Subscribe Us

header ads

जे० पी० ग्रुप ऑफ एजुकेशन में भारत सरकार के संस्थान, "राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार" (SEBI) के द्वारा, दो दिवसीय "वित्तीय शिक्षण" कार्यशाला का आयोजन

  

         आज दिनांक 25 फरवरी 2030 को जे० पी० ग्रुप ऑफ एजुकेशन के सभागार "टैगोर हॉल "में महाविद्यालय में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षुओं के बीच भारत सरकार के संस्थान, "राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार" (SEBI) के तत्वाधान में दो दिवसीय (24 एवं 25 फरवरी) "वित्तीय शिक्षण" विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में संस्थान के प्रशिक्षुओं के साथ-साथ प्रशिक्षकों ने भी भाग लिया। इस कार्यशाला में "सेबी" की ओर से अभियंता पंकज सिन्हा ने प्रशिक्षक की भूमिका निभाई। इस कार्यशाला में उपस्थित लोगों में वित्तीय प्रशिक्षण दिया गया तथा "सेबी" के बारे में बताया गया। साथ ही बैंकिंग के बारे में प्रशिक्षक श्री पंकज सिन्हा के द्वारा विस्तार से बताया गया। विदित हो कि यह भारत सरकार का एक कार्यक्रम है जो विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में दिया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 24/02/2023 और 25/02/2023 को जे० पी० ग्रुप ऑफ एजुकेशन में प्रशिक्षण दिया गया।                  कार्यशाला समापन के बाद परीक्षोपरान्त संस्थान के सचिव श्री शैलेश कुमार, प्रशासक श्री एस० दिवाकर एवं प्राचार्य डॉ० संजय कुमार तथा डॉ० पुनीत कुमार शुक्ला के द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए सचिव महोदय ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा हमेशा प्रशिक्षुओं के लिए इस तरह का कार्यक्रम कराया जाता है जिससे छात्रों को प्रशिक्षण के साथ-साथ कौशल विकास का भी अवसर मिलता है। अंत में, कार्यशाला के आयोजक प्रतिनिधि सह प्रशिक्षक अभियंता पंकज सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।