Subscribe Us

header ads

कोरोना वायरस को मिला नया नाम, जाने इसके लक्षण और बचाव

Coronavirus declared global health emergency by WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हाल ही में कोरोना वायरस (Coronavirus) को आतंकवाद से बड़ा खतरा बताया है साथ ही दुनिया के सभी देशों से मिलकर लड़ने की बात कही है। डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी के नाम का घोषणा किया है संस्था ने इस बीमारी का नाम कोविड-19 (COVID-19) दिया है

केरल सरकार ने हाल ही में केरल में तीसरे छात्र के घातक कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद  इस बीमारी को “राज्य आपदा” घोषित कर दिया था केरल में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस का एक भी नया पॉजिटिव मामला सामने नहीं आने के मामले में राज्य सरकार ने इस संक्रमण के संदर्भ में हाल ही में जारी 'आपदा स्थिति' चेतावनी वापस ले ली है भारत में कोरोना वायरस का तीसरे मामला भी केरल से सामने आया था. इससे पहले दोनों मामले भी केरल के ही थे

कोरोना वायरस  (Coronavirus) की वजह से चीन के बाहर किसी मरीज की मौत का पहला मामला सामने आया है यह मौत फिलीपींस में हुई है विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, यह व्यक्ति फिलीपींस आने से पहले ही कोरोना वायरस की चपेट में आ चुका था। कोरोना से चीन में अबतक 361 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 17 हजार से ज्यादा केस की पुष्टि हो चुकी है

डब्लूएचओ ने 30 जनवरी 2020 को चीन में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) को अंतरराष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित कर दिया है डब्ल्यूएचओ ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस दुनिया के लिए एक बहुत बड़ी खतरा है डब्ल्यूएचओ का बयान इस बात पर प्रकाश डालता है कि लोगों को अभी चीन नहीं जाना चाहिए

आपात स्थिति घोषित होने के बाद इस बीमारी से निपटने के मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देशों की बीच आपसी सहयोग में सुधार होगा डब्लूएचओ ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी चिंता यह है कि यह वायरस कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था वाले देशों में फैल सकता है


कोरोना वायरस संक्रमण के मामले

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक चीन के अतिरिक्त पूरी दुनिया के करीब-करीब 18 देशों से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं लगभग 82 संक्रमण के मामले ऐसे यात्रियों में पाए गए हैं जो हाल ही में चीन की यात्रा करके वापस लौटे हैं डब्लूएचओ ने कहा कि हमारे लिए इस वायरस के संक्रमण को रोकना प्रमुख लक्ष्य है

रिपोर्ट के मुताबिक थाईलैंड में 14, जापान में 11, सिंगापुर में 10, दक्षिण कोरिया में चार, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया में सात-सात, अमेरिका और फ्रांस में पांच-पांच , जर्मनी और संयुक्त अरब अमीरात में चार-चार और कनाडा में कोरोना वायरस के तीन मामलों की पुष्टि हुई है इसके अतिरिक्त वियतनाम में दो, कंबोडिया, फिलिपींस, नेपाल, श्रीलंका, भारत और फिनलैंड में एक-एक कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि हुई है

ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी क्या है?

ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी (वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल) को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी भी कहा जाता है डब्लूएचओ किसी बीमारी को लेकर ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी तभी घोषित करती है, जब उस बीमारी के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैलने का खतरा महसूस होने लगता है ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी के हालात में विश्वभर के देशों को उस बीमारी से बचाव तथा उसे फैलने से रोकने के उपाय करने होते हैं