Subscribe Us

header ads

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में “अक्टूबर”

One Liner Current Affairs in Hindi


‘एकअवाज ऐटिन' हिंदी भाषी पाठकों की सुविधा के लिए करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, सरकारी नौकरी आदि से जुड़े विषयों से सम्बंधित विस्तृत और विश्वसनीय जानकारी हिंदी व अंगेजी भाषा में उपलब्ध कराता है। करेंट अफेयर्स एक पंक्ति के इस भाग को प्रस्तुत करते समय ekawaz18 टीम इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि करेण्ट अफेयर्स के वही टॉपिक चुने जाएं जो प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हों और इसमें अनर्गल एवं गैर जरूरी तथ्यों को समावेशित कर आपके पढ़ने का भार को न बढ़ाया जाए। दूसरा यह ध्यान रखा जाता है कि इस प्रकार की सामग्री के प्रति आपके विश्वसनीयता के संकट को दूर किया जा सके। इस बात के लिए ekawaz18 टीम सबसे विश्वसनीय स्रोतों की सहायता से करेंट अफेयर्स एक पंक्ति तैयार करते है। विश्वसनीय स्रोत जैसे:- pib.nic.in, newsonair.com, ptinews.com, envfor.nic.in, The Hindu, Economic Times, prsindia.org, mea.gov.in, yojana.gov.in, arc.gov.in, ekawaz18.com की वेबसाइट पर प्रकाशित महत्त्वपूर्ण समाचारों की सहायता से करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में उपलब्ध कराए जाते हैं। जो कड़ी प्रतिस्पर्धा के इस युग में परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए विश्वसनीय और सही तथ्यों का संकलन पाठकों के सफलता की राह को सुगम बना देता है। करेंट अफेयर्स - मौजूदा समय में करेंट अफेयर्स से अपटूडेट रहना न सिर्फ आज की जरूरत है वरन यह सफलता की आवश्यक सीढ़ी भी है।

➦ हजा अल मंसूरी वह देश जिसके पहले अंतरिक्ष यात्री हैं जो हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से सकुशल वापिस लौटे हैं- संयुक्त अरब अमीरात

➦ चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर के पेलोड का क्या नाम है जिसने हाल ही में चंद्रमा पर ‘charged particles’ की खोज की है- CLASS

➦ हाल ही में वह दक्षिण अमेरिकी देश जिसने OPEC की सदस्यता छोड़ने की घोषणा की है- इक्वाडोर

➦ भारत का पहला फ्लोटिंग बास्केटबॉल कोर्ट हाल ही में किस स्थान पर आरंभ हुआ है- मुंबई

➦ आरबीआई ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान 6.9 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है- 6.1 प्रतिशत

➦ हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस देश के प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त रूप से मेट्रो एक्सप्रेस और ईएनटी अस्पताल का उद्घाटन किया- मॉरिशस

➦ आरबीआई ने आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए नीतिगत ब्याज दरों में लगातार पांचवीं बार कटौती करते हुए रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट घटाकर कितने फीसदी कर दिया है- 5.15 फीसदी

➦ हाल ही में इंग्लैंड और वेल्स के उच्च न्यायालय ने विभाजन के बाद हैदराबाद के तत्कालीन निजाम के धन को लेकर किस देश और निजाम के उत्तराधिकारियों के पक्ष में फैसला सुनाया है- भारत

➦ वह राज्य सरकार जिसने प्रदेश को प्लास्टिक कचरा मुक्त करने के उद्देश्य से रि-साइकल (पुनःचक्रित) न होने वाले प्लास्टिक को खरीदने का निर्णय लिया है- हिमाचल सरकार

➦ हाल ही में किसे भारत की ओर से IMF में कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है- सुरजीत भल्ला

➦ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर कितने रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया- 150 रुपये

➦ पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने देश के सभी स्मारकों के कितने मीटर के दायरे में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है- 100 मीटर

➦ केंद्र सरकार ने एस.एस. मल्लिकार्जुन राव को किस बैंक का एमडी तथा सीईओ नियुक्त किया है- पीएनबी

