Subscribe Us

header ads

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में (अप्रैल, भाग-3)

 One Liner Current Affairs in Hindi


चीन और किस देश ने अंतरिक्ष में संभावनाएं तलाशने को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- पाकिस्तान

➦ वह खिलाड़ी जिसने 29 अप्रैल 2019 को टेबल टेनिस विश्व रैंकिंग में शीर्ष 25 में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बने- जी साथियान

➦ किस देश ने धमाकों के बाद सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध को हटाया है- श्रीलंका

➦ वह मंत्रालय जिसने एक आरटीआई के जवाब में बताया है कि साल 2009 से जनवरी 2019 तक नक्सल-रोधी अभियानों में सुरक्षाबलों के 1,125 जवान शहीद हुए- गृह मंत्रालय

➦ वह तिथि जिस दिन राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है- 24 अप्रैल

➦ भारत में हुई वह दुर्घटना जिसे अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ने 20वीं शताब्दी के "प्रमुख औद्योगिक दुर्घटनाओं" में से एक माना है- भोपाल गैस त्रासदी

➦ हाल ही में चर्चा में रहा माउंट अगुंग इस देश का एक सक्रिय ज्वालामुखी है- इंडोनेशिया

➦ सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में बिल्किस बानो को गुजरात सरकार द्वारा कितना मुआवजा दिए जाने के लिए आदेश दिया है- 50 लाख रुपये

➦ वह देश जिसने भारत के साथ राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने पर रामायण पर आधारित डाक टिकट जारी की- इंडोनेशिया

➦ अमेरिका ने घोषणा की है कि वह किस साल 2 मई के बाद भारत समेत कितने देशों को ईरान से कच्चा तेल खरीदने की छूट नहीं देगा- आठ

➦ अरब लीग ने जिस देश के लिए 100 मिलियन डॉलर की प्रतिबद्धता ज़ाहिर की है- फिलिस्तीन

➦ किस देश में ईस्टर के मौके पर हुए धमाकों के बाद 22 अप्रैल 2019 की आधी रात से देश में आपातकाल लगाने की घोषणा कर दी गई है- श्रीलंका

➦ विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस किस दिन को मनाया जाता है- 23 अप्रैल

➦ नासा द्वारा जारी जानकारी के अनुसार सौरमंडल के किस ग्रह का कोर सॉलिड है- बुध

➦ जापान की अन्तरिक्ष एजेंसी JAXA द्वारा बुध ग्रह के लिए छोड़े गये अंतरिक्ष अभियान का नाम है- BepiColombo

➦ वह देश जिसने हाल ही में राष्ट्रीय कृत्रिम बुद्धिमत्ता रणनीति 2031 को अपनाया है- यूएई

➦ वह टीम जिसने हाल ही में संतोष ट्रॉफी का खिताब जीता- सर्विसेज फुटबॉल टीम

(लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में बिकाश थापा द्वारा दूसरे हाफ की स्ट्राइक के साथ, पंजाब पर 1-0 से जीत के साथ सर्विसेज ने अपना 6 वां संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट खिताब जीता। सर्विसेज फुटबॉल टीम संतोष ट्रॉफी में भारतीय रक्षासेवाओं का प्रतिनिधित्व करती है। इससे पहले ,पंजाब ने गोवा को 2-1 से हराकर संतोष ट्रॉफी-फाइनल में 8 साल में पहली बार पहुँचा। पिछली बार सर्विसेज ने 2015 में संतोष ट्रॉफी के फाइनल, एक ही स्थल पर और एक ही विपक्ष पंजाब के खिलाफखेला था। तब उन्होंने 0-0 से अतिरिक्त समय समाप्त होने के बाद पेनल्टी पर 5-4 से मैच जीत लिया था।)

➦ वह भारतीय अर्थशास्त्री जिसके नाम पर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स ने असमानता का अध्ययन करने के लिए चेयर यानी अध्ययन पीठ की स्थापना की है- अमर्त्य सेन

➦ वह स्थान जहाँ एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 23वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है- दोहा

वह भारतीय खिलाड़ी जिसने भारत को जैवलीन थ्रो में रजत पदक दिलाया- अन्नू रानी

➦ भारत को ICP रिपोर्ट में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है- 19वां

➦ भारतीय नौसेना ने हाल ही में गाइडेड मिसाइलों को ध्वस्त करने में माहिर किस आईएनएस युद्धपोत का जलावतरण किया है- आईएनएस इम्फाल

