Subscribe Us

header ads

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में "जनवरी"

One Liner Current Affairs in Hindi

💎 असम सरकार ने किन्हें राज्य का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार “असम वैभव” प्रदान किया है- रतन टाटा

💎 वह केंद्र शासित प्रदेश जिसने रियासी जिले के जेर्री गांव को केंद्र-शासित प्रदेश का पहला ‘दुग्ध गांव’ घोषित किया है- जम्मू-कश्मीर

💎 हाल ही में किस राज्य के शोधकर्त्ताओं ने जीनस गनोडर्मा (Genus Ganoderma) से संबंधित कवक की दो नई प्रजातियों की पहचान की है- केरल

💎 हाल ही में कौन देश विश्व में खीरे का सबसे बड़ा निर्यातक देश बन गया है- भारत

💎 राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voter Day) किस दिन मनाया जाता है- 25 जनवरी

💎 भारत में हर साल 25 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है- राष्ट्रीय पर्यटन दिवस

💎 आईसीसी की तरफ से साल 2021 की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर किसे चुना गया है- स्मृति मंधाना

💎 इंग्लैंड के किस पूर्व बल्लेबाज ने तत्काल प्रभाव से काउंटी टीम के हेड कोच का पद छोड़ दिया है- विक्रम सोलंकी

💎 नेताजी रिसर्च ब्यूरो ने जापान के किस पूर्व प्रधानमंत्री को नेताजी पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया है- शिंजो आबे

💎 केंद्र सरकार ने हाल ही में किस राज्य के मंगलुरु के गंजिमट में एक प्लास्टिक पार्क बनाने की मंजूरी दे दी है- कर्नाटक

💎 पाकिस्तान के किस विकेटकीपर-बल्लेबाज को ICC पुरुष टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया- मोहम्मद रिजवान

💎 अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस (International Day of Education) हर साल किस तारीख को मनाया जाता है- 24 जनवरी

💎 भारत के किस पूर्व फुटबॉलर एवं कोच का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- सुभाष भौमिक

💎 भारत में हर साल 24 जनवरी को किस दिवस को मनाया जाता है- राष्ट्रीय बालिका दिवस

💎 केंद्र सरकार ने इंडिया गेट से अमर जवान ज्योति को स्थानांतरित करके कहाँ जिसकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी- सुभाष चंद्र बोस

💎 आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में कितने नए जिलों के गठन को मंजूरी दे दी है-13

💎 आईसीसी की तरफ से जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में कौन सी महिला क्रिकेटर पहले स्थान पर पहुँच गयीं हैं- शेफाली वर्मा

💎 कोलकाता में नए पूर्वी सेना कमान के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता

💎 आईएमएफ (International Monetary Fund) ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के विकास दर के अनुमान को घटाकर कितना प्रतिशत कर दिया है- 9 प्रतिशत

💎 भ्रष्टाचार अवधारणा सूचकांक (सीपीआई) 2021 में 180 देशों की सूची में किस देश को 85वां स्थान मिला है- भारत

💎 विश्व बैंक ने किस राज्य के लिए लगभग 1,000 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी प्रदान कर दी है- पश्चिम बंगाल

💎 हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के नए चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया है- पुष्प कुमार जोशी

💎 हाल ही में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किस प्रसिद्ध कथकली नृत्यांगना का निधन हो गया है- मिलिना साल्विनी

💎 हाल ही में भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (जेडएसआई) ने यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल का टैग प्राप्त करने के लिए किस राज्य के लिविंग रूट ब्रिज हेतु कुछ हरित नियमों को रेखांकित किया है- मेघालय

💎 28 जनवरी, 2022 को किस महान स्वतंत्रता सेनानी की 157वीं जयंती है- लाला लाजपत राय

💎 प्रसिद्ध पुरातत्वविद् और किस राज्य के पुरातत्व विभाग के पहले निदेशक पद्म भूषण आर. नागास्वामी का 23 जनवरी, 2022 को चेन्नई में निधन हो गया- तमिलनाडु

