Objective Questions of Fundamental Duties, Fundamental Rights, Citizenship
⦿ भारतीय संविधान में मौलिक कर्त्तव्य ग्रहण किए गए हैं।
(a)ब्रिटेन से
(b)फ्रांस से
(c)आयरलैंड से
(d)रूस से
Ans-d (रूस से)
⦿ संविधान के किस भाग में मूल कर्त्तव्यों के अध्याय को जोड़ा गया है?
(a)भाग-III
(b)भाग-III(क)
(c)भाग-IV
(d)भाग-IV(क)
Ans-d (भाग-IV(क)
⦿ भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारतीय नागरिकों के मूल कर्त्तव्य शामिल हैं?
(a) अनुच्छेद-50(क)
(b) अनुच्छेद-50(ख)
(c) अनुच्छेद-51(क)
(d) अनुच्छेद-51
Ans- c (अनुच्छेद-51(क)
⦿ निम्नलिखित में से किस वर्ष संविधान में मूल कर्त्तव्यों को अंत:स्थापित किया गया?
(a) 1972 ई.
(b) 1976 ई.
(c) 1977 ई.
(d) 1978 ई.
Ans- b (1976 ई)
⦿ मौलिक कर्तव्यों को निर्धारित किया गया-
(a) 40वें संविधान संशोधन द्वारा
(b) 43वें संविधान संशोधन द्वारा
(c) 42वें संविधान संशोधन द्वारा
(d) 39वें संविधान संशोधन द्वारा
(c) 42वें संविधान संशोधन द्वारा
(d) 39वें संविधान संशोधन द्वारा
Ans- c (42वें संविधान संशोधन द्वारा)
⦿ 1976 में 42वें संशोधन द्वारा संविधान में नागरिकों के लिए कितने मौलिक कर्त्तव्य निश्चित किए गए?
(a) 8
(b) 10
(c) 11
(d) 12
(b) 10
(c) 11
(d) 12
Ans-b(10)
⦿ निम्नलिखित में से कौन-सी एक समिति ने नागरिकों के मूल कर्तव्य को 1976 में सम्मिलित करने की अनुशंसा की थी?
(a) कोठारी समिति
(b) बलवंत राय मेहता समिति
(c) अशोक मेहता समिति
(d) स्वर्ण सिंह समिति
(b) बलवंत राय मेहता समिति
(c) अशोक मेहता समिति
(d) स्वर्ण सिंह समिति
Ans- d (स्वर्ण सिंह समिति)
⦿ भारत के संविधान के अनुसार भारतीय नागरिकों के मूल कर्तव्य निम्नलिखित में से क्या हैं?
(a) राष्ट्रगान, ध्वज आदि का सम्मान
(b) वैज्ञानिक प्रवृत्ति का विकास
(c) राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण एवं परिरक्षण
(d) उपर्युक्त सभी
(b) वैज्ञानिक प्रवृत्ति का विकास
(c) राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण एवं परिरक्षण
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- d (उपर्युक्त सभी)
⦿ निम्नलिखित में से कौन-सा एक मौलिक कर्त्तव्य नहीं है?
(a) संविधान का पालन करना
(b) देश की एकता और अखंडता की रक्षा करना
(c) धर्मनिरपेक्षता का पालन करना
(d)सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखना
(b) देश की एकता और अखंडता की रक्षा करना
(c) धर्मनिरपेक्षता का पालन करना
(d)सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखना
Ans-c (धर्मनिरपेक्षता का पालन करना)
⦿ संविधान में उल्लिखित मौलिक मौलिक कर्त्तव्य किसके लिए है?
