Subscribe Us

header ads

BPSC Bihar PCS Prelims Question Paper 2018 हल प्रश्न पत्र

BPSC Bihar PCS Prelims Question Paper 2018 हल प्रश्न पत्र



1. निम्नलिखित में से भारत का कौन-सा राज्य रबड़ के उत्पादन में अग्रणी है?  
(a) तमिलनाडु 
(b) केरल  
(c) कर्नाटक  
(d) आन्ध्र प्रदेश
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (b) 


2. राष्ट्रीय जलमार्ग-1 जोड़ता है। 
(a) कोट्टापुरम को कोल्लम से 
(b) ’सादिया को धुबरी से  
(c) हल्दिया को इलाहाबाद से  
(d) हल्दिया को कोलकाता से  
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (c) 


3. राजस्थान राज्य की खेतड़ी बेल्ट किसके लिए प्रसिद्ध है?  
(a) ताँबा खनन  
(b) सोना खनन 
(c) अभ्रक खनन 
(d) लौह-अयस्क खनन 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (a) 


4. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी फतूहा के पास गंगा में मिलती है?  
(a) सोन  
(b) पुनपुन 
(c) सकरी 
(d) बालन 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (b) 


5. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार उत्तर बिहार की जलवायु किससे प्रदर्शित की जा सकती है?  
(a) Cwg  
(b) Aw  
(c) CAw  
(d) CBw  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (a) 


6. मुजफ्फरपुर, दरभंगा तथा चम्पारण जिलों में कौन-सी मिट्टी अधिकांशतः पाई जाती है? 
(a) काली मिट्टी  
(b) नवीन जलोढ़क 
(c) प्राचीन जलोढ़क 
(d) लाल मिट्टी 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (b) 


7. बिहार का सर्वाधिक जूट उत्पादक जिला है।  
(a) सीवान  
(b) गया  
(c) वैशाली  
(d) पूर्णिया  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (d) 


8. त्रिवेणी नहर किस नदी पर निर्मित है?  
(a) कोसी  
(b) सोन  
(c) गण्डक  
(d) कमला  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (c) 


9. जैन धर्म के प्रवर्तक महावीरजी का मोक्ष-स्थान कहाँ स्थित है?  
(a) मनेर  
(b) राजगीर  
(c) पावापुरी  
(d) जालान फोर्ट 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (c) 


10. कैमूर पठार किसके लिए प्रसिद्ध है?  
(a) तांबा  
(b) चूना पत्थर  
(c) लीथियम  
(d) बॉक्साइट  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (b) 


11. 10000 ई. पू. में विश्व की जनसंख्या कितनी थी? 
(a) 2 मिलियन 
(b) 3 मिलियन 
(c) 4 मिलियन  
(d) 5 मिलियन 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (e) 


12. कोकोस प्लेट किनके मध्य पाई जाती है? 
(a) मध्य अमेरिका तथा प्रशान्त प्लेट  
(b) दक्षिण अमेरिका तथा प्रशान्त प्लेट  
(c) लाल सागर तथा फारस की खाड़ी 
(d) एशियाई प्लेट तथा प्रशान्त प्लेट 
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (a) 


13. संयुक्त राज्य अमेरिका का ‘रस्ट बाउल निम्नलिखित में से किस प्रदेश से सम्बन्धित है?  
(a) ग्रेट लेक्स प्रदेश  
(b) अलाबामा प्रदेश 
(c) कैलिफॉर्निया प्रदेश  
(d) पिट्सबर्ग प्रदेश 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (d) 


14. निम्नलिखित में से कौन-सा उपागम प्रो. अमर्त्य सेन से सम्बन्धित है?  
(a) मूल आवश्यकता उपागम 
(b) सक्षमता उपागम 
(c) आय उपागम 
(d) ल्याण उपागम  
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (b) 


15. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का ‘कहवा पत्तन’ के नाम से जाना जाता है? 
(a) साओ पाउलो  
(b) सैण्टोस  
(c) रियो-डि-जेनेरियो 
(d) ब्यूनस आयर्स  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (b) 


16. निम्नलिखित में से किस राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र, वनों के अन्तर्गत पाया जाता है? 
(a) हिमाचल प्रदेश 
(b) असम  
(c) आन्ध्र प्रदेश  
(d) अरुणाचल प्रदेश  
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (d) 


17. निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नदियों द्वारा निर्मित है? 
(a) लाल मिट्टी 
(b) काली मिट्टी 
(c) जलोढ़ मिट्टी  
(d) लैटेराइट मिट्टी 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (c) 


18. भारत के कुल विद्युत उत्पादन में जल-विद्युत का योगदान कितना है?  
(a) 10%  
(b) 12%  
(c) 20%  
(d) 22% 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (d) 


19. भारत के जनसंख्या अध्ययन में कौन-सी जनगणना वर्ष ‘डेमोग्राफिक डिवाइड’ के नाम से जानी जाती है? 
 (a) वर्ष 1911 
 (b) वर्ष 1921 
 (c) वर्ष 1931 
 (d) वर्ष 1941 
 (e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (b) 


20. तमिलनाडु में सर्वाधिक सूती वस्त्र के कारखाने कहाँ पाए जाते हैं?  
(a) चेन्नई 
(b) कोयम्बटूर 
(c) मदुरै 
(d) सलेम  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (b) 


