Subscribe Us

header ads

जे. पी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन के सभागार "टैगोर हॉल" में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

        आज दिनांक 23 फरवरी 2023 को जी० पी० ग्रुप ऑफ एजुकेशन के सभागार "टैगोर हॉल" में, महाविद्यालय में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षुओं के बीच एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रशिक्षुओं को पाँच प्रकरण दिए गए थे जिसमें से किसी एक पर उन्हें संबोधित करना था। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक प्रो० राजेश कुमार यादव एवं प्रो० संयीता कुमारी निर्णायक की भूमिका में थे। इस कार्यक्रम में संस्थान के प्रशासनिक पदाधिकारी श्री एस० दिवाकर, प्राचार्य डॉ० संजय कुमार, प्राचार्य डॉ० पुनीत कुमार शुक्ला, प्रो० अश्वनी कुमार, प्रो० मणिकांत कुमार, प्रो० राजीव रंजन (प्रथम), प्रो० राजीव रंजन (द्वितीय), प्रो० कुमार आदित्य मनोहर, प्रो० अभिषेक कुमार, प्रो० प्रिंस कुमार, डॉ० अशोक कुमार प्रियदर्शी, प्रो० पायल कुमारी,  प्रो० बंदना कुमारी, प्रो० नीलिमा पांडेय सहित अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित थे। 

           जैसा कि विदित है कि इस महाविद्यालय में प्रत्येक सप्ताह प्रशिक्षुओं के बीच कोई-न-कोई प्रतियोगिता होती रहती है। इसी क्रम में विगत कार्यक्रम "वाद-विवाद प्रतियोगिता", जो दिनांक 16-02-2023 को हुई थी उसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- पुरुषोत्तम कुमार (बी० एड०, द्वितीय वर्ष), द्वितीय स्थान- बंदना कुमारी (बी० एड०, द्वितीय वर्ष) एवं तृतीय स्थान- गुलशन कुमार (डी० एल० एड०, द्वितीय वर्ष) एवं तनु प्रिया (डी० एल० एड०, प्रथम वर्ष) ने प्राप्त किया। उन्हें पुरस्कृत करते हुए संस्थान के सचिव श्री शैलेश कुमार ने कहा कि इस महाविद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम हमेशा होते रहते हैं जिससे छात्रों का प्रशिक्षण बेहतर तरीके से होता है इस कार्यक्रम में मंच का संचालन अंजली कुमारी (बी० एड०, द्वितीय वर्ष) और धमेंद्र कुमार  (बी० एड०, प्रथम वर्ष) ने  किया।