Subscribe Us

header ads

सौर मंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर

 सौर मंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर


Q 1. सूर्य से बढ़ती दूरी के अनुसार ग्रहों का निम्न में से कौन-सा क्रम सही है?

(a) बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल

(b) बुध, पृथ्वी, मंगल, शुक्र

(c) बुध, मंगल, पृथ्वी, शुक्र

(d) बुध, मंगल, शुक्र, पृथ्वी 

[ a ]


Q 2. पृथ्वी से बढ़ती दूरी के अनुसार ग्रहों का निम्न में से कौन-सा क्रम सही है?

(a) मंगल, शुक्र, बुध, बृहस्पति

(b) शुक्र, मंगल, बुध, बृहस्पति

(c) शुक्र, बुध, मंगल, बृहस्पति

(d) मंगल, शुक्र, बृहस्पति, बुध 

[ b ]


Q 3. आकार के अनुसार सौरमण्डल के ग्रहों का अवरोही क्रम है—

(a) बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, पृथ्वी, शुक्र, मंगल एवं बुध

(b) बृहस्पति, शनि, वरुण, अरुण, पृथ्वी, शुक्र, बुध एवं मंगल

(c) बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, पृथ्वी, बुध, मंगल एवं शुक्र

(d) बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, शुक्र, पृथ्वी, मंगल एवं बुध 

[ a ]


Q 4. निम्नलिखित में से कौन सौरमण्डल का भाग नहीं है?

(a) क्षुद्रग्रह

(b) धूमकेतु

(c) ग्रह

(d) नीहारिका 

[ d ]


Q 5. “सौर प्रणाली” की खोज किसने की थी?

(a) गैलीलियो

(b) जे. एल. बेयर्ड

(c) कॉपरनिकस

(d) केप्लर 

[ c ]

(SSC 2013)


Q 6. सूर्य के चारों ओर घूमने वाले खगोलीय पिण्ड क्या कहलाते हैं?

(a) ग्रह

(b) उपग्रह

(c) क्षुद्रग्रह

(d) पुच्छल तारा 

[ a ]


Q 7. किसी ग्रह के चारों ओर परिक्रमा करने वाले छोटे आकाशीय पिण्ड को क्या कहते हैं?

(a) ग्रह

(b) उपग्रह

(c) क्षुद्र ग्रह

(d) सौर तारा 

[ b ]


Q 8. ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया?

(a) न्यूटन

(b) केप्लर

(c) कॉपरनिकस

(d) गैलीलियो 

[ b ]


Q 9. सूर्य के चारों ओर घूमने वाले ग्रहों की कुल संख्या कितनी है?

(a) 7

(b) 8

(c) 5

(d) 6 

[ a ]

(SSC 2015)


Q 10. निम्नलिखित में से किनके बीच की औसत दूरी को ”खगोलीय एकक” कहा जाता है?

(a) पृथ्वी तथा सूर्य

(b) पृथ्वी तथा चन्द्रमा

(c) बृहस्पति तथा सूर्य

(d) प्लूटो तथा सूर्य 

[ a ]

(UPSC 2011)


Q 11. ”मध्य रात्रि सूर्य” का क्या अर्थ है?

(a) सांध्य प्रकाश

(b) उदीयमान सूर्य

(c) सूर्य का ध्रुवीय वृत्त में देर तक चमकना

(d) बहुत चमकदार चन्द्रमा 

[ c ]

(SSC 2011)


Q 12. मध्य रात्रि का सूर्य किस क्षेत्र में दिखायी देता है?

(a) भूमध्यसागरीय क्षेत्र में

(b) भूमध्यरेखीय क्षेत्र में

(c) आर्कटिक क्षेत्र में

(d) जापान से पूर्व के क्षेत्र में [ c ]


Q 13. सूर्य में “काला धब्बा” क्या है?