💎 गूगल ने हाल ही में भारती एयरटेल में कितने अरब डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है- एक अरब डॉलर

💎 डेटा गोपनीयता दिवस (Data Privacy Day) किस दिन मनाया जाता है- 28 जनवरी

💎 नीति आयोग ने ग्रेट निकोबार में कितने करोड़ रुपए की एकीकृत परियोजना की शुरुआत की है- 72,000 करोड़ रुपए

💎 राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) किस दिन मनाया जाता है- 24 जनवरी

💎 हरियाणा और किस राज्य के सरकारों ने 21 जनवरी, 2022 को यमुनानगर जिले के आदि बद्री में बाँध बनाने के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है- हिमाचल प्रदेश

💎 किस देश की पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर बनकर सारा गिल ने इतिहास रच दिया है- पाकिस्तान

💎 केंद्र सरकार ने हाल ही में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग का कार्यकाल किस तारीख तक बढ़ा दिया है- 31 मार्च, 2025

💎 कैबिनेट ने इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) में कितने करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है- 1,500 करोड़ रुपये

💎 2021 में भारत और किस देश के बीच व्यापार लगभग 125 बिलियन डॉलर रहा- चीन

💎 हाल ही में भारत की किस टेनिस सुपरस्टार ने खेल से संन्यास लेने का घोषणा कर दिया है- सानिया मिर्जा

💎 भारत की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर किस देश को बेचने का समझौता किया है- मॉरीशस

💎 आईसीसी के वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला टी-20 टीम में किस भारतीय महिला खिलाड़ी को जगह मिली है- स्मृति मंधाना

💎 द गेट्स फाउंडेशन एवं ब्रिटिश बायोमेडिकल चैरिटी वेलकम ने कोरोना से जंग के लिए कितने डॉलर की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है- 150 मिलियन डॉलर

💎 आईसीसी की तरफ से विश्व की श्रेष्ठ वनडे महिला टीम में किन दो भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गयी है- मिताली राज एवं झूलन गोस्वामी

💎 त्रिपुरा, मणिपुर और मेघालय का स्थापना दिवस किस दिन मनाया जाता है- 21 जनवरी

💎 इजरायल ने तीन अत्याधुनिक पनडुब्बियों की खरीद के लिए जर्मनी के साथ 20 जनवरी 2022 को कितने अरब डॉलर का रक्षा सौदा किया- 3.4 अरब डॉलर

💎 प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल’ (NDRF) का स्थापना दिवस मनाया जाता है- 19 जनवरी

💎 आईसीसी की तरफ से चुनी गयी विश्व की टेस्ट एकादश में किन भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है- रोहित शर्मा, आर अश्विन एवं ऋषभ पंत

💎 'मार्निंग कंसल्ट पोलिटिकल इंटेलिजेंस' की विश्व की 13 नेताओं की सूची में किसे लोकप्रिय नेताओं में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

💎 मॉरीशस सरकार ने मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना में भारत के समर्थन को लेकर एक स्टेशन का नाम किसके नाम पर रखने की घोषणा की है- महात्मा गांधी

💎 किस देश की नेशनलिस्ट पार्टी की नेता रोबर्टा मेटसोला (Roberta Metsola) को यूरोपीय संघ की संसद का अध्यक्ष चुना गया- माल्टा

💎 डेनिस अलीपोव को किस देश में रूस का नया राजदूत नियुक्त किया गया है- भारत

💎 ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बन गए हैं- उन्मुक्त चंद

💎 हाल ही में किस देश ने दुर्लभ मृदा तत्त्व आपूर्ति पर चीन के कथित 'चोकहोल्ड' को समाप्त करने के उद्देश्य से एक कानून का प्रस्ताव दिया है- अमेरिका

💎 किसे लगातार दूसरी बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के रूप में चुना गया है- रॉबर्ट लेवांडोव्स्की

💎 हर साल किस तारीख को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) का स्थापना दिवस मनाया जाता है- 19 जनवरी

