Subscribe Us

header ads

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में “नवम्बर”

One Liner Current Affairs in Hindi


‘एकअवाज ऐटिन' हिंदी भाषी पाठकों की सुविधा के लिए करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, सरकारी नौकरी आदि से जुड़े विषयों से सम्बंधित विस्तृत और विश्वसनीय जानकारी हिंदी व अंगेजी भाषा में उपलब्ध कराता है। करेंट अफेयर्स एक पंक्ति के इस भाग को प्रस्तुत करते समय ekawaz18 टीम इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि करेण्ट अफेयर्स के वही टॉपिक चुने जाएं जो प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हों और इसमें अनर्गल एवं गैर जरूरी तथ्यों को समावेशित कर आपके पढ़ने का भार को न बढ़ाया जाए। दूसरा यह ध्यान रखा जाता है कि इस प्रकार की सामग्री के प्रति आपके विश्वसनीयता के संकट को दूर किया जा सके। इस बात के लिए ekawaz18 टीम सबसे विश्वसनीय स्रोतों की सहायता से करेंट अफेयर्स एक पंक्ति तैयार करते है। विश्वसनीय स्रोत जैसे:- pib.nic.in, newsonair.com, ptinews.com, envfor.nic.in, The Hindu, Economic Times, prsindia.org, mea.gov.in, yojana.gov.in, arc.gov.in, ekawaz18.com की वेबसाइट पर प्रकाशित महत्त्वपूर्ण समाचारों की सहायता से करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में उपलब्ध कराए जाते हैं। जो कड़ी प्रतिस्पर्धा के इस युग में परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए विश्वसनीय और सही तथ्यों का संकलन पाठकों के सफलता की राह को सुगम बना देता है। करेंट अफेयर्स - मौजूदा समय में करेंट अफेयर्स से अपटूडेट रहना न सिर्फ आज की जरूरत है वरन यह सफलता की आवश्यक सीढ़ी भी है।

➦ वह देश जिसके उपग्रह हायाबुसा-2 ने रायगु नामक क्षुद्रग्रह से पृथ्वी पर लौटने की यात्रा शुरू की है- जापान

➦ संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2020 में किये जाने वाले विकास कार्यों में किस देश ने एक करोड़ 35 लाख डॉलर का सहयोग देने का संकल्प जताया है- भारत

➦ सुप्रीम कोर्ट ने किस मंदिर में महिलाओं के प्रवेश से संबंधित पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह मामला 7 जजों की बेंच को भेज दिया है- सबरीमला मंदिर

➦ वह भारतीय खिलाड़ी जिसका नाम TIME 100 Next सूची में शामिल किया गया है- दुती चंद

➦ इसरो ने हाल ही में किस मिशन के लिए 12 संभावित यात्रियों का चुनाव किया है- गगनयान मिशन

➦ यूनेस्को द्वारा कब से कब तक यूनेस्को हेरिटेज वीक मनाये जाने की घोषणा की गई है- 19 से 25 नवंबर

➦ TRACE Bribery Risk Matrix के अनुसार दक्षिण एशिया के किस देश में रिश्वत के लेन-देन का रिस्क सबसे अधिक है- बांग्लादेश

➦ हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘शिशु सुरक्षा’ मोबाइल एप्प लॉन्च किया है- असम

➦ हाल ही में जॉर्डन ने किस देश के साथ हुए 25 वर्ष पुराने शांति संधि के एक प्रावधान का अंत कर दिया है- इजराइल

➦ हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसानों हेतु ई-गन्ना मोबाइल ऐप लॉन्च किया है- उत्तर प्रदेश

➦ उच्चतम न्यायालय ने जिस लड़ाकू विमान सौदा मामले में केंद्र सरकार को क्लीन चिट देते हुए कहा कि पुनर्विचार याचिकाएं सुनवायी योग्य नहीं हैं- राफेल लड़ाकू विमान