(a) सूर्य में एक बड़ा काला छेद है।

(b) दिन के दौरान धब्बे ऊर्जा के स्रोत होते हैं।

(c) धब्बे वे स्थान हैं जो प्रकाश उत्सर्जित करने में असमर्थ हैं

(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]


Q 14. सूर्य के रासायनिक मिश्रण में हाइड्रोजन का प्रतिशत कितना है?

(a) 71 %

(b) 61 %

(c) 75 %

(d) 54 % 

[ a ]

(RRB 2002)


Q 15. निम्नलिखित में से कौन एक तारा है?

(a) चन्द्रमा

(b) शुक्र

(c) पृथ्वी

(d) सूर्य 

[ d ]

(RRB 2003)


Q 16. सौर पृष्ठ पर लगभग कितना तापमान होता है?

(a) 800 ° C

(b) 600 ° C.

(c) 6000 ° C

(d) 1000 ° C 

[ c ]

(RRB 2005)


Q 17. सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौन-सा तत्व बहुतायत से पाया जाता है?

(a) हीलियम

(b) निऑन

(c) ऑर्गन

(d) ऑक्सीजन 

[ a ]

(SSC 2013)


Q 18. सूर्य प्रकाश धरती तक पहुँचने में कितने मिनट लेता है?

(a) 8.3

(b) 7.3

(c) 9.4

(d) 10 

[ a ]

(RRB 2004)


Q 19. सूर्य के सबसे पास कौन-सा ग्रह है?

(a) बुध

(b) बृहस्पति

(c) शुक्र

(d) मंगल [ a ]

(SSC 2013)


Q 20. बुध नक्षत्र में एक वर्ष में दिनों की संख्या कितनी होती है?

(a) 300

(b) 56

(c) 36

(d) 88 

[ c ]

(SSC 2015)


Q 21. किस ग्रह में चन्द्रमा की तरह कलाएँ होती हैं?

(a) मंगल

(b) बुध

(c) बृहस्पति

(d) शनि 

[ b ]


Q 22. निम्नलिखित में से कौन से ग्रहों के चारों ओर घूमने वाले उपग्रह नहीं हैं?

(a) मंगल तथा शुक्र

(b) बुध तथा शुक्र

(c) मंगल तथा बुध

(d) वरुण तथा प्लूटो 

[ b ]

(SSC 2013)


Q 23. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सूर्य का चक्कर सबसे कम समय में लगाता है?

(a) शुक्र

(b) बुध

(c) पृथ्वी

(d) मंगल 

[ b ]

(UPPCS 2002)


Q 24. सबसे तीव्र गति से सूर्य का चक्कर लगाने वाला ग्रह है—

(a) बुध

(b) पृथ्वी

(c) बृहस्पति

(d) शनि 

[ a ]


Q 25. निम्नलिखित में से किस ग्रह की परिभ्रमण गति सबसे अधिक है?

(a) बुध

(b) शुक्र

(c) मंगल

(d) बृहस्पति 

[ a ]


Q 26. निम्नलिखित में से किस ग्रह का अक्षीय झुकाव सबसे अधिक है?

(a) पृथ्वी

(b) बुध

(c) प्लूटो

(d) शनि 

[ b ]


Q 27. चन्द्रमा के सदृश दिखायी देने वाला ग्रह है—

(a) बुध

(b) शुक्र

(c) मंगल

(d) वरुण 

[ a ]


Q 28. ”तारामण्डल” क्या है?

(a) पृथ्वी से समुदूरस्थ तारों की आकाश में एक विशेष आकृति

(b) ऐसे तारों की आकाश में एक विशेष आकृति जो पृथ्वी से समदूरस्य नहीं हो सकते हैं

(c) हमारे सौरमण्डल के ग्रहों की आकाश में एक विशेष आकृति

(d) अंतरिक्ष में तारों, ग्रहों और उपग्रहों की स्थिति के कारण आकाश में इनकी एक विशेष आकृति 

[ b ]

(CDS 2019)


Q 29. अन्तरिक्ष में कुल कितने तारामण्डल हैं?