💎 किस वरिष्ठ नौकरशाह को एयर इंडिया लिमिटेड का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (CMD) नियुक्त किया गया है- विक्रम देव दत्त

💎 पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किस मशहूर कार्टूनिस्ट का 97 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- नारायण देबनाथ

💎 रिलायंस इंडस्ट्रीज ने घरेलु रोबोटिक्स कंपनी ‘एडवर्ड’ में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है- 54 प्रतिशत

💎 परिधान निर्यात संवर्धन परिषद (AEPC) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है- नरेंद्र कुमार गोयनका

💎 हाल ही में किस राज्य सरकार ने सिविल सेवा परीक्षा में आयु सीमा को 32 वर्ष से बढ़ाकर 38 वर्ष कर दिया है- ओड़िशा

💎 किस राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र में स्थानीय निवासियों के लिए 75 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित की है- हरियाणा

💎 केंद्र सरकार ने 01 अक्टूबर 2022 से कितने एयरबैग अनिवार्य करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है- 6

💎 कौन सा हाईकोर्ट न्याय घड़ी स्थापित करने वाला देश का पहला हाईकोर्ट बन गया है- गुजरात हाईकोर्ट

💎 हरियाणा सरकार ने किसे राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया है- रेनू भाटिया

💎 किस राज्य के पेंच टाइगर रिजर्व में ‘सुपरमॉम एवं कॉलरवाली’ नाम से मशहूर 17 साल की बाघिन का निधन हो गया है- मध्य प्रदेश

💎 हाल ही में किस प्रसिद्ध पर्यावरणविद का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- एमके प्रसाद

💎 हाल ही में किस वरिष्ठ पत्रकार का हृदयघात की वजह से 61 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- कमाल खान

💎 खेल मंत्रालय ने भारोत्तोलन के पहले हाई परफॉर्मेंस का निदेशक किसे नियुक्त किया है- अविनाश पांडु

💎 भारतीय सेना दिवस (Indian Army Day) किस दिन मनाया जाता है- 15 जनवरी

💎 उपभोक्ता शिकायत के ऑनलाइन समाधान के लिये शुरू किया गया ई-दाखिल पोर्टल (E-Daakhil Portal) अब कितने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में शुरु हो चुका है- 15

💎 आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने किसे अपना नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया है- भरत अरुण

💎 वह देश जिसने भारत के साथ ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने का 2780 करोड़ रूपए का समझौता किया है- फिलीपींस

💎 भारत और किस देश की नौसेना ने हाल ही में अरब सागर में ‘पासिंग एक्सरसाइज’ किया है- रूस

💎 फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाली शीर्ष 10 महिला खिलाड़ियों में वर्ष 2021 में किसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है- नाओमी ओसाका

💎 विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के वृद्धि दर का अनुमान कितने प्रतिशत लगाया है- 8.3 प्रतिशत

💎 अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने हाल ही में किसे नए अर्थशास्त्री के रूप में नियुक्त किया है- पियरे-ओलिवियर गौरींचस 

💎 हाल ही में भारतीय रेलवे ने यात्रियों के खोये हुए सामान को ट्रैक करने के लिए किस मिशन को लॉन्च किया है- मिशन अमानत

💎 आंध्र प्रदेश सरकार ने अब कर्मचारियों की रियाटरमेंट ऐज (Retirement Age) को 60 साल से बढ़ाकर कितने' वर्ष कर दिया है- 62 वर्ष

💎 सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री की पंजाब में हुई सुरक्षा चूक के लिए पैनल का गठन करके उसका अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है- इंदु मल्होत्रा

💎 पासपोर्ट स्वतंत्रता को लेकर हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022 में किसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- जापान एवं सिंगापुर

💎 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के नए चीफ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- एस. सोमनाथ

💎 टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को किस राज्य सरकार ने डीएसपी पद पर नियुक्त किया है- असम

💎 जल संरक्षण प्रयासों में जल शक्ति मंत्रालय की तरफ से किस राज्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- उत्तर प्रदेश

