Bihar Police SI Prelims Exam 2019 Solved Paper
बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2019 हल पेपर: बिहार पुलिस सबआर्डिनेट सर्विस कमीशन की ओर से बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 22 दिसंबर 2019 को आयोजित किया गया था। जिसमें सामान्य ज्ञान सहित अन्य विषयों पर 100 सवाल पूछे गये थे। इन सभी सवालों के सही उत्तर यहां दिये गये है। बता दें कि प्रीलिम्स की परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा मेंस परीक्षा और फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा। इन सभी में सफल होने के बाद बीपीएसएससी सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट जेल के पदों पर नियुक्ति दी जायेगी।
1. ग्रैफाइट में कार्बन के परमाणु एक-दूसरे से निम्नलिखित बन्धों में से किसके द्वारा जुड़े होते हैं?
(A) आयनिक बन्ध
(B) हाइड्रोजन बन्ध
(C) सहसंयोजी बन्ध ✔
(D) वाण्डर वाल बन्ध
2. 1 औम = 1 वोल्ट/....., रिक्त स्थान की पूर्ति करो।
(A) 1 एम्पियर ✔
(B) 1/2 एम्पियर
(C) 2 एम्पियर
(D) 30.5 एम्पियर
3. यदि 250 मी लम्बी एक ट्रेन एक खम्भे को 12 सेकण्ड में पार करती है, तो ट्रेन की गति क्या होगी?
(A) 60 किमी/घण्टा
(B) 72 किमी/घण्टा
(C) 75 किमी/घण्टा ✔
(D) 85 किमी/घण्टा
4. निम्नलिखित मैंग्रोव स्थलों का अध्ययन करें।
1. भितरकनिका
2. पिच्चावरम
3. कुण्डापुर उपरोक्त में कौन-सा/से भारत के पूर्वी तट पर स्थित है/हैं?
(A) केवल 1
(B) 1 और 2 ✔
(C) 1 और 3
(D) ये सभी
5. इब्नबतूता के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
1. वह मोरक्को से था।
2. वह मुहम्मद बिन तुगलक के समय भारत आया था।
3. उसने 'रेहला' लिखा था।
कूट
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) ये सभी ✔
6. जेलेप-ला दर्रा स्थित है।
(A) सिक्किम में ✔
(B) अरुणाचल प्रदेश में
(C) उत्तराखण्ड में
(D) हिमाचल प्रदेश में
7. एक दुकानदार को 144 कुर्सियों को बेचने पर 6 कुर्सियों के विक्रय मूल्य के बराबर हानि होती है। उसकी हानि प्रतिशत है :
(A) 2%
(B) 4% ✔
(C) 5%
(D) 8%
8. मुरलेन राष्ट्रीय बाग भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) नागालैण्ड
(B) मिजोरम ✔
(C) असम
(D) त्रिपुरा
9. केके वेणुगोपाल निम्नलिखित में से किस महत्वपूर्ण पद पर हैं?
(A) अटॉर्नी जनरल ✔
(B) सोलिसिटर जनरल
(C) SBI के निदेशक
(D) आयुक्त, केन्द्रीय सतर्कता आयोग
10. 'गांधी इरविन समझौता' किस वर्ष में हुआ था?
(A) 1929
(B) 1930
(B) 1930
(C) 1931 ✔
(D) 1932
(D) 1932
11. नीचे दी गई अभिक्रिया को पूरा करें।
Al2O3 + 6HCl – 2AlCl3 + .....
(A) H2O
(B) 2H2O
(B) 2H2O
(C) 4H2O
(D) 3H2O ✔
(D) 3H2O ✔
12. '#Power of 18' का लॉन्च निम्न में से किस सोशल मीडिया साइट द्वारा किया गया?
(A) फेसबुक
(B) व्हाट्सऐप्प
(B) व्हाट्सऐप्प
(C) ट्विटर ✔
(D) इंस्टाग्राम
(D) इंस्टाग्राम
13. ग्लोबल एनर्जी ट्रांजिशन इण्डेक्स 2019 में भारत का स्थान कौन-सा है?
(A) 73वां
(B) 78वां
(B) 78वां
(C) 77वां
(D) 76वां ✔
(D) 76वां ✔
14. पानीपत का तृतीय युद्ध किसके बीच लड़ा गया था?
