Bihar STET
9 सितंबर से करें आवेदन
बिहार एसटीईटी के लिए उम्मीदवार 9 सितंबर से 18 सितंबर तक आवेदन दे सकेंगे। आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारी आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद ही सामने आ पाएगी।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एसटीईटी परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। ये परीक्षा सात नवंबर को होगी, वहीं इस परीक्षा के लिए फॉर्म नौ से 18 सितम्बर तक भरे जाएंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर (Anand Kishor) ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार की परीक्षा का कट ऑफ सामान्य वर्ग (General Category) के लिए 50 प्रतिशत, SC-ST और दिव्यांग के लिए 45 प्रतिशत कट होगा।
माध्यमिक विद्यालयों ( कक्षा 9-10) के शिक्षकों की कुल 25270 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें अंग्रेजी के लिए 5054, गणित 5054 , विज्ञान के लिए भी 5054 और सामाजिक विज्ञान के लिए भी 5054 पदों के लिए आवेदन लिए जाएंगे तो वहीं हिंदी के लिए 3000, संस्कृत के लिए1054 और उर्दू के लिए 1000 पदों के लिए आवेदन लिए जाएंगे।
इसके अलावा उच्च माध्यमिक (कक्षा 11-12 के लिए ) अंग्रेजी के लिए कुल 2125, गणित के लिए 2104, भौतिकी के लिए 2384, रसायन शास्त्र के लिए 2221, प्राणिशास्त्र के लिए 723, वनस्पति विज्ञान के लिए 835 और कम्प्यूटर साइंस के लिए 1673 पदों की वैकेंसी है।
परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु केवल निर्धारित अर्हता रखने वाले अभ्यर्थियों से सिर्फ ऑनलाइन के माध्यम से समिति की वेबसाइट www.bsebstet2019.in पर आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे।
विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग आयु सीमा का निर्धारण किया गया है, जिसमें सामान्य वर्ग के पुरुषों के लिए 37 वर्ष, सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए उम्र सीमा 40 वर्ष है, तो वहीं, पिछड़ा और अति पिछड़ा के लिए पुरुष और महिला दोनों के लिए उम्र सीमा 40 वर्ष रखी गई है।