BPSSC Bihar Police SI Mains Exam
BPSSC Bihar Police SI Exam Date: सुशासन बाबू और आयोग, किसी को भी अभ्यर्थियों द्वारा लगातार किये जा रहे दारोगा बहाली प्रश्न पत्र वायरल/धांधली के खिलाफ आंदोलनों का कोई असर नहीं हो रहा और आयोग ने अभी-अभी दारोगा बहाली मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित कर दिया है।
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएएसी) ने दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक की मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। आयोग के अनुसार, 26 अप्रैल 2020 को दारोगा बहाली मुख्य लिखित परीक्षा होगी। इस परीक्षा में 50 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। आयोग ने बताया यह परीक्षा राज्य के पटना, मुज्जफरपुर, भागलपुर और दरभंगा जिलों में होगी।
इससे पहले 27 जनवरी को दारोगा भर्ती प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारीी हुए थे। मुख्य परीक्षा में पास करनेवाले अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा से गुजरना होगा। अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर जारी की जाएगी।
शारीरिक परीक्षा के लिए 6 गुना होगा चयन
मुख्य परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। मुख्य परीक्षा के आधार पर पद के मुकाबले 6 गुना अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया जाएगा। इस परीक्षा के बाद दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पद के लिए अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया जायेगा।
दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षकों के 2446 पदों के लिए 22 दिसम्बर 2019 को प्रारंभिक परीक्षा हुई थी। इसमें करीब 5.85 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर राज्यभर में 495 सेंटर बनाए गए थे। इन सेंटरों पर दो पालियों में परीक्षा ली गई थी। आयोग ने सोमवार को इसका परिणाम घोषित कर दिया है। पद के मुकाबले करीब 20 गुना अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया गया है।
80 हजार आवेदन बाहरी राज्यों के
दारोगा बहाली की परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी भी शामिल हुए थे। 80 हजार के करीब ऐसे आवेदन हैं जो दूसरे राज्यों के रहनेवाले हैं। इसमें ज्यादा संख्या उत्तर प्रदेश और झारखंड के अभ्यर्थियों की है।