Subscribe Us

header ads

Happy Summer 2019 Google Doodle why to celebrate 21 June

Happy Summer 2019: Google Doodle, जानिए 21 जून क्यों है खास


Happy Summer 2019: Google ने गर्मियों कि शुरुआत होते ही 21 जून को एक Doodle तैयार किया है। चूंकि 21 जून साल का सबसे लंबा दिन होता है और इसलिए इसी दिन को गर्मियों की शुरुआत के दिन पर माना जाता है गूगल ने अपना डूडल Happy Summer 2019 शीर्षक के साथ बनाया है। नॉर्दन हेमिस्फीयर में गर्मी 11.54 मिनट पर शुरू हो जाएगी और माना जा रहा है कि इसके कुछ समय बाद बादल पूरी तरह से साफ हो सकते हैं और आज का दिन सबसे लंबा दिन होगा वहीं, नॉर्दन हेमिस्फीयर में आज का दिन उज्ज्वल और आरामदायक रहेगा और इस हफ्ते के आखिर में उमस होने आशंका जताई जा रही हैं


कुछ ऐसा दिखता है Happy Summer 2019: Google Doodle

गूगल ने अपने डूडल में पृथ्वी की आंखें बनाई हैं और पृथ्वी के ऊपर नारियल के पेड़ और बीच बैंच बनाई हैं गूगल ने पृथ्वी को Google शब्द के O अक्षर से रिप्लेस किया है इसके साथ ही इस इलेस्ट्रेशन में तारों की तरह स्पॉट बनाए गये हैं गूगल ने इस डूडल को पृथ्वी के रूप में चित्रित किया है जिसमें गर्मियों के दिनों में रात कि चांदनी कों एन्जॉय करते हुए दिखाया गया है। इस पूरे doodle का बैकग्राउंड डार्क है


21 जून: साल का सबसे लंबा दिन

प्रत्येक वर्ष 21 जून को साल का सबसे लंबा दिन माना जाता है क्योंकि इस दिन सूर्य कर्क रेखा के ठीक ऊपर मौजूद होता है इस स्थिति में परछाई भी कुछ समय के लिए विलुप्त हो जाती है इस दिन के बाद से ही धीरे-धीरे करके दिन छोटे होने आरंभ हो जायेंगे

धरती का अपना भ्रमण और अपने अक्ष में 23.50 डिग्री झुकी होने के कारण दिन-रात होते हैं इसी कारण दिन और रात के समय में अंतर आता है इन दिनों सूर्य उत्तरी गोलार्द्ध से होकर गुजर रहा है और धरती के इस भाग में दिन लंबे होते हैं इसके उलट दक्षिणी गोलार्द्ध में दिन छोटे और रातें लंबी हैं