One Liner Current Affairs in Hindi
💎 भारत के किस न्यायालय के एक फैसले के मुताबिक, केंद्र और राज्यों को नागरिकों की अर्जित संपत्तियों पर अनिश्चितकालीन अधिकार रखने की अनुमति नहीं दी जा सकती है - सर्वोच्च न्यायालय
💎 प्रधानमंत्री मोदी ने अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के जिस सत्र को आभासी तौर पर संबोधित किया है - 80 वां सत्र
💎 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नए अध्यक्ष के तौर पर किसे नियुक्त किया गया है - ग्रेग बार्कले
💎 कौन से राजनेता बिहार विधानसभा के नए स्पीकर चुने गये हैं - विजय कुमार सिन्हा
💎 किस निजी बैंक का विलय सिंगापुर के DBS बैंक में कर दिया गया है - लक्ष्मी विलास बैंक
💎 भारत में प्रत्येक वर्ष संविधान दिवस किस दिन मनाया जाता है - 26 नवंबर
💎 ऑस्कर अवार्ड्स के लिए किस फिल्म को भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर चुना गया है - जल्लीकट्टू
💎 दुनिया के किस महानतम फुटबॉल खिलाड़ी का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है - डिएगो माराडोना
💎 किस राज्य सरकार ने अगले छह माह के लिए हड़ताल पर प्रतिबन्ध लगा एस्मा लागू कर दिया है- उत्तर प्रदेश
💎 विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस किस दिन मनाया जाता है - 26 नवंबर
💎 भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने परमाणु उर्जा पर सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन को कितने साल के लिए विस्तारित कर दिया है - 10 साल
💎 किस राज्य सरकार ने पुलिस अधिनियम में विवादास्पद संशोधन को निरस्त कर दिया है - केरल
💎 टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के, किस पहले मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष का 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है - फकीर चंद कोहली
💎 खेल मंत्रालय ने हाल ही में किसे राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में मान्यता दे दी है - भारतीय तीरंदाजी संघ
💎 किस देश के दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना का 60 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है - अर्जेंटीना
💎 तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में किस चक्रवात से भारी तबाही होने का अनुमान है उसका नाम है - निवार चक्रवात
💎 भारत के किस राज्य ने अपमानजनक सामग्री से संबंधित अध्यादेश को स्थगित करने का फैसला लिया है - केरल
💎 टोक्यो ओलंपिक्स 2020 का आयोजन किस देश में किया जाएगा, वह देश है - जापान
💎 किस वेब सीरीज ने 48 वें इंटरनेशनल एमीज में 'सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज' का पुरस्कार जीता है - दिल्ली क्राइम
💎 किस अभिनेता ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर इंटरनेशनल एमी अवार्ड 2020 जीता है - बिली बैरेट
💎 अफगानिस्तान 2020 सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किस प्रमुख राजनयिक ने किया - एस. जयशंकर
💎 भारत के किस राज्य की कैबिनेट ने अभी हाल ही में जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ एक अध्यादेश पारित किया है - उत्तर प्रदेश
💎 प्रधानमंत्री मोदी 26 नवंबर, 2020 को किसका आभासी उद्घाटन करेंगे - Re-Invest 2020
💎 कौन सा देश 24 अगस्त, 2021 से 05 सितंबर, 2021 तक पैरालंपिक खेलों का आयोजन करेगा - जापान
💎 केंद्र सरकार ने 23 नवंबर 2020 को किस ऐप का अंतरराष्ट्रीय संस्करण पेश करने की घोषणा की - उमंग ऐप
💎 अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने क्लाइमेट चेंज की जिम्मेदारी के लिए किसे नियुक्त किया है - जॉन कैरी
💎 वह राज्य जिसने प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इंडिया इंटरनेशनल चेरी ब्लॉसम महोत्सव को कोविड-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया है - मेघालय
💎 केंद्र सरकार ने किस राज्य में सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं के लिए 3,971 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी दे दी है - तमिलनाडु
💎 वह राज्य जिसके पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का 23 नवंबर 2020 को निधन हो गया - असम