💎 वह देश जिसने 12 से 15 साल के बच्चों को बूस्टर डोज देने की अनुमति दे दी है- अमेरिका

💎 खेलो इंडिया 2023 की मेजबानी किस राज्य को सौंपी गयी है- मध्य प्रदेश

💎 प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bharatiya Divas) किस दिन मनाया जाता है- 9 जनवरी

💎 हाल ही में किस देश ने 18 साल से छोटी लड़की के विवाह पर कानून बनाकर प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की है- फिलीपींस

💎 आरबीआई के किस पूर्व गवर्नर को एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है- उर्जित पटेल

💎 विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Day) किस दिन मनाया जाता है- 10 जनवरी

💎 पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन ओपेक (Opec) का नया महासचिव किसे बनाया गया है- हैथम अल घिस

💎 हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है- 83वें स्थान

💎 असम सरकार ने हाल ही में किस नेशनल पार्क का आकार बढ़ाने का फैसला किया है- ओरंग नेशनल पार्क

💎 संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में किस देश के लिए सबसे बड़ी देश विशिष्ट अपील (country specific appeal) शुरू की है- अफगानिस्तान

💎 माया एंजेलो किस देश के सिक्के पर दिखाई देने वाली पहली अश्वेत महिला बनीं- अमेरिका

💎 एनडीटीवी के किस मशहूर पत्रकार का 14 जनवरी 2022 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है- कमाल खान

💎 हाल ही में किस देश ने भारत के साथ दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक एंटी शिप क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस (BrahMos missile) की खरीद को मंजूरी दे दी है- फिलीपींस

💎 संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है- 6.5 प्रतिशत

💎 दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज कौन बन गए हैं- ऋषभ पंत

💎 हाल ही दक्षिण अफ्रीका के किस खिलाड़ी ने खेल के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है- क्रिस मॉरिस

💎 अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किस देश में अमेरिकी राजदूत के लिए एरिक गार्सेटी को मनोनीत किया है- भारत

💎 भारत सरकार ने हाल ही में जीवन बीमा निगम (LIC) में कितने प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की अनुमति देने का निर्णय लिया है- 20 प्रतिशत

💎 हाल ही में, किस देश के मैरीलैंड अस्पताल में डॉक्टरों ने एक मरीज की जान बचाने के आखिरी प्रयास में एक सुअर के दिल का प्रत्यारोपण किया- अमेरिका

💎 यूनेस्को ने भारतीय धरोहरों का विवरण किस भाषा में छापने की सहमति दे दी है- हिंदी

💎 आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए अगले दो वर्ष के लिए किस कंपनी ने समझौता किया है- टाटा ग्रुप

💎 राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) किस दिन मनाया जाता है- 12 जनवरी

💎 इंग्लैंड के पूर्वी मिडलैंड्स में जुरासिक काल का कितने करोड़ साल पुराना समुद्री ड्रैगन का जीवाश्म ‘इच्थियोसॉर’ मिला है- 18 करोड़ साल

💎 किस राज्य सरकार ने घड़ियाल के संरक्षण के लिये ओरंग राष्ट्रीय उद्यान (Orang National Park) को उसके मौजूदा आकार से तीन गुना अधिक विस्तृत करने हेतु एक प्रारंभिक अधिसूचना जारी की है- असम

💎 हाल ही में रक्षा मंत्री ने किस देश में राष्ट्रीय पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान (NIMAS) द्वारा आयोजित भारत के पहले बहुआयामी साहसिक खेल अभियान को हरी झंडी दिखाई है- फ्रांस

💎 पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री  की पुण्यल तिथि हर साल किस तारीख को मनाया जाता है-11 जनवरी

💎 हाल ही में यूरोपीय संसद के किस अध्यक्ष का इटली के एक अस्पताल में निधन हो गया है- डेविड सासोली

💎 ‘चंपा’ नाम से किस मशहूर कन्नड़ लेखक और प्रोफेसर का बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- चंद्रशेखर पाटिल

