General knowledge on Indian Agriculture
➦ अक्टूबर में बोई जाने वाली फसल जो अप्रैल में काट ली जाती है, क्या कहलाती है - रबी की फसल
➦ जुलाई में बोई जाने वाली जो फसल अक्टूबर में काटी जाती है, कौन-सी फसल होती है - खरीफ की फसल
➦ कौन सी फसल रबी और खरीफ की फसल के बीच तैयार की जाती है - जायद की फसल
➦ खरीफ की फसल है - ज्वार, बाजरा, मक्का, चावल, तिल आदि
➦ रबी की फसल है - गेहूँ, चना, जौ, मटर, सरसों, आलू आदि
➦ जायद की फसल है - खरबूजा, ककड़ी खीरा आदि
➦ किस क्षेत्र को ‘चावल का कटोरा’ किसे कहा जाता है - कृष्णा और गोदावरी के क्षेत्र को
➦ भारत का सबसे ज्यादा खाद्यान्न उत्पनन करने वाला राज्य कौन-सा है - उत्तर प्रदेश
➦ भारत में सबसे अधिक उगाई जाने वाली फसल - धान
➦ हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है - 1967-1968 डॉ . एम. एस. स्वामीनाथन
➦ हरित क्रांति का प्रमुख उद्देश्य - खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भरता लाना
➦ हरित क्रांति कौन सी फसल पर सबसे ज्यादा उपयोगी रही - गेहूँ व चावल
➦ ‘भारत का धान्य भंडार’ किस राज्य को कहा जाता है - पंजाब
➦ सब्जी उत्पादन में भारत कौन से स्थान पर आता है - द्वितीय
➦ ‘नीली क्रांति’ किससे संबंधित है - मत्स्य उद्योग से
➦ ‘श्वेत क्रांति’ किससे संबंधित है - दुग्ध उत्पादन से
➦ ‘सुनहरी क्रांति’ किससे संबंधित है - बागवानी व शहद उत्पादन से
➦ ‘गोल क्रांति’ किससे संबंधित है - आलू उत्पादन के लिए
➦ गुलाबी क्रांति संबंधित है - झींगा उत्पादन
➦ भारत में कुल जनसंख्या का कितना % भाग कृषि में लगा हुआ है - 64.5%
➦ नीलगिरि के पहाड़ी में कौन-सी फसल उगाई जाती है - कॉफी
➦ राष्ट्रीय रसदार फल अनुसंधान किस शहर मे है - नागपुर
➦ अंगूरों की खेती के लिए कौन सा शहर मशहूर है - नासिक
➦ भारत में किस राज्य में सबसे अधिक मूंगफली उगाई जाती है - गुजरात में
➦ चावल का उत्पादन सबसे ज्यादा किस राज्य में होता है— पश्चिमी बंगाल
➦ किस फसल की कटाई व बुवाई में सबसे ज्यादा वक्त लगता है - गन्ना
➦ तिलहन प्रौद्योगिकी मिशन की स्थापना किस साल मे हुई - 1986 में
➦ भारत उर्वरक उत्पादन में विश्व कौन से स्थान पर है - तीसरा
➦ `पूसा केसर’ किसकी किस्म है - गाजर
➦ सेब की ‘अम्ब्री’ किस्म किस प्रदेश में सर्वाधिक लोकप्रिय है - जम्मू और कश्मीर
➦ फूलगोभी में फूल बनने के पहले अपरिपक्व अवस्था में बीज के डण्ठल का बनना कहलाता है - बोल्टिंग
➦ ‘वर्षा उपहार’ किसकी प्रजाति है - भिण्डी
➦ कौन सी बैंगन की प्रजाति फोमोप्सिस ब्लाइट एवं बैक्टीरियल विल्ट के प्रति अवरोधी है - पन्त सम्राट
➦ आम की कौन सी प्रजाति बेमौसमी है - रूमानी
➦ आम की ‘सिन्धु’ प्रजाति संकर है - रतना x आल्फान्जो
➦ नीबू में ‘ट्रिस्टेजा’ वायरस बीमारी फैलाती है - टोक्सोप्टेरा सिट्रिसिडा
➦ रायबोफ्लेविन का सर्वोत्तम स्रोत है - बेल
➦ बेर में कलिकायन का सर्वोत्तम समय है - जुलाई-अगस्त
➦ केले की कौन सी प्रजाति ‘पनामा विल्ट’ बीमारी के प्रति अवरोधी है - पूवन
➦ आलू की कौन सी प्रजाति चिप बनाने के लिए उपयुक्त है - कुफ्री चिप्सोना
➦ आडू की कौन सी प्रजाति अल्प द्रुशीतन है - सहारनपुर प्रभात
➦ आम में ‘लिटल लीफ’ की बीमारी किस की कमी से सम्बन्धित है - जिंक
➦ प्याज की सफेद किस्म है - उदयपुर-102
➦ पालक में पाया जाने वाला प्रभावी कार्बनिक अम्ल है - एस्कोर्बिक अम्ल
➦ अमरुद की प्रमुख शर्करा है - फ्रक्टोज
➦ अंगूर में ‘हेन एण्ड चिकेन’ बीमारी का कारण किस तत्व की कमी है - बोरॅान
➦ काजू का राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र स्थित है - पुत्तूर में
➦ प्याज एवं लहसुन का राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र स्थित है - पुणे
➦ अमरूद की किस्म ‘ललित’ विकसित हुई - सी. आई. एस. एच., लखनऊ
➦ ‘टमाटर पूरी’ में सुरक्षक रसायन बेन्जोइक अम्ल की अनुमेय सीमा है - 750 पीपीए
➦ गोल्डन धान में अधिक पाया जाता है - विटामिन-ए
➦ दाने के लिए बाजरा की बुआई करनी चाहिए - जुलाई में
➦ भारतवर्ष में बंजर भूमि का लगभग कुल क्षेत्रफल है - 175.0 मि. हे.
