Subscribe Us

header ads

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में (जून, भाग-1)

One Liner Current Affairs in Hindi


हाल ही में केंद्र सरकार ने कितने मंत्रालयों का विलय कर एक नए मंत्रालय जलशक्ति मंत्रालय का सृजन किया है - दो

➦ वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन का 9वाँ संस्करण किस देश में आयोजित किया जा रहा है- नीदरलैंड

➦ हाल ही में किस बैंक ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिये गठित उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट जारी की है - भारतीय रिजर्व बैंक

➦ विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून को विश्व भर में मनाया गया इस वर्ष का थीम रखा गया था - वायु प्रदूषण

➦ वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में प्रस्ताव पारित करते हुए ओबीसी के लिए आरक्षण को बढ़ाकर 14% से 27% करने का निर्णय लिया है - मध्य प्रदेश

किस प्रतिष्ठित वैज्ञानिक को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का महानिदेशक नियुक्त किया गया है - मृत्युंजय मोहपात्रा

➦ भारतीय रिजर्व बैंक की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा के दौरान रेपो रेट में कितने प्रतिशत कटौती का घोषणा किया है - 0.25%

➦ दूसरी बार सरकार बनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितने कैबिनेट कमेटियों का गठन किया है - आठ

➦ वह देश जिसने हाल ही में पहली बार एक तैरते हुए जहाज से अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक रॉकेट लांच किया है - चीन

➦ अमेरिका में विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी की किस सांसद ने संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा की अध्यक्षता करने वाली पहली दक्षिण एशियाई महिला बन गई हैं - प्रमिला जयपाल

➦ वह राज्य सरकार जिसने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वायु प्रदूषण को कम करने के लिये एक बाजार-आधारित व्यापार प्रणाली की शुरुआत की है - गुजरात सरकार

➦ हाल ही में भारत सरकार, तमिलनाडु सरकार एवं विश्व बैंक ने तमिलनाडु स्वास्थ्य प्रणाली सुधार कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए कितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं - 287 मिलियन डॉलर

किस देश की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनवात्रा को अपने कार्यकाल के दौरान एक लॉटरी योजना शुरू करने के संबंध में दो साल की सजा सुनाई है - थाईलैंड

➦ हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस आयोग के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी है - नीति आयोग

➦ वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में ‘आपकी बेटी’ योजना के तहत स्कूली छात्राओं को मिलने वाली वित्तीय सहायता को बढ़ा दिया है - राजस्थान सरकार

➦ हाल ही में मलयालम अभिनेत्री शीला को जे.सी. डेनियल अवार्ड प्रदान किया गया। उन्हें यह सम्मान किस क्षेत्र में योगदान के लिए दिय गया है- सिनेमा

➦ भारत के किस फुटबॉल खिलाड़ी ने सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारतीय फुटबॉलर बन गये हैं - सुनील छेत्री

➦ फेसबुक ने हाल ही में किस' देश में पहला इंटरैक्टिव गेम शो ‘कन्फेटी’ लांच किया है - भारत

➦ भारत मौसम विज्ञान विभाग जिस साल तक देश के 660 जिलों के सभी 6,500 ब्लॉकों के पर मौसम का पूर्वानुमान जारी करने की क्षमता स्थापित करने की परियोजना पर तेजी से काम कर रहा है- साल 2020

➦ किस मंत्रालय के तत्त्वावधान में चल रहे जन शिक्षण संस्थानों के अंतर्गत व्यावसायिक प्रशिक्षण ले रहे अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिये फीस माफ कर दी गई है - कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय

➦ किन्हें  हाल ही में बीजू जनता दल (BJD) का संसदीय मंत्री चुना गया है – पिनाकी मिश्रा

➦ प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय रक्षा निधि के तहत प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में छात्रवृत्ति की दरें बालकों के लिये प्रतिमाह रखी गई है – 2500 रुपये

➦ भारत सरकार ने ग्रामीण विकास मंत्रालय को किस दूसरे मंत्रालय के साथ एकीकृत करने की घोषणा की है – कृषि मंत्रालय

