चंद्रयान-2 की तस्वीरों में लैंडर का नाम बताया गया है- विक्रम
➦ अरुणाचल प्रदेश में किस लापता विमान के मलबे को देखा गया है- AN-32
➦ वह राज्य जिसने बुजुर्ग माता-पिता की सेवा नहीं करने पर जेल जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है- बिहार
➦ वर्ष 2019 में इस तारीख को गंगा दशहरा मनाया जा रहा है- 12 जून
➦ विश्व का वह शहर जहां G-20 मंत्रिस्तरीय शिखर सम्मेलन का समापन हुआ है- टोक्यो
➦ विश्व बैंक ने हाल ही में जारी वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में 2019-20 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितना रहने का अनुमान लगाया है- 7.5 प्रतिशत
➦ डेनमार्क में हुए आम चुनावों में जिसे बहुमत से सत्ता प्राप्त हुई है- रेड ब्लॉक
➦ भारतीय मूल के वह व्यक्ति जिन्हें इस साल के ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड के लिये चुना गया है- सुंदर पिचाई
➦ वह राज्य जहाँ सदियों पुराना ग्रामीण त्योहार वलसा देवरालु मनाया जा रहा है- आन्ध्र प्रदेश
➦ वर्ष 2019 को मनाये जा रहे विश्व बाल श्रम निषेध दिवस का विषय है- Children shouldn’t work in fields, but on dreams
➦ मोदी सरकार द्वारा किन्हें हाल ही में चीफ व्हिप बनाया गया है – प्रहलाद जोशी
➦ हाल ही में न्यू मक्सिको विश्वविद्यालय में किस देश के वैज्ञानिक ने अल्ज़ाइमर के निवारण हेतु वैक्सीन के एक नए प्रसंस्करण की खोज की है- अमेरिका
➦ हाल ही में अमिताभ बच्चन ने किस राज्य के करीब 2,100 किसानों का कर्ज चुका दिया है- बिहार
➦ किस नाम से स्पेस वॉर से निपटने हेतु एजेंसी बनाए जाने की घोषणा की गई है- DSRO
➦ फोर्ब्स द्वारा जारी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली खिलाडियों की सूची में पहले स्थान पर हैं- लिओनेल मेसी
➦ हाल ही में शोधकर्त्ताओं ने किसस राज्य में वर्षा पसंद करने वाली साँप की एक नई प्रजाति की खोज की है- मिजोरम
➦ गुजरात के लोथल के प्राचीन भारतीय स्थल पर एक ‘राष्ट्रीय समुद्री विरासत संग्रहालय’ की स्थापना में भारत और किस देश मिलकर काम करेंगे- पुर्तगाल
➦ हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय और भारतीय वन्यजीव संस्थान के वैज्ञानिकों ने इंडोनेशिया और किस देश के शोधकर्ताओं के साथ मिलकर असम में ‘धान मेंढक’ की एक नई प्रजाति की खोज की है- अमेरिका
➦ विश्वभर में बाल श्रम निषेध दिवस किस दिन आयोजित किया जाता है- 12 जून
➦ केंद्रीय यातायात और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर उत्तर एवं दक्षिण सिरों को जोड़ने के लिए कितने नए पुल बनाए जायेंगे- दो
➦ भारत की किस अभिनेत्री को डैनी काये मानवाधिकार पुरस्कार के लिए चुना गया है- प्रियंका चोपड़ा
➦ डीआरडीओ द्वारा हाल ही में Hypersonic Technology Demonstrator Vehicle का सफल परीक्षण किया गया। इसकी अधिकतम गति अपेक्षित की गई है- MACH 6
➦ किस छात्र ने वर्ष 2019 के JEE Advanced परीक्षा में टॉप किया है- कार्तिकेय गुप्ता
➦ भारतीय नौसेना ने हाल ही में मेरीटाइम इनफार्मेशन शेयरिंग वर्कशॉप 2019 का आयोजन किस स्थान पर किया- गुरुग्राम
➦ प्रतिष्ठित फोर्ब्स मैगजीन की दुनिया की 2000 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट में भारत की रिलायंस इंडस्ट्रीज को जो स्थान मिला है- 71वां
➦ एशिया-प्रशांत के 55 देशों ने एकमत से वर्ष 2021-22 की समयावधि के लिये संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में किस देश की अस्थायी सदस्यता हेतु समर्थन किया है- भारत
➦ हाल ही में किस क्रिकेट खिलाडी ने सबसे तेज 20,000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है- विराट कोहली
➦ नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2019 के लिए विषय है- न्याय के लिए स्वास्थ्य, स्वास्थ्य के लिए न्याय
➦ हाल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की- जी-20
➦ वर्ष 2026 में शीतकालीन ओलिंपिक खेलों का आयोजन किस देश में किया जायेगा- इटली
➦ ICC ने किस अंतर्राष्ट्रीय संस्था के साथ मिलकर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में #OneDayforChildren नामक अभियान का आयोजन करने का निर्णय लिया है- यूनिसेफ
➦ भारत के पंकज आडवाणी ने 35वीं पुरुष एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप में किस देश के थनावत तिरपोंगपैबून को पराजित कर खिताब जीत लिया- थाईलैंड
