One Liner Current Affairs in Hindi
➦ वह देश जिसके उपग्रह हायाबुसा-2 ने रायगु नामक क्षुद्रग्रह से पृथ्वी पर लौटने की यात्रा शुरू की है- जापान
➦ संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2020 में किये जाने वाले विकास कार्यों में किस देश ने एक करोड़ 35 लाख डॉलर का सहयोग देने का संकल्प जताया है- भारत
➦ सुप्रीम कोर्ट ने किस मंदिर में महिलाओं के प्रवेश से संबंधित पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह मामला 7 जजों की बेंच को भेज दिया है- सबरीमला मंदिर
➦ वह भारतीय खिलाड़ी जिसका नाम TIME 100 Next सूची में शामिल किया गया है- दुती चंद
➦ इसरो ने हाल ही में किस मिशन के लिए 12 संभावित यात्रियों का चुनाव किया है- गगनयान मिशन
➦ यूनेस्को द्वारा कब से कब तक यूनेस्को हेरिटेज वीक मनाये जाने की घोषणा की गई है- 19 से 25 नवंबर
➦ TRACE Bribery Risk Matrix के अनुसार दक्षिण एशिया के किस देश में रिश्वत के लेन-देन का रिस्क सबसे अधिक है- बांग्लादेश
➦ हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘शिशु सुरक्षा’ मोबाइल एप्प लॉन्च किया है- असम
➦ हाल ही में जॉर्डन ने किस देश के साथ हुए 25 वर्ष पुराने शांति संधि के एक प्रावधान का अंत कर दिया है- इजराइल
➦ हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसानों हेतु ई-गन्ना मोबाइल ऐप लॉन्च किया है- उत्तर प्रदेश
➦ उच्चतम न्यायालय ने जिस लड़ाकू विमान सौदा मामले में केंद्र सरकार को क्लीन चिट देते हुए कहा कि पुनर्विचार याचिकाएं सुनवायी योग्य नहीं हैं- राफेल लड़ाकू विमान
➦ किस दिन विश्व मधुमेह दिवस मनाया जाता है- 14 नवंबर
➦ हाल ही में आईसीसी ने वेस्टइंडीज के किस विकेटकीपर-बल्लेबाज़ को गेंद की स्थिति बदलने का दोषी पाए जाने के बाद चार अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए बैन कर दिया है- निकोलस पूरन
➦ किस भारतीय को न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के बोर्ड में चुना गया है- नीता अंबानी
➦ हाल ही में किस न्यायमूर्ति ने मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ ली- न्यायमूर्ति मुहम्मद रफीक
➦ रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने 2019-20 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान 5.8% से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है- 5.6%
➦ नौसेना द्वारा किस पहली महिला अधिकारी को ‘Naval Attche’ के रूप में विदेश में तैनात किया जायेगा- करबी गोगोई
➦ बिहार के किस प्रसिद्ध गणितज्ञ का हाल ही में निधन हो गया- वशिष्ठ नारायण सिंह
➦ हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा 1,548 करोड़ रुपए की फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क परियोजना को मंजूरी प्रदान की गई है- केरल
➦ वह देश जिसके राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस 2020 का मुख्य अतिथि बनाया गया है- ब्राजील
➦ एसबीआई ने 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 6.1% से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-5%
➦ हाल ही में जारी संसदीय समिति की रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रत्येक वर्ष जितने प्रतिशत कैंसर रोगियों की मृत्यु हो जाती है-68 प्रतिशत
➦ हाल ही में राजस्थान की जिस झील में अलग-अलग प्रजातियों के 1,000 से अधिक प्रवासी पक्षी मृत पाए गये- सांभर झील
➦ वह गेंदबाज जो हाल ही में जारी आईसीसी क्रिकेट रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं- जसप्रीत बुमराह
➦ किस मंत्री को हाल ही में भारी उद्योग व सार्वजनिक उद्यम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया- प्रकाश जावड़ेकर
➦ रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी को किस देश के 149 साल पुराने मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट का ट्रस्टी बनाया गया है- अमेरिका
➦ महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन अब तक जितनी बार लगाया गया है- तीसरी बार
➦ सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य के अयोग्य विधायकों पर बड़ा फैसला देते हुए उन्हें भी चुनाव लड़ने की इजाजत दे दी है- कर्नाटक
➦ हाल ही में मेक्सिको ने बोलीविया के किस पूर्व राष्ट्रपति को देश में शरण दी है- इवो मोरालेस
➦ वह देश जो मैच फिक्सिंग से जुड़े मामलों को अपराध की श्रेणी में लाने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश बन गया है- श्रीलंका
➦ हाल ही में किस देश के दक्षिणी क्षेत्र में 53 अरब बैरल के नये तेल भंडार की खोज की गई है- ईरान
➦ फ्रांस ने किस देश को हराकर फेड कप 2019 का खिताब जीत लिया है- ऑस्ट्रेलिया
➦ विश्व विज्ञान दिवस किस दिन मनाया जाता है- 10 नवंबर
➦ हाल ही में भारत और किस देश की नौसेनाओं के बीच ‘समुद्र शक्ति’ नौसैनिक अभ्यास का आयोजन किया गया- इंडोनेशिया
➦ सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या फैसला पर मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही जितने एकड़ जमीन देने का आदेश दिया है-5 एकड़
➦ हाल ही में किस देश ने मातृ मृत्यु दर में गिरावट में पहला स्थान हासिल किया है- केरल
➦ जिस दिन राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है-11 नवंबर
➦ भारत में चुनावी सुधारों की पुरजोर वकालत करने वाले पूर्व चुनाव आयुक्त का नाम यह है जिनका हाल ही में निधन हो गया है- टीएन शेषन
➦ वह भारतीय गेंदबाज द्वारा मात्र 34 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया गया है- युजवेंद्र चहल
➦ किस देश में 11वां ब्रिक्स सम्मेलन आयोजित किया जायेगा- ब्राजील