(a) 87

(b) 88

(c) 89

(d) 90 

[ c ]

(BPSC 2001)


Q 30. ”निक्स ओलम्पिया कोउम्पस पर्वत” किस ग्रह पर स्थित है?

(a) बुध

(b) शुक्र

(c) पृथ्वी

(d) मंगल 

[ d ]


Q 31. पार्थिव ग्रहों की संख्या कितनी है?

(a) 3

(b) 4

(c) 5

(d) 6 

[ b ]


Q 32. निम्नलिखित में से कौन एक पार्थिव ग्रह नहीं है?

(a) बुध

(b) शुक्र

(c) मंगल

(d) शनि 

[ d ]


Q 33. बाह्य ग्रह या बृहस्पति सदृश ग्रहों की संख्या कितनी है?

(a) 6

(b) 5

(c) 4

(d) 3 [ c ]


Q 34. बृहस्पति सदृश ग्रहों में सम्मिलित नहीं है—

(a) शनि

(b) अरुण

(c) वरुण

(d) मंगल 

[ d ]


Q 35. निम्नलिखित में से किन दो ग्रहों को छोड़कर शेष सभी ग्रह सूर्य के चारों ओर वामावर्त घूमते हैं?

(a) बुध और शुक्र

(b) पृथ्वी और शुक्र

(c) अरुण और वरुण

(d) शुक्र और अरुण 

[ d ]


Q 36. ”सौरमण्डल का जन्मदाता” किसे कहा जाता है?

(a) सूर्य को

(b) पृथ्वी की

(c) बृहस्पति को

(d) शनि को 

[ a ]


Q 37. ब्रह्माण्ड में “विस्फोटी तारा” कहलाती है—

(a) धूमकेतु

(b) उल्का

(c) लुब्धक

(d) अभिनव तारा 

[ d ]

(RRB 2005)


Q 38. वैज्ञानिक जिन्होंने सर्वप्रथम खोज की कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है, थे—

(a) न्यूटन

(b) डाल्टन

(c) कॉपरनिकस

(d) आइन्स्टीन 

[ c ]

(BPSC 2014)


Q 39. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह नहीं है, जिसे प्राचीन भारतीय ग्रह मानते थे?

(a) सूर्य

(b) मंगल

(c) शुक्र

(d) शनि 

[ a ]


Q 40. सूर्य के संगठन में सहायक गैस है—

(a) ऑक्सीजन और CO

(b) हीलियम और ऑक्सीजन

(c) हीलियम और नाइट्रोजन

(d) हाइड्रोजन और हीलियम 

[ d ]


Q 41. सूर्य के मध्य भाग को क्या कहा जाता है?

(a) समतापमंडल

(b) प्रकाशमंडल

(c) वर्णमंडल

(d) स्थलमंडल 

[ b ]


Q 42. सूर्य के ऊपर के भाग को क्या कहा जाता है?

(a) अधोमंडल

(b) प्रकाशमंडल

(c) वर्णमंडल

(d) समतापमंडल 

[ c ]


Q 43. सूर्य सदैव पूर्व में निकलता है, क्योंकि—

(a) पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है

(b) पृथ्वी पूर्व से पश्चिम की ओर घूमती है।

(c) यह पूर्व में स्थित है

(d) इनमें से सभी 

[ a ]


Q 44. नार्वें में अर्द्धरात्रि के समय सूर्य कब दिखायी देता है?

(a) 21 मार्च

(b) 23 सितम्बर

(c) 21 जून

(d) 22 दिसम्बर 

[ c ]

(RRB 2005)


Q 45. एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से अधिकतम दूरी को क्या कहा जाता है?

(a) उपसौर

(b) अपसौर

(c) अपोजी

(d) पेरिजी 

[ b ]


Q 46. एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहा जाता है?