21. शब्द संक्षेप TRIMS से क्या बनता है? 
(a) व्यापार सम्बन्धित आय उपाय 
(b) व्यापार सम्बन्धित प्रोत्साहन उपाय  
(c) व्यापार सम्बन्धित निवेश उपाय 
(d) व्यापार सम्बन्धित अभिनव उपाय  
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (c) 


22. नीति आयोग अस्तित्व में कब आया? 
(a) 1 जनवरी, 2014 
(b) 1 जून, 2014 
(c) 1 जनवरी, 2015 
(d) 1 जून, 2015  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (c) 


23. ‘गुल्लक बच्चा बैंक’ कहाँ है? 
(a) दिल्ली  
(b) पटना  
(c) भोपाल 
(d) जयपुर 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (b)


24. भारत सरकार ने अखिल भारतीय थोक कीमत सूचकांक के लिए वर्ष 2004-05 से बदलकर किस वर्ष को बनाया है?  
(a) 2010-11  
(b) 2011-12 
(c) 2012-13 
(d) 2013-14 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (b) 


25. भारतीय जनगणना, 2011 के अनुसार पुरुषों एवं स्त्रियों दोनों में प्रतिशत साक्षरता किस राज्य की न्यूनतम है? 
(a) अरुणाचल प्रदेश 
(b) आन्ध्र प्रदेश  
(c) बिहार  
(d) जम्मू एवं कश्मीर 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (c) 


26. बिहार में कृषि भूमि की जोतों का औसतन आकार दूसरे राज्यों की तुलना में है।  
(a) न्यूनतम  
(b) न्यूनतम से द्वितीय  
(c) उच्चतम  
(d) उच्चतम से द्वितीय  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (b) 


27. भारत के किस राज्य की वर्तमान मूल्यों पर नवीनतम प्रतिव्यक्ति आय न्यूनतम है?  
(a) बिहार  
(b) उत्तर प्रदेश 
(c) ओडिशा  
(d) नागालैण्ड  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (a) 


28. बिहार में नवीनतम वार्षिक प्रति व्यक्ति बिजली का उपभोग है। 
(a) न्यूनतम  
(b) न्यूनतम से द्वितीय  
(c) उच्चतम  
(d) उच्चतम से द्वितीय  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (a) 


29. भारत के किस राज्य में कपास का औसतन उत्पादन सर्वाधिक है?  
(a) पश्चिम बंगाल  
(b) बिहार 
(c) असम  
(d) आन्ध्र प्रदेश  
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (d) 


30. बिहार में प्रति एक लाख जनसंख्या पर सड़क की लम्बाई है।  
(a) न्यूनतम  
(b) न्यूनतम से द्वितीय 
(c) उच्चतम 
(d) उच्चतम से द्वितीय  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (b) 


31. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु क्या है?  
(a) 60 वर्ष  
(b) 62 वर्ष 
(c) 65 वर्ष 
(d) 70 वर्ष 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (c) 


32. केन्द्र सरकार में उच्चतम नागरिक सेवा अधिकारी कौन हैं? 
(a) भारत का महान्यायवादी  
(b) मन्त्रिमण्डल सचिव 
(c) गृह सचिव 
(d) वित्त सचिव 
(e) परोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (b) 


33. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना में एक समस्या है।  
(a) अल्परोजगार  
(b) मुद्रास्फीति  
(c) बचत का निम्न स्तर 
(d) असंगठित क्षेत्र 
(e) इनमें में से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक 

उत्तर-  (d) 


34. भारत में कृषि पुनर्वित्त प्रदान करने के लिए शिखर स्तर के बैंक का नाम है। 
(a) भारतीय रिजर्व बैंक  
(b) कृषि तथा ग्रामीण विकास राष्ट्रीय बैंक  
(c) भारतीय स्टेट बैंक 
(d) इम्पीरियल बैंक 
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

उत्तर-  (b) 


35. 14वें वित्त आयोग के अनुसार, विभाजनयोग्य शुद्ध केन्द्रीय राजस्व कर में राज्यों का प्रतिशत भाग है।  
(a) 32% 
(b) 35%  
(c) 40%  
(d) 42% 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (d) 


36. भारत में किस क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश इक्विटी प्रवाह उच्चतम है?  
(a) निर्माण क्षेत्र  
(b) ऊर्जा क्षेत्र  
(c) ऑटोमोबाइल क्षेत्र  
(d) सेवा क्षेत्र 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (d) 


37. भारतीय रिजर्व बैंक का वर्तमान गर्वनर कौन है?  
(a) बिमल जालान  
(b) अरविन्द सुब्रमणियन 
(c) रघुराम राजन 
(d) उर्जित पटेल 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (d) 


38. भारत में सीमान्त कृषि भूमि जोत का आकार है।  
(a) 5 हेक्टेयर से ज्यादा  
(b) 2 हेक्टेयर से 4 हेक्टेयर  
(c) 1 हेक्टेयर से 2 हेक्टेयर 
(d) 1 हेक्टेयर से कम 
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (d) 


39. वैश्वीकरण में सम्मिलित नहीं है। 
(a) आयात शुल्क में कमी 
(b) आयात लाइसेन्सिंग का उन्मूलन  
(c) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का उन्मुक्त प्रवाह 
(d) सार्वजनिक क्षेत्र की इक्विटी का विनिवेश 
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (d) 


40. भारत में अर्थशोधन निवारण अधिनियम कब से लागू हुआ?  
(a) वर्ष 1998 
(b) वर्ष 1999 
(c) वर्ष 2001 
(d) वर्ष 2005 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (d) 


