Subscribe Us

header ads

दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार-2019

Deenanath Mangeshkar Awards 2019


राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने 24 अप्रैल 2019 को बॉलीवुड के मशहूर लेखक सलीम खान को 77वें मास्‍टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्‍मानित किया। सलीम खान को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर लाइफटाइम पुरस्कार (जीवन गौरव पुरस्कार) से नवाजा गया 


➦ सलीम खान के अतिरिक्त बॉलीवुड से जुड़ी अन्‍य हस्तियों को भी पुरस्‍कार देकर सम्‍मानित किया गया इस बार यह पुरस्कार मशहूर हस्तियों को 24 अप्रैल को मुंबई के सायन स्थित षणमुखानंद हॉल में दिया गया

➦ भारतीय सिनेमा‌ मेंबहुमूल्य योगदान के लिए बॉलीवुड की सबसे फेमस डांसर और अभिनेत्री हेलन को भी मास्‍टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से नवाजा गया

➦ मशहूर फिल्‍म निर्देशक मधुर भंडारकर को भी मास्‍टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया

➦ साहित्य के क्षेत्र में वसंत वागाजी डहाके को वागविलासिनी पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया तो वहीं भद्रकाली प्रोडक्शन्स के 'सोयारे सकाल' नाटक को साल के श्रेष्ठ नाटक के तौर पर मोहन वाघ पुरस्कार दिया गया.

➦ सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए तालयोगी आश्रम के पंडित सुरेश तलवलकर को आनंदमयी पुरस्कार से नवाजा गया

➦ सभी विजेताओं को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हाथों पुरस्‍कृत किया गया


दीनानाथ मंगेशकर के बारे में

दीनानाथ मंगेशकर एक प्रसिद्ध मराठी थिएटर अभिनेता, प्रसिद्ध नाट्य संगीत संगीतकार और हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीतज्ञ एवं गायक थे वे जाने-माने गायकों लता मंगेशकर, आशा भोंसले, उषा मंगेशकर और संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर के पिता भी थे. दीनानाथ मंगेशकर, दीना के नाम से लोकप्रिय थे


दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार

➦ दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार लता मंगेशकर के परिवार द्वारा संचालित किया जाता है यह पुरस्कार मास्टर दीनानाथ प्रतिष्ठान और हृदयेश आर्ट्स की ओर से संगीत, समाज-सेवा, नाटक साहित्य और सिनेमा के क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वाले लोगों को दिया जाता है

➦ यह पुरस्कार हर साल दीनानाथ मंगेशकर के पुण्यतिथि के अवसर पर साल 1988 से दिया जाता है। दीनानाथ मंगेशकर अपने समय के फेमस मराठी थियेटर एक्टर और गायक थे। उन्हीं की याद में यह सम्मान हर साल दिया जाता है

दीनानाथ मंगेशकर पांच साल की उम्र में बाबा माशेलकर से गायन और संगीत की शिक्षा लेने लगे थे तथा ग्वालियर संगीत विद्यालय के छात्र भी रहे। दीनानाथ अपने सौंदर्य और मधुर आवाज से मराठी रंगमंच में लोकप्रियता के शिखर तक पहुँचे