➦ वह राज्य जिसके पुरातत्व विभाग को शिवगंगा जिले में जारी खुदाई में संगम काल की 2,600 साल पुरानी दीवारें मिली हैं- तमिलनाडु

➦ गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में दिल्ली से किस धार्मिक स्थान तक जाने हेतु वंदे भारत एक्सप्रेस आरंभ की- वैष्णो देवी

➦ महात्मा गाँधी की जयंती पर किस देश में डाक टिकट आरंभ की गई- फ्रांस

➦ उत्तर प्रदेश में किस स्थान पर शोधकर्ताओं ने एक विलुप्त पुरातन नदी की खोज की है- प्रयागराज

➦ गाँधी जयंती के अवसर पर वह राज्य जिसने तंबाकू और पान मसाला पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की है- राजस्थान

➦ रेल मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी स्वच्छता सर्वेक्षण के मुताबिक, किस रेलवे स्टेशन को देश का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन का दर्जा दिया गया है- जयपुर रेलवे स्टेशन

➦ नीति आयोग द्वारा जारी ‘स्कूल एजुकेशन क्वॉलिटी इंडेक्स’ में टॉप स्थान किस राज्य को मिला है- केरल

➦ किस दिन को अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस मनाया जाता है- 01 अक्टूबर 

➦ DRDO द्वारा हाल ही में किस स्वदेशी मिसाइल के थलीय संस्करण का सफल परीक्षण किया गया- ब्रह्मोस

➦ अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस किस दिन मनाया जाता है- 1 अक्टूबर

➦ अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस किस दिन मनाया जाता है- 30 सितंबर

➦ वह महिला खिलाड़ी जिसने विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर रेस में चौथा गोल्ड मेडल जीता है- फ्रेजर-प्राइस

➦ स्पेन और किस देश की सरकारों के नेतृत्व में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘स्वच्छ वायु गठबंधन’ कार्यक्रम शुरू कर रहा है- पेरू
➦ भारत सहित कितने देशों ने ऑनलाइन फेक न्यूज के प्रसार को रोकने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं- 20

➦ वह देश जिसने हाल ही में अंडर 18 सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप-2019 का खिताब जीता लिया है- भारत

➦ सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा हाल ही में जिसे आर्म्ड फोर्सेज ट्रिब्यूनल का चेयरपर्सन नियुक्त किये जाने की सिफारिश की गई है- जस्टिस राजेन्द्र मेनन

➦ हाल ही में वह अमेरिकी फर्राटा धावक जिसने World athletics championship में 9.76 सेकेंड में 100 मीटर रेस पूरी करके स्वर्ण पदक हासिल किया- क्रिस्टियन कोलमैन

➦ बॉलीवुड फिल्म ‘शोले’ में कालिया का किरदार निभाने वाले इस कलाकार का हाल ही में निधन हो गया- वीजू खोटे

➦ किस भारतीय शास्त्रीय संगीतकार के नाम पर हाल ही में एक छोटे ग्रह का नाम रखा गया है- पंडित जसराज

➦ अंतरराष्ट्रीय महासंघ द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में इस भारतीय पहवान ने 86 किग्रा वर्ग में विश्व के नंबर एक पहलवान बन गये है- दीपक पूनिया

➦ वह राज्य जिसके पुलिस ने इंटरनेट की डार्कनेट जैसी आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए सॉफ्टवेयर को सक्षम करने के लिये एक अत्याधुनिक लैब की स्थापना की है- केरल

➦ हाल ही में वह देश जिसके पूर्व राष्ट्रपति जाक शिराक का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया- फ्रांस

➦ केंद्र सरकार ने गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कितने राज्यों को 15 सूत्रीय दिशा-निर्देश जारी किए हैं- 11

➦ भारत में पहली बार किस क्रिकेटर ने 100 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है- हरमनप्रीत कौर

➦ भारत सरकार ने उर्जा उत्पादन संयंत्रों तक कोयला पपहुँचाने की प्रक्रिया पर निगरानी रखने हेतु इस पोर्टल की शुरुआत की है- PRAKASH

➦ अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस किस दिन मनाया जाता है- 05 अक्टूबर

➦ भारत के वह खिलाड़ी जिसने टोक्यो ओलंपिक में पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा हेतु क्वालीफाई कर लिया है- अविनाश साबले