➦ किस दिन विश्व मधुमेह दिवस मनाया जाता है- 14 नवंबर

➦ हाल ही में आईसीसी ने वेस्टइंडीज के किस विकेटकीपर-बल्लेबाज़ को गेंद की स्थिति बदलने का दोषी पाए जाने के बाद चार अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए बैन कर दिया है- निकोलस पूरन

➦ किस भारतीय को न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के बोर्ड में चुना गया है- नीता अंबानी

➦ हाल ही में किस न्यायमूर्ति ने मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ ली- न्यायमूर्ति मुहम्मद रफीक

➦ रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने 2019-20 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान 5.8% से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है- 5.6%

➦ नौसेना द्वारा किस पहली महिला अधिकारी को ‘Naval Attche’ के रूप में विदेश में तैनात किया जायेगा- करबी गोगोई

➦ बिहार के किस प्रसिद्ध गणितज्ञ का हाल ही में निधन हो गया- वशिष्ठ नारायण सिंह

➦ हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा 1,548 करोड़ रुपए की फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क परियोजना को मंजूरी प्रदान की गई है- केरल 

➦ वह देश जिसके राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस 2020 का मुख्य अतिथि बनाया गया है- ब्राजील

➦ एसबीआई ने 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 6.1% से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-5%

➦ हाल ही में जारी संसदीय समिति की रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रत्येक वर्ष जितने प्रतिशत कैंसर रोगियों की मृत्यु हो जाती है-68 प्रतिशत

➦ हाल ही में राजस्थान की जिस झील में अलग-अलग प्रजातियों के 1,000 से अधिक प्रवासी पक्षी मृत पाए गये- सांभर झील

➦ वह गेंदबाज जो हाल ही में जारी आईसीसी क्रिकेट रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं- जसप्रीत बुमराह

➦ किस मंत्री को हाल ही में भारी उद्योग व सार्वजनिक उद्यम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया- प्रकाश जावड़ेकर

➦ रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी को किस देश के 149 साल पुराने मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट का ट्रस्टी बनाया गया है- अमेरिका

➦ महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन अब तक जितनी बार लगाया गया है- तीसरी बार

➦ सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य के अयोग्य विधायकों पर बड़ा फैसला देते हुए उन्हें भी चुनाव लड़ने की इजाजत दे दी है- कर्नाटक

➦ हाल ही में मेक्सिको ने बोलीविया के किस पूर्व राष्ट्रपति को देश में शरण दी है- इवो मोरालेस

➦ वह देश जो मैच फिक्सिंग से जुड़े मामलों को अपराध की श्रेणी में लाने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश बन गया है- श्रीलंका

➦ हाल ही में किस देश के दक्षिणी क्षेत्र में 53 अरब बैरल के नये तेल भंडार की खोज की गई है- ईरान

➦ फ्रांस ने किस देश को हराकर फेड कप 2019 का खिताब जीत लिया है- ऑस्ट्रेलिया

➦ विश्व विज्ञान दिवस किस दिन मनाया जाता है- 10 नवंबर

➦ हाल ही में भारत और किस देश की नौसेनाओं के बीच ‘समुद्र शक्ति’ नौसैनिक अभ्यास का आयोजन किया गया- इंडोनेशिया

➦ सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या फैसला पर मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही जितने एकड़ जमीन देने का आदेश दिया है-5 एकड़

➦ हाल ही में किस देश ने मातृ मृत्यु दर में गिरावट में पहला स्थान हासिल किया है- केरल

➦ जिस दिन राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है-11 नवंबर

➦ भारत में चुनावी सुधारों की पुरजोर वकालत करने वाले पूर्व चुनाव आयुक्त का नाम यह है जिनका हाल ही में निधन हो गया है- टीएन शेषन

➦ वह भारतीय गेंदबाज द्वारा मात्र 34 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया गया है- युजवेंद्र चहल