(a) उपसौर

(b) अपसौर

(c) अपोजी

(d) पेरिजी 

[ a ]


Q 47. पृथ्वी की उपसौर (Perihelion) स्थिति किस महीने में होती है?

(a) जून

(b) जनवरी

(c) सितम्बर

(d) मार्च 

[ b ]


Q 48. तारे पूर्व से पश्चिम में किस कारण ज्यादा दिखते हैं?

(a) पूरा ब्रह्माण्ड पूर्व से पश्चिम की ओर घूम रहा है।

(b) पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा कर रही है

(c) पृथ्वी पूर्व से पश्चिम को घूम रही है

(d) पृथ्वी पश्चिम से पूर्व को घूम रही है 

[ d ]

(SSC 2012)


Q 49. गोलाभ पृथ्वी ध्रुवों पर चपटी होती हैं यह इस तथ्य से स्पष्ट सिद्ध होता है—

(a) पृथ्वी का भार ध्रुवों पर सर्वाधिक तथा विषुवत रेखा पर न्यूनतम होता है

(b) पदार्थ का भार ध्रुवों पर न्यूनतम तथा विषुवत रेखा पर सर्वाधिक होता है

(c) पदार्थ का भार ध्रुव तथा विषुवत रेखा पर समान होता है

(d) ध्रुवों पर पदार्थ अपना भार खो देता है 

[ a ]


Q 50. पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमती है—

(a) पूर्व से पश्चिम

(b) पश्चिम से पूर्व

(c) उत्तर से दक्षिण

(d) दक्षिण से उत्तर 

[ b ]


Q 51. आकार की दृष्टि से सौरमण्डल में पृथ्वी का कौन-सा स्थान है?

(a) तीसरा

(b) चौथा

(c) पाँचवाँ

(d) छठा 

[ c ]


Q 52. किस ग्रह को ”नीला ग्रह” भी कहते हैं?

(a) पृथ्वी

(b) शनि

(c) मंगल

(d) शुक 

[ a ]

(SSC 2011)


Q 53. पृथ्वी स्थित है—

(a) शुक्र एवं मंगल के मध्य

(b) मंगल एवं बृहस्पति के मध्य

(c) शुक्र एवं बृहस्पति के मध्य

(d) बुध एवं शुक्र के मध्य 

[ a ]

(UPPCS 2013)


Q 54. किस दिन पृथ्वी सूर्य के सबसे निकट होती है?

(a) 4 जुलाई

(b) 21 मार्च

(c) 23 सितम्बर

(d) 3 जनवरी 

[ d ]

(SSC 2015)


Q 55. पृथ्वी सूर्य से अपनी अधिकतम दूरी पर होती है—

(a) 30 जनवरी को

(b) 22 दिसम्बर को

(c) 22 सितम्बर को

(d) 4 जुलाई को 

[ d ]

(SSC 2012)


Q 56. पृथ्वी सूर्य के इर्द-गिर्द परिक्रमा करती है लगभग—

(a) 365.12 दिन में

(b) 365.25 दिन में

(c) 365.50 दिन में

(d) 365.75 दिन में 

[ b ]


Q 57. पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह है—

(a) आर्यभट्ट

(b) रोहिणी

(c) चन्द्रमा

(a) मंगल 

[ c ]


Q 58. दिन व रात होने का कारण है—

(a) पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूर्णन

(b) पृथ्वी की सापेक्ष सूर्य की गति

(c) पृथ्वी के अक्ष का झुकाव

(d) सूर्य के चारों ओर पृथ्वी का परिभ्रमण 

[ a ]


Q 59. सूर्य के अतिरिक्त निकटतम सितारे से प्रकाश पृथ्वी तक पहुँचता है?

(a) 4.2 सेकण्ड

(b) 42 सेकण्ड

(c) 4.2 वर्ष

(d) 42 वर्ष 

[ c ]


Q 60. सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है?