➦ वह देश जहाँ आईएन जहाज कोलकाता और शक्ति पीएलए (नौसेना) के 70वें वर्षगांठ समारोहों के एक हिस्से के रूप में अंतर्राष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू में भाग लेने पहुँचे- चीन

➦ वह आईआईटी जिसके अनुसंधानकर्ताओं ने भारती लिपि के लिए सरल ओसीआर सिस्टम विकसित किया- आईआईटी मद्रास

➦ वह बैंक जिसने हाल ही में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन कार लोन की शुरुआत की है- एसबीआई

➦ वह मुस्लिम बहुल देश जिसने हाल ही में हिंदू पिता, मुस्लिम मां की बेटी को जन्म प्रमाणपत्र दिया है- यूएई

➦ वह देश जहाँ 15,600 वर्ष पुराना मानव पैर का निशान खोजा गया है- चिली

➦ नेपाल द्वारा माउंट एवरेस्ट से हटाये गये कचरे की मात्रा है- 3000 किलोग्राम

➦ वह राज्य जहाँ बोधिसत्वा की 1700 वर्ष पुरानी मूर्ति की खोज की गई है- तेलंगाना

➦ श्रीलंका सरकार ने कोलंबो में हुए सीरियल बम धमाकों के बाद किस कपड़ों पर प्रतिबंध लगा दिया है- बुर्का

➦ भारतीय रेसलिंग फेडरेशन ने रेसलर विनेश फोगाट और जिस रेसलर को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देने की सिफारिश की है- बजरंग पूनिया

➦ किस देश की क्लेयर पोलोसॉक पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर बन गई हैं- ऑस्ट्रेलिया

➦ वह देश जिसने भारत को बौद्धिक संपदा (आईपी) अधिकारों के उल्लंघन के लिए ऐसे देशों की सूची में रखा है, जिनकी वह इस मामले में प्राथमिकता के साथ निगरानी करेगा- अमेरिका

➦ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) महात्मा गांधी सीरीज के कितने रुपए के नए नोट को जल्द ही जारी करने की घोषणा की- 20 रुपये

➦ बीसीसीआई द्वारा अर्जुन अवार्ड के लिए नॉमिनेट किये गये खिलाड़ियों की संख्या- चार

➦ वह कार निर्माता कम्पनी जिसने 1 अप्रैल 2020 से डीजल कारों की बिक्री बंद करने का फैसला किया है- मारुति सुजुकी इंडिया

➦ ओड़िशा में चक्रवाती तूफान का नाम जिसके बारे में हाल ही में चेतावनी जारी की गई है- फानी

➦ वह कम्पनी जिसने किसानों पर FC5 आलू उगाने पर केस दर्ज किया है- पेप्सिको

➦ वह पूर्व सेना प्रमुख जिसको हिंद महासागरीय देश सेशल्स का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है- जरनल दलबीर सिंह सुहाग

➦ सुप्रीम कोर्ट के किस मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय जांच समिति में 25 अप्रैल 2019 को जस्टिस इंदू मल्होत्रा को शामिल किया गया है- रंजन गोगोई

➦ बौद्धिक संपदा दिवस विश्व भर में किस दिन को मनाया जाता है- 26 अप्रैल

➦ भारतीय निशानेबाजों मनु भाकर व सौरभ चौधरी ने आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप के कितने मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता-10 मीटर

➦ वह देश जिसने 23 अप्रैल 2019 को कहा कि वह ईरान से कच्चा तेल खरीदने वाले देशों को आगे प्रतिबंधों में छूट नहीं देने के अमेरिका के फैसले के प्रभाव से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है- भारत

➦ सुप्रीम कोर्ट ने किस बैंक को निर्देश दिया कि आरटीआई कानून के तहत यदि बैंकों को कोई छूट प्राप्त नहीं हो तो इस कानून के अंतर्गत उनकी वार्षिक निरीक्षण रिपोर्ट से जुड़ी जानकारी मुहैया करायी जाये- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)

➦ चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 26 अप्रैल 2019 को किस परियोजना को लेकर ऋण जाल और क्षेत्रीय आधिपत्य जमाने जैसी वैश्विक चिंताओं को कम करने की कोशिश की- बेल्ट एंड रोड (बीआरआई) परियोजना

➦ भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल ने एशियन चैंपियनशिप के 52 किलोग्राम भार वर्ग में कौन सा पदक जीता-स्वर्ण पदक