💎 किस देश ने ‘मुक्त आकाश निगरानी संधि’ से औपचारिक रूप से खुद को हटा लिया है - अमेरिका
💎 वह राज्य सरकार जिसने ‘महा आवास योजना’ नामक एक नई ग्रामीण आवास परियोजना शुरू की है - महाराष्ट्र
💎 वह बैंक जो दुनिया का पहला ऐसा बैंक बन गया है जिसके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फॉलोअर्स की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है - भारतीय रिजर्व बैंक
💎 कौन सा देश 'चंद्रमा' से लूनार रॉक्स के नमूने लाने के लिये नवंबर 2020 के अंत तक चंद्रमा पर एक मानव रहित अंतरिक्षयान भेजने की योजना बना रहा है- चीन
💎 यूके बुकर पुरस्कार 2020 के विजेता हैं - डगलस स्टुअर्ट
💎 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की नई नीति के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने के लिए किसी खिलाड़ी की न्यूनतम आयु होनी चाहिए - 15 साल
💎 ग्लोबल इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन अर्थात इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन की स्थापना फ्रांस और ब्रिटेन द्वारा किस वर्ष की गई थी - वर्ष 1889
💎 दुनिया-भर में किस दिन विश्व बाल दिवस मनाया जाता है - 20 नवंबर
💎 किस देश के लिए ग्रीन क्लाइमेट फंड ने 256 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशी मंजूर की है - बांग्लादेश
💎 किस वैक्सीन निर्माता ने अपने कोविड -19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमति की मांग की है - फाइजर
💎 भारत ने अभी हाल ही में अपने उत्तर-पूर्वी राज्य मेघालय में परिवहन क्षेत्र को आधुनिक बनाने के लिए किस अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थान के साथ 120 मिलियन अमेरिकी डॉलर के एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं - विश्व बैंक
💎 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा अभी हाल ही में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में किस राष्ट्र को शीर्ष पर रखा गया है - ऑस्ट्रेलिया
💎 किस फिल्म अभिनेत्री को हाल ही में भारत रत्न डॉ अंबेडकर अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है - ऋचा चड्डा
💎 ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड और किस राज्य सरकार ने राज्य में भारत के पहले कन्वर्जेंस प्रोजेक्ट को शुरू करने के संबंध में चर्चा हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं - गोवा
💎 उत्तरी अरब सागर में मालाबार नौसैनिक अभ्यास के दूसरे चरण की शुरुआत की गई, जिसमें भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और किस देश की नौसेनाओं द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है - जापान
💎 इंग्लैंड की क्रिकेट टीम 16 साल के बाद पहली बार 2021 में किस देश के दौर पर जाने वाली है - पाकिस्तान
💎 एशिया का पहला सौर ऊर्जा संचालित कपड़ा मिल किस राज्य में स्थापित किया जाएगा - महाराष्ट्र
💎 वह देश जिसको फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप 2022 के लिए मेजबानी का अधिकार दिया गया है - भारत
💎 दक्षिण चीन सागर में चीन के बढ़ते प्रभाव का अंकुश लगाने के लिए 17 नवंबर को किन दो देशों ने एक ऐतिहासिक रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए - जापान, ऑस्ट्रेलिया
💎 विश्व इकोनॉमिक फोरम (WEF) की ओर से जारी बेहतरीन रोडमैप तैयार करने वाले 36 वैश्विक शहरों की सूची में कितने भारतीय शहरों को भी जगह दी गई है - चार
💎 किस देश ने पाकिस्तान सहित 12 देशों के आगंतुकों को विजिट वीजा जारी करने से अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है - यूएई
💎 भारत को अपना नौवां बोइंग P-8I निगरानी विमान किस एयरोस्पेस कंपनी से प्राप्त हुआ है - बोइंग
💎 किस देश की अदालत ने जेयूडी चीफ हाफिज सईद को 10 साल की सजा सुनाई है - पाकिस्तान
💎 सरकार को विवाद से विश्वास स्कीम के तहत कुल कितनी कर राशि प्राप्त हुई है - 72,480 करोड़ रुपये
💎 भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने अभी हाल ही में किस मामले में केंद्र सरकार के लिए संबद्ध राज्य की सहमति को अनिवार्य कर दिया है - सीबीआई क्षेत्राधिकार
💎 नवनिर्वाचित 17वीं बिहार विधान सभा के प्रो-टेम स्पीकर के तौर पर किसने शपथ ली - जीतन राम मांझी