(a) 107.7 मिलियन किमी.

(b) 142.7 मिलियन किमी.

(c) 146.7 मिलियन किमी.

(d) 149.6 मिलियन किमी. 

[ d ]

(MPPSC 2010)


Q 61. अपने अक्ष पर पृथ्वी एक चक्कर कितने समय में पूरा करती है?

(a) 24 घंटे

(b) 23 घंटे 56 मिनट 4 सेकण्ड

(c) 23 घंटे 30 मिनट

(d) 23 घंटे 10 मिनट 2 सेकण्ड 

[ b ]

(SSC 2015)


Q 62. पृथ्वी पर दिन-रात की अवधि समान होती है :—

(a) ध्रुवों पर

(b) भूमध्य रेखा पर

(c) मकर रेखा पर

(d) कर्क रेखा पर 

[ b ]


Q 63. सौरमण्डल का कौन सा ग्रह लगभग पृथ्वी जितना बड़ा है?

(a) बुध

(b) मंगल

(c) शुक्र

(d) यम 

[ c ]

(SSC 2017)


Q 64. निम्नलिखित में से किस ग्रह को ”पृथ्वी की बहन” कहा जाता है?

(a) बुध

(b) शुक्र

(c) मंगल

(d) बृहस्पति 

[ b ]


Q 65. किस ग्रह को शाम का तारा (Evening Star) कहा जाता है?

(a) मंगल

(b) शुक्र

(c) पृथ्वी

(d) बुध [

 b ]


Q 66. सबसे चमकीला ग्रह है—

(a) बृहस्पति

(b) मंगल

(c) शुक्र

(d) बुध 

[ c ]

(SSC 2012)


Q 67. सूर्य तथा पृथ्वी के निकटतम ग्रह क्रमशः कौन से हैं?

(a) बुध तथा शुक्र

(b) शुक्र तथा बुध

(c) बुध तथा मंगल

(d) बुध तथा बृहस्पति 

[ a ]


Q 68. यूरोपवासी किस ग्रह की पूजा देवी के रूप में करते थे?

(a) शुक्र

(b) पृथ्वी

(c) मंगल

(d) बुध 

[ a ]


Q 69. सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह है—

(a) बुध

(b) मंगल

(c) शुक्र

(d) पृथ्वी 

[ c ]

(SSC 2019)


Q 70. पृथ्वी के सर्वाधिक निकट कौन-सा ग्रह है?

(a) शुक्र

(b) बुध

(c) मंगल

(d) बृहस्पति 

[ a ]

(UPPCS 2013)


Q 71. निम्नलिखित में से किस एक को “भोर का तारा” के नाम से जाना जाता है?

(a) बुध

(b) शुक्र

(c) मंगल

(d) शनि 

[ b ]

(UPPCS 2015)


Q 72. निम्नलिखित ग्रहों में से किसे “सौन्दर्य का देवता” कहा जाता है?

(a) बुध

(b) शुक्र

(c) बृहस्पति

(d) शनि 

[ b ]


Q 73. ”सुपरनोवा” है—

(a) एक ग्रहिका

(b) एक ब्लैक होल

(c) एक पुच्छल तारा

(d) एक मृतप्राय तारा 

[ d ]

(UPPCS 2015)


Q 74. ”उत्तरी ध्रुव” की खोज किसने की थी?

(a) रॉबर्ट पियरी

(b) एमण्डसेन

(c) तस्मान

(d) जॉन केबॉट 

[ a ]

(SSC 2011)


Q 75. साउथ पोल पहुँचने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था?

(a) मैग्लन

(b) अमेरिगो वेस्पुची

(c) पियरी

(d) एमण्डसेन 

[ d ]

(SSC 2015)


Q 76. पृथ्वी के सबसे निकटतम खगोलीय पिण्ड है—

(a) प्रोक्सिमा सेन्टोरी

(b) चन्द्रमा

(c) शुक्र

(d) सूर्य 

[ b ]


Q 77. पृथ्वी की आकृति सर्वोत्तम ढंग से किस शब्द से स्पष्ट की जा सकती है?