(a) सभी व्यक्तियों के लिए
(b) सभी नागरिकों के लिए
(c) केवल गैर नागरिकों के लिए
(d) केवल केंद्रीय व राज्य के कर्मचारियों के लिए
(b) सभी नागरिकों के लिए
(c) केवल गैर नागरिकों के लिए
(d) केवल केंद्रीय व राज्य के कर्मचारियों के लिए
Ans- b (सभी नागरिकों के लिए)
⦿ संविधान के अनुच्छेद 25 से ...................तक धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार (Right to Freedom of Religion) का वर्णन है
(a) 27
(b) 28
(c) 29
(d) 30
Ans- b (28)
⦿ सम्पति के मौलिक अधिकार को कब खत्म किया गया?
(a) 1976 में संविधान के 42 वे संशोधन द्वारा
(b) 1978 में संविधान के 44 वे संशोधन द्वारा
(c) 1978 में संविधान के 42 वे संशोधन द्वारा
(d) 1973 में संविधान के 44 वे संशोधन द्वारा
Ans- b (1978 में संविधान के 44 वे संशोधन द्वारा)
⦿ बेगार को निषिद्ध तथा स्त्रियों के क्रय-विक्रय पर रोक कौन-सा मौलिक अधिकार लगाता है?
(a) स्वतंत्रता का अधिकार
(b) समानता का अधिकार
(c) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(d) संस्कृति एवं शिक्षा का अधिकार
Ans- c (शोषण के विरुद्ध अधिकार)
⦿ निम्न लिखित मौलिक अधिकार में से किस को बी.आर आंबेडकर ने ‘संविधान की आत्मा’ की संज्ञा दी?
(a) समानता के अधिकार
(b) सम्पति के अधिकार
(c) धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार
(d) संवैधानिक उपचारो का अधिकार
Ans- d (संवैधानिक उपचारो का अधिकार)
⦿ भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 का सम्बन्ध है?
(a) समानता के अधिकार से
(b) धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार से
(c) अल्पसंख्यको के अधिकार से
(d) सम्पति के अधिकार से उत्तर
Ans- b (धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार से)
⦿ मौलिक अधिकारों के अंतर्गत कोन सा अनुच्छेद बच्चो के शोषण से सम्बंधित है?
(a) अनुच्छेद 19
(b) अनुच्छेद 22
(c) अनुच्छेद 24
(d) अनुच्छेद 25
Ans- c (अनुच्छेद 24)
⦿ भारतीय संविधान में ”अस्पृश्यता का उन्मूलन” सम्बंधित है –
(a) अनुच्छेद 15
(b) अनुच्छेद 16
(c) अनुच्छेद 17
(d) अनुच्छेद 18
Ans- c (अनुच्छेद 17)
⦿ भातीय नागरिको को प्रदान किये गए मूल अधिकारों को –
(a) निलंबित नहीं किया जा सकता
(b) निलंबित किया जा सकता है
(c) किसी भी उपस्थिति में निलंबित नहीं किया जा सकता
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans- b (निलंबित किया जा सकता है)
⦿ भारत के संविधान में मौलिक अधिकार है?
(a) मूल अधिकार का हिस्सा था
(b) संसद द्वारा 1952 में जोड़े गए थे
(c) चौथे संशोधन द्वारा जोड़े गए थे
(d) 42 वे संशोधन द्वारा जोड़े गए थे
Ans- a (मूल अधिकार का हिस्सा था)
⦿ भारत के नागरिको के मौलिक अधिकारों का वर्णन है?
(a) अनुच्छेद 12 से 35 तक
(b) अनुच्छेद 13 से 36 तक
(c) अनुच्छेद 15 से 39 तक
(d) अनुच्छेद 16 से 40 तक
Ans-a (अनुच्छेद 12 से 35 तक)
⦿ मौलिक अधिकारों का संविधान के किस भाग में उल्लेख है?
(a) द्वितीय
(b) तृतीय
(c) चतुर्थ
(d) पंचम उत्तर
Ans-b (तृतीय)
⦿ निम्नलिखित में कौन-सा अधिकार मौलिक अधिकार नहीं है?