💎 पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती कब मनाई जाती है - 19 नवंबर
💎 विश्व शौचालय दिवस कब मनाया जाता है - 19 नवंबर
💎 वैक्सीन निर्माताओं में से किसने दावा किया है कि इसकी कोविड-19 वैक्सीन 95 प्रतिशत प्रभावी है - फाइजर
💎 वह राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकार जिसने मास्क नहीं पहनने के लिए 2000 रुपये का जुर्माना लगाने की घोषणा की है - दिल्ली
💎 भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक पर कितने करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है- एक करोड़ रुपए
💎 पुडुचेरी की पूर्व उप-राज्य पाल और किस राज्य की पहली महिला सांसद चंद्रावती का 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है - हरियाणा
💎 भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 आसियान प्रतिक्रिया कोष में कितने मिलियन अमरीकी डॉलर के योगदान की घोषणा की है - एक मिलियन अमरीकी डॉलर
💎 किस देश ने कोविड-19 वैक्सीन की अग्रिम खरीद के लिये दस करोड़ डालर आवंटित किये है - पाकिस्तान
💎 किस राज्य के परभणी जिले में एशिया की पहली सौर ऊर्जा संचालित कपड़ा मिल खोली जाएगी - महाराष्ट्र
💎 भारतीय रिजर्व बैंक के नवोन्मेषण केंद्र का पहला चेयरपर्सन किसे नियुक्त किया गया है - क्रिस गोपालकृष्णन
💎 अमेरिका के किस पूर्व राष्ट्र पति ने हाल ही में ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ (A Promised Land) किताब का विमोचन किया - बराक ओबामा
💎 हाल ही में किस राज्य सरकार ने गायों के संरक्षण के लिए गौ कैबिनेट के गठन का फैसला लिया है - मध्य प्रदेश
💎 फीफा ने किस देश में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप को कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया है - भारत
💎 केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल कितने साल के लिए बढ़ा दिया है - एक साल
💎 अन्तरराष्ट्रीय छात्र दिवस (International Students' Day) किस दिन मनाया जाता है -17 नवंबर
💎 हाल ही में किस राज्य सरकार ने फर्जी जाति प्रमाणपत्र रखने वाले सभी कर्मचारियों को बर्खास्त करने का निर्देश दिया है - छत्तीसगढ़
💎 सिक्किम के चौथे मुख्यमंत्री यह थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया - संचमान लिम्बू
💎 किस राज्य में जनजातीय कल्या़ण विभाग का नाम परिवर्तित करके जनजातीय कार्य विभाग कर दिया गया है - मध्य प्रदेश
💎 चुनाव आयोग ने हाल ही में किस अभिनेता को पंजाब का स्टेट आइकॉन नियुक्त किया है - सोनू सूद
💎 हाल ही में किस मुख्यमंत्री ने रिकॉर्ड सातवीं बार बिहार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है - नीतीश कुमार
💎 स्पेसएक्स ने नासा के लिए पहली पूर्ण व्यावसायिक उड़ान से कितने अंतरिक्ष यात्रयों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेज दिया है - चार
💎 हाल ही में किस खिलाड़ी ने मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट 2020 का खिताब जीत लिया है - डस्टिन जॉनसन
💎 ऑस्ट्रेलियाई तैराक शायना जैक पर अनजाने में डोपिंग का दोषी पाए जाने के कारण कितने साल के प्रतिबन्ध लगा दिया गया है - दो साल
💎 राष्ट्रीय प्रेस दिवस किस दिन मनाया जाता है -16 नवंबर
💎 हाल ही में किस संस्था ने भारत में एक वैश्विक पारंपरिक औषधि केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है - डब्ल्यूएचओ
💎 हाल ही में किस देश ने भारत से 50 मीट्रिक टन खाद्य सहायता प्राप्त की - जिबूती
💎 विश्व मधुमेह दिवस किस दिन मनाया जाता है - 14 नवंबर
💎 हाल ही में किस फार्मूला वन ड्राइवर ने टर्किश ग्रां प्री खिताब को जीतकर अपना सातवां विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया है - लुईस हैमिल्टन
💎 हाल ही में बांग्ला फिल्म के किस प्रसिद्ध अभिनेता का 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- सौमित्र चटर्जी
💎 संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने विदेशी पेशेवरों के लिए गोल्डन वीजा को जारी करने की घोषणा है जिसकी अवधि कितने वर्ष होगी - 10 वर्ष
💎 हाल ही में किस देश ने दुनिया के पहले 6G एक्सपेरिमेंटल उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजा है - चीन