(a) चतुष्फलक से

(b) नारंगी से

(c) विषुवत रेखा से

(d) लध्वक्ष गोलाभ से 

[ d ]


Q 78. पृथ्वी सूर्य के परितः अपनी कक्षा में लगभग किस गति से चक्कर लगाती है?

(a) 5 ° प्रतिदिन

(b) 2 ° प्रतिदिन

(c) 1 ° प्रतिदिन

(d) 3 ° प्रतिदिन 

[ c ]


Q 79. सूर्य के चारों ओर पृथ्वी के परिभ्रमण की चाल—

(a) वर्ष भर एकसमान रहती है

(b) अधिकतम होती है जब पृथ्वी सूर्य के निकटतम होती है

(c) अधिकतम होती है जब पृथ्वी सूर्य से अधिकतम दूरी पर होती है

(d) न्यूनतम होती है जब पृथ्वी सूर्य के निकटतम होती है 

[ b ]


Q 80. पृथ्वी के भ्रमण की गति है—

(a) 27km/ m

(b) 31km/ m

(c) 25km/ m

(d) 39.5km/ m 

[ a ]


Q 81. भूमध्य रेखा पर पृथ्वी का व्यास है लगभग—

(a) 25,000 km

(b) 20,000km

(c) 12,800km

(d) 6,400km 

[ c ]


Q 82. सूर्य की परिक्रमा के दौरान पृथ्वी सूर्य से अधिकतम दूरी पर किस महीने में होती है?

(a) मार्च

(b) जुलाई

(c) सितम्बर

(d) जनवरी 

[ b ]


Q 83. पृथ्वी का विषुवतीय व्यास लगभग कितना है?

(a) 12,700km (b) 12,750 km (c) 12.650km (d) 12,600km 

[ b ]                 

(RRB 2002)


Q 84. पृथ्वी को उसके काल्पनिक अक्ष पर घूमने को क्या कहते हैं?

(a) परिभ्रमण (b) कक्षा (c) घूर्णन (d) इनमें कोई नहीं 

[ c ]                  

(RRB 2003)


Q 85. पृथ्वी की अपनी कक्षा में गति है—

(a) पश्चिम से पूर्व  (b) पूर्व से पश्चिम

(c) उत्तर से दक्षिण  (d) दक्षिण से उत्तर 

[ a ]

(RRB 2003)


Q 86. पृथ्वी तथा सूर्य के मध्य सर्वाधिक दूरी किसके दौरान होती है?

(a) उत्तर अयनांत  (b) दक्षिण अयनांत

(c) अपसौर  (d) उपसौर 

[ c ]

(RRB 2003)


Q 87. ऋतुएँ निम्नलिखित के कारण होती है—

(a) पृथ्वी घूर्णन करती है।

(b) सूर्य के चारों ओर पृथ्वी का परिक्रमण

(c) पृथ्वी का अक्ष से 662 आनत है

(d) उपर्युक्त b और दोनों 

[ b ]

(RRB 2003)


Q 88. पृथ्वी से आकार में छोटे ग्रह हैं—

(a) अरुण और मंगल  (b) वरुण और शुक्र

(c) शुक्र और मंगल  (d) वरुण और मंगल 

[ c ]


Q 89. निम्न में से किसने पहली बार कहा कि पृथ्वी गोल है?

(a) अरिस्टोटल  (b) कॉपरनिकस

(c) स्ट्राबो  (d) इनमें से कोई नहीं 

[ a ]

(RRB 2004)


Q 90. पृथ्वी की धुरी है—

(a) झुकी हुई  (b) उध्वधर

(c) क्षैतिज  (d) वक्रीय 

[ a ]                

(RRB 2005)


Q 91. पृथ्वी के अतिरिक्त किस ग्रह पर वायुमण्डल पाया जाता है?