➦ बौद्धिक संपदा दिवस-2019 का मुख्य विषय है- रीच फॉर गोल्ड: आईपी एंड स्पोर्ट्स (Reach for Gold: IP and Sports)

➦ सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु की किस पूर्व मुख्यमंत्री की चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल में 2016 में हुयी मृत्यु के कारणों की जाँच कर रहे आयोग की कार्यवाही पर 26 अप्रैल 2019 को रोक लगा दी- जयललिता

➦ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) और जिस बैंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी क्रमश: 1,450 करोड़ रुपये और 20 करोड़ रुपये में सरकार को बेच दी है- राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)

➦ अफ्रीका के किस देश में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दुनियाभर में मलेरिया का पहला वैक्सीन लॉन्च किया गया- मलावी

➦ किस हाईकोर्ट ने 'टिकटॉक' के एप्पल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड ना किया जा सकने वाला बैन एक हफ्ते बाद हटा लिया- मद्रास हाईकोर्ट

➦ वैज्ञानिकों के अनुसार, किस' ग्रह पर संभावित तौर पर पहले ज्ञात भूकंप के झटकों का पता लगाया है- मंगल ग्रह

➦ हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने किस वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए दिशानिर्देश जारी किया है- पांच वर्ष

➦ उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग अपनी निजी ट्रेन से किस देश के प्रमुख से मिलने पहुँचे- रूस

➦ संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार प्रत्येक वर्ष कार्यक्षेत्र में दुर्घटनाओं और कार्य के चलते हुई बीमारियों से कितने कामगारों की मौत हो जाती है- 27.8 लाख

➦ वह देश जिसके पत्रकार सिरिल अलमिदा को 'वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम हीरो' पुरस्कार जीता है- पाकिस्तान

➦ वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक-2019 के अनुसार भारत का स्थान है- 80वां

➦ वह स्थान जहाँ हाल ही में पक्षी विज्ञानियों द्वारा ‘वांगी-वांगी व्हाइट आई’ नामक पक्षी की खोज की गई- इंडोनेशिया

➦ बॉलीवुड की जिस ऐक्ट्रेस को दूसरी बार 'दादा साहब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड फॉर इमर्जिंग टैलेंट ऑफ द इयर' से नवाजा गया है- आहना कुमरा

➦ पहलवान बजरंग पूनिया ने 65 किलोग्राम भारवर्ग में कजाख्स्तान के पहलवान को 12-7 से हराकर जो पदक अपने नाम किया- स्वर्ण पदक

➦ ईरान और किस देश ने संयुक्त सीमा अनुक्रिया बल की स्थापना करने का निर्णय लिया है- पाकिस्तान

➦ वह देश जिससे आयात होने वाले चोकलेट, दूध और इसके उत्पादों के आयात पर रोक को अनिश्चितकाल के लिये बढ़ा दिया गया है- चीन

➦ केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कितने किस्तों में 10,500 करोड़ रुपये जारी किए- दो

निवेदनः ये प्रश्न बनाने में काफी समय व मेहनत लगती है और ये आपको www.ekawaz18.com पर निःशुल्क उपलब्ध है। हम आगे भी यह प्रयास जारी रखें इसके लिए आपका सहयोग अपेक्षित है। आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के बिच शेयर करें। और हो सके तो इस वेबसाइट पर Google द्वारा उपलब्ध कराये गए ADD पर क्लिक करें या फिर में दिए गए लिंक जैसे amazone से प्रोडक्ट खरीदें और हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता प्रदान करें। धन्यवाद! Team @ekawaz18

➦ बीसीसीआई के लोकपाल डी.के. जैन ने 'कॉफी विद करण' विवाद को लेकर क्रिकेटर के.एल. राहुल और किस क्रिकेटर पर 20-20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है- हार्दिक पांड्या

➦ पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने को लेकर भारतीय वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनंदन के लिए किस वीरता सम्मान पुरस्कार की सिफारिश की है- वीर चक्र

➦ डोप टेस्ट में फेल होने के कारण 2008 बीजिंग ओलंपिक्स के 15,000 मीटर रेस के चैंपियन एसबेल किपरोप पर कितने साल का बैन लगाया गया है- 4 साल

➦ गृह मंत्रालय के मुताबिक देश भर के कितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 से जुड़ चुके हैं- 20