💎 लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) ने किस महिला क्रिकेटर को ऑल वीमेन मैच आधिकारिक टीम का एम्बेस्डर नियुक्त किया है- झूलन गोस्वामी

💎 किस राज्य के गंजम जिले ने खुद को बाल विवाह मुक्त जिला घोषित किया है- ओडिशा

💎 देश की पहली कागज रहित अदालत कौन बना है- केरल हाईकोर्ट

💎 केंद्र सरकार ने किसे रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्त किया है- विनय कुमार त्रिपाठी

💎 हाल ही में किस भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी को साल की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के रूप में नामित किया गया है- स्मृति मंधाना

💎 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में 11 हजार करोड़ रूपए की किस जल विद्युत परियोजना को लॉन्च किया है- सावरा-कुड्डू जलविद्युत परियोजना

💎 किस देश के क्रिकेट टीम के दिग्गज आलराउंडर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez Retirement) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है- पाकिस्तान

💎 केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) के लिए मौजूदा सालाना पारिवारिक आय सीमा को कितने लाख रखने की सिफारिश को मान लिया है- आठ लाख रूपए या इससे कम

💎 राजनीतिक गतिरोध के चलते किस देश के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- सूडान

💎 कौन सा राज्य देश का पहला एलपीजी युक्त और धुआं मुक्त राज्य बन गया है- हिमाचल प्रदेश

💎 हाल ही में किस राज्य में एक वैज्ञानिक समूह ने ‘5G माइक्रोवेव अवशोषक’ विकसित किये हैं, जो इलेक्ट्रोमैग्नेटिक विकिरण के विरुद्ध एक प्रभावी सुरक्षा कवच के रूप में काम कर सकते हैं- केरल

💎 कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार के क्रम में किस देश में उभरे 'IHU (इंस्टीट्यूट्स हॉस्पिटलो-यूनिवर्सिटेयर्स)' नाम के एक नए स्ट्रेन की खोज से दुनिया भर में डर पैदा हो गया है- फ्रांस

💎 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में किस विश्वविद्यालय में ‘कल्पना चावला सेंटर फॉर रिसर्च इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी’ का उद्घाटन किया है- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय

💎 नगालैंड में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियाँ) अधिनियम 1958 को 30 दिसंबर 2021 से कितने महीने के लिये बढ़ा दिया गया है- छह महीने

💎 विश्व युद्ध अनाथ दिवस (World Day of War Orphans) किस दिन मनाया जाता है- 6 जनवरी

💎 अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) में कौन सा देश नए सदस्य के रूप में जुड़ गए हैं- एंटीगुआ एवं बारबुडा

💎 विनोद कन्नन ने किस एयरलाइंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पदभार संभाल लिया है- विस्तारा

💎 किस वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व भाजपा नेता का 107 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- अयप्पन पिल्लई

💎 पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किस प्रसिद्ध समाजसेवी का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है- सिंधुताई सपकाल

💎 केंद्र सरकार ने 31 मार्च तक पैन को आधार कार्ड से न जोड़ने पर कितने हजार रूपए जुर्माना लगाने की घोषणा की है- 10 हजार रूपए

💎 केंद्र सरकार ने जनगणना 2021 को कब तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया है- सितम्बर 2022

💎 हाल ही में किस टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 साल में अपना पहला टेस्ट मैच जीता है- बांग्लादेश

💎 दक्षिण ध्रुव पर अकेले पहुँचने वाली पहली अश्वेत महिला कौन बन गयी हैं- प्रीत चंडी

💎 सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने किसको कंपनी का अंतरिम चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है- अलका मित्तल

💎 हाल ही में किसने 2022 के लिए सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधी समिति (सीटीसी) का अध्यक्ष पद ग्रहण किया- टीएस तिरुमूर्ति

💎 यूको बैंक के नए एमडी एवं सीईओ के रूप में किसे अपना पदभार ग्रहण कर लिया है- सोमा शंकर प्रसाद

💎 हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में कितने नए अस्थायी सदस्यों का चयन किया गया है- पांच

