Subscribe Us

header ads

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में "जून"

One Liner Current Affairs in Hindi

💎 भारतीय मूल के किस शतरंज खिलाड़ी ने दुनिया के सबसे युवा ग्रांडमास्टर बन गए हैं- अभिमन्यु मिश्रा

💎 उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी स्टेशन का नाम बदलकर किसके नाम पर रखने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा है- रानी लक्ष्मीबाई

💎 अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल की किस अमेरिकी महिला को मिशिगन के पूर्वी जिले के लिए फेडरल जज के रूप में नामित किया है- शालीन डी कुमार

💎 आईसीसी की तरफ से जारी ताजा रैंकिंग में कौन सा बल्लेबाज टेस्ट रैंकिंग में प्रथम स्थान पर पहुँच गया है- केन विलियमसन

💎 नेशनल डॉक्टर्स डे (National Doctors Day) किस दिन मनाया जाता है- 1 जुलाई

💎 केंद्र सरकार की तरफ से किस क्षेत्र को दिसंबर 2021 तक अशांत क्षेत्र घोषित किया गया है- नागालैंड

💎 साइबर सुरक्षा सूचकांक-2020 (Cyber security Index 2020) में भारत को किस स्थान पर रखा गया है- 10वें स्थान पर

💎 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश के कितने राज्यों में सार्वजनिक-निजी भागीदारी के माध्यम से भारतनेट की संशोधित कार्यान्वयन रणनीति को मंजूरी प्रदान कर दी है- 16

💎 किस देश ने 29 जून 2021 को तमिलनाडु के कुडनकुलम (Kudankulam) में पांचवीं परमाणु ऊर्जा इकाई का निर्माण शुरू किया- रूस

💎 विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हाल ही में जिस देश को मलेरिया मुक्त प्रमाणित किया गया- चीन

💎 भारतीय वायुसेना के नए उपप्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- विवेक राम चौधरी

💎 वह देश जिसकी क्रिकेट टीम भारत को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा वनडे मैच (428) हारने वाली दुनिया की पहली टीम बन गयी है- श्रीलंका

💎 नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नए प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- सतीश अग्निहोत्री

💎 ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम इंडेक्स में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है- 20वां स्थान

💎 किस केंद्रीय मंत्री ने 29 जून को मध्य प्रदेश के इंदौर में एशिया के सबसे लंबे हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक (NATRAX) का वर्चुअल उद्घाटन किया- प्रकाश जावड़ेकर

💎 हाल ही में किस राज्य सरकार और संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने घरेलू खाद्य और पोषण सुरक्षा में सुधार के लिए साझेदारी की है- ओडिशा

💎 हाल ही में किस प्रसिद्ध पत्रकार को 2021 फुकुओका पुरस्कार (Fukuoka Prize) से सम्मानित किया गया- पी. साईनाथ

💎 विश्व सोशल मीडिया दिवस किस दिन मनाया जाता है- 30 जून

💎 अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल ही में भारत में किसे अमेरिका का अंतरिम राजदूत नियुक्त किया है- अतुल कश्यप

💎 केंद्र सरकार ने किस देश से बिना लाइसेंस के जून 2022 तक आलू के आयात को मंजूरी दे दी है- भूटान

💎 पाकिस्तान के एक कोर्ट ने हाल ही में किस चाइनीज ऐप को एक बार फिर से निलंबित करने का आदेश दिया है- टिक टॉक

💎 हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के जिस पूर्व राष्ट्रपति को अदालत की अवमानना के लिए 15 माह जेल की सजा सुनाई गयी है- जैकब जुमा

💎 राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस (National Statistics Day) किस दिन मनाया जाता है- 29 जून

💎 इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत की जीडीपी विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है- 9.6 प्रतिशत

💎 केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सूचित किया है कि भारत के पहले स्वदेशी विमान वाहक (IAC-I) को किस वर्ष तक चालू करने की योजना है- 2022

💎 वह देश कौन सा है जिसने विशाल बैहेतन (Baihetan) जलविद्युत संयंत्र की दो इकाइयों को ऑपरेशनलाइज किया, जो दुनिया भर में निर्माणाधीन सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना है- चीन

💎 रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने दोहरी मार करने वाली किस परमाणु मिसाइल का सफल परीक्षण किया है- अग्नि प्राइम

💎 हाल ही में किस भारतीय ने आईएसएसएफ विश्वकप में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है- राही सरनोबत

