बिहार स्पेशल करेंट अफेयर्स
➦ बिहार के नए मुख्य सचिव के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है - दीपक कुमार यह (बिहार राज्य के 42 वें मुख्य सचिव बने इससे पहले अंजनी कुमार सिंह मुख्य सचिव के पद पर थे।)
➦ आजादी के बाद बिहार राज्य के किस मुख्य सचिव का कार्यकाल सबसे ज्यादा रहा था - अंजनी कुमार सिंह उन्होंने जुलाई 2014 से मई 2018 तक कार्यभार संभाल।
➦ मुख्यमंत्री विद्युत संबंध निश्चय योजना का टैगलाइन क्या है- हर घर बिजली
➦ मैथिली भाषा के लिए 2018 का साहित्य अकादमी पुरस्कार हाल ही में किसे प्रदान किया गया - वैद्यनाथ झा
➦ केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में पटना शहर को स्वच्छता में कौन सी रैंक प्राप्त हुई है – 132 वी रैंक
➦ बिहार राज्य ने सन 2022 तक कितने मेगा वाट सोलर बिजली उत्पादन का लक्ष्य को पूरा करने का प्रण लिया है- 2000 मेगावॉट सोलर बिजली
➦ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में बिहार को हाल ही में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है - प्रथम स्थान
➦ मुख्यमंत्री जाति एवं अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना का प्रारंभ कब हुआ - 4 अगस्त 2018 को इस योजना का शुभारंभ हुआ
➦ वर्ष 2022 तक न्यू इंडिया विजन को सफल बनाने के लिए सामाजिक आर्थिक सूचना पर पिछड़े देशों के 115 जिलों का चयन किया गया इन जिलों में बिहार कि कितने जिले शामिल हुए - 13 जिले
➦ हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार के कितने पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया - 14 पुलिसकर्मी को
➦ रामधारी सिंह दिनकर जी का हाल ही में 2018 में कौन सा जयंती समारोह पटना शहर के अंदर मनाया गया - 111 वे समारोह में कुमार विश्वास ने रंग जमाया
➦ बिहार राज्य के अमन किस खेल से संबंधित संबंधित है - गोल्फ (वर्ष 2018 में बिहार के अमन ने गोल्फ में अपना पहला खिताब जीता)
➦ पटना के किस स्थान पर 397 करोड रुपए की लागत से अंतरराष्ट्रीय साइंस सिटी का निर्माण किया जा रहा है - सैदपुर
➦ महात्मा गांधी की प्रतिमा संसद भवन के बाद सबसे ऊंची प्रतिमा का आवरण किया गया इसकी ऊंचाई कितनी है - 33 फीट
➦ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किस जिला में राज्य खेल अकादमी एवं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया गया - राजगीर
➦ हाल ही में वर्ष 2018 में डिजिटल पेमेंट में पटना का कौन सा स्थान है या पटना किस स्थान पर है - 56 वे स्थान पर
➦ बिहार राज्य सरकार निर्वाचन आयोग ने हाल ही में किसे अपना ब्रांड एंबेस्डर बनाया है - राज्य निर्वाचन आयोग ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी एवं पर्वतारोही संतोष यादव को बनाया
➦ बिहार राज्य में मौजूद एकमात्र यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल कौन सा है - महाबोधि विहार
➦ महावीर कैंसर संस्थान, पटना कितने आयु तक के लोगों का कैंसर का मुफ्त में इलाज करेगा - 22 वर्ष
➦ जल संरक्षण के लिए देश में मिसाल बना केडिया गांव किस जिले में स्थित है - जमुई में
➦ राज्य तलवारबाजी में रोहन कुमार ने कौन सा पदक जीता है - स्वर्ण पदक
➦ सिंगापुर में होने वाले मिस इंडिया ग्लोबल यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का नेतृत्व करने वाली तनु राजपूत किस राज्य से संबंधित है - बिहार के औरंगाबाद
➦ बिहार बजट 2019- 20 के अनुसार बिहार के कितने जिले सूखाग्रस्त घोषित किए गए हैं - 24 जिले
➦ बिहार की किस विभाग द्वारा टैक्स मासिक से संबंधित “सर्व क्षमा योजना” संचालित की जा रही है - परिवहन विभाग के द्वारा
➦ पटना उच्च न्यायालय ने अंग्रेजी के साथ साथ और किस भाषा में याचिका स्वीकार करने को मंजूरी दी है - मैथिली
➦ 31 वें राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में प्रथम स्थान पर कौन सा जिला रहा - बेगूसराय
➦ बिहार कैडर के किस अधिकारी को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सलाहकार के पद के रूप में नियुक्त किया गया - संदीप पॉड्रिक