💎 हाल ही में किस देश ने एक ‘हाइपरसोनिक मिसाइल’ का परीक्षण किया है- उत्तर कोरिया

💎 वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में मेंगलुरु में राज्य का पहला एलएनजी टर्मिनल स्थापित करने हेतु सिंगापुर स्थित ‘एलएनजी एलायंस कंपनी’ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं- कर्नाटक

💎 केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने किस शहर में भारत के पहले ओपन रॉक संग्रहालय का उद्घाटन किया- हैदराबाद

💎 हाल ही में किस देश ने लोगों की ऑनलाइन जासूसी मामले में फेसबुक और गूगल कंपनियों पर 1768 करोड़ रूपए का जुर्माना लगा दिया है- फ्रांस

💎 पाकिस्तान के न्यायिक आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए किस महिला जस्टिस के नामांकन को मंजूरी दे दी है- आयशा मलिक

💎 आयुष मंत्रालय ने आयुष आहार योजना को हाल ही में लॉन्च किया. आयुष मंत्रालय के मंत्री जो हैं- सर्बानंद सोनोवाल

💎 प्रधानमंत्री द्वारा किस शहर में मेजर ध्याानचंद खेल विश्व्विद्यालय की आधारशिला रखी गई- मेरठ

💎 हाल ही में किस देश ने अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट का खिताब जीत लिया है- भारत

💎 हाल ही में साहित्य अकादमी ने कितने भाषाओं में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 की घोषणा की- 20

💎 विश्व ब्रेल दिवस (World Braille Day) किस दिन मनाया जाता है- 4 जनवरी

💎 1971 युद्ध में शामिल नौसेना के किस तत्कालीन वाइस एडमिरल का 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है-  एसएच शर्मा

💎 तीन ट्रिलियन डॉलर मार्केट वैल्यू वाली दुनिया की पहली कंपनी कौन बन गयी है- एपल

💎 पाकिस्तान क्रिकेट टीम के किस अंतरिम कोच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- सकलैन मुस्ताक

💎 भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के महानिदेशक संजय अरोड़ा को किस विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है- सशस्त्र सीमा बल 

💎 भारत और किस देश की सरकार ने हाल ही में सभी पात्र यात्रियों को दोनों देशों के बीच यात्रा करने की अनुमति देने के लिए एक एयर बबल समझौते को अंतिम रूप दिया है- सऊदी अरब

💎 किस राज्य में विवादित कानून AFSPA को अगले छह महीने (जून 2022) तक के लिए बढ़ा दिया गया है- नगालैंड

💎 हाल ही में बॉलीवुड के किस प्रसिद्ध फिल्म निर्माता का निधन हो गया है- विजय गलानी

💎 उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखने की घोषणा की है- वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन

💎 भारतीय सेना ने हाल ही में किस राज्य के महू में ‘क्वांटम प्रयोगशाला’ की स्थापना की- मध्य प्रदेश

💎 उत्तर प्रदेश राज्य के नए मुख्य सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- दुर्गा शंकर मिश्रा

💎 केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् की तरफ से जारी अटल नवाचार रैंकिंग 2021 में किस आईआईटी संस्थान को लगातार तीसरी बार शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है- आईआईटी मद्रास

💎 साल 2021 में विश्व में सबसे अधिक बार डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गया है- टिक-टॉक

💎 ब्रिक्स नव विकास बैंक ने किस देश को अपने नए सदस्य के रूप में शामिल किया है- मिस्त्र

💎 तमिलनाडु सरकार ने महंगाई भत्ते को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर कितने प्रतिशत करने का निर्णय लिया है- 31 प्रतिशत

💎 दक्षिण अफ्रीका के किस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से सन्यास लेने की घोषणा की है- क्विंटन डिकॉक

💎 बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक की दो अलग-अलग स्पर्धाओं के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं- अल्पाइन स्कीयर आरिफ मोहम्मद खान

💎 वर्ष 2021 के लिए किसे हिंदी भाषा का साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया है- दया प्रकाश सिन्हा