➦ भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से कितने विकेट पूरे करने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गये है- 200
➦ विश्व का सबसे जहरीला कवक हाल ही में किस देश के सुदूर उत्तर में पहली बार देखा गया है- ऑस्ट्रेलिया

➦ ओडिशा के किस पार्क में हाल ही में एलीफैंट एंडोथिलियोट्रोपिक हर्पीस वायरस के कारण पाँच हाथियों की मृत्यु हो गई- नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क

➦ किस राज्य सरकार द्वारा हाल ही में प्रस्तावित रातापानी टाइगर रिजर्व के कोर और बफर क्षेत्रों की स्थिति को अंतिम रूप देने हेतु गठित एक समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है- मध्य प्रदेश सरकार

➦ भारत और मंगोलिया के बीच 14 दिन का संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास नोमेडिक एलीफैंट का 14वाँ संस्करण किस राज्य के बाकलोह में आयोजित किया जा रहा है- हिमाचल प्रदेश

➦ अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस किस दिन मनाया जाता है-11 अक्टूबर

➦ हाल ही में किस देश की 3,000 से अधिक महिलाओं ने लगभग 40 साल में पहली बार स्टेडियम में फुटबॉल मैच देखा- ईरान

➦ मध्य प्रदेश की सहरिया जनजाति नामक के खननकर्त्ताओं ने तपेदिक के बजाय किसके इलाज के लिये सरकार से अपील की है- सिलिकोसिस

➦ हाल ही में किस बैंक ने कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) में 0.05 प्रतिशत की कटौती की है- इलाहाबाद बैंक
➦ भारत की किस महिला धाविका ने 59वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अपना ही राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़कर महिला 100 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया- दुती चंद

➦ भारत की सबसे पहली महिला ग्रेजुएट (ऑनर्स) का नाम यह है जिनके लिए गूगल ने हाल ही में डूडल समर्पित किया है- कामिनी रॉय

➦ नासा ने हाल ही में किस नाम से आयनमंडल का अध्ययन करने के लिए एक सैटेलाईट लॉन्च किया है- ICON

➦ फोर्ब्स द्वारा हाल ही में जारी भारतीय अरबपतियों की सूची में दूसरा स्थान किसे हासिल हुआ है- गौतम अडानी

➦ अंतरिक्ष में स्पेसवॉक करने वाले पहले व्यक्ति का नाम यह है जिनका हाल ही में निधन हो गया- एलेक्सी लियोनोव

➦ इंडियन स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2019 में किस खिलाड़ी को हाल ही में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया- मिल्खा सिंह

➦ वह देश जिसके सरकार ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर एक स्मारक सिक्का जारी करने का फैसला किया है- ब्रिटेन

➦ भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सभी परिपक्वता अवधि के ऋण पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) को कितने प्रतिशत कम करने की घोषणा की है-0.10 प्रतिशत

➦ भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 50वें संस्करण का आयोजन किस राज्य में आयोजित किया जायेगा- गोवा

➦ नोबेल पुरस्कार समिति ने साल 2019 का नोबेल शांति पुरस्कार किस देश के प्रधानमंत्री को देने की घोषणा की- इथियोपिया

➦ साहित्य में नोबेल पुरस्कार साल 2018 के लिए किसे दिया गया है- ओल्गा तोकार्जुक

➦ विराट कोहली कप्तान के तौर पर कितने अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले पहले भारतीय और कुल दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं- 40

➦ वह देश जिसने हाल ही में पहली बार महिलाओं को सेना में शामिल होने की अनुमति दी- सऊदी अरब

➦ भारत ने उत्तर-पूर्व सीरिया में 'एकतरफा सैन्य कार्रवाई' को लेकर किस देश की आलोचना की है- तुर्की

➦ हाल ही में किस भारतीय बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन गये हैं- मयंक अग्रवाल
➦ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय वायुसेना के 87वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किस वायुसेना के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया- अर्जन सिंह

➦ कैबिनेट बैठक में पीओके से पहले देश के दूसरे हिस्से और बाद में जम्मू-कश्मीर आकर बसने वाले प्रत्येक परिवार को बतौर सहायता राशि कितने रुपये देने का फैसला किया गया है- 5.5 लाख रुपए

