Subscribe Us

header ads

बिम्सटेक क्या है

BIMSTEC in Hindi


बिम्सटेक (BIMSTEC) एक उपक्षेत्रीय सहयोग संगठन है बिम्सटेक की स्थापना का विचार थाइलैंड द्वारा दिया गया था, 1997 में जब बिम्सटेक की स्थापना हुई, तो इसमें बांग्लादेश, भारत, म्यांमार, श्रीलंका तथा थाइलैंड कुल पांच सदस्य राष्ट्र थे, इसका पहला नामकरण इन पांच सदस्य देशों के नामों के पहले अक्षर से आरंभ होकर – बांग्लादेश, भारत, म्यांमार, श्रीलंका, थाइलैंड आर्थिक सहयोग' रखा गया था। शासनाध्यक्षों का शिखर सम्मेलन इस संस्था की सर्वोच्च निर्णयकारी संस्था है, ये​ शिखर सम्मेलन चार वर्ष के अंतराल पर होते हैं, इस संगठन का पहला शिखर सम्मेलन थाइलैंड की राजधानी बैकॉक में जुलाई 2004 में संपन्न हुआ था, सम्मेलन के दौरान नेपाल तथा भूटान ने भी इस संगठन की सदस्यता ग्रहण कर ली। नये सदस्यों के आ जाने के परिणामस्वरूप इस संगठन का नाम बदला गया तथा वर्तमान नाम 'बंगाल की खाड़ी बहुक्षेत्रीय तकनीकी व आर्थिक सहयोग संगठन' (Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation - BIMSTEC) रखा गया।

इस शिखर सम्मेलन में बिम्सटेक द्वारा क्षेत्रीय सहयोग हेतु 14 प्राथमिकता क्षेत्रों (Priority Areas) को चिह्रित किया गया है तथा प्रत्येक क्षेत्र में सहयोग की पहल करने हेतु एक सदस्य राष्ट्र को लीड अथवा अग्रिम देश बनाया गया सहयोग के क्षेत्र तथा उनके लिए उत्तरदायी अग्रिम देश सदस्य देशों का विवरण इस प्रकार है : 


1. भारत (चार क्षेत्र) – पर्यावरण तथा आपदा प्रबंधन, यातायात एवं संचार, पर्यटन तथा आतंकवाद विरोधी कार्यवाही
2. थाइलैंड (दो क्षेत्र) – जन स्वास्थ्य तथा मछली उत्पादन
3. म्यांमार (दो क्षेत्र) – कृषि तथा ऊर्जा
4. नेपाल (दो क्षेत्र) – लोगों के मध्य संपर्क (People to People Contact) तथा गरीबी निवारण
5. भूटान (एक क्षेत्र) – सांस्कृतिक सहयोग
6. बांग्लादेश (दो क्षेत्र) – व्यापार एवं निवेश, जलवायु परिवर्तन 
7. श्रीलंका (एक क्षेत्र) – तकनीकी सहयोग, चतुर्थ शिखर सम्मेलन, 2018 में दो नये क्षेत्रों को जोड़ा गया है – समुद्री अर्थव्यवस्था (Blue Economy) तथा पर्वतीय अर्थव्यवस्था

बिम्सटेक का दूसरा शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में नवंबर, 2008 में संपन्न हुआ था इस शिखर सम्मेलन में सदस्य देशोंकी जनता के मध्य संपर्क को बढ़ाने, सांस्कृतिक सहयोग तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेल, सड़क, वायु तथा समुद्री यातायात व संचार के साधनों के विकास द्वारा संपर्कता बढ़ाने पर सहमति बनी थी, बिम्सटेक का तीसरा शिखर सम्मेलन 4 मार्च, 2014 को म्यांमार की राजधानी ने पीटा में संपन्न हुआ था। सम्मेलन में क्षेत्रीय संपर्कता बढ़ाने के साथ-साथ निवेश, व्यापार, पर्यटन, आतंकवाद तथा संगठित अपराध आदि क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने की बात कही गई।