41. निम्नलिखित में से किस कमेटी/आयोग ने न्याय पंचायत बनाने की सिफारिश की थी? 
(a) बलवन्त राय मेहता कमेटी  
(b) अशोक मेहता कमेटी 
(c) जीवीके राव कमेटी  
(d) सरकारिया आयोग  
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (b) 


42. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य स्थानीय स्वशासन के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता? 
(a) सार्वजनिक स्वास्थ्य  
(b) स्‍वच्छता  
(c) जनोपयोगी सेवा  
(d) सार्वजनिक अनुशासन का रख-रखाव  
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (d) 


43. पंचायती राज प्रणाली किस सूची में है? 
(a) संघ सूची  
(b) राज्य सूची  
(c) समवर्ती सूची 
(d) इनमें से कोई नहीं 
(e) इनमें से एक से अधिक 

उत्तर-  (b) 


44. किस राज्य/किन राज्यों ने पंचायती राज संस्थाओं में स्त्रियों के 50% आरक्षण को वैध किया है?  
।. बिहार  
II. उत्तराखण्ड  
III. मध्य प्रदेश  
V. हिमाचल प्रदेश  
(a) केवल III 
(b) II व III 
(c) II, III व IV  
(d) I, II, III व IV 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (d)


45. धन विधेयक पेश किया जा सकता है। 
(a) केवल लोकसभा में 
(b) केवल राज्यसभा में  
(c) लोकसभा व राज्यसभा दोनों में 
(d) लोकसभा व राज्यसभा दोनों के संयुक्त सत्र में 
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (a) 


46. भारतीय संविधान की प्रकृति क्या है? 
(a) संघीय 
(b) एकात्मक  
(c) संसदीय 
(d) प्रकृति में संघीय, किन्तु भावना में एकात्मक 
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (d) 


47. भारतीय सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है? 
(a) प्रधानमन्त्री  
(b) ष्ट्रपति  
(c) भारत का मुख्य न्यायाधीश  
(d) लोकपाल 
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (b) 


48. राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है? 
(a) राष्ट्रपति  
(b) उप-राष्ट्रपति  
(c) प्रधानमन्त्री  
(d) इनमें से कोई नहीं 
(e) इनमें से एक से अधिक 

उत्तर-  (b) 


49. भारत का प्रधानमन्त्री किसके प्रति जवाबदेह है? 
(a) मन्त्रिमण्डल  
(b) राष्ट्रपति 
(c) लोकसभा  
(d) राज्यसभा  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (c) 


50. संसद सदस्य बनने हेतु न्यूनतम आयु क्या है? 
(a) 8 वर्ष 
(b) 21 वर्ष 
(c) 25 वर्ष  
(d) 30 वर्ष 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (c) 


51. वह प्रथम मुस्लिम शासक कौन था, जिसने शासन के सिद्धान्त को राजाओं के ईश्वरीय अधिकार सिद्धान्त के समान प्रतिपादित किया था?  
(a) ऐबक 
(b) इल्तुतमिश 
(c) बलबन 
(d) अलाउद्दीन 
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक अधिक 

उत्तर-  (c) 


52. भारत में कागज का प्रयोग कब से प्रारम्भ हुआ?  
(a) 12वीं शताब्दी  
(b) 13वीं शताब्दी  
(c) 14वीं शताब्दी 
(d) 15वीं शताब्दी 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (a) 


53.  यूरोपीय चित्रकारी का प्रवेश किसके दरबार में हुआ? 
(a) हुमायूँ 
(b) अकबर 
(c) जहाँगीर 
(d) शाहजहाँ 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (b) 


54.  भारत में किसके शासनकाल में इंग्लिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी का गठन हुआ?  
(a) औरंगजेब 
(b) अकबर 
(c) जहाँगीर  
(d) हुमायूँ 
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

उत्तर-  (b) 


55.  निम्न में से किस देशी रियासत को अंग्रेजों ने अपने क्षेत्र में नहीं मिलाया था? 
(a) सिन्ध  
(b) ग्वालियर  
(c) अवध 
(d) सतारा  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (b) 


56.  गाँधीजी के नमक सत्याग्रह का एकमात्र उद्देश्य क्या था? 
(a) नमक कानून को निरस्त करना  
(b) सरकार की सत्ता की कटौती 
(c) आम लोगों के लिए आर्थिक राहत 
(d) भारत के लिए पूर्ण स्वराज’
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (e) 


57.  वर्ष 1921 का मोपला विद्रोह कहाँ हुआ था?  
(a) असम 
(b) केरल 
(c) पंजाब  
(d) बंगाल 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (b) 


58.  भारत में स्वदेशी आन्दोलन किस दौरान हुआ था  
(a) गाँधीजी का चम्पारण सत्याग्रह  
(b) बंगाल विभाजन के विरुद्ध आन्दोलन  
(c) रौलेट ऐक्ट के विरुद्ध विद्रोह 
(d) असहयोग आन्दोलन 
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (b) 


59.  बिहार प्रोविन्शियल किसान सभा का गठन कब हुआ?  
(a) वर्ष 1929 
(b) वर्ष 1930 
(c) वर्ष 1931 
(d) वर्ष 1932  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (a) 