💎 नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी के पैनल ने किस महिला क्रिकेटर को डोप टेस्ट में फेल होने पर 4 साल का प्रतिबन्ध लगा दिया है- अंशुला राव

💎 स्मार्ट सिटी अवार्ड 2020 की 100 शहरों की लिस्ट में किन शहरों को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- इंदौर एवं सूरत

💎 किस देश ने वर्ष 2033 में अपना पहला क्रू मिशन मंगल पर भेजने की योजना बनाई है- चीन

💎 टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए क्वा लीफाई करने वाले पहले भारतीय तैराक कौन  बने हैं- साजन प्रकाश

💎 तीरंदाज दीपिका कुमारी ने विश्व चैम्पियनशिप की व्यक्तिगत महिला प्रतिस्पर्धा के फाइनल में रूस की ईलीना ओसेपोवा को छह-शून्य से पराजित कर कौन सा पदक जीता- स्वर्ण पदक

💎 नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day against Drug Abuse and Illicit Trafficking) किस दिन मनाया जाता है- 26 जून

💎 वह देश जिसने टीवी व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दिन के समय में जंक फ़ूड के विज्ञापन पर रोक लगा दी है- ब्रिटेन

💎 सौरभ चौधरी और मनु भारत की भारतीय जोड़ी ने 26 जून 2021 को आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कौन सा पदक जीता- रजत पदक

💎 संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस (United Nations Public Service Day) किस दिन मनाया जाता है- 23 जून

💎 हाल के एक सर्वेक्षण में किस राज्य के लोकप्रिय हिल स्टेशन महाबलेश्वर की एक गुफा में कुछ चमगादड़ प्रजातियों में निपाह वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी की उपस्थिति पाई गई है- महाराष्ट्र

💎 हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने घोषणा की है कि फरवरी 2021 में गिनी में फैले किस वायरस का प्रकोप अब खत्म हो गया है- इबोला वायरस

💎 किस राज्य सरकार इलेक्ट्रिक कार को खरीदने पर 1.5 लाख रुपये या प्रति किलोवाट (kWh) पर 10,000 तक की सब्सिडी देगी- गुजरात

💎 किस देश की सेना ने एक हवाई उच्च शक्ति वाले लेजर (airborne high-power laser) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है जो ड्रोन को मार गिराने की क्षमता रखता है- इजरायल

💎 हाल ही में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) ने किस राज्य के रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य को बाघ अभयारण्य बनाने की मंजूरी दी है- राजस्थान

💎 भारत और किस देश की सेना जून, 2021 के अंतिम सप्ताह में पैसेज नेवल अभ्यास (Passage Naval Exercise) आयोजित करने जा रही हैं- अमेरिका

💎 मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने 2021 के लिए भारत के विकास अनुमान को घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है-9.6 प्रतिशत

💎 वह राज्य जिसके पूर्व स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा को 2021 के लिए सेंट्रल यूरोपियन यूनिवर्सिटी (CEU) ओपन सोसाइटी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- केरल

💎 मिजोरम सरकार के साथ भारत सरकार ने मिजोरम स्वास्थ्य प्रणाली सुदृढ़ीकरण परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ कितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- 32 मिलियन डॉलर

💎 वैश्विक प्रौद्योगिकी ब्रांड वनप्लस (OnePlus) ने हाल ही में जिस क्रिकेटर को अपनी वियरेबल्स (घड़ी जैसे पहनने वाले उत्पाद) कैटेगरी का ब्रांड एंबेसडर बनाया है- जसप्रीत बुमराह

💎 अंतर्राष्ट्रीय नाविक दिवस (International Day of the Seafarer) किस दिन मनाया जाता है- 25 जून

💎 हाल ही में किस एयरपोर्ट ने हवाईअड्डे की गुणवत्तापूर्ण सेवाओं हेतु ‘एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल’ (ACI) का ‘रोल ऑफ एक्सीलेंस’ सम्मान जीता है- कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट

💎 दिल्ली सरकार ने किस पूर्व ओलम्पिक पदक विजेता को दिल्ली खेल विश्वविद्यालय (डीएसयू) का पहला कुलपति नियुक्त किया है- कर्णम मल्लेश्ववरी

💎 किस देश की भारोत्तोलक ‘लॉरेल हबर्ड’ ओलंपिक के लिये चुनी जाने वाली पहली ट्रांसजेंडर एथलीट बन गई हैं- न्यूजीलैंड