➦ भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज को कितने रनों से हराकर विश्व कप इतिहास में उसके खिलाफ अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है-125
➦ हाल ही में किस राज्य में एक बौद्ध अवशेष पाया गया है- आंध्र प्रदेश
➦ केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने आंध्र प्रदेश में जिस परियोजना के निर्माण कार्य की अवधि दो साल आगे बढ़ा दिया है- पोलावरम बहुउद्देशीय परियोजना
➦ केंद्र सरकार ने वर्ष 2025 तक देश से किस बीमारी के उन्मूलन के लिये राष्ट्रीय रणनीतिक योजना तैयार की है- टीबी
➦ G20 सम्मेलन 2019 का आयोजन स्थान कौन सा है- ओसाका
➦ पहले खाड़ी देश का नाम, जिसने मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ goAML एप्लीकेशन को अपनाया है- संयुक्त अरब अमीरात
➦ हाल ही में किस देश में जलवायु परिवर्तन के खिलाफ महिलाओं ने Birth Strike नामक अभियान आरंभ किया है- ब्रिटेन
➦ ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने अवैध रूप से देश में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिये किस नाम से अभियान आरंभ किया है- Zero Chance
➦ हाल ही में संसद में पेश किये गये आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (The Periodic Labour Force Survey) के अनुसार भारत के जिस राज्य में बेरोजगारी दर सबसे अधिक है- नागालैंड
➦ वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री ने राज्य के अधिकारियों, जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को हर हाल में सुबह 9 बजे तक दफ्तर पहुंचने का निर्देश दिया है- उत्तर प्रदेश
➦ हाल ही में किस देश की सरकार ने नीरव मोदी और उसकी बहन पूर्वी मोदी के बैंक अकाउंट को फ्रिज कर दिया है- स्विट्जरलैंड
➦ दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानीमानी किस अभिनेत्री एवं निर्देशक का हाल ही में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया- विजया निर्मला
➦ हाल ही में किस राज्य में ‘इम्प्रेस्ड कछुआ’ की खोज की गई है- अरुणाचल प्रदेश
➦ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से पहला चालक दल किस स्थान पर लैंडिंग करके वापिस धरती पर सुरक्षित लौटने में कामयाब हुआ है- कजाखिस्तान
➦ हाल ही में केंद्र सरकार ने कितने मंत्रालयों का विलय कर एक नए मंत्रालय जलशक्ति मंत्रालय का सृजन किया है - दो
➦ वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन का 9वाँ संस्करण किस देश में आयोजित किया जा रहा है- नीदरलैंड
➦ हाल ही में किस बैंक ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिये गठित उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट जारी की है - भारतीय रिजर्व बैंक
➦ विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून को विश्व भर में मनाया गया। इस वर्ष का थीम रखा गया था - वायु प्रदूषण
➦ वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में प्रस्ताव पारित करते हुए ओबीसी के लिए आरक्षण को बढ़ाकर 14% से 27% करने का निर्णय लिया है - मध्य प्रदेश
➦ किस प्रतिष्ठित वैज्ञानिक को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का महानिदेशक नियुक्त किया गया है - मृत्युंजय मोहपात्रा
➦ भारतीय रिजर्व बैंक की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा के दौरान रेपो रेट में कितने प्रतिशत कटौती का घोषणा किया है - 0.25%
➦ दूसरी बार सरकार बनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितने कैबिनेट कमेटियों का गठन किया है - आठ
➦ वह देश जिसने हाल ही में पहली बार एक तैरते हुए जहाज से अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक रॉकेट लांच किया है - चीन
➦ अमेरिका में विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी की किस सांसद ने संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा की अध्यक्षता करने वाली पहली दक्षिण एशियाई महिला बन गई हैं - प्रमिला जयपाल
➦ वह राज्य सरकार जिसने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वायु प्रदूषण को कम करने के लिये एक बाजार-आधारित व्यापार प्रणाली की शुरुआत की है - गुजरात सरकार
➦ हाल ही में भारत सरकार, तमिलनाडु सरकार एवं विश्व बैंक ने तमिलनाडु स्वास्थ्य प्रणाली सुधार कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए कितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं - 287 मिलियन डॉलर