(a) बुध  (b) बृहस्पति  (c) शुक्र  (d) मंगल 

[ d ]


Q 92. लाल रंग का दिखायी देने वाला ग्रह है—

(a) शुक्र  (b) शनि  (c) मंगल  (d) वरुण 

[ c ]


Q 93. पृथ्वी के अतिरिक्त किस ग्रह पर ऋतु परिवर्तन संभव है?

(a) अरुण  (b) वरुण  (c) मंगल  (d) बृहस्पति 

[ c ]


 Q 94. पृथ्वी के अतिरिक्त किस ग्रह पर मानव उपस्थिति की सम्भावना है?

(a) मंगल

(b) बुध

(c) शुक्र

(d) शनि 

[ a ]


Q 95. प्रथम बार मंगल ग्रह पर उतरने वाला अन्तरिक्ष यान है—

(a) मीर

(b) एडवेन्चर

(c) रोहिणी

(d) पाथ फाइण्डर 

[ d ]


Q 96. किसमें पृथ्वी के अलावा अन्य जीवन की संभावना है, क्योंकि वहाँ का पर्यावरण जीवन के लिए बहुत अनुकूल है?

(a) बृहस्पति

(b) मंगल

(c) यूरोपा

(d) चन्द्रमा 

[ b ]

(UPPCS 1991)


Q 97. एक ग्रह के दिन का मान और उसके अक्ष का झुकाव लगभग पृथ्वी के दिन के मान और झुकाव के तुल्य है—

(a) यूरेनस के विषय में

(b) नेप्ट्यून के विषय में

(c) शनि के विषय में

(d) मंगल के विषय में 

[ d ]

(UPSC 1994)


Q 98. सौरमण्डल का सबसे छोटा उपग्रह कौन है?

(a) फोबोस

(b) डिमोस

(c) लेडा

(d) फार्डेलिया 

[ b ]


Q 99. रात्रि को आकाश में कौन-सा ग्रह लाल दिखता है?

(a) बुध

(b) मंगल

(c) बृहस्पति

(d) शनि 

[ b ]


Q 100. सौरमण्डल में सबसे बड़ा ग्रह है—

(a) यूरेनस

(b) शुक्र

(c) बृहस्पति

(d) शनि 

[ c ]

(SSC 2012)


Q 101. उत्तरी गोलार्द्ध के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/ से सही है/ हैं?

1. वसंत विषुव 21 मार्च को होता है।

2. उत्तरी अयनांत 22 दिसम्बर को होता है।

3. शरद विषुव 23 सितंबर को होता है।

4. दक्षिणी अयनांत 21 जून को होता है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन करें:-

(a) केवल 1

(b) 1 और 3

(c) 2 और 4

(d) 1, 2 और 3 

[ b ]

(NDA 2016)


Q 102. निम्न में से किस वैज्ञानिक ने यह सिद्ध किया कि सूर्य के चारों ओर प्रत्येक नक्षत्र का मार्ग दीर्घ-वृत्ताकार है?

(a) केप्लर

(b) गैलीलियो

(c) न्यूटन

(d) कॉपरनिकस 

[ a ]

(SSC 2015)


Q 103. सौरमंडल का ”हीलियोसेंट्रिक मॉडल” सर्वप्रथम किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया था?

(a) केप्लर

(b) गैलिलियो

(c) हर्शेल

(d) कॉपरनिकस 

[ d ]

(RRB 2016)


Q 104. ”ब्लू मून” (Blue Moon) क्या है?

(a) महीने में आने वाला पहला पूरा चाँद

(b) महीने में आने वाला दूसरा पूरा चाँद

(c) चाँद का एक अन्य नाम

(d) चंद्र ग्रहण के दौरान का चाँद 

[ b ]

(RRB 2016)