60. किस अधिनियम के तहत बिहार एक अलग राज्य बना?  
(a) भारत सरकार अधिनियम, 1935 
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1919 
(c) भारतीय काउन्सिल अधिनियम, 1909 
(d) भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम, 1947 
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक। 

उत्तर-  (a) 


61. सिन्धु घाटी सभ्यता की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता क्या है? 
(a) पक्की ईंट से बनी इमारत 
(b) प्रथम असली मेहराब 
(c) पूजा-स्थल 
(d) कला और वास्तुकला  
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर- (a)


62. मेगस्थनीज दूत था।  
(a) सेल्यूकस का 
(b) सिकन्दर का 
(c) डेरियस का  
(d) यूनानियों का  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (a)


63. कौटिल्य की पुस्तक अर्थशास्त्र किस विषय पर आधारित है? 
(a) आर्थिक सम्बन्ध 
(b) शासनकला के सिद्धान्त और अभ्यास 
(c) विदेश नीति 
(d) धन संचय  
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर- (b)


64. त्रिपिटक किसकी धार्मिक पुस्तक है? 
(a) जैन  
(b) हिन्दू  
(c) पारसी 
(d) बौद्ध 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (d) 


65. अशोक के ‘धम्म’ का मूल सन्देश क्या है? 
(a) राजा के प्रति वफादारी  
(b) शान्ति एवं अहिंसा 
(c) बड़ों का सम्मान  
(d) धार्मिक सहनशीलता 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (e)


66. मौर्य समाज का सात वर्गों में विभाजन का विशेष रूप से उल्लेख किया गया है।  
(a) कौटिल्य के अर्थशास्त्र में 
(b) अशोक के शिलालेखों में 
(c) पुराणों में  
(d) मेगस्थनीज की पुस्तक इण्डिका में 
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर- (d) 


67. प्रसिद्ध चीनी यात्री फाह्यान ने किसके शासनकाल में भारत की यात्रा की? 
(a) चन्द्रगुप्त
(b) चन्द्रगुप्त II 
(c) रामगुप्त 
(d) श्रीगुप्त 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (b) 


68. चोल काल किसके लिए प्रसिद्ध था?  
(a) ग्राम पंचायत 
(b) राष्ट्रकूट राजवंश के साथ युद्ध 
(c) श्रीलंका के साथ व्यापार  
(d) तमिल संस्कृति की उन्नति  
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (a)


69. दक्षिण भारत के मन्दिरों के आकर्षक द्वार क्या कहलाते हैं?  
(a) शिखर  
(b) गोपुरम 
(c) देवालय  
(d) मण्डप  
(e) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-  (b) 


70. विजयनगर साम्राज्य का अवशेष कहाँ मिलता है?  
(a) बीजापुर 
(b) गोलकुण्डा  
(c) हम्पी  
(d) बड़ौदा  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (c) 


71. ई-कॉमर्स पर राष्ट्रीय नीति के लिए फ्रेमवर्क पर थिंक टैंक की पहली बैठक की। अध्यक्षता किसने की?  
(a) नरेन्द्र मोदी  
(b) अरुण जेटली 
(c) सुरेश प्रभु  
(d) स्मृति ईरानी  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (c) 


72.  बिहार के निम्नलिखित जिलों में से कौन-सा जिला नेपाल के साथ सीमा साझा नहीं करता है? 
(a) मधुबनी  
(b) किशनगंज 
(c) सीतामढी 
(d) पूर्णिया  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (d) 


73. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के बिहार राज्य में मौजूद एकमात्र युनेस्को विश्व धरोहर स्थल है?  
(a) महाबोधि विहार
(b) नालन्दा में बौद्ध मठ 
(c) विक्रमशिला मठ का प्राचीन स्थल 
(d) शेरशाह सूरी का मकबरा 
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (e) 


74. दक्षिण एशियाई समुद्र क्षेत्र में तेल और रासायनिक प्रदूषण पर सहयोग के लिए केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल ने भारत और एसएसीईपी के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंजूरी दे दी है। एसएसीईपी क्या है? 
(a) दक्षिण एशिया कॉम्पैटिबिलिटी पर्यावरण कार्यक्रम 
(b) दक्षिण एशिया सहकारी पर्यावरण कार्यक्रम 
(c) दक्षिण एशिया कनेक्टिविटी पर्यावरण कार्यक्रम  
(d) दक्षिण एशिया कोएर्सिव पर्यावरण कार्यक्रम 
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (b) 


75. पर्यटन सहयोग को बढ़ाने के लिए हाल ही में किस राज्य सरकार ने दक्षिण कोरिया के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं? 
(a) केरल 
(b) मिजोरम  
(c) तमिलनाडु  
(d) उत्तर प्रदेश 
(e) इनमें में से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक 

उत्तर-  (d) 


76. भारतीय वन अनुसंधान और शिक्षा परिषद (आईसीएफआरई) ने वन आधारित समुदायों का समर्थन करने के लिए टीआईएफएसी के साथ। समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। आईसीएफआरई का मुख्यालय कहाँ स्थित है?  
(a) हैदराबाद 
(b) बेंगलुरु  
(c) इलाहाबाद 
(d) देहरादून 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (d)


77. निम्नलिखित में से किस टीम ने गंगा नदी बेसिन में भू-जल आर्सेनिक अनुसंधान पर परियोजना के लिए न्यूटन-भाभा फण्ड जीता है? 
(a) भारत-रूस संयुक्त टीम 
(b) भारत-यूके संयुक्त टीम 
(c) भारत-जापान संयुक्त टीम  
(d) भारत-इजरायल संयुक्त टीम  
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (b) 