(A) अफगान एवं सिख
(B) मराठा एवं सिख
(B) मराठा एवं सिख
(C) अफगान एवं शाहआलम
(D) अफगान एवं मराठा ✔
(D) अफगान एवं मराठा ✔
15. लघुपरिपथन के समय परिपथ में विद्युत धारा
(A) बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। ✔
(B) परिवर्तित नहीं होती है।
(B) परिवर्तित नहीं होती है।
(C) काफी हद तक कम हो जाती है।
(D) लगातार बदलती है।
(D) लगातार बदलती है।
16. निम्नलिखित में से किस वर्ष 'प्लूटो' को उसकी पूर्व में ग्रह की पदस्थिति से पदावनत किया गया?
(A) 1996
(B) 2006 ✔
(B) 2006 ✔
(C) 2016
(D) 2008
(D) 2008
17. एक टेलीविजन का अंकित मूल्य इसके क्रय मूल्य से 20% अधिक है। यदि अंकित मूल्य पर 10% छूट दी गई हो तो लाभ प्रतिशत है।
(A) 8% ✔
(B) 10%
(B) 10%
(C) 12%
(D) 15%
(D) 15%
18. निम्नलिखित में से कौन-सी एक USA की स्थानीय पवन है?
(A) चिनूक ✔
(B) फॉन
(B) फॉन
(C) हारमैटन
(D) मिस्ट्रल
(D) मिस्ट्रल
19. निम्नलिखित में से कौन-सा थर्मल पॉवर प्लाण्ट बिहार में स्थित नहीं है?
(A) मुजफ्फरपुर
(B) बरौनी
(B) बरौनी
(C) औरैया ✔
(D) कहलगांव
(D) कहलगांव
20. निम्नलिखित में से इसरो के अध्यक्ष कौन थे, जब चन्द्रयान-II लॉन्च किया गया था?
(A) एएस किरण कुमार
(B) के. शिवन ✔
(B) के. शिवन ✔
(C) शैलेष नायक
(D) के. राधाकृष्णन
(D) के. राधाकृष्णन
21. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया वाष्प को सीधे ठोस में परिवर्तन करती है?
(A) ऊर्ध्वपातन ✔
(B) निहार
(B) निहार
(C) वाष्पीकरण
(D) संघनन
(D) संघनन
22. राष्ट्रमण्डल खेल 2018 का आयोजन निम्नलिखित में से किस देश में किया गया था?
(A) रूस
(B) ऑस्ट्रेलिया ✔
(B) ऑस्ट्रेलिया ✔
(C) USA
(D) इंग्लैण्ड
(D) इंग्लैण्ड
23. निम्नलिखित में से कौन-सा तापीय ऊर्जा संयन्त्रों के सन्दर्भ में सुमेलित है?
(A) कोरवा – उत्तर प्रदेश
(B) रामगुण्डम – तमिलनाडु
(B) रामगुण्डम – तमिलनाडु
(C) तालचेर – आन्ध्र प्रदेश
(D) कवास – गुजरात ✔
(D) कवास – गुजरात ✔
24. निम्नलिखित में से किसने 'इण्डियन ओपीनियन' नामक समाचार-पत्र आरम्भ किया?
(A) लाला हरदयाल
(B) महात्मा गांधी ✔
(B) महात्मा गांधी ✔
(C) सुभाषचन्द्र बोस
(D) ऐनी बेसेण्ट
(D) ऐनी बेसेण्ट
25. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस भूमण्डलीय ऊष्मीकरण का कारण नहीं है?
(A) CO2
(B) जलवाष्प
(B) जलवाष्प
(C) N2O
(D) SO2 ✔
(D) SO2 ✔
26. बिहार के पर्यटन स्थलों के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-से सही हैं?