➦ भारत संयुक्त राष्ट्र के उन कितने सदस्य देशों में शामिल हैं, जिसने अपने नियमित बजट का समय पर भुगतान किया है- 34

➦ आरबीआई ने इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के साथ किस बैंक के विलय प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है- लक्ष्मी विलास बैंक

➦ रिलायंस जियो के अनुसार, इंटरकनेक्शन यूसेज चार्ज (आईयूसी) को लेकर कंपनी दूसरे नेटवर्क पर वॉयस कॉल करने पर जितने पैसे/मिनट शुल्क वसूलेगी- 6 पैसे/मिनट

➦ हाल ही में किस अभिनेता ने बिहार में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये दिए हैं- अमिताभ बच्चन

➦ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (डीए) में कितने प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है- पांच प्रतिशत

➦ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के अनुसार ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ के तहत आधार कार्ड की अनिवार्य लिंकिंग की डेडलाइन बढ़ाकर किस तारीख तक कर दिया गया है- 30 नवंबर 2019

➦ विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस किस दिन मनाया जाता है- 10 अक्टूबर

➦ आशा कर्मियों को दिया जाने वाला मानदेय एक हजार रुपये से बढ़ाकर कितने हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है- दो हजार रुपये

➦ घरेलू और व्यावसायिक इकाइयों के कचरे के पृथक्करण, प्रसंस्करण और निपटान हेतु भारत का पहला ई-कचरा क्लिनिक जल्द ही मध्य प्रदेश के किस शहर में स्थापित किया जाएगा- भोपाल

➦ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर नई दिल्ली में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संयुक्त रूप से कितने परियोजनाओं की शुरुआत की- तीन

➦ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किस शहर में 8वें अंतर्राष्ट्रीय शेफ सम्मेलन में भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण का ‘ट्रांस-फैट फ्री’ लोगो जारी किया- नई दिल्ली

➦ राष्ट्रीय खनिज विकास निगम ने किस राज्य के बेल्लारी जिले में स्थित डोनिमलाई खान में खनन कार्य शुरू किया है- कर्नाटक

➦ भारत-मंगोलिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘नोमाडिक एलीफैंट’ के 14वें संस्करण का आयोजन किस राज्य में किया गया- हिमाचल प्रदेश

➦ विश्व पर्यावास दिवस प्रत्येक साल किस दिन मनाया जाता है- अक्टूबर माह के पहले सोमवार

➦ वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा जारी वैश्विक प्रतिस्पर्धी सूचकांक में भारत 10 स्थान गिरकर कितने स्थान पर पहुँच गया है- 68वें

➦ इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन के माइनर प्लैनेट सेंटर के अनुसार, किस ग्रह ने बृहस्पति को पछाड़कर सौर-मंडल का सर्वाधिक चांद वाला ग्रह बन गया है- शनि

➦ दिल्ली सरकार ने सड़क हादसों में घायलों के इलाज के लिए औपचारिक तौर पर किस योजना को लांच किया है- फरिश्ते दिल्ली के

➦ वह देश जिसने हाल ही में चीन के शिनजियांग में उइगर मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों के साथ कथित दुर्व्यवहार को लेकर चीन की 28 संस्थाओं को ब्लैकलिस्ट कर दिया है- अमेरिका

➦ इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने किस महापुरुष के जयंती पर एक स्वचालित रियल टाइम परफॉर्मेंस स्मार्ट-बोर्ड लॉन्च किया- महात्मा गांधी

➦ अटल नवाचार मिशन, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम और किस आयोग ने भारत में युवाओं के नेतृत्व वाली सामाजिक उद्यमिता और नवाचार को गति देने हेतु Youth Co:Lab लॉन्च किया- नीति आयोग

➦ हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच कितने समझौते पर हस्ताक्षर किये गये- सात

➦ किस उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने राज्य के मंदिरों में जानवरों और पक्षियों की बलि देने की परंपरा पर प्रतिबंध लगा दिया है- त्रिपुरा उच्च न्यायालय