78.  बाढ़ सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन (बीएसटीपीएस) किस राज्य में स्थित है?  
(a) बिहार  
(b) कर्नाटक 
(c) राजस्थान 
(d) पंजाब 
(e) इनमें में से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक 

उत्तर-  (a) 


79. अन्तर्राष्ट्रीय सौर गठबन्धन (आईएसए) ने हाल ही में एशिया और प्रशान्त क्षेत्र में सौर ऊर्जा परिनियोजन को बढ़ावा देने के लिए किस अन्तर्राष्ट्रीय संगठन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?  
(a) एशियाई बुनियादी ढाँचा निवेश बैंक 
(b) नया विकास बैंक 
(c) अफ्रीकी विकास बैंक 
(d) एशियाई विकास बैंक  
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर- (d) 


80.  भारत ने किन देशों के साथ असैनिक परमाणु सहयोग के लिए त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं? 
(a) यूएसए और नेपाल  
(b) जापान और म्यांमार 
(c) रूस और बांग्लादेश  
(d) जर्मनी और श्रीलंका  
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (c) 


81. सिडनी में वर्ष 2018 आईएसएसएफ जूनियर शूटिंग विश्व कप में पुरुषों की 25 मी रैपिड फायर पिस्टल स्द्धर्धा में किस भारतीय खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?  
(a) राजकंवर सिंह 
(b) अनहाद जवांडा 
(c) बी. साइनाथ 
(d) अनिश भानवाला  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (d) 


82. कामरूप में गाँवों को विकसित करने के लिए किस राज्य सरकार ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया (एएआई) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं? 
(a) पश्चिम बंगाल  
(b) मिजोरम  
(c) नागालैण्ड  
(d) असम  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (d)


83.  किस राज्य में सुरक्षित पेयजल के साथ पूरी तरह से घिरे हुए आदिवासी आवासों की सर्वाधिक संख्या है? 
(a) मध्य प्रदेश  
(b) ओडिशा  
(c) राजस्थान  
(d) झारखण्ड  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (a) 


84.  किस रॉकेट वाहन से इसरो ने जीएसएटी-6 ए उपग्रह सफलतापूर्वक लॉन्च किया है? 
(a) जीएसएलवी-एफ 07  
(b) जीएसएलवी-एफ 09 
(c) जीएसएलवी-एफ 05  
(d) जीएसएलवी-एफ 08 
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (d)


85.  वर्ष 2018 अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस का विषय क्या है? 
(a) वन और जल 
(b) वन और ऊर्जा 
(c) वन और स्थायी शहर 
(d) वन और जीवन  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (c) 


86.  मिस्र के नए राष्ट्रपति के रूप में कौन चुने गए हैं?  
(a) मूसा मुस्तफा मूसा  
(b) ’अल-सय्यद अल-बदावी  
(c) अब्दुल फतह अल-सीसी  
(d) अहमद शाफिक सीसी 
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (c) 


87. वर्ष 2017 के लिए प्रतिष्ठित जेसी डैनियल पुरस्कार के लिए कौन चुने गए हैं? 
(a) सत्यन एन्थिकड़  
(b) केजी जॉर्ज  
(c) श्रीकुमारन थम्पी 
(d) अदूर गोपालकृष्णन 
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (c)


88.  भारतीय सेल्यूलर एसोसिएशन (आईसीए) द्वारा जारी किए गए हालिया आँकड़ों के मुताबिक भारत ने मोबाइल फोन बनाने में विश्व में कौन-सा स्थान हासिल किया है?  
(a) पहला  
(b) दूसरा  
(c) तीसरा 
(d) चौथा 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (b) 


89. गरीब लड़कियों के विवाह के लिए किस राज्य सरकार ने रूपश्री योजना शुरू की है?  
(a) तमिलनाडु  
(b) ओडिशा  
(c) पश्चिम बंगाल  
(d) असम  
(e) इंनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक 

उत्तर-  (c) 


90. नीति आयोग ने ‘अटल न्यू इण्डिया चैलेन्ज’ लॉन्च किया है, जिसके तहत अभिनव उत्पादों और समाधानों को कितनी राशि तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा?  
(a)  2 करोड़  
(b)  1 करोड़ 
(c)  1.5 करोड़ 
(d)  2.5 करोड़ 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (b) 


91. निम्नलिखित स्मार्ट शहरों में से कौन-सा दिन में 100% नवीकरणीय ऊर्जा पर चलने वाला भारत का पहला शहर बन गया है? 
(a) बेंगलुरु  
(b) जयपुर 
(c) इन्दौर  
(d) दीव 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (d) 


92. महमूद अबू जीद ने 2018 युनेस्को/गिलर्मो कैनो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम पुरस्कार जीता है। वह किस देश से हैं? 
(a) इजरायल  
(b) इराक 
(c) ईरान 
(d) मिस्र  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (d) 


93. द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास ‘हरिमौ शक्ति 2018′ भारत और किस देश के बीच आयोजित किया गया है?  
(a) इण्डोनेशिया  
(b) मलेशिया  
(c) न्यूजीलैण्ड  
(d) दक्षिण कोरिया 
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (b)