➦ उत्तर प्रदेश में शस्य-जलवायु क्षेत्रों की संख्या है - 09
➦ वानस्पतिक सुप्तावस्था पाई जाती है - संकर धान में
➦ भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान (आई. आई. पी. आर.) स्थित हैं - कानपुर
➦ एफ. आई. आर. बी. विधि विकसित की गई है बुआई के लिए - गेहूँ की
➦ मक्के में ऊतक विश्लेषण हेतु लिया जाता है - ऊपर से तीसरी पत्ती
➦ वृक्षों में ‘इक्जैन्थिमा’ नामक बीमारी किसकी कमी से होती है - ताँबा
➦ पृष्ठीय मृदा की तुलना में अधो-मृदा का कार्बन नत्रजन अनुपात होता है - अधिक
➦ कैल्सियम का एक मिलि तुल्यांक बराबर होता है - 40 मिग्रा Ca
➦ नत्रजन स्थिरीकरण करने वाले जीवों में (N2) नत्रजन को स्थिर करने वाला किण्वक है - नाइट्रोजिनेज
➦ चलायमान तत्वों की कमी के लक्षण सर्वप्रथम पौधे के किस हिस्से में प्रदर्शित होता है - नई पत्तियों में
➦ आवश्यक खनिज तत्व जोकि जीवअणुओं में ऑक्सीकृत रूप में उपस्थित है - S
➦ फॅास्फेट का अत्यधिक स्थिरीकरण किस पी.एच. परिसर पर होता है - 4.5 से 5.5
➦ अधिकतम धनायन विनिमय क्षमता होती है - पोड्जोल मृदा में
➦ फसल के लिए मृदा में धीमी गति से सुलभ होने वाले K का स्रोत है - अविनिमेय
➦ मृदा निर्माण के सक्रिय कारक हैं - जलवायु एवं जीवमण्डल
➦ उर्वरक मिश्रण में आर्द्रताग्राहिता को घटाने एवं भौतिकीय दशा सुधारने हेतु जो पदार्थ मिलाया जाता है, उसे कहते हैं - समुच्चयकारक
➦ ‘पूसा मैजेस्टी’ एक उन्नत प्रजाति है - पपीता
➦ भिण्डी की वाई.वी.एम.वी. अवरोधी प्रजाति है - पूसा सावनी
➦ कौन पेक्टिन का सर्वोत्तम स्त्रोत है - पपीता
➦ कौन गंधकयुक्त ऐमीनो एसिड है - सिस्टीन
➦ मृदा गठन का अनुमान लगाने हेतु कणों का व्यास लेते हैं - 2 mm से कम
➦ सेलूलोज का अधिकतम अपघटन होता है - मध्य तापरागीय
➦ पुरा-ह्यूमस किसे कहते हैं - कम्पोस्ट के गड्ढे का ह्यूमस
➦ सामान्य मृदा पी.एच. परिसर, जिसमें पादम पोषक सुलभता एवं सूक्ष्मजीव क्रियाशीलता अधिकतम होती है, वह है - 6.5 से 7.5
➦ बेडरॅाक के ऊपरी असंपिण्डित सामग्री को जाना जाता है - रिगोलिथ
➦ ‘टी एण्ड वी’ प्रणाली से कौन सम्बन्धित है - फसल उत्पादन कार्यक्रम
➦ शीर्ष संकरण एक संकरण है - दो अंत:प्रजातों के बीच
➦ केन्द्रीय बारानी अनुसंधान संस्थान स्थित है - हैदराबाद
➦ मसूर में कायिक गुणसूत्रों की संख्या होती है - 14
➦ संकर बीज उत्पादन कार्यक्रम में मेन्टेनर लाइन होती है - R लाइन
➦ नोरिन-10 जीन के द्वारा बौने किस्म के पौधे पैदा किए गए - गेहूँ
➦ आलू की फसल के खेत में मेड़ी चढ़ाते समय कद्दू-वर्गीय फसलों की बुआई कहलाती है - समानान्तर फसल
➦ बुशेनिंग प्रक्रिया की जाती है - धान
➦ ‘सम्राट’ एक कम अवधि की प्रजाति है - चने की
➦ गेहूँ में सिंचाई के लिए सबसे क्रांतिक अवस्था है - ताज मूल आते समय
➦ मक्के की ‘कंचन’ प्रजाति पकती है - 75-80 दिनों