(a) भाषण व अभिव्यक्ति का अधिकार
(b) संगठन बनाने का अधिकार
(c) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(d) पुरुषों एवं स्त्रियों को समान काम के लिए सामान वेतन पाने का अधिकार
Ans- d (पुरुषों एवं स्त्रियों को समान काम के लिए सामान वेतन पाने का अधिकार)
⦿ संघ या संघटन बनाना किस प्रकार का मौलिक अधिकार है?
(a) समता का अधिकार
(b) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(c) शोषण के विरद्ध अधिकार
(d) स्वतंत्रता का अधिकार
Ans- d (स्वतंत्रता का अधिकार)
⦿ किस संशोधन द्वारा नागरिकों के मौलिक अधिकारों से संपत्ति का अधिकार हटाकर इसे मात्र एक कानूनी अधिकार बना दिया गया?
(a) 25 वाँ
(b) 46 वाँ
(c) 44 वाँ
(d) 42 वाँ
Ans- c (44 वाँ)
⦿ सांवैधानिक उपचारों (Constitutional Remedies) का अधिकार है?
(a) Article 32
(b) Article 31
(c) Article 29
(d) Article 14
Ans- a (Article 3)
⦿ भारत में मौलिक अधिकारों की रक्षा कौन करता है?
(a) विधान सभा
(b) राष्ट्र्पति
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(c) लोक सभा
Ans- c
⦿ मौलिक अधिकारों में संशोधन करने में कोन सक्षम है?
(a) राष्ट्रपति
(b) सर्वोच्च न्यायलय
(c) संसद
(d) लोकसभा
Ans- c (संसद)
⦿ निम्न में से कोन सा मूल अधिकार नहीं है?
(a) समानता का अधिकार
(b) संवैधानिक उपचारो का अधिकार
(c) स्वतंत्रता का अधिकार
(d) संपत्ति का अधिकार
Ans- d (संपत्ति का अधिकार)
⦿ संपत्ति का अधिकार एक –
(a) मौलिक अधिकार है
(b) वैधानिक अधिकार
(c) संवैधानिक प्रतिकार का अधिकार है
(d) नैसर्गिक अधिकार है
Ans- b (वैधानिक अधिकार)
⦿ 1976 ई. में किस संशोधन द्वारा भारत के संविधान में मौलिक अधिकार जोड़ा गया?
(a) 40 वें
(b) 41 वें
(c) 42 वें
(d) 43 वें
Ans- c (42 वें)
⦿ अनुच्छेद 5 से लेकर 11 तक का सम्बन्ध किससे है?
⦿ अनुच्छेद 5 से लेकर 11 तक का सम्बन्ध किससे है?
(a) संघ और राज्य क्षेत्रों से
Ans: c (नागरिकता)
⦿ निम्न में से कौन सा कथन असत्य है ?
(a) भारत में नागरिक जन्म से या प्राकृतिक रूप से राष्ट्रपति बनने की योग्यता रखते हैं
Ans: d (भारतीय संविधान के भाग III में नागरिकता के बारे में कहा गया है)
⦿ भारत में नागरिकता हासिल करने के कौन सा तरीका वैध है?
(a) जन्म से
Ans: d (उपर्युक्त सभी)
⦿ निम्न में से कौन सा कथन गलत है?
(a) भारत में एकल नागरिकता का प्रबंध है
Ans: b (भारत में केंद्र और राज्यों की नागरिकता अलग अलग होती है)
⦿ भारत की नागरिकता किस तरह से समाप्त की जा सकती है?
Ans: d (बर्खास्तगी द्वार)
⦿ प्रवासी भारतीय नागरिक किसे कहते हैं?
Ans: d (a और c)
⦿ निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(a) अनुच्छेद 5 : संविधान लागू होने के समय स्वतंत्रता
Ans: c (अनुच्छेद 7: संसद द्वारा कानून बनाकर नागरिकता अधिकारों का नियमन)
⦿ निम्न में से कौन सी सुविधा विदेशियों को भारत में नहीं मिलती है?
(a) धर्म जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर विभेद के विरुद्ध अधिकार
⦿ OCI कार्ड धारक के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है?