94.  किस केन्द्रीय मन्त्रालय ने ‘उन्नत भारत अभियान’ का दूसरा संस्करण लॉन्च किया है?  
(a) गृह मन्त्रालय  
(b) कृषि और किसान कल्याण मन्त्रालय  
(c) मानव संसाधन विकास मन्त्रालय 
 (d) ग्रामीण विकास मन्त्रालय 
 (e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (c) 


95. गूगल इंण्डिया के सहयोग से किस केन्द्रीय मन्त्रालय ने इंक्रेडिबल इण्डिया’ पर 360° वर्चुअल रिएलिटी (वीआर) वीडियो लॉन्च की है? 
(a) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मन्त्रालय 
(b) सूचना और प्रसारण मन्त्रालय 
(c) सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण मन्त्रालय  
(d) पर्यटन मन्त्रालय 
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (d) 


96. भारत का पहला राष्ट्रव्यापी खाद्य पुरातत्व सम्मेलन ‘आर्कियोब्रोमा’ की मेजबानी किस शहर ने की?  
(a) मुम्बई  
(b) नई दिल्ली  
(c) इन्दौर 
(d) सूरत 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (a) 


97. वर्ष 2018 विश्व प्रेस स्वतन्त्रता सूचकांक (डब्ल्यूपीएफआई) में भारत की रैंक क्या है? 
(a) 136वीं  
(b) 138वीं 
(c) 135वीं  
(d) 137वीं 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (b) 


98.  किस संस्थान को ‘पेटेण्ट और व्यवसायीकरण के लिए शीर्ष आर एण्ड डी संस्थान/संगठन श्रेणी में वर्ष 2018 राष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?  
(a) वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद  
(b) भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन 
(c) भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र 
(d) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन  
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (a) 


99. केन्द्रीय सामाजिक न्याय मन्त्रालय द्वारा जारी आँकड़ों के मुताबिक कौन-सा राज्य सर्वाधिक भिखारियों वाले राज्य की सूची में शीर्ष पर है? 
(a) पश्चिम बंगाल 
(b) आन्ध्र प्रदेश  
(c) बिहार  
(d) उत्तर प्रदेश 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (a) 


100. 100% सौर-संचालित स्वास्थ्य केन्द्र वाला कौन-सा जिला भारत का पहला जिला बन गया है?  
(a) कोलकाता  
(b) चेन्नई 
(c) बेंगलुरु 
(d) सूरत 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (d) 


101.  मानव तन्त्र में इन्सुलिन किसका चयापचय (मेटाबोलिज्म) नियन्त्रित करता है?  
(a) वसा  
(b) कार्बोहाइड्रेट 
(c) प्रोटीन 
(d) न्यूक्लिक अम्ल  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (b) 


102. निम्मलिखित में से ऐण्टिबायोटिक है। 
(a) पेनिसिलिन 
(b) ऐस्पिरिन  
(c) पैरासीटामोल 
(d) सल्फाडायाजीन 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (e) 


103. निम्नलिखित में से किसमें सबसे अधिक कार्बोहाइड्रेट है?  
(a) गेहूँ  
(b) जौ 
(c) चावल 
(d) मक्का  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (c) 


104.  निम्नलिखित में से सबसे भारी धातु है। 
(a) सोना 
(b) चाँदी 
(c) पारा 
(d) प्लेटिनम 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (d) 


105. स्टेनलेस स्टील एक मिश्र धातु है। 
(a) लोहे और निकेल की  
(b) लोहे और क्रोमियम की  
(c) ताँबे और क्रोमियम की  
(d) लोहे और जस्ते की  
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (b)


106. टूटी हुई हड्डियों की रक्षा के लिए प्लास्टर ऑफ पेरिस का प्रयोग होता है। यह है।  
(a) बुझा चूना 
(b) कैल्सियम कार्बोनेट 
(c) कैल्सियम ऑक्साइड  
(d) जिप्सम 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (d) 


107. एक हाइड्रोकार्बन, जिसमें कार्बन के दो परमाणु द्विबन्ध द्वारा जुड़े हों, कहलाता है। 
(a) ऐल्केन 
(b) ऐल्कीन  
(c) ऐल्काइन 
(d) आयनिक बन्ध 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (b) 


108.  सिरके का रासायनिक नाम है। 
(a) मेथेनॉल 
(b) एथेनॉल 
(c) ऐसीटिक अम्ल 
(d) एथिल ऐसीटेट 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (c) 


109. कार की बैटरी में प्रयोग होने वाला अम्ल है। 
(a) ऐसीटिक अम्ल 
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल  
(c) नाइट्रिक अम्ल  
(d) सल्फ्यूरिक अम्ल  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (d) 


110. सोडा वाटर की बोतल खोलने पर निकलने वाली गैस है। 
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) हाइड्रोजन 
(c) नाइट्रोजन 
(d) सल्फर डाइऑक्साइड  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (a) 


111. घड़ी में प्रयोग होने वाले काटर्ज क्रिस्टल होते हैं। 
(a) सोडियम सिलिकेट
(b) सिलिकन डाइऑक्साइड  
(c) जर्मेनियम डाइऑक्साइड
(d) टाइटेनियम डाइऑक्साइड 
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (b) 


112. ब्रोमीन होती है। 
(a) रंगहीन गैस 
(b) भूरी ठोस 
(c) अत्यन्त ज्वलनशील गैस 
(d) लाल द्रव 
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (d) 