➦ जीरो-टिल सीड-ड्रिल विकसित किया गया - पंतनगर में
➦ जीरो-टील सीड-ड्रिल से बोने पर गेहूँ के बीज की गहराई होती है - 5.0 सेमी
➦ लीची का व्यावसायिक प्रवर्धन कैसे करते हैं - हवाई दाब
➦ ट्राइकोडर्मा विरिडी का प्रयोग चने में किया जाता है - झुलसा के नियंत्रण के लिए
➦ फूलगोभी के तने में खोखलेपन की बीमारी का कारण है - बोरॅान की कमी
➦ तिल में तेल की मात्रा होती है - 46% से 52%
➦ ‘धान-गन्ना-पेडी’ की शस्य सघनता है - 100%
➦ अमोनियम सल्फेट में गंधक की मात्रा होती है - 24%
➦ मूँगफली में दानों की औसत मात्रा होती है - 70%
➦ अमेरिकन कपास में रेशे का प्रतिशत होता है - 20%
➦ ‘डैपोग’ विधि द्वारा उगाई गई धान की पौध रोपाई लायक हो जाती है - 12 दिनों में
➦ गन्ने में रस की औसत मात्रा होती है - 60-70%
➦ ग्रीष्मकालीन मूँग की बीज दर होती है - 25-40 किग्रा/हे
➦ पौधों के लिए लौह तत्व की आवश्यकता सिद्ध की गई थी - ई. ग्राइस द्वारा
➦ मक्के की अंत:प्रजात वंशक्रम के अनुरक्षण के लिए क्रिया का प्रयोग करते हैं - पर-परागण
➦ वरण प्रकार की विभिन्नता होने पर प्रभावकारी है वातावरण
➦ भारत में सर्वप्रथम 1970 में कपास की विमोचित संकर किस्म थी - एच-4
➦ एल. जे. स्टैडलर (1928) ने एक्स किरणों एवं रेडियम से विकिरण करने पर उत्परिवर्तन प्रेरित होने के प्रभाव की खोज की - जौ
➦ प्याज के प्रमाणित बीज उत्पादन के लिए पृथकीकरण दूरी - 500 मीटर
➦ किसी इनब्रेड लाइन की मिश्रण शक्ति का परीक्षण करने के लिए किस क्रॅास को प्रयोग में लाया जाता है -टेस्ट क्रॅास
➦ उत्परिवर्ती प्रजनन विधि से भारत में विकसित धान्य फसल की प्रजाति है - किरन
➦ परीक्षार्थ संकरण होता है - एफ1 x अप्रभावी जनक का
➦ ‘फली बेधक’ कीट है - चना का
➦ रबर सेप्टा का प्रयोग है - फेरोमोन ट्रैप में
➦ गोदामों में अनाजों में लगने वाली प्रमुख फफूँदी है - म्यूकर
➦ पिछले पैर में पराग की थैली पाई जाती है - तितली
➦ किट्ट रोग होता है - फफूँद द्वारा
➦ गुलाबी कन्दुक कीट प्रमुख शत्रु है - कपास का
➦ भारत में सर्वाधिक प्रचलित खेती की प्रणाली है - किसान खेती
➦ ‘गोल्ड क्रेडिट कार्ड योजना’ का प्रारंभ किया गया - भारतीय स्टेट बैंक द्वारा
➦ उत्पादन प्रतिफल होता है, मुख्यतः - लाभों का
➦ उत्पादन प्रक्रिया का मुख्य ध्येय होता है - लाभ अर्जित करना
➦ कृषि ज्ञान केन्द्र प्रतिभूत किया गया - उ. प्र. सरकार द्वारा
➦ नियमित बाजार सुनिश्चित करता है - संतोषजनक मूल्य
➦ नॅान-प्रोजेक्टेड अध्ययन विधि है - कठपुतली
➦ आई.वी.एल.पी. कार्यक्रम प्रतिभूत हुआ - भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा
➦ इरियोसोमा लैनिजेरा पेस्ट है - सेब का
➦ काइलोमेनेस सेक्समैकुलाटा होता है - प्रीडेटर
➦ अंगूर की किस्म ‘अर्का कृष्णा’ संकर है - ब्लैक चम्पा x क्वीन ऑफ वेनरार्ड