💎 विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस (World Hydrography Day) किस दिन मनाया जाता है- 21 जून

💎 वह राज्य सरकार जिसने पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन को आर्थिक सलाहकार परिषद में शामिल किया है- तमिलनाडु

💎 अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस (International Widows Day) किस दिन मनाया जाता है- 23 जून

💎 हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'मुख्यमंत्री उद्यमी योजना' शुरू की है- बिहार

💎 वह ब्रिटिश वकील जिसने अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के नए मुख्य अभियोजक के रूप में शपथ ग्रहण की हैं- करीम खान

💎 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किस ऐप को लॉन्च किया है- M-Yoga

💎 सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (CSE) द्वारा जारी ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 में किस शहर को भारत के सबसे रहने योग्य शहर के रूप में नामित किया गया है- बेंगलुरु

💎 हाल ही में किस राज्य सरकार ने एक वर्षीय पाठ्यक्रम ‘योग विज्ञान’ को शुरू करने की घोषणा की है- दिल्ली

💎 वैश्विक शांति सूचकांक के 15वें संस्करण में 163 देशों की सूची में किस देश को दुनिया का सबसे शांतिप्रिय देश घोषित किया गया है- आइसलैंड

💎 संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार 2020 में भारत दुनिया में सबसे ज्यादा एफडीआई हासिल करने वाले में कितने स्थान पर है- पांचवा

💎 हाल ही में केंद्र सरकार ने किन दो सरकारी बैंकों में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक

💎 विश्व संगीत दिवस (World Music Day) किस दिन मनाया जाता है- 21 जून

💎 भारत और किस देश ने हाल ही में ‘हाइड्रोजन टास्क फोर्स’ लॉन्च किया है- अमेरिका

💎 कौन सी महिला खिलाड़ी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक बनाने वाली पहली भारतीय एवं दुनिया की चौथी बल्लेबाज बन गयीं हैं- शेफाली वर्मा

💎 कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने देश के सुप्रीम कोर्ट में पहले किस अश्वेत व्यक्ति और भारतवंशी को जज के रूप में नामित किया है- महमूद जमाल

💎 हाल ही में किस अफ्रीकी देश में 1,098 कैरेट के दुनिया के तीसरे सबसे बड़े डायमंड की खोज की गई है- बोत्सवाना

💎 विश्व शरणार्थी दिवस (World Refugee Day) किस दिन मनाया जाता है- 20 जून

💎 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) किस दिन मनाया जाता है- 21 जून

💎 इब्राहीम रईसी किस देश के राष्ट्रपति चुने गए हैं- ईरान

💎 बीसीसीआई ने ओलंपिक में खिलाड़ियों की तैयारियों के लिए कितने करोड़ रूपए दान देने की घोषणा की है- 10 करोड़ रूपए

💎 संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के महासचिव पद पर किसे दोबारा से सर्वसम्मति से चुना गया है- एंटोनियो गुटेरेस

💎 यूनाइटेड किंगडम और किस देश ने 15 जून 2021 को एक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- ऑस्ट्रेलिया

💎 महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए जितने लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की- 5 लाख रुपये

💎 अंतरराष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस (International Day of Family Remittances) किस दिन मनाया जाता है- 16 जून

💎 केंद्र सरकार ने हाल ही में उर्वरक सब्सिडी के लिए कितने करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है- 14,775 करोड़ रुपये

💎 केंद्र सरकार ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों को लेकर 200 साल पुराने जिस बोर्ड के पुनर्गठन के लंबित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है- आयुध निर्माण बोर्ड

💎 भारतीय मूल के जिस अमेरिकी नागरिक को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया है- सत्या नडेला

💎 विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस (World Desertification and Drought Prevention Day) किस दिन मनाया जाता है- 17 जून

💎 अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कनेक्टिकट के संघीय न्यायाधीश पद के लिए किस भारतीय-अमेरिकी अधिवक्ता को नामित किया है- सरला विद्या नगाला

💎 पहली बार भारत में पहचाने गये 'डेल्टा' COVID-19 वैरिएंट के खिलाफ कौन सा टीका अधिक प्रभावी है, उसका नाम है - स्पुतनिक V

💎 किस राज्य ने भारत रत्न के समान वार्षिक पुरस्कारों की अपनी श्रृंखला स्थापित करने का निर्णय लिया है - असम 

💎 प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए कस्टमाइज्ड क्रेश कोर्स प्रोग्राम किस तारीख को शुरू किया है - 18 जून, 2021