113. वैल्डिंग में प्रयोग होने वाली गैसें हैं। 
(a) ऑक्सीजन तथा हाइड्रोजन  
(b) ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन 
(c) ऑक्सीजन तथा ऐसीटिलीन  
(d) हाइड्रोजन तथा ऐसीटिलीन 
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर- (c)


114. गैल्वेनाइज्ड लोहे के पाइप पर परत होती है।  
(a) जस्ते की  
(b) पारे की  
(c) लेड की 
(d) क्रोमियम की  
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (a) 


115. दृश्य स्पेक्ट्रम के तरंगदैर्ध्य की सीमा है।
(a) 1300A-3900A 
(b) 3900A-7600A 
(c) 7800A-8200A 
(d) 8500A-9800A 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (b) 


116. कपड़े साफ करने में प्रयोग होने वाला डिटर्जेण्ट हैं। 
(a) कार्बोनेट 
(b) बाइकार्बोनेट 
(c) बिस्मथेट 
(d) सल्फोनेट  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (d)


117. वह तत्व, जो मानव पसीने के माध्यम से उत्सर्जित होता है, है।  
(a) गन्धक 
(b) लोहा 
(c) मैग्नीशियम 
(d) जस्ता  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (e) 

118. नीला थोथा रासायनिक रूप से है। 
(a) सोडियम सल्फेट 
(b) निकेल सल्फेट  
(c) कॉपर सल्फेट  
(d) आयरन सल्फेट 
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर- (c) 


119. एक परमाणु के केन्द्र का धनावेशित हिस्सा कहलाता है।  
(a) प्रोटॉन 
(b) न्यूट्रॉन 
(c) इलेक्ट्रॉन  
(d) न्यूक्लियस  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (d)


120.  एक ठोस के सीधे गैस में परिवर्तन को कहते हैं।  
(a) ऊर्ध्वपातन 
(b) संघनन  
(c) वाष्पन 
(d) उबलना 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (a) 


121. एक संख्या को 342 से भाग करने पर शेषफल 47 मिलता है। यदि उसी संख्या को 19 से भाग किया जाए, जो शेषफल क्या होगा? 
(a) 0 
(b) 9 
(c) 18  
(d) 8 
(e) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (b) 


122. एक व्यक्ति अपनी आय का 662% खर्च करता है और 1200 प्रति महीना बचा लेता है। उसका मासिक खर्च है। 
(a)  2400 
(b)  3000 
(c)  2000 
(d)  3600 
(e)  2800 

उत्तर- (a) 


123. एक व्यक्ति एक वस्तु को एक निश्चित दाम पर बेचकर 20% लाभ प्राप्त करता है। यदि वह उसे दोगुने दाम पर बेचता है, तो उसका लाभ प्रतिशत होगा 
(a) 140% 
(b) 200% 
(c) 100%  
(d) 160% 
(e) 120% 

उत्तर-  (a) 


124. 10 महिलाएँ किसी काम को 7 दिन में पूरा करती हैं और उसी काम को 10 बच्चे 14 दिन में पूरा करते हैं। 5 महिलाएँ व 10 बच्चे उस काम को पूरा करने में कितने दिन लगाएँगे?  
(a) 6 
(b) 5 
(c) 3 
(d) 7 
(e) 4 

उत्तर- (d) 


125. 11 और 90 के बीच में कितनी संख्याएँ हैं, जो 7 से भाग हो जाती हैं?  
(a) 10  
(b) 9 
(c) 13 
(d) 12 
(e) 11 

उत्तर- (e) 


126. एक व्यक्ति स्थिर पानी में 7½ किमी प्रति घण्टा से नौकायन कर कसता है। यदि 1½ किमी प्रति घण्टा की गति से बहती हुई नदी में किसी स्थान पर पहुँचने और वापिस आने के लिए उसे 50 मिनट लगते हों, तो उस स्थान की दूरी कितनी है?  
(a) 3 किमी  
(b) 4 किमी  
(c) 2 किमी 
(d) 5 किमी 
(e) 7 किमी 

उत्तर- (a) 


127. एक राशि चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 2 वर्ष में  4624 तथा 3 वर्ष में  4913 हो जाती है, राशि है। 
(a)  4240 
(b)  4280 
(c)  4096 
(d)  4346 
(e)  4406 

उत्तर-  (c) 


128. एक व्यक्ति के  20 मूल्य के शेयर 9% लाभांश अदा करके खरीदता है। वह अपने धन पर 12% ब्याज चाहता है। प्रति शेयर का बाजार भाव है।  
(a)  18 
 (b)  15 
 (c)  21 
 (d)  25 
 (e)  20 
उत्तर-  (b) 


129. निम्न पाई-चार्ट किसी राष्ट्र द्वारा किसी विशेष वर्ष में विभिन्न खेलों पर किए गए व्यय को दर्शाता है। चार्ट का ध्यान से अध्ययन करें और प्रश्न का उत्तर दें फुटबाल पर क्रिकेट से कितना प्रतिशत कम व्यय किया गया? 
(a) 35½ %  
(b) 29 % 
(c) 32½ % 
(d) 31% 
(e) 33 1/3 % 

उत्तर-  (e) 


130. एक व्यापार में A  76000 का निवेश करता है। कुछ माह पश्चात उससे B  57000 के साथ जुड़ता है। वर्ष के अन्त में कुल लाभ को 2:1 के अनुपात में उनमें बाँटा जाता है। B कितने माह के उपरान्त जुड़ा?  
(a) 6  
(b) 4  
(c) 3 
(d) 8 
(e) 5 