➦ किस देश में 11वां ब्रिक्स सम्मेलन आयोजित किया जायेगा- ब्राजील
➦ लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने किसे अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है- चिराग पासवान
➦ नासा के किस यान ने 42 वर्षों की यात्रा के बाद नवंबर 2019 में सूर्य की परिधि तक पहुँचने का रिकॉर्ड कायम किया है- Voyager-2
➦ हाल ही में भारत के किस पड़ोसी देश ने अपने सभी सातों प्रांतों में नये गवर्नर नियुक्त किये हैं- नेपाल
➦ भारतीय रिजर्व बैंक ने किस बैंक पर ऋण नियमों का उल्लंघन करने पर पांच करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है- मेहसाणा अर्बन-कोऑपरेटिव बैंक

➦ वह शिक्षण संस्थान जिसने भारत की पहली ‘स्टैंडिंग व्हीलचेयर’ बनाई है- आईआईटी मद्रास

➦ किस देश ने हाल ही में सैन्य, आर्थिक एवं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अनुसंधान के उद्देश्य से विकसित सूडान के पहले उपग्रह का प्रक्षेपण किया है- चीन

➦ हाल ही में विश्व व्यापार संगठन के विवाद निपटान पैनल ने किस देश में दी जाने वाली निर्यात सब्सिडी पर आपत्ति जताई है- भारत

➦ वह भारतीय निशानेबाज जिसने हाल ही में दोहा में आयोजित एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल गेम में स्वर्ण पदक जीता है- मनु भाकर

➦ वह देश जिसने हाल ही में घोषणा किया कि वह भूमिगत संयंत्र के लिए यूरेनियम संवर्धन फिर से शुरू करेगा- ईरान

➦ हिंदी की किस उत्कृष्ट साहित्यकार को वर्ष 2019 के व्यास सम्मान के लिये चुना गया है- नासिरा शर्मा

➦ वह देश जिसने हाल ही में सूडान के पहले उपग्रह का प्रक्षेपण किया है- चीन

➦ केंद्र सरकार ने हाल ही में किस संस्थान के लिए HS Code जारी किया है- खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC)

➦ फीफा 2020 अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन किस देश में किया जायेगा- भारत

➦ हाल ही में किस राज्य के आतंकवाद विरोधी क़ानून को राष्ट्रपति की स्वीकृति हासिल हुई है- गुजरात

➦ प्रथम बिम्सटेक बंदरगाह सम्मेलन का आयोजन किस स्थान पर किया गया है- विशाखापत्तनम

➦ केंद्र सरकार ने अटकी आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने हेतु कितने करोड़ रुपये का वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) बनाने की मंजूरी दे दी है- 25,000 करोड़ रुपये

➦ भारत और किस देश ने हाल ही में बीमा क्षेत्र के विनियमन से संबंधित जानकारी के समन्वय, परामर्श और विनिमय हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये- अमेरिका

➦ हाल ही में सेंटर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकोनॉमी द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार, किस देश में बेरोजगारी दर पिछले 3 सालों के उच्चतम स्तर पर पहुँच गई है- भारत

➦ कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत काम करने वाले प्रशिक्षण महानिदेशालय ने किस प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी के साथ मिलकर स्किल बिल्ड प्लेटफार्म कार्यक्रम की शुरूआत की- आईबीएम

➦ किस राज्य सरकार ने हाल ही में 15 वर्ष से पुराने सरकारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है- बिहार

➦ हाल ही में लैंड एंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (LPAI) का चेयरमैन जिसे बनाया गया है- आदित्य मिश्रा

➦ किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन द्वारा चेन्नई-कन्याकुमारी औद्योगिक कॉरिडोर के लिए 451 मिलियन डॉलर का ऋण प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है- एशियाई विकास बैंक

➦ हाल ही में लैंड एंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (LPAI) का चेयरमैन जिसे बनाया गया है- आदित्य मिश्रा

➦ विश्व सूनामी जागरुकता दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 05 नवंबर
➦ वह देश जिसने बैंकॉक में दुनिया के सबसे बड़े मुक्त व्यापार समझौते 'क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी' (आरसीईपी) में शामिल नहीं होने का फैसला किया है- भारत