💎 कौन सा देश दुनिया का पहला लकड़ी का उपग्रह प्रक्षेपित करेगा - न्यूजीलैंड

💎 किस देश में ट्विटर ने अपनी सुरक्षित बंदरगाह प्रतिरक्षा खो दी है - भारत 

💎 वर्ष, 2030 तक कितनी खराब भूमि को बहाल करना भारत का लक्ष्य है - 26 मिलियन हेक्टेयर

💎 विश्व दाता सूचकांक 2021(World Giving Index 2021) की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया का 14वां सर्वाधिक परोपकारी देश जो है- भारत

💎 हाल ही में किस देश ने एक बार फिर से गाजा पट्टी पर एयर स्ट्राइक शुरू कर दी है- इजरायल

💎 जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी ट्रैकर के मुताबिक, कोविड-19 के कारण 6 लाख मौतें दर्ज करने वाला पहला देश बन गया है-. अमेरिका

💎 ईपीएफओ ने कर्मचारियों के भविष्य निधि कोष (UAN) से आधार नंबर को जोड़ने की एवं रिटर्न दाखिल करने की अवधि को कब तक के लिए बढ़ा दिया है- 1 सितंबर

💎 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने किस क्रिकेटर पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटा लिया है- अंकित चव्हाण

💎 नीति आयोग की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लैंगिक समानता में कौन सा राज्य देश में अंतिम स्थान पर रहा- बिहार

💎 हाल ही में यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने किस ग्रह के लिये एक नए एनविजन मिशन की घोषणा की है- शुक्र ग्रह

💎 वह राज्य सरकार जिसने कोविड-19 महामारी पर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान’ शुरू किया- मध्य प्रदेश

💎 भारत और किस देश ने हाल ही में भारतीय कामगारों की भर्ती पर सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- कुवैत

💎 सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के लैंगिक समानता के मामले में किस राज्य को भारत में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाला राज्य घोषित किया गया है- छत्तीसगढ़

💎 विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day) किस दिन मनाया जाता है- 15 जून

💎 जैव प्रौद्योगिकी कंपनी मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस ने किस अभिनेता को अपना ब्रांड एम्बैसडर नियुक्त किया है- अक्षय कुमार

💎 हाल ही में किस भारतीय महिला पहलवान ने पोलैंड ओपन में 53 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है- विनेश फोगाट

💎 विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour) किस दिन मनाया जाता है- 12 जून

💎 भारत के नीरज चोपड़ा ने पुर्तगाल में लिस्बन के सिडडे डी लिस्बोआ में भाला फेंक प्रतियोगिता में कौन सा पदक जीता है- स्वर्ण पदक

💎 इजराइल के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ लेकर कार्यभार संभाल लिया है- नाफ्ताली बेनेट

💎 हाल ही में किस टेनिस खिलाड़ी ने स्टेफानोस सितसिपास को हराकर पांच साल बाद फिर से फ्रेंच ओपन का खिताब जीत लिया है- नोवाक जोकोविच

💎 विश्व रक्त दाता दिवस (World Blood Donor Day) किस दिन मनाया जाता है- 14 जून

💎 हाल ही में किस देश के तैराक कायली मैककेन ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक प्रतिस्पर्धा में 57.45 सेकेंड का समय निकालकर नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है- ऑस्ट्रेलिया

💎 किस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ के प्रारूप को मंजूरी दे दी है- राजस्थान

💎 विश्व प्रत्यायन दिवस (World Accreditation Day) किस दिन मनाया जाता है- 9 जून

💎 वह देश जो बिटकॉइन को कानूनी मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है- अल सल्वाडो

💎 भारत के किस राज्य को एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक की 2020-2021 की रिपोर्ट में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है- मध्य प्रदेश

💎 बंगाल के किस पूर्व क्रिकेटर का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- रवि बनर्जी

💎 किस राज्य की वाटर ब्यूरियल (Water Burial) को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2021 में पर्यावरण संरक्षण पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है- अरुणाचल प्रदेश

💎 हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंक ऑफ इंडिया और किस बैंक पर मानदंडों के उल्लंघन के लिए कुल मिलाकर छह करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है- पंजाब नेशनल बैंक

💎 विश्व कीट दिवस (World Pest Day) किस दिन मनाया जाता है- 6 जून

💎 किस देश के प्रतिस्पर्धा रोधी प्राधिकरण ने गूगल पर 26.8 करोड़ डॉलर (करीब 1,950 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है- फ्रांस