(b) मौलिक अधिकार
(c) नागरिकता
(d) निम्न में से कोई नही
Ans: c (नागरिकता)
⦿ निम्न में से कौन सा कथन असत्य है ?
(a) भारत में नागरिक जन्म से या प्राकृतिक रूप से राष्ट्रपति बनने की योग्यता रखते हैं
(b) अमेरिका में केवल जन्म से नागरिक ही राष्ट्रपति बन सकता है
(c) भारत में नागरिकता अधिनियम, 1955 लागू है
(d) भारतीय संविधान के भाग III में नागरिकता के बारे में कहा गया है
Ans: d (भारतीय संविधान के भाग III में नागरिकता के बारे में कहा गया है)
⦿ भारत में नागरिकता हासिल करने के कौन सा तरीका वैध है?
(a) जन्म से
(b) वंश के आधार पर
(c) क्षेत्र समाविष्टि द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: d (उपर्युक्त सभी)
⦿ निम्न में से कौन सा कथन गलत है?
(a) भारत में एकल नागरिकता का प्रबंध है
(b) भारत में केंद्र और राज्यों की नागरिकता अलग अलग होती है
(c) भारत में एकल नागरिकता ब्रिटेन के संविधान से ली गयी है
(d) एक व्यक्ति जन्म से भारतीय माना जायेगा यदि वह या उसके माता पिता अविभाजित भारत में पैदा हुए हों
Ans: b (भारत में केंद्र और राज्यों की नागरिकता अलग अलग होती है)
⦿ भारत की नागरिकता किस तरह से समाप्त की जा सकती है?
(a) स्वैच्छिक त्याग से
(b) बर्खास्तगी द्वारा
(c) नागरिकता से वंचित करके
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: d (बर्खास्तगी द्वार)
⦿ प्रवासी भारतीय नागरिक किसे कहते हैं?
(a) नागरिकता अधिनियम 1955 के प्रवासी भारतीय नागरिक के रूप में दर्ज कोई व्यक्ति
(b) गृह मंत्रालय द्वारा 2002 के बाद से PIO कार्ड धारक के रूप में दर्ज कोई व्यक्ति
(c) एक विदेशी नागरिक जो कि 26 जनवरी 1950 को भारत का नागरिक होने की योग्यता रखता हो
(d) a और c
Ans: d (a और c)
⦿ निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(a) अनुच्छेद 5 : संविधान लागू होने के समय स्वतंत्रता
(b) अनुच्छेद 8 : भारतीय मूल के ऐसे लोगों की नागरिकता जो भारत के बाहर निवास कर रहें हैं
(c) अनुच्छेद 7: संसद द्वारा कानून बनाकर नागरिकता अधिकारों का नियमन
(d) अनुच्छेद 10: नागरिकता अधिकारों की निरंतरता
Ans: c (अनुच्छेद 7: संसद द्वारा कानून बनाकर नागरिकता अधिकारों का नियमन)
⦿ निम्न में से कौन सी सुविधा विदेशियों को भारत में नहीं मिलती है?
(a) धर्म जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर विभेद के विरुद्ध अधिकार
(b) संस्कृति एवं शिक्षा सम्बन्धी अधिकार
(c) अभिव्यक्ति की आजादी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: d (उपर्युक्त में से कोई नहीं)
Ans: d (उपर्युक्त में से कोई नहीं)
⦿ OCI कार्ड धारक के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) OCI कार्ड धारक को राजनीतिक अधिकारों की समानता होती है
(b) उसे भारत में रहने के लिए स्थानीय पुलिस के रजिस्ट्रेशन से छूट मिलती है
(c) वह पूरा जीवन बिना वीज़ा के भारत की यात्रा कर सकता है
(d) OCI कार्ड पाकिस्तान एवं बांग्लादेश के नागरिकों को छोड़कर सभी को दिया जाता है
Ans: a (OCI कार्ड धारक को राजनीतिक अधिकारों की समानता होती है)