1. ककोलत बिहार राज्य का एक प्रसिद्ध झरना है।
2. भीम बांध बिहार में मुंगेर जिले के दक्षिण-पश्चिम में स्थित है।
3. बिहार का करण्डा कुण्ड भगवान बुद्ध के जीवन से सम्बन्धित है।
4. वीरायतन एक जैन मन्दिर एवं संग्रहालय है।
कूट :
(A) 1, 2 और 3
(B) 1, 2 और 4
(B) 1, 2 और 4
(C) 2, 3 और 4
(D) ये सभी ✔
(D) ये सभी ✔
27. भारतीय संविधान के अनुसार, दल-बदल के आधार पर निरर्हता का उल्लेख है :
(A) नौवीं अनुसूची में
(B) दसवीं अनुसूची में ✔
(B) दसवीं अनुसूची में ✔
(C) आठवीं अनुसूची में
(D) पांचवीं अनुसूची में
(D) पांचवीं अनुसूची में
28. इसरो द्वारा 2 अगस्त, 2019 को 'स्पेस सिच्वेशनल अवेयरनेस कण्ट्रोल सेण्टर' का शिलान्यास किया गया।
(A) श्रीहरिकोटा में
(B) बालासोर में
(B) बालासोर में
(C) चांदीपुर में
(D) बेंगलुरू में ✔
(D) बेंगलुरू में ✔
29. निम्नलिखित में से कौन-सा फूल का प्रजनन अंग नहीं है?
(A) वर्तिकाग्र
(B) वर्तिका
(B) वर्तिका
(C) परागकोश (
D) बाह्यदल ✔
D) बाह्यदल ✔
30. 'निमारी' एक नस्ल है
(A) भेड़ की
(B) बकरी की
(B) बकरी की
(C) गाय की ✔
(D) भैंस की
(D) भैंस की
31. निम्नलिखित में से कौन-सी समिति चुनाव सुधारों से सम्बन्धित है?
(A) दिनेश गोस्वामी समिति ✔
(B) जीवीके राव समिति
(B) जीवीके राव समिति
(C) अशोक मेहता समिति
(D) एलएम सिंघवी समिति
(D) एलएम सिंघवी समिति
32. जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर कौन थे?
(A) ऋषभदेव
(B) वर्धमान महावीर
(B) वर्धमान महावीर
(C) गौतम बुद्ध
(D) पार्श्वनाथ ✔
(D) पार्श्वनाथ ✔
33. निम्नलिखित पुस्तकों व उनके लेखकों के युग्मों में से कौन-से सुमेलित हैं?
1. हिमालयन ओडिशी – एमपी वीरेन्द्रकुमार
2. द कारगिल विक्ट्री : बैटल्स फ्रॉम पीक टू पीक – कर्नल एससी त्यागी
3. वन लाइफ इज नॉट – नटवर सिंह इनफ
4. ग्लोरियस डायस्पोरा : प्राइड ऑफ इण्डिया – रजत कपूर
कूट :
(A) 1 और 2
(B) 3 और 4
(B) 3 और 4
(C) 1, 2 और 3
(D) ये सभी ✔
(D) ये सभी ✔
34. राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। निम्नलिखित में से किनको 2019 में अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया?
1. रविन्द्र जडेजा
2. प्रमोद भगत
2. प्रमोद भगत
3. स्वप्ना बर्मन
4. गौरव सिंह गिल
4. गौरव सिंह गिल
कूट :
(A) 1 और 2
(B) 1, 2 और 3
(B) 1, 2 और 3
(C) 2, 3 और 4
(D) ये सभी ✔
(D) ये सभी ✔
35. 50 ली के एक मिश्रण जिसमें पानी के साथ 20% एल्कोहॉल है, 10 ली पानी मिलाया जाता है तो अब एल्कोहॉल की सान्द्रता कितनी है?
(A) 20%
(B) 16 2/3% ✔
(B) 16 2/3% ✔
(C) 12 1/2%
(D) 33 1/3%
(D) 33 1/3%
36. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन लोकसभा के उपाध्यक्ष के सन्दर्भ में सही नहीं है?
(A) वह लोकसभा के ही सदस्यों में से चुना जाता है।
(B) उपाध्यक्ष अपने पद पर लोकसभा के कार्यकाल के दौरान रहता है।
(C) जब अध्यक्ष का पद रिक्त होता है, तो उपाध्यक्ष, अध्यक्ष का कार्य करता है।
(D) जब उपाध्यक्ष लोकसभा के पीठासीन अधिकारी होते हैं तब वह प्रथमत: मत दे सकते हैं। ✔
37. निम्नलिखित में से वर्ष 1919 में कौन-सी घटना की वजह से रबीन्द्र नाथ टैगोर ने अपनी नाइटहुड की उपाधि वापिस लौटा दी थी?