💎 हाल ही में कौन सा देश ओपन स्काइज हथियार नियंत्रण समझौते से बाहर हो गया है- रूस

💎 केंद्रीय पर्वावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किस दिवस के अवसर पर एकल उपयोग प्लास्टिक 2021 जागरूकता अभियान की शुरुआत की- विश्व समुद्र दिवस

💎 नीति आयोग और पीरामल फाउंडेशन ने 112 आकांक्षी जिलों में किस अभियान की शुरुआत कि- सुरक्षित हम सुरक्षित तुम

💎 विश्व बैंक में नए शिक्षा सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- रंजीत सिंह दिसाले

💎 विश्व  बैंक ने भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम-एमएसएमई क्षेत्र को प्रोत्साहन देने हेतु कितने करोड़ डॉलर के सहायता कार्यक्रम को स्वीकृति दी है- 50 करोड डॉलर

💎 वह राज्य सरकार जिसने 'जहां वोट वहां वैक्सीनेशन' अभियान की शुरुआत की- दिल्ली

💎 हाल ही में किस देश को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (United Nations Economic and Social Council)  के लिए 2022-24 की अवधि के लिए चुना गया है- भारत

💎 विश्व महासागर दिवस (World Ocean Day) किस दिन मनाया जाता है- 8 जून

💎 भारत ने ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु किस मिशन को लॉन्च किया है- इनोवेशन क्लीनटेक एक्सचेंज

💎 विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस (World Brain Tumor Day) जिस दिन मनाया जाता है-8 जून

💎 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ज्ञान कार्यकर्ताओं का समर्थन करके राज्य में नौकरी की संभावनाओं को बढ़ावा देने हेतु ‘नॉलेज इकोनॉमी मिशन’ लांच किया है- केरल

💎 वह देश जिसने हाल ही में भारतीय वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ के आयात को मंजूरी दे दी है- ब्राजील

💎 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किस प्रोजेक्ट को लांच किया है- E-100 पायलट प्रोजेक्ट

💎 नीदरलैंड की किस महिला धावक ने 10 हजार मीटर की दूरी 29:06:82 में पूरी कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है- सिफान हसन

💎 विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) किस दिन मनाया जाता है- 5 जून

💎 किस राज्य सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर, एससी, एसटी एवं अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का शुभारम्भ किया है- राजस्थान

💎 विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (World Food Safety Day) किस दिन मनाया जाता है- 7 जून

💎 नौसेना के हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण वाले किस जहाज को 40 वर्ष की सेवा के बाद रिटायर कर दिया गया है- आईएनएस संध्याक

💎 हाल ही में किस देश ने विदेशी प्रतिबंधों के खिलाफ एक नया कानून पारित किया है- चीन

💎 इंग्लैंड के किस बॉलर ने एलिस्टर कुक के रिकॉर्ड को तोड़कर देश के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का नया रिकॉर्ड बनाया है- जेम्स एंडरसन

💎 वह राज्य सरकार जिसने असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों के लिए ‘ई-निर्माण’ पोर्टल एवं मोबाईल ऐप को लॉन्च किया है- गुजरात

💎 विश्व बैंक ने भारत की अर्थव्यवस्था को 2022 में कितने प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया है- 7.5 प्रतिशत

💎 किस राज्य सरकार ने हाल ही में घोषणा की कि ऐसे अनाथ बच्चों के नाम 5 लाख रुपए सावधि जमा किए जाएंगे जिनके माता-पिता में से कम से कम किसी एक की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है- महाराष्ट्र

💎 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और किस देश के बीच सतत शहरी विकास के क्षेत्र में सहयोग समझौते को मंजूरी दी है- जापान

💎 हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में लड़कियों के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की- 33 प्रतिशत

💎 अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस (International Child Defense Day) किस दिन मनाया जाता है- 1 जून

💎 विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) किस दिन मनाया जाता है- 3 जून

💎 भारत ने किस अभियान के लिए विश्व बैंक के साथ 200 मिलियन डॉलर के ऋण के लिए समझौता किया है- राष्ट्रीय पोषण अभियान

💎 भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने हाल ही में किस भारतीय तटरक्षक जहाज को संचालित  किया, जो 105 मीटर अपतटीय गश्ती जहाजों की श्रृंखला में तीसरा है- सजग

💎 केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने टिकाऊ शहरी विकास के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और किस देश के बीच समझौता ज्ञापन को हाल ही में मंजूरी प्रदान कर दी- मालदीव