➦ बिहार में वन महोत्सव का आयोजन कब किया गया था - 1 से 15 अगस्त
➦ स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में बिहार का कौन सा जिला टॉप पर है - मुंगेर
➦ बिहार के संगीतज्ञ डॉ यशवंत परास को किस देश में व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया - उज्बेकिस्तान
➦ बिहार के कितने डाकघरों को डाक विभाग के द्वारा विभागीय विरासत भवन घोषित किया गया है - तीन
➦ हाल ही में श्राद्ध पर रिसर्च पूरा करने वाली महिला तमोका मुसीगा इन्होंने गया में 20 महीने रहकर रिसर्च पूरी की है वह किस देश की है - जापान
➦ देश का पहला ऐसा कौन सा राज्य है जो शराब तस्करी की जांच के लिए प्रशिक्षित कुत्तों को तैनात किए है - बिहार
➦ बिहार में कहाँ पर तीन दिवसीय कृषि कुंभ 2019 का आयोजन किया गया - पूर्वी चंपारण में
➦ 22 मार्च 2019 को कौन सा बिहार दिवस मनाया गया - 107 वां
➦ 16 वा यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बिहार के किस खिलाड़ी ने जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीता - सुदामा यादव
➦ राज्य की सभी प्रकार के आपातकाल सेवा के लिए कौन सा टोल फ्री नंबर जारी किया गया है - 112
➦ बिहार राज्य सरकार ने एचडी वाटर ग्रिड की सहायता से कितने जिलों में शुद्ध पानी पहुंचाने का निर्णय लिया है - 24 जिलों में
➦ बिहार में प्रति व्यक्ति बिजली की खपत वार्षिक लगभग कितनी यूनिट है - 280 kv
➦ rtpc के तहत वृद्धावस्था पेंशन योजना में आवेदन का निपटारा कितने दिनों में करने का लक्ष्य रखा गया है - 21 दिन
➦ मात्री वंदना योजना में गर्भवती माताओं को कितनी राशि प्रदान की जाएगी - 5 हजार रुपए
➦ वर्ष 2018 के मैथिली भाषा का सर्वोच्च प्रबोध साहित्य सम्मान किसे दिया गया है - हरे कृष्ण झा
➦ बिहार रणजी टीम के किस खिलाड़ी ने एक सत्र में सबसे ज्यादा 68 विकेट लेकर बिशन सिंह बेदी का 44 वर्ष पुराना 64 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है - आशुतोष अमन
➦ 2018-19 में बिहार की विकास दर कितनी रही - 11.3 प्रतिशत
➦ बिहार में किस शहर को हैरिटेज सिटी बनाने को मंजूरी प्राप्त हुई है - नालंदा
➦ बिहार के किस जिले में बहुआयामी गरीबी अनुपात सर्वाधिक है - अररिया
➦ ”मिड डे मील” रैंकिंग में बिहार का कौन सा जिला अब्बल रहा है - वैशाली
➦ हर घर बिजली के मामले में बिहार का कौन सा स्थान है - आठवां
➦ बिहार के किस जिले में महानंदा नदी में पहली बार डॉल्फिन देखा गया - किशनगंज
➦ सिंचाई के लिए डीजल अनुदान का लाभ कितने दिनों तक में किसानों के बैंक खातों में जाना लक्षित किया गया है - 25 दिन
➦ राज्यपाल लालजी टंडन के द्वारा बौद्ध धर्म और पर्यावरण नामक पुस्तक का विमोचन किया गया इस पुस्तक के लेखक कौन है - डॉ ध्रुव कुमार
➦ बीयोंड मधुबनी पत्रिका का लोकार्पण किस बैंक के द्वारा किया गया - भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के द्वारा
➦ हाल ही में पटना में “जमाना बदलेगा” नामक अभियान की शुरुआत की गई है यह अभियान किससे संबंधित है - वायु प्रदूषण से
➦ बुद्ध की एक प्रतिमा राजगीर में लगाई गई है इसकी लंबाई कितनी है - 70 फीट
➦ किस राज्य में राजकुमार शुक्ल का स्टांप टिकट जारी किया गया - बिहार
➦ डाक विभाग द्वारा बचत खाता खोलने के मामले में बिहार का स्थान कौन सा है - प्रथम
➦ 100 स्मार्ट शहरों में पटना का कौन सा स्थान है जहाँ के स्लम में स्पेशल चिकित्सा सेवा दी जाएगी - प्रथम
➦ सब्जी उत्पादन में बिहार का कौन सा स्थान है - तीसरा
➦ इसरो द्वारा चलाए जा रहे यंग साइंटिस्ट प्रोग्राम (युविका) मे बिहार के 3 बच्चों का चयन किस जिले से किया गया है - मुजफ्फरपुर
➦ बिहार के किस विश्वविद्यालय में ई लाइब्रेरी की शुरुआत की जाएगी - पटना विश्वविद्यालय में
➦ के दौरान बिहार के किस जिले में भगवान विष्णु की 12 वीं सदी की मूर्ति प्राप्त हुई है - मधुबनी
➦ बिहार के किस व्यक्ति को बिहार रत्न से सम्मानित किया गया है - डॉक्टर सुनील कुमार दुबे
➦ बिहार के वर्ष दो हजार बीस इक्कीस के लिए अनाज उत्पादन में कितने प्रतिशत वृद्धि करने का लक्ष्य रखा गया है - 3.5 प्रतिशत