➦ भारत के शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में सबसे तेज 350 विकेट हासिल करके श्रीलंका के किस महान स्पिनर के रिकार्ड की बराबरी की- मुथैया मुरलीधरन

➦ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अनुसार किस साल तक आइजोल को ब्रॉडगेज रेलवे लाइन से जोड़ा जाएगा- साल 2021

➦ भारतीय सेना ने हाल ही में किस राज्य में अपना सबसे बड़ा पहाड़ी युद्धाभ्यास 'हिम विजय' आयोजित किया है- अरुणाचल प्रदेश

➦ किस भारतीय क्रिकेटर एक टेस्ट की दोनों पारियों में स्टंप आउट होने वाले इतिहास में पहले भारतीय बल्लेबाज बन गये है- रोहित शर्मा

➦ वह संस्था जिसने म्यूचुअल फंड हाउसों को मुद्रा बाजार और ऋण प्रतिभूतियों के मूल्यांकन के लिये वाटरफॉल अप्रोच (Waterfall Approach) अपनाने को कहा है- सेबी

➦ विश्व पशु दिवस किस दिन मनाया जाता है- 04 अक्टूबर

➦ भारत का वह शहर जिसे यूनेस्को की UCCN सूची में पाक-कला श्रेणी में शामिल किया गया है – हैदराबाद

➦ वह देश जिसने हाल ही में अधिकारिक रूप से 5G नेटवर्क लॉन्च किया है – चीन

➦ चुनाव आयोग द्वारा झारखंड विधानसभा चुनावों को कितने चरणों में कराये जाने की घोषणा की गई है – पांच


➦ जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच किये गये समझौतों की संख्या – 17

➦ भारत का वह शहर जहां प्रदूषण के चलते स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया है – दिल्ली

➦ भारतीय खिलाड़ी शिवा थापा और पूजा रानी द्वारा ओलिंपिक टेस्ट में जीते गये पदक – स्वर्ण पदक

➦ वह दिन जब हरियाणा स्थापना दिवस मनाया जाता है – 01 नवंबर

➦ वह टेक्नोलॉजी कंपनी जिसने Fitbit का अधिग्रहण कर लिया है – गूगल

➦ भारत और उजबेकिस्तान के मध्य नवंबर 2019 में आयोजित होने वाले संयुक्त सैन्य-अभ्यास का नाम है – Dustilk-2019

➦ भारत का पड़ोसी देश जहां ‘अफ्रीकन स्वाइन फीवर’ के मामले सामने आये हैं – चीन

➦ वह राज्य जिसने बिहार और राजस्थान के बाद गुटखा और पान मसाले पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने का निर्णय लिया है – पश्चिम बंगाल

➦ 35वां आसियान शिखर सम्मेलन हाल ही में किस शहर में आरंभ हुआ – बैंकॉक
➦ वह शिक्षण संस्थान जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में Alumni Endowment Fund लॉन्च किया है – आईआईटी दिल्ली

➦ सीपीआई के पूर्व सांसद और दिग्गज वामपंथी नेता जिनका हाल ही में निधन हो गया है – गुरुदास दासगुप्ता

➦ चिली द्वारा COP25 सम्मेलन का आयोजन रद्द करने के बाद वह देश जिसने इसका आयोजन करने की घोषणा की है – स्पेन

➦ एरिट्रिया और सेंट किट्स एंड नेविस नामक दो देशों द्वारा अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने पर गठबंधन में शामिल कुल देशों की संख्या है – 83

➦ वह एजुकेशनल इंस्टिट्यूट जिसने हाल ही में पहली बार इंडियन ब्रेन एटलस तैयार की है – आईआईटी हैदराबाद

➦ जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 समाप्त करने के बाद रेडियो कश्मीर का नाम बदलकर रखा गया है – ऑल इंडिया रेडियो कश्मीर

➦ इन्हें हाल ही में 28वां व्यास सम्मान प्रदान किया गया – लीलाधर जगूरी
➦ वह राज्य/केंद्र शासित प्रदेश पुलिस जिसके मुख्यालय का उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सरदार वल्लबभाई पटेल की जयंती के अवसर पर किया गया – दिल्ली पुलिस

➦ भारत और बांग्लादेश के बीच देश का पहला डे-नाईट टेस्ट मैच जिस मैदान पर खेला जायेगा – ईडन गार्डन्स