💎 अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने घोषणा की है कि वह किस ग्रह के लिए वर्ष 2028 से 2030 के बीच दो अभियान भेजेगा- शुक्र ग्रह

💎 किस देश ने स्वच्छ ऊर्जा नवाचार को बढ़ावा देने हेतु सदस्य देशों में इन्क्यूबेटरों का एक नेटवर्क बनाने के उद्देश्य से एक वैश्विक पहल ‘मिशन इनोवेशन क्लीनटेक एक्सचेंज’ लांच किया- भारत

💎 न्यूजीलैंड के किस बल्लेबाज ने लार्ड्स में अपने पदार्पण टेस्ट मैच में सर्वाधिक स्कोर बनाने का पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का 25 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया- डेवोन कॉनवे

💎 नीति आयोग के एसडीजी भारत सूचकांक 2020-21 में किस राज्य ने अपनी शीर्ष स्थान बरकरार रखा है- केरल

💎 किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ का 91 साल की उम्र में 03 जून 2021 को निधन गया- मॉरीशस

💎 फोर्ब्स की तरफ से जारी ताजा रैंकिंग में सर्वाधिक कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की सूची में किस एकमात्र भारतीय खिलाड़ी को 197 करोड़ रूपए कमाई के साथ 59वां नंबर प्राप्त हुआ है- विराट कोहली

💎 एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने किस राज्य में सड़क के बुनियादी ढांचे का उन्नयन करने हेतु केंद्र सरकार के साथ 25 लाख डॉलर की ऋण सहायता के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये- सिक्किम

💎 सुप्रीम कोर्ट के किस रिटायर्ड जस्टिस ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया है- अरुण कुमार मिश्रा

💎 हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'अंकुर (Ankur)' नाम की एक योजना शुरू की है- मध्य प्रदेश

💎 वैश्विक अभिभावक दिवस (Global Day of Parents) किस दिन मनाया जाता है-1 जून

💎 राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में कितने प्रतिशत की गिरावट आई है- 7.3 प्रतिशत

💎 हाल ही में किस राज्य की कुर्रा गुफाओं में पाई गई झींगुर की एक नई प्रजाति का नाम 'इंडिमिमस जयंती' (Indimimus Jayanti) रखा गया है- छत्तीसगढ़

💎 हाल ही में बांग्लादेश ने अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने हेतु किस देश के साथ 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मुद्रा विनिमय सुविधा को मंज़ूरी दी है- श्रीलंका

💎 किस देश में बर्ड फ्लू का एच10एन3 (H10N3) स्ट्रेन से संक्रमित पहले शख्स का मामला सामने आया है- चीन

💎 हाल ही में किस देश की सरकार ने कहा कि अब देश के प्रत्येक दंपत्ति को दो नहीं बल्कि तीन बच्चों को जन्म देने की अनुमति है- चीन

💎 महाराष्ट्र सरकार ने कितने प्रतिशत ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत मराठा आरक्षण को मंजूरी दे दी है- 10 प्रतिशत

💎 विश्व दूग्ध दिवस (World Milk Day) किस दिन मनाया जाता है- 1 जून

💎 दुनिया की दूसरे नंबर की किस टेनिस खिलाड़ी ने फ्रेंच ओपन (French Open 2021) से अपना नाम वापस ले लिया है- नाओमी ओसाका

💎 संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है- 29 मई

💎 भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नियामक अनुपालन में कमी को लेकर एचडीएफसी बैंक पर कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है- 10 करोड़ रुपये

💎 हाल ही में किस देश ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 01 से 14 जून तक सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है- मलेशिया

💎 वह राज्य सरकार जिसने कोविड-19 महामारी में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के कल्याण हेतु ‘मुख्यमंत्री शिशु सेवा योजना’ की घोषणा की है- असम

💎 कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की योजना के तहत अधिकतम बीमा लाभ कोविड-19 पीड़ितों के आश्रितों के लिए 6 लाख से बढ़ाकर कितने लाख किया गया- 7 लाख

💎 विश्व तम्बाकू निषेध दिवस (World No-Tobacco Day) किस दिन मनाया जाता है- 31 मई

💎 वह मंत्रालय जिसने युवा लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिए युवा-प्रधानमंत्री योजना की शुरुआत की है- शिक्षा मंत्रालय

💎 हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day) किस दिन मनाया जाता है- 30 मई