💎 भारत और मालदीव के बीच विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की मालदीव यात्रा के दौरान कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए - चार
💎 आर्मेनिया, अजरबैजान और किस देश ने विवादित क्षेत्र नागोर्नो-काराबाख (Nagorno-Karabakh) में चल रहे सैन्य संघर्ष को समाप्त करने हेतु एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं - रूस
💎 केंद्र सरकार ने हाल ही में पोत परिवहन मंत्रालय का नाम बदलकर क्या कर दिया है - बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय
💎 हाल ही में किस राज्य के दक्षिणी भाग यांगयांग में केसर के पौधों में पुष्पों का विकास प्रारंभ हो गया है - सिक्किम
💎 वह राज्य सरकार जिसने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए ‘रेड लाइट आन, गाड़ी ऑफ’ अभियान चलाया - दिल्ली
💎 हाल ही में किस देश के प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है - बहरीन
💎 भारतीय मूल के किस व्यक्ति को अमेरिका के नए चीफ ऑफ स्टाफ नामित किया गया है - काश पटेल
💎 विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) किस दिन मनाया जाता है - 12 नवंबर
💎 भारत के किस प्रसिद्ध लेखक को हाल ही में टाटा लिटरेचर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है - रस्किन बॉन्ड
💎 वह देश जिसके अग्रणी विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से IIT गुवाहाटी के साथ एक जल केंद्र शुरू किया - ऑस्ट्रेलिया
💎 किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने एक खाद्य गठबंधन शुरू किया है - एफएओ
💎 ‘मुंबई इंडियंस’ ने कितनी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है - 5
💎 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोविड-19 के टीके पर शोध के लिए जैव प्रौद्योगिकी विभाग को कितने करोड़ रुपये अनुदान देने की घोषणा की - 900 करोड़ रुपये
💎 वर्ष 2021 के लिए मूडीज ने भारत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान संशोधित करके कितना कर दिया है - 8.6 प्रतिशत
💎 किस राज्य ने ‘सरना संहिता’ पर एक प्रस्ताव पारित किया है- झारखंड
💎 केंद्र ने ‘कोविड सुरक्षा मिशन’ के लिए कितनी राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है - 900 करोड़ रु
💎 केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर और हिमालयी राज्यों से फलों और सब्जियों के हवाई परिवहन के लिए कितना अनुदान प्रदान करने की घोषणा की है - 50 प्रतिशत
💎 वह देश जिसने सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों को सहायता प्रदान करने के लिए एक नया कानून अपनाया है - चीन
💎 वित्त मंत्रालय की तरफ से सभी बैंक खातों को किस तारीख तक आधार कार्ड से जोड़ने का निर्देश दिया गया है - 31 मार्च 2021
💎 पंजाब और किस राज्य सरकार ने राज्य में मामलों की जाँच के लिये केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को दी गई ‘सामान्य सहमति’ वापस ले ली है- झारखंड
💎 हाल ही में किस देश के खोजकर्त्ताओं ने ‘ग्रेट बैरियर रीफ’ में 500 मीटर लंबी प्रवाल भित्ति (Coral Reef) की खोज की है - ऑस्ट्रेलिया
💎 किस देश के प्रधानमंत्री शेख खलीफा बिन सलमान अल खलीफा का निधन हो गया - बहरीन
💎 किसे हॉकी इंडिया के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुन लिया गया है - ज्ञानेंद्रो निंगोबम
💎 हाल ही में किस देश के क्रिकेट बोर्ड ने पहली बार महिला निदेशक की नियुक्त की है- पाकिस्तान
💎 हाल ही में किस टीम ने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2020 का खिताब (पांचवी बार) जीत लिया है - मुंबई इंडियंस
💎 हारून इंडिया द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार देश के सबसे बड़े दानवीर हैं जिन्होंने वित्त वर्ष 2019-20 में 7904 करोड़ रूपए दान दिए हैं - अजीम प्रेमजी
💎 राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (National Education Day) किस दिन मनाया जाता है - 11 नवंबर
💎 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी दौरे से पहले सभी फॉर्मेट की कप्तानी किसे सौंपने की घोषणा की है - बाबर आजम
💎 हाल ही में किस राज्य में भारत के सबसे लंबे ‘सिंगल लेन मोटरेबल सस्पेंशन ब्रिज’ का उद्घाटन किया गया - उत्तराखंड