➦ भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन का तीसरा राष्ट्रीय अधिवेशन कहां पर संपन्न हुआ - पटना
➦ जनवरी 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडल डैम परियोजना का शिलान्यास झारखंड के पलामू में किया इस परियोजना का अन्य नाम क्या है - कोयल परियोजना
➦ देश के सबसे सुंदर रेलवे स्टेशन में बिहार के किस रेलवे स्टेशन को स्थान प्राप्त हुआ है - राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन
➦ इंडिया रैंकिंग 2019 में टॉप 20 इंजीनियरिंग कॉलेज में आईटी पटना की रैंक कितनी है - 22 वां
➦ 50 बिहार के कितने जिले अब तक ओडीएफ घोषित हो चुके हैं - 5 जिले
➦ किस राज्य द्वारा फिल्म सुपर- 30 को टैक्स फ्री किया गया है - बिहार
➦ पटना नगर द्वारा “घरौंदा से घर की ओर” नामक एक अभियान चलाया जा रहा है यह अभियान किससे संबंधित है - शिक्षा से
➦ सभी वृद्धों को पेंशन देने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है - बिहार
➦ EYE-बैंक की स्थापना करने की घोषणा बिहार की किस अस्पताल में की गई है - NMCH पटना
➦ बिहार विधान परिषद में सवाल पूछने के लिए कौन सा सॉफ्टवेयर डेवलप किया गया है - नेवा
➦ बिहार के किस जिले में सौर ऊर्जा संचालन 100 KW का माइक्रोग्रिड को स्थापित किया गया है - जहानाबाद में
➦ 16 जून को बिहार में किस स्थान पर सूफी महोत्सव का आयोजन किया गया - मनेर शरीफ
➦ बिहार का पहला संक्रमण मुक्त अस्पताल किसे घोषित किया गया है – PMCH पटना
➦ बिहार के किस स्थान पर पुलिस का पहला चाइल्ड फ्रेंडली पुलिस स्टेशन खोला गया है - बिहार शरीफ
➦ पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीजीएम किसे नियुक्त किया गया है - सुधार साहू
➦ बिहार में इलेक्ट्रिक वाहनों का नंबर प्लेट किस रंग का लगाने का आदेश जारी हुआ है - हरा
➦ बिहार के अतुल्य असित और वेदांत को कहाँ होने वाले अंतरराष्ट्रीय कराटे के लिए चयन किया गया है - मलेशिया
➦ ब्रिज 2019 का आयोजन कहाँ पर किया जाएगा - पटना
➦ बाढ़ सुरक्षा सप्ताह कब मनाया गया - 1 से 7 जून तक
➦ हाल ही में बिहार के कितने जिलों को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया है - 13
➦ किस बिहारी को भारतीय बॉक्सिंग टीम का प्रबंधक बनाया गया है - राजीव सिंह
➦ सरकार बागवानी के लिए कितना सब्सिडी देती है - 50%
➦ बिहार राज्य रग्बी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कहां पर किया जाएगा - नवादा
➦ एयर लेयरिंग पद्धति से किसकी खेती पूरे राज्य में की जाएगी - मखाना
➦ उन्नत भारत अभियान के तहत किस विश्वविद्यालय ने 5 गांव को गोद लिया है - पटना विश्वविद्यालय
➦ कौन सी नीति बांस की खेती को बढ़ावा देने के लिए बनाई जाती है - बंबू नीति
➦देश में कृषि ऋण में बिहार का कौन-सा स्थान है – 12वां
➦किस ऐप के द्वारा अप्रैल 2019 से पटना के सभी पार्कों का ऑनलाइन टिकट बुक कराया जा सकता है – पटना दर्शन
➦बिहार का पहला मगरमच्छ संरक्षण स्थल कहाँ खोले जाने की संभावना है – करकटगढ़ (कैमूर)
➦ बिहार सरकार ने कितने प्रपेद स्मार्ट बिजली मीटर स्थापित करने का निर्णय लिया है – 20 लाख
➦बिहार के कितने जिले में बाल केंद्र की स्थापना की जायेगी – 07
➦ बिहार के किस सरकारी कार्यालय में अब महिलायें काम के दौरान अपने छोटे बच्चों को साथ रख सकेंगी – सचिवालय और कलेक्ट्रेट
➦ राज्य में दूसरा टाइगर रिजर्व बनाने के लिए किस जिले को प्रस्तावित किया गया है – कैमूर
➦ कौन सा देश बिहार से कृषि के शोध को साझा करेंगे – अमेरिका और इंग्लैण्ड
➦ बिहार सरकार ने अपने राजकीय पक्षी गौरैया के नाम पर क्या बनाया है – एक मोबाइल ऐप
➦ 17वीं लोकसभा चुनाव में बिहार में कुल कितने महिलाओं ने जीत प्राप्त की – 3
➦ बिहार सरकार ने हेल्पलाइन से संपर्क करने हेतु कौन सा टोल फ्री नंबर जारी किया है – 14403
बिहार दारोगा और बिहार सिपाही परीक्षा के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाईन करें:- Bihar Daroga/SI https://t.me/Bihar_SI