(A) खिलाफत आन्दोलन
(B) असहयोग आन्दोलन
(B) असहयोग आन्दोलन
(C) जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड ✔
(D) रॉलेट ऐक्ट
(D) रॉलेट ऐक्ट
38. CBSE द्वारा विद्यार्थियों और अभिभावकों को सभी जानकारियों से अवगत करने हेतु किस ऐप्प की शुरुआत की गई है?
(A) शिक्षा वाणी ✔
(B) E-CBSE
(B) E-CBSE
(C) स्मार्टर स्टडी
(D) ई-शिक्षा
(D) ई-शिक्षा
39. निम्नलिखित में से किस वर्ष 2018-19 के लिए फिक्की का अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
(A) संगीता रेड्डी ✔ (B) सन्दीप सोमानी
(C) उदय शंकर (D) सुरेश पटनायक
40. जैगरोस पर्वत स्थित है?
(A) ईरान में ✔ (B) इराक में
(C) सीरिया में (D) यमन में
41. राज्य विधायिका में धन विधेयक को केवल किसकी पूर्व सिफारिश पर प्रस्तुत किया जा सकता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) मुख्यमंत्री
(B) मुख्यमंत्री
(C) राज्यपाल ✔
(D) अध्यक्ष
(D) अध्यक्ष
42. निम्नलिखित में से कौन-सी नृत्य शैली केरल से सम्बन्धित नहीं है?
(A) भरतनाट्यम
(B) कथकली
(B) कथकली
(C) मोहिनीअट्टम ✔
(D) कूडियाट्टम
(D) कूडियाट्टम
43. सकल घरेलू ज्ञान उत्पाद (GDKP) शब्द के खोजकर्ता कौन हैं?
(A) उम्बेर्टो सुलपास्सो ✔
(B) किमी राइकोनेन
(B) किमी राइकोनेन
(C) एण्ड्रयू हैरिस
(D) मरात सैफिन
(D) मरात सैफिन
44. निम्नलिखित में से किसे मुगल बादशाह द्वारा 'बुहान-उल-मुल्क' की उपाधि प्रदान की गई?
(A) सआदत खान ✔
(B) नादिर शाह
(B) नादिर शाह
(C) अहमद शाह अब्दाली
(D) सरफराज जंग
(D) सरफराज जंग
45. वार्षिक वैश्विक प्रतिस्पर्द्धा सूचकांक किसके द्वारा जारी किया जाता है?
(A) IMF
(B) विश्व बैंक
(B) विश्व बैंक
(C) विश्व आर्थिक मंच ✔
(D) WTO
(D) WTO
46. ऑस्ट्रेलिया की महान प्रवाल भित्ति (ग्रेट बेरियर रीफ) ...... तट के समान्तर स्थित है।
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(B) दक्षिण
(C) पूर्व ✔
(D) पश्चिम
(D) पश्चिम
47. वर्ष 2024 के ओलम्पिक खेलों की मेजबानी निम्नलिखित में से किस देश के द्वारा की जाएगी?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) फ्रांस ✔
(B) फ्रांस ✔
(C) न्यूजीलैण्ड
(D) जापान
(D) जापान
48. गांधी सोलर पार्क (50 किलोवाट क्षमता) का उद्घाटन कहां पर किया गया?
(A) न्यूयॉर्क ✔
(B) जेनेवा
(B) जेनेवा
(C) पेरिस
(D) जापान
(D) जापान
49. किसी देश के भुगतान सन्तुलन में शामिल है।
(A) वस्तुओं और सेवाओं का व्यापार
(B) पूंजीगत प्राप्तियां और भुगतान
(B) पूंजीगत प्राप्तियां और भुगतान
(C) बचत और निवेश
(D) 'A' और 'B' दोनों ✔
(D) 'A' और 'B' दोनों ✔
50. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी है।
(A) नर्मदा
(B) गोदावरी ✔
(B) गोदावरी ✔
(C) महानदी
(D) कावेरी
(D) कावेरी
51. भारत ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस निम्नलिखित में से किस दिन मनाया?