➦ किस देश की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनवात्रा को अपने कार्यकाल के दौरान एक लॉटरी योजना शुरू करने के संबंध में दो साल की सजा सुनाई है - थाईलैंड
➦ हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस आयोग के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी है - नीति आयोग
➦ वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में ‘आपकी बेटी’ योजना के तहत स्कूली छात्राओं को मिलने वाली वित्तीय सहायता को बढ़ा दिया है - राजस्थान सरकार
➦ हाल ही में मलयालम अभिनेत्री शीला को जे.सी. डेनियल अवार्ड प्रदान किया गया। उन्हें यह सम्मान किस क्षेत्र में योगदान के लिए दिय गया है- सिनेमा
➦ भारत के किस फुटबॉल खिलाड़ी ने सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारतीय फुटबॉलर बन गये हैं - सुनील छेत्री
➦ फेसबुक ने हाल ही में किस' देश में पहला इंटरैक्टिव गेम शो ‘कन्फेटी’ लांच किया है - भारत
➦ भारत मौसम विज्ञान विभाग जिस साल तक देश के 660 जिलों के सभी 6,500 ब्लॉकों के पर मौसम का पूर्वानुमान जारी करने की क्षमता स्थापित करने की परियोजना पर तेजी से काम कर रहा है- साल 2020
➦ किस मंत्रालय के तत्त्वावधान में चल रहे जन शिक्षण संस्थानों के अंतर्गत व्यावसायिक प्रशिक्षण ले रहे अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिये फीस माफ कर दी गई है - कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
➦ किन्हें हाल ही में बीजू जनता दल (BJD) का संसदीय मंत्री चुना गया है – पिनाकी मिश्रा
➦ प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय रक्षा निधि के तहत प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में छात्रवृत्ति की दरें बालकों के लिये प्रतिमाह रखी गई है – 2500 रुपये
➦ भारत सरकार ने ग्रामीण विकास मंत्रालय को किस दूसरे मंत्रालय के साथ एकीकृत करने की घोषणा की है – कृषि मंत्रालय
➦ पहली संयुक्त राष्ट्र-पर्यावास सभा के कार्यकारी बोर्ड के लिये प्लेनरी सत्र हेतु किस देश को चुना गया है – भारत
➦ भारत का वह राज्य/केंद्र शासित प्रदेश जिसमें महिलाओं के लिए बसों और मेट्रो ट्रेन में सफर निःशुल्क कर दिया गया है – दिल्ली
➦ वह शहर जिसे हाल ही में विश्व के सबसे दक्षिण में स्थित शहर घोषित किया गया है - पुएर्तो विलियम्स
➦ वह राज्य जिसके स्वास्थ्य विभाग को हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तंबाकू नियंत्रण के लिए पुरस्कृत किया गया – राजस्थान
➦ वह पाठ्यक्रम जिसे समाप्त करने के लिए नई शिक्षा नीति के मसौदे में कहा गया है – एम.फिल
➦ किस तारीख को वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2019 मनाया जा रहा है - 3 जून से 7 जून, 2019
➦ किन्हें हाल ही में पुनः राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त करने के साथ-साथ कैबिनट मंत्री का दर्जा भी दिया गया है – अजीत डोभाल
➦ अमेरिका ने हाल ही में सामान्य प्राथमिकता प्रणाली (GSP) के तहत किस देश के उत्पादों को शुल्क में मिलने वाली छूट आगे और जारी न रखने का घोषणा किया है - भारत
➦ हाल ही में किस राज्य में निपाह वायरस के पहले संक्रमित व्यक्ति की पहचान की गई है - केरल
➦ किस वेबसाइट द्वारा किये गये सर्वेक्षण के अनुसार विश्व के शीर्ष 15 सबसे गर्म शहरों में भारत के 8 शहर शामिल हैं - एल डोराडो डॉट कॉम
➦ नीलगिरि के जंगलों में करीब कितने प्रतिशत रॉक पेंटिंग्स (शैल चित्रकला) मानवीय हस्तक्षेप के कारण नष्ट हो रही है - 40 प्रतिशत
➦ किशोर कुमार की पहली पत्नी का नाम है जिनका हाल ही में निधन हो गया है - रुमा गुहा
➦ आंध्र प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने राज्य की आशाकर्मियों का वेतन 3,000 रुपये से बढ़ाकर कितने रुपये करने की घोषणा की है - 10,000 रुपये
➦ हाल ही में किस पूर्व भारतीय राष्ट्रपति को मेक्सिको का विदेशी नागरिकों को प्रदान किया जाने वाले उच्चतम नागरिक सम्मान दिया गया है - प्रतिभा पाटिल
➦ इटली के सबसे ऊँचे सक्रिय ज्वालामुखी का नाम क्या है जिसमें हाल ही में ज्वालामुखी फट पड़ा है - माउंट एटना
➦ हाल ही में नौसेना ने किस देश के समुद्री डकैती को रोकने हेतु ‘P-8I लॉन्ग रेंज मेरीटाइम सर्विलांस एयरक्राफ्ट’ तैनात किया है - ओमान
➦ वह देश जिसके विदेश मंत्रालय ने अपने वीजा नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए वीजा आवेदन हेतु लोगों को अपने विवरण में सोशल मीडिया की विवरण देने का प्रावधान किया है - अमेरिका