➦ वह देश जिसने बड़े स्तर पर हो रहे नागरिक प्रदर्शनों के कारण वहां आयोजित होने वाले COP25 और APEC शिखर सम्मेलन के अयोजन को रद्द कर दिया है – चिली

➦ वह दिन जब राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है – 31 अक्टूबर

➦ किसने हाल ही में लद्दाख के पहले उप-राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की- आरके माथुर

➦ नेशनल हेल्थ प्रोफाइल-2019 के अनुसार भारत में लोगों की जीवन प्रत्याशा वर्ष 1970-1975 की तुलना में 49.7 से बढ़कर अब हो गई है - 68.7

➦ प्रत्येक वर्ष भारत में 31 अक्टूबर को किस पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि मनाई जाती है – इंदिरा गाँधी

➦ अरब सागर से उठे चक्रवात का नाम जिसके लक्षद्वीप से होकर गुजरने की घोषणा की गई है – MAHA

➦ वह राज्य जिसके लोकनृत्य भओना (Bhaona) के अंग्रेज़ी संस्करण का आयोजन आबू धाबी में किया गया – असम

➦ हाल ही में नॉर्डिक परिषद का पर्यावरण पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया - ग्रेटा थनबर्ग

➦ वह क्रिकेट खिलाड़ी जिसने मानसिक अस्वस्थता के चलते खेल से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने की घोषणा की है - ग्लेन मैक्सवेल

➦ वह देश जिसके साथ भारत ने हाल ही में उच्च स्तरीय रणनीतिक साझेदारी परिषद की स्थापना की है – सऊदी अरब

➦ उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू द्वारा हाल ही संसदीय सुधार हेतु इतने सूत्रीय चार्टर पेश किया गया – 15

➦ हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू (एचबीआर) द्वारा जारी विश्व के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सीईओ की 2019 की सूची में शामिल भारतीय मूल के सीईओ की संख्या है – 3

➦ बांग्लादेश का वह क्रिकेटर जिसपर हाल ही में आईसीसी द्वारा दो साल का बैन लगा दिया गया है - शाकिब अल हसन
➦ कश्मीरी सेब उत्पादकों की मदद के लिये किस राज्य की शीर्ष सहकारी संस्था बिस्कोमान ने राज्य में कम मूल्य पर कश्मीरी सेब के विक्रय की पहल की है – बिहार

➦ स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाने के उद्देश्य से जिस नाम से आरंभ की गई दिल्ली पुलिस की पहल में 15 और नई वैन शामिल की गई हैं – प्रखर

➦ वह स्थान जहाँ 31 अक्टूबर से ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ पर्व का आयोजन किया जा रहा है – नई दिल्ली

➦ वह देश जिसने भारत के सीमावर्ती राज्यों के साथ व्यापार को बढ़ावा देने के लिये मणिपुर में नदी पर नये पुल के निर्माण की घोषणा की – म्यांमार

➦ वह भारतीय एयरलाइन्स जिसने अपने एक विमान के टेल पर सिख धर्म का प्रतीक चिन्ह ‘एक ओंकार’ बनाया है – एयर इंडिया

➦ वह देश जिसमें वॉट्सऐप, फेसबुक पर मेसेज और कॉल करने के लिए टैक्स लगाने का ऐलान किया गया था जिसके विरोध में हुए प्रदर्शनों के चलते वहां के प्रधानमंत्री को इस्तीफ़ा देना पड़ा – लेबनान

➦ इन्हें हाल ही में भारत का 47वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है – जस्टिस एस ए बोबडे

➦ आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सरगना का नाम जिसे हाल ही में अमेरिकी सेना द्वारा एक विशेष अभियान में मारा गया - अबू बकर अल-बगदादी

➦ कानून मंत्रालय द्वारा नियमों में संशोधन के अनुसार इतनी आयु से अधिक के लोग अब पोस्टल बैलट का उपयोग कर सकेंगे – 80

➦ वह राज्य/केंद्र शासित प्रदेश जिसने भाई दूज के मौके से महिलाओं को बसों में निःशुल्क यात्रा का आदेश लागू किया है – दिल्ली