(A) 25 दिसम्बर
(B) 25 जनवरी ✔
(B) 25 जनवरी ✔
(C) 25 मार्च
(D) 25 फरवरी
(D) 25 फरवरी
52. राज्यसभा, धन विधेयक को कितने दिनों के लिए लम्बित कर सकती है?
(A) 2 दिन
(B) 15 दिन
(B) 15 दिन
(C) 30 दिन
(D) 14 दिन ✔
(D) 14 दिन ✔
53. निम्नलिखित में से किसे भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारतरत्न' से सम्मानित नहीं किया गया है?
(A) प्रणब मुखर्जी
(B) भूपेन हजारिका
(B) भूपेन हजारिका
(C) दीनदयाल उपाध्याय ✔
(D) नानाजी देशमुख
(D) नानाजी देशमुख
54. विद्युत मोटर एक युक्ति है, जो कि विद्युत ऊर्जा को मुख्यत: ............ ऊर्जा में परिवर्तित करता है।
(A) चुम्बकीय
(B) ऊष्मीय
(B) ऊष्मीय
(C) यान्त्रिक ✔
(D) रासायनिक
(D) रासायनिक
55. 'हिट रिफ्रेश' पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) अरविन्द सुब्रमण्यम
(B) सत्य नडेला ✔
(B) सत्य नडेला ✔
(C) रस्किन बॉण्ड
(D) रघुराम राजन
(D) रघुराम राजन
56. NASA के मंगल अन्वेषण कार्यक्रम द्वारा मार्स रोवर मिशन को निम्नलिखित में से किस वर्ष लॉन्च करने की योजना है?
(A) 2020 ✔
(B) 2021
(B) 2021
(C) 2022
(D) 2023
(D) 2023
57. निम्नलिखित खिलाड़ियों व सम्बन्धित खेलों के युग्मों में से कौन-से सुमेलित नहीं हैं?
1. एलिस मेरटेन्स – टेनिस
2. दिविज शरण – पोलो
3. अर्जुन आजाद – क्रिकेट
4. सिमोना हालेप – हॉकी
कूट :
(A) 1 और 2
(B) 2 और 4 ✔
(B) 2 और 4 ✔
(C) 1 और 3
(D) 3 और 4
(D) 3 और 4
58. अर्जुन पुरस्कार विजेता एस. भास्करन निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बन्धित हैं?
(A) बॉडीविल्डिंग ✔
(B) कुश्ती
(B) कुश्ती
(C) मुक्केबाजी
(D) घुड़सवारी
(D) घुड़सवारी
59. भारतीय संविधान के अनुसार, मानव का दुर्व्यापार और बलात्श्रम निषेध है, यह कौन-से अनुच्छेद में वर्णित है?
(A) अनुच्छेद-23 ✔
(B) अनुच्छेद-24
(B) अनुच्छेद-24
(C) अनुच्छेद-25
(D) अनुच्छेद-26
(D) अनुच्छेद-26
60. निम्नलिखित में से कौन-से रंग के लिए प्रकाश का प्रकीर्णन न्यूनतम होता है?
(A) बैंगनी
(B) नीला
(B) नीला
(C) हरा
(D) लाल ✔
(D) लाल ✔
61. पाकिस्तान की प्रथम हिन्दू महिला न्यायाधीश कौन है?
(A) अनुष चौधरी
(B) सुमन कुमारी ✔
(B) सुमन कुमारी ✔
(C) अरुणिमा सिन्हा
(D) रोमा
(D) रोमा
62. नागार्जुन सागर परियोजना निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है?
(A) गण्डक
(B) गोदावरी
(B) गोदावरी
(C) कृष्णा ✔
(D) तुंगभद्रा
(D) तुंगभद्रा
63. चक्रवृद्धि ब्याज पर यदि रु. 5000 चार वर्ष में रु. 20000 हो जाते हैं, तो वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर के प्रतिशत की गणना कीजिए।
(A) 100%
(B) 50%
(B) 50%
(C) 41.4% ✔
(D) 36.4%
(D) 36.4%
64. मनोहर पार्रिकर के पश्चात किसे गोवा का मुख्यमन्त्री नियुक्त किया गया?
(A) सुदिनी धावीकार
(B) विजय सरदेसाई
(B) विजय सरदेसाई
(C) प्रमोद सावन्त ✔
(D) श्रीपद नायक
(D) श्रीपद नायक
65. निम्नलिखित में से किस देश ने अपनी राजधानी का नाम बदल कर नूरसुल्तान रखा है?