➦ पहली संयुक्त राष्ट्र-पर्यावास सभा के कार्यकारी बोर्ड के लिये प्लेनरी सत्र हेतु किस देश को चुना गया है – भारत

➦ भारत का वह राज्य/केंद्र शासित प्रदेश जिसमें महिलाओं के लिए बसों और मेट्रो ट्रेन में सफर निःशुल्क कर दिया गया है – दिल्ली

➦ वह शहर जिसे हाल ही में विश्व के सबसे दक्षिण में स्थित शहर घोषित किया गया है - पुएर्तो विलियम्स

➦ वह राज्य जिसके स्वास्थ्य विभाग को हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तंबाकू नियंत्रण के लिए पुरस्कृत किया गया – राजस्थान

➦ वह पाठ्यक्रम जिसे समाप्त करने के लिए नई शिक्षा नीति के मसौदे में कहा गया है – एम.फिल

➦ किस तारीख को वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2019 मनाया जा रहा है - 3 जून से 7 जून, 2019 

किन्हें हाल ही में पुनः राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त करने के साथ-साथ कैबिनट मंत्री का दर्जा भी दिया गया है – अजीत डोभाल

➦ अमेरिका ने हाल ही में सामान्य  प्राथमिकता प्रणाली (GSP) के तहत किस देश के उत्पादों को शुल्क में मिलने वाली छूट आगे और जारी न रखने का घोषणा किया है - भारत

➦ हाल ही में किस राज्य में निपाह वायरस के पहले संक्रमित व्यक्ति की पहचान की गई है - केरल

किस वेबसाइट द्वारा किये गये सर्वेक्षण के अनुसार विश्व के शीर्ष 15 सबसे गर्म शहरों में भारत के 8 शहर शामिल हैं - एल डोराडो डॉट कॉम

➦ नीलगिरि के जंगलों में करीब कितने प्रतिशत रॉक पेंटिंग्स (शैल चित्रकला) मानवीय हस्तक्षेप के कारण नष्ट हो रही है - 40 प्रतिशत

➦ किशोर कुमार की पहली पत्नी का नाम है जिनका हाल ही में निधन हो गया है - रुमा गुहा

➦ आंध्र प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने राज्य की आशाकर्मियों का वेतन 3,000 रुपये से बढ़ाकर कितने रुपये करने की घोषणा की है - 10,000 रुपये

➦ हाल ही में किस पूर्व भारतीय राष्ट्रपति को मेक्सिको का विदेशी नागरिकों को प्रदान किया जाने वाले उच्चतम नागरिक सम्मान दिया गया है - प्रतिभा पाटिल

➦ इटली के सबसे ऊँचे सक्रिय ज्वालामुखी का नाम क्या है जिसमें हाल ही में ज्वालामुखी फट पड़ा है - माउंट एटना

➦ हाल ही में नौसेना ने किस देश के समुद्री डकैती को रोकने हेतु ‘P-8I लॉन्ग रेंज मेरीटाइम सर्विलांस एयरक्राफ्ट’ तैनात किया है - ओमान

➦ वह देश जिसके विदेश मंत्रालय ने अपने वीजा नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए वीजा आवेदन हेतु लोगों को अपने विवरण में सोशल मीडिया की विवरण देने का प्रावधान किया है - अमेरिका

निवेदनः ये प्रश्न बनाने में काफी समय व मेहनत लगती है और ये आपको www.ekawaz18.com पर निःशुल्क उपलब्ध है। हम आगे भी यह प्रयास जारी रखें इसके लिए आपका सहयोग अपेक्षित है। आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के बिच शेयर करें। और हो सके तो इस वेबसाइट पर Google द्वारा उपलब्ध कराये गए ADD पर क्लिक करें या फिर में दिए गए लिंक जैसे amazone से प्रोडक्ट खरीदें और हमारे इस प्रयास को जारी रखने में सहायता प्रदान करें। धन्यवाद! Team @ekawaz18