➦ यूरोपीयन यूनियन एक प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर की स्थिति का जायजा लेने के लिए भारत पहुंचा है, उसमें लोगों की संख्या है - 27

➦ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बालिकाओं का सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिस योजना को लॉन्च किया है - कन्या सुमंगल योजना

➦ भारत और फ्रांस के बीच इस नाम से 31 अक्टूबर को संयुक्त सैन्य अभ्यास आरंभ किया जायेगा - शक्ति-2019

➦ वह देश जिसने भारत से ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने में रुचि जाहिर की है – फिलीपींस

➦ पाकिस्तान द्वारा बॉर्डर के दूसरी ओर करतारपुर कॉरिडोर का इस्तेमाल करके पहुँचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गये इमिग्रेशन काउंटर्स की संख्या है – 80

➦ वह देश जिसके राष्ट्रपति सेबेस्टिन पिन्येरा ने पूरी कैबिनेट को निलंबित कर दिया है – चिली

➦ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस स्कूल में 2021-22 सत्र से लड़कियों को प्रवेश देने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है- सैनिक स्कूल

➦ भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय संयुक्त वायुसेना सैन्य-अभ्यास एक्स ईस्टर्न ब्रिज-5 का आयोजन किया जा रहा है- ओमान

➦ वह राज्य सरकार जिसका संस्कृति विभाग विश्व प्रसिद्ध ‘खोन रामलीला’ के लिए देश का पहला प्रशिक्षण और प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है- उत्तर प्रदेश

➦ वह देश जो 91वीं इंटरपोल महासभा का साल 2022 में आयोजन करेगा- भारत

➦ हाल ही में किस क्रिकेटर ने एक टेस्ट सीरीज़ में 3 शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं- रोहित शर्मा

➦ ऑरेकल के सहायक-सीईओ का क्या नाम है जिनका हाल ही में 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया- मार्क हर्ड

➦ IRCTC द्वारा आरंभ की गई विशेष बुद्ध सर्किट ट्रेन कितने दिन में भारत और नेपाल में स्थित बौद्ध स्थानों की यात्रा करायेगी- आठ

➦ भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज श्रृंखला के अंतिम मैच में किस खिलाड़ी को 30 वर्ष की आयु में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का अवसर मिला है- शाहबाज नदीम

➦ अंतरिक्ष के इतिहास में कितनी महिलाओं ने पहली बार बिना किसी पुरुष साथी के स्पेस वॉक किया- दो

➦ यूनिसेफ के मुताबिक, 2018 में 5 साल से कम उम्र के बच्चों की मौत के सर्वाधिक मामले किस देश में दर्ज हुए है- भारत

➦ नीति आयोग द्वारा हाल ही में जारी India Innovation Index 2019 में वह राज्य जो पहले स्थान पर है - कर्नाटक

➦ India Innovation Index 2019 में केंद्र शासित प्रदेशों की सूची में पहले स्थान पर है – दिल्ली
➦ यूनिसेफ द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट The State of the World’s Children के अनुसार भारत में औसत भार से कम बच्चों का प्रतिशत - 33%

➦ वह अंतर्राष्ट्रीय संस्था जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 और वर्ष 2020 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर क्रमशः 6.1% और 7% रहने का अनुमान है – IMF

➦ वह पर्यावरणविद जिसे इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार 2019 के लिए चुना गया है - चंडी प्रसाद भट्ट

➦ भारत और अमेरिका के मध्य आयोजित होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘वज्र प्रहार’ का लेटेस्ट संस्करण है – 10वां

➦ चीन और नेपाल के बीच हाल ही में संपन्न द्विपक्षीय बैठक के बाद किये गये समझौतों की संख्या – 20

➦ वह आईपीएल टीम जो सपोर्ट स्टाफ में किसी महिला को शामिल करने वाली पहली आईपीएल टीम बनी – आरसीबी

➦ वह राज्य जो निजी शिक्षण संस्थाओं के कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश का लाभ देने वाला देश का पहला राज्य बना है – केरल