(A) उज्बेकिस्तान
(B) किर्गिस्तान
(B) किर्गिस्तान
(C) ताजिकिस्तान
(D) कजाखिस्तान ✔
(D) कजाखिस्तान ✔
66. 'नमस्ते-शालोम' पत्रिका किन देशों के मध्य सम्बन्धों पर आधारित है?
(A) भारत-चीन
(B) भारत-नेपाल
(B) भारत-नेपाल
(C) भारत-श्रीलंका
(D) भारत-इजरायल ✔
(D) भारत-इजरायल ✔
67. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के सन्दर्भ में सत्य नहीं है?
1. 1958 में स्वीडन के केन्द्रीय बैंक ने अर्थशास्त्र में अल्फ्रेड नोबेल की याद में पुरस्कार स्थापित किया।
2. 2019 में अर्थशास्त्र का नोबेल तीन लोगों को मिला
3. 2019 के अर्थशास्त्र के नोबेल विजेता अभिजीत बेनर्जी, एस्थर डफलो व माइकल क्रेमर हैं।
कूट :
(A) केवल 1 ✔
(B) 1 और 2
(B) 1 और 2
(C) केवल 3
(D) 1 और 3
(D) 1 और 3
68. निम्नलिखित में से ब्रिटिश सरकार के कौन-से चार्टर ऐक्ट के बंगाल के गवर्नर जनरल को भारत का गवर्नर जनरल बना दिया गया?
(A) 1813 का चार्टर ऐक्ट
(B) 1833 का चार्टर ऐक्ट ✔
(B) 1833 का चार्टर ऐक्ट ✔
(C) 1853 का चार्टर ऐक्ट
(D) 1773 का रेगुलेटिंग ऐक्ट
(D) 1773 का रेगुलेटिंग ऐक्ट
69. 'शकर-खेड़ा' की लड़ाई कब हुई थी?
(A) 11 अक्टूबर, 1766
(B) 11 अक्टूबर, 1824
(B) 11 अक्टूबर, 1824
(C) 11 अक्टूबर, 1724 ✔
(D) 11 अक्टूबर, 1757
(D) 11 अक्टूबर, 1757
70. ऑस्ट्रेलियन ओपन में नोवाक जोकोविच पुरुष एकल के विजेता बने हैं। नोवाक निम्नलिखित में से किस देश से हैं?
(A) सर्बिया ✔
(B) रूस
(B) रूस
(C) इटली
(D) फ्रांस
(D) फ्रांस
71. भारत के प्रथम लोकपाल कौन हैं?
(A) विनोद राय
(B) पिनाकी चन्द्र घोष ✔
(B) पिनाकी चन्द्र घोष ✔
(C) दीपक मिश्रा
(D) टीएस ठाकुर
(D) टीएस ठाकुर
72. जब गरम पानी के स्रोत (हॉट स्प्रिंग) का इस्तेमाल विद्युत उत्पन्न करने में होता है, तो इस प्रकार ऊर्जा उत्पादन कहलाता है :
(A) समुद्र-ऊष्मीय ऊर्जा
(B) ज्वारीय ऊर्जा
(B) ज्वारीय ऊर्जा
(C) भू-ऊष्मीय ऊर्जा
(D) तापीय ऊर्जा ✔
(D) तापीय ऊर्जा ✔
73. कनिष्क के शासन काल में बौद्ध संगीति का आयोजन ....... में हुआ था।
(A) बोधगया
(B) मगध
(B) मगध
(C) सारनाथ ✔
(D) कश्मीर
(D) कश्मीर
74. वर्ष 1816 में सुगौली की सन्धि अंग्रेज एवं ......... के बीच हस्ताक्षरित हुई थी।
(A) सिख
(B) गोरखा ✔
(B) गोरखा ✔
(C) मराठा
(D) फ्रेंच
(D) फ्रेंच
75. निम्नलिखित में से कौन-सा पृथ्वी की लगभग आयु को दर्शाता है?