💎 राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस (National Legal Services Day) किस दिन मनाया जाता है - 9 नवंबर
💎 हाल ही में किस देश ने एच1एन2 वायरस (H1N2 Virus) से संक्रमित मानव के पहले मामले की सूचना दी जो स्वाइन फ्लू का एक दुर्लभ लक्षण है - कनाडा
💎 किस राज्य ने मछुआरों की बेहतर आजीविका के लिए ‘परिर्वतनम’ योजना शुरू की है - केरल
💎 हाल ही में किस टीम ने महिला टी-20 चैलेंज 2020 का खिताब पहली बार जीत लिया है - ट्रेलब्लेजर्स
💎 दिल्ली एवं दिल्ली क्रिकेट संघ (डीडीसीए) का कोषाध्यक्ष किसे चुना गया है - शशि खन्ना
💎 हाल ही में भारत ने राज्य प्रायोजित आतंकवाद की सूची से किस देश को हटाने का स्वागत किया है - सूडान
💎 विश्व विज्ञान दिवस किस दिन मनाया जाता है - 10 नवंबर
💎 बांग्लादेश ने 3 करोड़ COVID 19 वैक्सीन खुराक के लिए किस भारतीय संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं - सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII)
💎 किन्हें वर्ष 2020-2023 के लिए IPU - इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन का नया अध्यक्ष चुना गया है - पुर्तगाल के सांसद ड्यूआर्टे पचेको
💎 किस भारतीय क्रिकेटर ने भारत के लिए 58 टेस्ट मैच, 147 वनडे और 37 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं - गौतम गंभीर
💎 फेसबुक ने बिना किसी पूर्व सूचना के अपने मंच से किस फेडरेशन का आधिकारिक पेज डिलीट कर दिया है - इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF)
💎 EOS-01 उपग्रह को किस तारीख को नौ अंतरराष्ट्रीय ग्राहक उपग्रहों के साथ लॉन्च वाहन PSLV-C49 में लॉन्च किया गया - 7 नवंबर 2020
💎 अभी हाल ही में कौन से पहली महिला, अश्वेत और एशियाई-अमेरिकी उपराष्ट्रपति के तौर पर चुनी गई महिला उम्मीदवार हैं - कमला हैरिस
💎 अभी हाल ही में केरल के बाद किस भारतीय राज्य ने CBI को राज्य सरकारों द्वारा दी गई सामान्य सहमति वापस ली है - झारखंड
💎 संयुक्त राष्ट्र महासभा की प्रथम समिति ने परमाणु निरस्त्रीकरण पर भारत द्वारा प्रस्तुत कितने प्रस्तावों को स्वीरकार कर लिया है - दो
💎 विश्व वनजीव कोष (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2050 तक भारत के कितने शहरों पर पानी का संकट होगा - 30
💎 अमेरिका ने हाल ही में किस देश को 600 मिलियन अमरीकी डॉलर के सशस्त्र ड्रोन की बिक्री को मंजूरी दी है- ताइवान
💎 किस राज्य सरकार ने कन्टेनमेंट जोन के बाहर सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स एवं स्विमिंग पूल खोलने की इजाजत दे दी है - महाराष्ट्र
💎 आईसीसी की तरफ से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में जो शीर्ष दो स्थानों पर काबिज हैं - विराट कोहली (पहला) एवं रोहित शर्मा (दूसरा)
💎 तमिलनाडु सरकार ने ई-वाहनों पर कितने प्रतिशत कर में छूट दी है - 100 प्रतिशत
💎 हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का नया बल्लेबाजी कोच किसे नियुक्त किया गया है - ल्यूक रॉन्की
💎 प्रसिद्ध अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म 'मेहंदी' में काम कर चुके उनके किस को स्टार का हाल ही में निधन हो गया है- फराज खान
💎 मध्य प्रदेश के किस टाइगर रिजर्व को यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व घोषित किया गया है - पन्ना टाइगर रिजर्व
💎 किसने अमेरिकी चुनाव के इतिहास में सबसे ज्यादा वोट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है - जो बाइडन
💎 वह राज्य जो GST क्षतिपूर्ति की कमी को पूरा करने के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये उधार लेने के लिए असंतुष्ट राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में दूसरा विकल्प बन गया है- राजस्थान
💎 किस राज्य ने आशा कार्यकर्ताओं के लिए 57 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है - महाराष्ट्र
💎 किस राज्य ने स्पंज आयरन और स्टील क्षेत्र में निवेश के लिए एक नई औद्योगिक नीति पेश की है - छत्तीसगढ़
💎 वह बैंक जिसने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अपने लाभ में 52 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है - भारतीय स्टेट बैंक
💎 भारत ने खगोल विज्ञान के क्षेत्र में वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहयोग विकसित करने के लिए जिस राष्ट्र के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं- स्पेन