➦ वह राज्य जहाँ शिरुई लिली उत्सव 2019 आयोजित किया जा रहा है – मणिपुर

➦ भारत और किस देश की वायुसेना के बीच हवाई युद्ध अभ्यास ‘शिन्यु मैत्री’ का आयोजन किया जा रहा है- जापान

➦ ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2019 में भारत को कौन स्थान मिला है- 102

➦ किस दिन विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है- 16 अक्टूबर

➦ किसे बुकर पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है- मार्गरेट एटवुड

➦ जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा कश्मीर क्षेत्र में फोन सुविधा को बेहतर बनाये जाने के लिए प्रत्येक जिले में जितने पीसीओ बनाने की घोषणा की है- 50

➦ मुंबई के किस ओपनर ने 50-ओवर के क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले इतिहास में सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए हैं- यशस्वी जयसवाल

➦ मिताली राज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कितने मैच जीतने वाली भारतीय महिला टीम की पहली कप्तान बन गई हैं- 100 मैच

➦ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने साल 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 7 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है- 6.1 प्रतिशत

➦ यूनेस्को एशिया प्रशांत पुरस्कार हेतु मुंबई के 155 साल पुराने फ्लोरा फाउंटेन और दो अन्य विरासत स्थल सहित कुल कितने स्थानों को भारत से चयनित किया गया है- चार

➦ किस भारतीय मूल के अर्थशास्त्री को हाल ही में अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है- अभिजीत बनर्जी

➦ किसे हाल ही में ट्यूनीशिया का राष्ट्रपति चुना गया है- कैस सैय्यद

➦ संस्कृति मंत्रालय द्वारा हाल ही में राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के 10वें संस्करण का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है- मध्य प्रदेश

➦ भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन-2019’ का आयोजन मिजोरम में किया जायेगा- जापान

➦ विश्व मानक दिवस-2019 किस दिन मनाया गया-14 अक्टूबर

➦ भारत के प्रथम अंतरराष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेले का आयोजन हाल ही में किस शहर में किया गया- नई दिल्ली

➦ अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस किस दिन मनाया जाता है- 15 अक्टूबर 

➦ आईसीसी ने मैच टाई होने की स्थिति में बाउंड्री की अधिकतम संख्या की बजाए किस नियम से विजेता चुने जाने की घोषणा की है- सुपर ओवर

➦ विश्व बैंक ने किस दक्षिण एशियाई देश की जीडीपी वृद्धि दर 2019 में 8.1 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है- बांग्लादेश

➦ वह देश जिसकी ऊर्जा कम्पनी ‘टोटल’ ने ‘अडाणी गैस’ की 37.4 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है- फ्रांस

➦ किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सबसे अधिक फॉलो किये जाने वाले वैश्विक नेता बन गये हैं- इंस्टाग्राम

➦ भारतीय नन का वह नाम, जिन्हें हाल ही में पोप फ्रांसिस द्वारा ‘संत’ की उपाधि से सम्मानित किया गया है- मरियम थ्रेसिया

➦ किस देश के रहने वाले जोसेफ एंटनी फर्डीनेंड के 218वें जन्मदिवस पर गूगल ने उन्हें एक डूडल समर्पित किया है- बेल्जियम

➦ हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी ने डच ओपन बैडमिंटन खिताब जीता है- लक्ष्य सेन
➦ अमेरिका ने तेल संयत्रों पर ड्रोन हमलों के कारण 'खतरे की बढ़ती आशंका' के मद्देनजर किस देश में 3,000 अतिरिक्त सैनिकों को तैनात करने की घोषणा की है- सऊदी अरब

➦ भारतीय मुक्केबाज मंजू रानी ने महिलाओं की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप्स के 48-किलोग्राम भारवर्ग में कौन सा पदक जीता है- रजत पदक

➦ विश्व बैंक ने हाल ही में को चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की अनुमानित वृद्धि दर को घटाकर कित्न्र प्रतिशत कर दिया है- 6 प्रतिशत

➦ मृत्युदंड विरोधी दिवस (World Day Against The Death Penalty) किस दिन मनाया जाता है- 10 अक्टूबर

➦ हाल ही में ऑक्सफैम द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में किस राज्य के चाय बागानों में हो रहे श्रमिक अधिकारों के उल्लंघन का वर्णन किया गया है- असम