(A) 150 बिलियन वर्ष
(B) 4 से 5 मिलियन वर्ष
(B) 4 से 5 मिलियन वर्ष
(C) 4 से 5 बिलियन वर्ष ✔
(D) 150 मिलियन वर्ष
(D) 150 मिलियन वर्ष
76. उदयपुर वन्यजीव अभ्यारण्य स्थित है :
(A) राजस्थान में
(B) बिहार में ✔
(B) बिहार में ✔
(C) गुजरात में
(D) मध्य प्रदेश में
(D) मध्य प्रदेश में
77. निम्नलिखित में से कौन-सा मादा प्रजनन तन्त्र का भाग नहीं है?
(A) अण्डाशय
(B) गर्भाशय
(B) गर्भाशय
(C) शुक्रवाहिका ✔
(D) फैलोपियन नलिका
(D) फैलोपियन नलिका
78. प्रथम मुफ्ती मोहम्मद सईद पुरस्कार निम्नलिखित में से किस राज्य के मुख्यमन्त्री को दिया गया?
(A) बिहार ✔
(B) झारखण्ड
(B) झारखण्ड
(C) उत्तर प्रदेश
(D) छतीसगढ़
(D) छतीसगढ़
79. उद्देशिका में 'समाजवादी' एव 'धर्म निरपेक्ष' शब्द जोड़े गए
(A) 41वें संविधान संशोधन द्वारा
(B) 44वें संविधान संशोधन द्वारा
(C) 46वें संविधान संशोधन द्वारा
(D) 42वें संविधान संशोधन द्वारा ✔
80. कोई व्यक्ति अगर राज्य विधायिका का सदस्य नहीं है, तो वह .............. के लिए मुख्यमन्त्री नियुक्त किया जा सकता है एवं उक्त निर्धारित समय में उसे राज्य विधायिका हेतु निर्वाचित होना है, अन्यथा वह मुख्यमन्त्री नहीं रहेगा।
(A) 4 माह
(B) 6 माह ✔
(B) 6 माह ✔
(C) 3 माह
(D) 2 माह
(D) 2 माह
81. निम्नलिखित में से कौन एण्टी टैंक गाइडेड मिसाइल-नाग का हेलिकॉप्टर से लॉन्च किए जाने वाला संस्करण है?
(A) अचूक
(B) अमोघ
(B) अमोघ
(C) लक्ष्य
(D) हेलिना ✔
(D) हेलिना ✔
82. जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में तिरछा प्रवेश करता है तो प्रकार के संचरण की दिशा दूसरे माध्यम में बदल जाती है। इस प्रभाव को जाना जाता है।
(A) अपवर्तन ✔
(B) परावर्तन
(B) परावर्तन
(C) प्रकीर्णन
(D) ध्रुवण
(D) ध्रुवण
83. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में ONGC द्वारा ट्यूलिप गार्डन विकसित किया जाएगा?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तराखण्ड ✔
(B) उत्तराखण्ड ✔
(C) सिक्किम
(D) मणिपुर
(D) मणिपुर
84. आहार नली की सबसे बाहरी परत कहलाती है।
(A) सिरोसा ✔
(B) मस्कुलैरिस
(B) मस्कुलैरिस
(C) म्युकोसा
(D) ल्युमेन
(D) ल्युमेन
85. मानव के शरीर की कौन-सी धमनी ऑक्सीजन रहित रक्त को ले जाती है?
(A) वृक्क धमनी
(B) उदरीय महाधमनी
(B) उदरीय महाधमनी
(C) फुफ्फुस धमनी ✔
(D) वंक्षण धमनी
(D) वंक्षण धमनी
86. निम्नलिखित में से कौन-2019 के युनेस्को एशिया प्रशान्त पुरस्कार के विजेता है?
1. विक्रम साराभाई पुस्तकालय
2. आवर लेडी ऑफ ग्लोरी चर्च
2. आवर लेडी ऑफ ग्लोरी चर्च
3. फ्लोरा फाउण्टेन
4. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
4. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
कूट :
(A) 2, 3 और 4
(B) 1, 2 और 3 ✔
(B) 1, 2 और 3 ✔
(C) 2 और 3
(D) 1, 3 और 4
(D) 1, 3 और 4
87. निम्नलिखित में से कौन-सी मत्स्य महाजनपद की राजधानी थी?