उत्तर- (b) 


131. बंगाल विभाजन की घोषणा की गई  
(a) 19 जुलाई, 1905 में 
(b) 7 अगस्त, 1905 में 
(c) 15 अगस्त, 1905 में 
(d) 16 अक्टूबर, 1905 में  
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (a) 


132. कर्नल वाइंली की हत्या के आरोप में किसे मृत्युदण्ड दिया गया? 
(a) मदनलाल धींगरा 
(b) उधम सिंह
(c) भगत सिंह 
(d) मन्मथनाथ  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (a) 


133. भारतीय उच्चायुक्त के पद का किस अधिनियम से सृजन हुआ?  
(a) भारत काउन्सिल अधिनियम, 1909
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1919  
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935  
(d) भारत स्वतन्त्रता अधिनियम, 1947  
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (b) 


134. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस ने किस गोलमेज सम्मेलन में भाग नहीं लिया?  
(a) प्रथम 
(b) द्वितीय  
(c) तृतीय 
(d) सभी में भाग लिया  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (e) 


135. महात्मा गाँधी ने भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के किस अधिवेशन की अध्यक्षता की?  
(a) 1922 
(b) 1924 
(c) 1928  
(d) 1930  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (b) 


136. इनमें से कौन कैबिनेट मिशन के सदस्य नहीं थे? 
(a) पेथिक लॉरेन्स 
(b) वेवेल  
(c) स्टैफोर्ड क्रिप्स  
(d) एवी एलेक्जेण्डर 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (b) 


137. “नाउ ऑर नेवर’ पैम्फ्लेट किसने लिखा?  
(a) मुहम्मद जिन्ना  
(b) मुहम्मद इकबाल 
(c) रहमत अली 
(d) खफी खान  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (c) 


138. ‘सती’ को गैर-कानूनी किसने घोषित किया?  
(a) वारेन हेस्टिंग्स  
(b) विलियम बेण्टिक 
(c) कॉर्नवालिस 
(d) कर्जन  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (b)


139. पंजाब भूमि हस्तान्तरण अधिनियम कब पारित किया गया? 
 (a) वर्ष 1850 
 (b) वर्ष 1895 
 (c) वर्ष 1900 
 (d) वर्ष 1905 
 (e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (c) 


140. राज्य विभाग की स्थापना किसकी अध्यक्षता में की गई? 
(a) महात्मा गाँधी 
(b) जेएल नेहरू 
(c) जीबी पन्त 
(d) सरदार पटेल 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (d)


141. स्वामी सहजानन्द सरस्वती ने एक पत्रिका का प्रकाशन किया, जिसका नाम था-
(a) जनक्रान्ति  
(b) हुंकार 
(c) कृषक समाचार
(d) विद्रोही 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (b) 


142. पटना में वर्ष 1913 में अनुशीलन समिति की एक शाखा की स्थापना किसने की?  
(a) रेवती नाग  
(b) यदुनाथ सरकार  
(c) सचीन्द्रनाथ सान्याल  
(d) मजरूल हक 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (c) 


143. वर्ष 1922-23 में मुंगेर में किसान सभा का गठन किसने किया?  
(a) स्वामी सहजानन्द सरस्वती 
(b) श्रीकृष्ण सिंह  
(c) मोहम्मद जुबैर 
(d) केएन सिंह 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (e) 


144. वर्ष 1934 में बनी बिहार सोशलिस्ट पार्टी के सचिव थे। 
(a) आचार्य नरेन्द्र देव 
(b) जयप्रकाश नारायण  
(c) रामवृक्ष बेनीपुरी 
(d) कर्पूरी ठाकुर  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (b)


145. बिहार से भारतीय संविधान सभा के सदस्य कौन थे? 
(a) एएन सिन्हा 
(b) राजेन्द्र प्रसाद 
(c) जगजीवन राम 
(d) मनन्दन प्रसाद मिश्रा 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (e) 


146. बिहार में वर्ष 1937 में गठित प्रथम भारतीय मन्त्रिमण्डल का नेतृत्व किसने किया?
(a) श्रीकृष्ण सिंह  
(b) मोहम्मद युनूस  
(c) जीएस लाल  
(d) वहाब अली  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (b)


147. राजेन्द्र प्रसाद ने किसे पाकिस्तान का जन्मदाता माना है?
(a) मोहम्मद जिन्ना  
(b) लॉर्ड माउण्टबेटन 
(c) लॉर्ड मिण्टो  
(d) लियाकत अली खान  
(e) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर-  (c)


148. पटना लॉन का गाँधी मैदान के रूप में नामकरण कब किया गया?  
(a) भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान  
(b) साइमन आयोग-विरोधी रैली के दौरान
(c) चम्पारण सत्याग्रह के दौरान 
(d) भारत की स्वतन्त्रता के अवसर पर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं-

उत्तर-  (e) 


149. बम्बई प्रेसीडेन्सी एसोसिएशन की स्थापना किसने की? 
(a) फिरोजशाह मेहता 
(b) केटी तैलंग 
(c) डब्ल्यूसी बनर्जी 
(d) तैयबजी 
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (e) 


150.  इम्पीरियल कैडेट कॉप्‍र्स की स्थापना किसने की? 
(a) लॉर्ड मिण्टो  
(b) लॉर्ड कर्जन  
(c) लॉर्ड लिटन 
(d) लॉर्ड रिपन  
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (b)