➦ हाल ही में व्यापार नीति पर सुरजीत एस. भल्ला की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय सलाहकार समूह ने सरकार को किस बांड को जारी करने का सुझाव दिया है- एलिफेंट बांड

➦ हाल ही में किस राज्य में तवांग महोत्सव संपन्न हुआ- अरुणाचल प्रदेश

➦ गृह मंत्रालय ने हाल ही में किस पत्रकार का ओवरसीज सिटिजनशिप ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्ड रद्द कर दिया है- आतिश तासीर

➦ चिंकी यादव ने हाल ही में 14वीं एशियाई चैंपियनशिप में महिलाओं के कितने मीटर पिस्टल फाइनल में जगह बनाकर भारत को निशानेबाजी में 11वां ओलिंपिक कोटा दिलाया- 25 मीटर

➦ कौन सा देश 'नो मनी फॉर टेरर' सम्मेलन की मेजबानी करेगा- भारत
➦ हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित मलनाद में बंदरों हेतु बनाए जाने वाले पार्क की व्यवहार्यता को लेकर पर्यावरणविदों के बीच संशय बना हुआ है- कर्नाटक सरकार

➦ वह देश जिसने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र को सूचित करते हुए स्वयं को पेरिस समझौते से अलग करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है- अमेरिका

➦ हाल ही में किस देश ने अल्जाइमर रोग के निदान हेतु ‘जी.वी.-971’ नामक एक घरेलू दवा विकसित की है- चीन

➦ किस वर्ष 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने की घोषणा की गई थी- 2016

➦ हाल ही के ट्रेंड में देखा गया है कि सैंकड़ों ट्विटर उपयोगकर्ता एक नई सोशल मीडिया साईट पर जाने लगे हैं, उसका नाम है- Mastodon

➦ हाल ही में किस देश के हार्वर्ड माइक्रोरोबोटिक्स लेबोरेटरी के शोधकर्त्ताओं ने ‘रोबो-बी’ रोबोट तैयार किया है- अमेरिका

➦ वह भारतीय खिलाड़ी जिसने हाल ही में 100वां अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया- रोहित शर्मा

➦ शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान को किस देश का दोबारा राष्ट्रपति चुना गया है- यूएई

➦ हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किस राज्य के राज्यपाल के तौर पर शपथ ली- गोवा

➦ आयकर विभाग ने जमशेदजी टाटा ट्रस्ट, आर.डी.टाटा ट्रस्ट समेत कितने टाटा ट्रस्टों का पंजीकरण रद्द कर दिया है- 6

➦ किस राज्य में 24 घंटे से अधिक रुकने के लिए बाहरी लोगों को राज्य सरकार के पास अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराना होगा- मेघालय

➦ वह देश जिसने इतिहास में पहली बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को मात दी है- बांग्लादेश 

➦ भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में प्रमोटर हिस्सेदारी कम करके 40 प्रतिशत पर नहीं लाने के कारण किस बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है- बंधन बैंक

➦ भारत और उज्बेकिस्तान के रक्षा मंत्रियों के बीच एक बैठक के बाद दोनों देशों ने सुरक्षा संबंधों में सहयोग को लेकर कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए- तीन

➦ हाल ही में किस देश की सरकार ने सभी सातों प्रदेश के राज्यपालों को बर्खास्त कर दिया है- नेपाल

➦ हाल ही में महिला और बाल विकास मंत्रालय ने यूनिसेफ द्वारा चलाई गई किस पहल को लॉन्च किया है- युवाह पहल

➦ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और किस देश के प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओचा रक्षा उद्योग क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने और दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने की संभावनाएं तलाशने पर सहमत हुए- थाईलैंड

➦ भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा किस पूर्व कप्तान को पछाड़कर भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गये हैं- एम.एस. धोनी