(A) कौसाम्बी
(B) इन्द्रप्रस्थ
(B) इन्द्रप्रस्थ
(C) विराटनगर ✔
(D) मथुरा
(D) मथुरा
88. संसद में प्रथम लोकपाल बिल पेश किया गया।
(A) वर्ष 1971 में ✔
(B) वर्ष 1967 में
(B) वर्ष 1967 में
(C) वर्ष 1968 में
(D) वर्ष 1972 में
(D) वर्ष 1972 में
89. मनुष्य के शरीर के किस अंग/ग्रन्थि से वृद्धि हॉर्मोन स्रावित होता है?
(A) पीयूष ग्रन्थि ✔
(B) थायरॉएड ग्रन्थि
(B) थायरॉएड ग्रन्थि
(C) वृषण
(D) अण्डाशय
(D) अण्डाशय
90. निम्नलिखित में से कौन मीन वर्ग से सम्बन्धित है?
(A) तारा मछली
(B) सिल्वर मछली
(B) सिल्वर मछली
(C) शार्क ✔
(D) व्हेल
(D) व्हेल
91. ओलम्पिक शीतकालीन गेम्स 2022 का शुभंकर होगा।
(A) मिराईतोवा
(B) गोकू
(B) गोकू
(C) सूहोरेंग
(D) बिंग ड्वेन ड्वेन ✔
(D) बिंग ड्वेन ड्वेन ✔
92. निम्नलिखित में से कौन तीसरे जैन तीर्थंकर थे?
(A) ऋषभदेव
(B) अजितनाथ
(B) अजितनाथ
(C) सम्भवनाथ ✔
(D) सुमतिनाथ
(D) सुमतिनाथ
93. किस राज्य की प्रसिद्ध मिठाई श्रीविल्लिपुथुर पल्कोवा को भौगोलिक संकेतक का दर्जा प्राप्त हुआ है?
(A) तमिलनाडु ✔
(B) केरल
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) आन्ध प्रदेश
(D) आन्ध प्रदेश
94. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) कोयना परियोजना – महाराष्ट्र
(B) शारावती परियोजना – कर्नाटक
(C) बालीमेला परियोजना – ओडिशा
(D) सबारिगिरी परियोजना – गुजरात ✔
95. सितम्बर, 2019 में कुछ राज्यों के राज्यपाल बदले गए। निम्नलिखित युग्मों में से कौन-से राज्य व नए राज्यपाल का सुमेल नहीं है?
1. कलराज मिश्र – राजस्थान
2. आरिफ मोहम्मद खान – महाराष्ट्र
3. भगत सिंह कोश्यारी – केरल
4. टी. सुन्दर राज – तेलंगाना
कूट :
(A) 3 और 4
(B) 2 और 3 ✔
(B) 2 और 3 ✔
(C) 1 और 2
(D) 1 और 4
(D) 1 और 4
96. भारत में विधि निर्माणी सर्वोच्च निकाय है :
(A) संसद ✔
(B) नीति आयोग
(B) नीति आयोग
(C) राष्ट्रीय विकास परिषद
(D) कार्यपालिका
(D) कार्यपालिका
97. किसे प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से वर्ष 1995 में मध्याह्न भोजन योजना चलाई गई?
(A) वयस्क साक्षरता
(B) प्राथमिक शिक्षा का सार्वभौमिकरण करना ✔
(B) प्राथमिक शिक्षा का सार्वभौमिकरण करना ✔
(C) माध्यमिक शिक्षा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
98. वर्ष 2017-18 में विश्व में फल उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है?
(A) पहला
(B) दूसरा ✔
(C) तीसरा
(D) चौथा
99. उद्देश्य हेतु 'जननी सुरक्षा योजना' का शुभारम्भ किसके जन्मदिवस पर हुआ?
(A) सुचेता कृपलानी
(B) कस्तूरबा गांधी ✔
(C) लक्ष्मीबाई
(D) विजयलक्ष्मी
100. 'मिट्टी का स्वास्थ्य परिपत्र' के सम्बन्ध में क्या सत्य है?
(A) यह नि:शुल्क प्राप्त होता है।
(B) यह अधिक उपज के लिए मिट्टी की गुणवत्ता वृद्धि हेतु जानकारी देता है।
(C) यह फसल के आवश्यकता अनुसार उर्वरक की सही मात्रा की जानकारी देता है।
(D) उपरोक्त सभी ✔