💎 हाल ही में राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने किस नेपाली सेना के जनरल को मानद रैंक से सम्मानित किया है - भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे
💎 ओपन इरा में 1000 मैच की जीत दर्ज करवाने वाले चौथे टेनिस खिलाड़ी जो बने हैं - राफेल नडाल
💎 विश्व सुनामी जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है - 5 नवंबर
💎 किन दो देशों की नौ सेनाओं ने संयुक्त रूप से ’कैरेट’नौसेना अभ्यास शुरू किया - बांग्लादेश, अमेरिका
💎 हाल ही में किस आईआईटी संस्थान ने COVID -19 वायरस के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए “IITM COVID गेम” विकसित किया है - आईआईटी मद्रास
💎 आस्ट्रेलिया के किस मशहूर तैराकी कोच और आस्ट्रेलियाई खेल संस्थान के संस्थापक निदेशक का निधन हो गया है - डॉन टैलबोट
💎 किस देश के मार्लन सैमुअल्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है- वेस्टइंडीज
💎 पद्म पुरस्कार से सम्मानित वायलिन वादक का हाल ही में 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है - टीएन कृष्णन
💎 केंद्र सरकार ने हाल ही में वायु गुणवत्ता सुधारने की दिशा में काम करने के लिए कितने राज्यों को 2,200 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की - 15
💎 हाल ही में किस देश ने गिलगिट-बाल्टिस्तान को प्रांतीय दर्जा देने के पाकिस्तान के फैसले को खारिज कर दिया है - भारत
💎 भारतीय रेलवे ने हाल ही में किस अभियान की शुरुआत की है जिससे ट्रेन में अकेली महिला को यात्रा के दौरान पूर्ण सुरक्षा एवं हर संभव सहायता प्रदान करने का संकल्प लिया है - मेरी सहेली
💎 भारतीय मूल की प्रियंका राधाकृष्णन को हाल ही में किस देश में मंत्री बनाया गया है - न्यूजीलैंड
💎 चेन्नई सुपर किंग्स के किस क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की - शेन वॉटसन
💎 इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (आईआईएफएफबी) में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2020 से किसे सम्मानित किया गया है - ओम पूरी
💎 वायलिन वादक और पद्म पुरस्कार से सम्मानित जिनका 02 नवंबर 2020 को चेन्नई (तमिलनाडु) में निधन हो गया - टीएन कृष्णन
💎 हाल ही में किस राज्य सरकार ने चीनी पटाखों के आयात या बिक्री को दंडनीय अपराध घोषित किया है - हरियाणा
💎 भारत के बॉक्सर अमित पंघाल और संजीत ने हाल ही में फ्रांस में खेली गई अलेक्सिस वेस्टाइन इंटरनेशल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के अंदर कौन सा पदक अपने नाम किया- स्वर्ण पदक
ओडिशा सरकार ने किस फर्राटा धाविका को समय से पहले पदोन्नति देने की घोषणा की है - दुती चंद
💎 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)ने किसको महिला टी20 चैलेंज का टाइटिल प्रायोजक घोषित किया है- जियो
💎 विश्व शाकाहारी दिवस किस दिन मनाया जाता है - 01 नवंबर
💎 ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई पहल है - मेरी सहेली
💎 दुनिया के किस देश की अर्थव्यवस्था ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 33 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर्ज की है - अमेरिका
💎 हमारे देश के किस राज्य ने कोविड उपचार क्लीनिक स्थापित करने का निर्णय लिया है - केरल
💎 29 अक्टूबर, 2020 को किस देश में भीषण आतंकी हमला हुआ - फ़्रांस
💎 भारत ने किस सब्जी के बीजों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है - प्याज
💎 किस राज्य एक ऐसे विधेयक को मंजूरी दी है जो सरकारी स्कूल के छात्रों को चिकित्सा प्रवेश में 7.5% आरक्षण प्रदान करना चाहता है - तमिलनाडु
💎 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और किस राष्ट्र के बीच सूचना और संचार प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग का विस्तार करने के लिए MoU को मंजूरी दी है - जापान
💎 भारत ने 29 अक्टूबर, 2020 को 8वें संयुक्त आयोग की बैठक किस राष्ट्र के साथ आयोजित की - मेक्सिको
💎 भारतीय सेना द्वारा लॉन्च किया गया कौन सा मैसेजिंग एप्लीकेशन व्हाट्सएप और टेलीग्राम के समान है - सिक्योर एप्लीकेशन फॉर इंटरनेट (SAI)