💎 भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने वर्ल्डवन के किस कंपनी में 96 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है- दया प्रकाश सिन्हा

💎 विश्व भर में ‘अंतर्राष्ट्रीय महामारी तत्परता दिवस’ का आयोजन किस दिन किया गया- 27 दिसंबर

💎 वह देश जिसकी सरकार ने हाल ही में आगामी तीन वर्षों (वर्ष 2025 तक) में देश के सभी परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को बंद करने की घोषणा की है- बेल्जियम

💎 किस देश के शतरंज मास्टर्स मैग्नस कार्लसन ने फिडे विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है- नॉर्वे

💎 हाल ही में किस भारतीय तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है- मोहम्मद शमी

💎 किस बॉलीवुड अभिनेत्री को जानवरों के अनुकूल फैशन उद्योग के समर्थन में उनके काम के लिए पेटा के ‘2021 पर्सन ऑफ द ईयर’ नामित किया गया है- आलिया भट्ट

💎 केंद्र सरकार ने गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती मनाने के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति का किसे अध्यक्ष नियुक्त किया है- पीएम नरेंद्र मोदी

💎 वह भारतीय विकेटकीपर जो 26 मैचों में 100 शिकार करने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बन गए हैं- ऋषभ पंत

💎 पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में वन महानिदेशक और विशेष सचिव किसे नियुक्त किया गया है- चंद्र प्रकाश गोयल

💎 हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की है- हरभजन सिंह

💎 दूरसंचार विभाग ने टेलिकॉम कंपनियों को उपभोक्ताओं के कॉल और इंटरनेट इस्तेमाल का रिकॉर्ड कितने वर्ष रखने का आदेश दिया है- दो वर्ष

💎 बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज ने वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है- 8.2 प्रतिशत

💎 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 26 दिसंबर, 2021 को किस शहर में ब्रह्मोस एयरोस्पेस क्रूज मिसाइल निर्माण इकाई का उद्घाटन किया- लखनऊ

💎 हाल ही में किस देश ने बिना एनओसी के विदेशियों की शादी पर रोक लगा दी है- श्रीलंका

💎 स्वास्थ्य सूचकांक 2021 में किस राज्य को लगातार चौथी बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- केरल

💎 हाल ही में किस पूर्व राजनयिक को देश का नया उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी एनएसए) बनाया गया है- विक्रम मिसरी

💎 आधुनिक युग के डार्विन कहे जाने वाले अमेरिका के किस प्रकृतिवादी का हाल ही में 92 साल की आयु में निधन हो गया है- ईओ विल्सन

💎 आरबीएल बैंक के नए सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- राजीव आहूजा

💎 श्रीलंका जल्द ही ‘त्रिंकोमाली तेल टैंक फार्म’ (Trincomalee oil tank farm) को संयुक्त रूप से विकसित करने के लिए किस देश के साथ लंबे समय से चले आ रहे समझौते पर हस्ताक्षर करने जा रहा है- भारत

💎 भारत की पहली स्वदेश निर्मित मिसाइल कार्वेट INS खुकरी (P49) को 24 दिसंबर 2021 को विशाखापत्तनम में कितने साल की सेवा के बाद सेवामुक्त कर दिया गया- 32 साल

💎 सुशासन दिवस (Good Governance Day) किस दिन मनाया जाता है- 25 दिसंबर

💎 रंगभेद के खिलाफ संघर्ष करने वाले किस देश के डेसमंड टूटू (Desmond Tutu) का 26 दिसंबर 2021 को निधन हो गया- दक्षिण अफ्रीका

💎 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के किस राज्यसभा सदस्य का हाल ही में निधन हो गया है- महेंद्र प्रसाद

💎 किस देश के वैज्ञानिकों ने हाल ही में मानव जबड़े की मांसपेशियों के एक नए हिस्से की खोज की है- स्विट्जरलैंड

💎 हाल ही में किस टीम ने तमिलनाडु को हराकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है- हिमाचल प्रदेश