Subscribe Us

header ads

"अब जल्द ही STET" एसटीईटी अभ्यर्थियों को राहत, अधिकतम उम्रसीमा में 10 साल की मिलेगी छूट (जल्द ही

सामान्य वर्ग के 47, पिछड़ा के 50 व एससी-एसटी के 52 वर्ष तक के अभ्यर्थी परीक्षा में हो सकेंगे शामिल


हाईस्कूलों में शिक्षक बहाली के लिए राज्य में पहली बार 2011 में हुई थी एसटीईटी

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) में बीएड या प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्रसीमा में 10 वर्ष की छूट मिलेगी। राज्य सरकार ने रियायत देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के सचिव को पत्र भेजा है।

इस निर्णय के बाद अब सामान्य वर्ग के अधिकतम 47 वर्ष तक के अभ्यर्थी एसटीईटी में शामिल हो सकते हैं। इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग व महिलाएं 50 वर्ष और एससी-एसटी के अभ्यर्थी 52 वर्ष की उम्रसीमा तक आवेदन कर सकेंगे। सरकार के निर्णय के बाद बीएसईबी एक बार फिर एसटीईटी में शामिल होने के लिए आवेदन की नई तिथि जारी करेगा।


हाईकोर्ट में दायर एलपीए वापस लेगी राज्य सरकार

इसके पहले अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में छूट देने के निर्णय के खिलाफ सरकार ने हाईकोर्ट में विधि विभाग के माध्यम से सरकार ने एलपीए दायर की थी। शिक्षा विभाग के अधिकारी बताते हैं कि एलपीए वापस ले लिया जाएगा। हाईकोर्ट के सिंगल बेंच ने फैसला दिया था कि 2011 के बाद एसटीईटी आयोजित नहीं की गई है, इसलिए अभ्यर्थियों को कम से कम 8 साल उम्रसीमा में छूट मिलनी चाहिए।

दरअसल बात यह है की नीतिस सरकार ने यह सोंच रखा था की डबल बेंच में जाने से तिन-चार महीने का लाभ सरकार को मिल जायेगा और उनका इलेक्शन ...................... लेकिन सरकार को समझ में आ गया है की अब डबल बेंच में कम से कम 7-9 महीना लग सकता है और ऐसा हुआ तो इसका राजनितिक लाभ इलेक्शन के समय नहीं मिल पायेगा। आपको यहाँ हम बताते चलें की पटना हाईकोर्ट लगातर छुट्टी पर है और अभी तक एक भी डबल बेंच में सुनवाई नहीं हुई है


कंप्यूटर साइंस के अभ्यर्थियों को 8 साल की ही मिलेगी रियायत

कंप्यूटर साइंस विषय में प्रशिक्षण की जरूरत नहीं होने के कारण इन्हें 10 वर्ष की छूट नहीं मिलेगी। इस विषय के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 8 वर्ष की छूट मिलेगी। मालूम हो, हाईस्कूलों में 37335 शिक्षकों की बहाली के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 7 नवंबर को एसटीईटी ली जानी थी। लेकिन हाईकोर्ट की उम्रसीमा में छूट देने के निर्णय के बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। 


अभी सामान्य के लिए 37 है उम्रसीमा
सामान्य प्रशासन विभाग के गाइडलाइन के अनुसार अभी सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम उम्रसीमा 37 वर्ष, महिला, पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के लिए 40 और एससी-एसटी के लिए 42 वर्ष तय है। 9वीं व 10वीं कक्षा के लिए 25270 और 11वीं व 12वीं कक्षा के लिए 12065 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए एसटीईटी होना है। 

राज्य में पहली बार 2011 में हुई थी एसटीईटी

2011 में उच्च और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एसटीईटी ली गई थी। दूसरी एसटीईटी की तैयारी चल रही है। लगभग 16196 एसटीईटी उत्तीर्ण हैं, जिनका नियोजन नहीं हो सका है। दूसरी एसटीईटी के लिए 25 सितंबर तक बीएसईबी ने ऑनलाइन आवेदन भी लिया था। लगभग 45 हजार से अधिक आवेदन मिले थे। एसटीईटी उत्तीर्णता के लिए सामान्य श्रेणी में 50 और आरक्षित वर्ग में 45 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा।