Subscribe Us

header ads

भौतिक विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी-2 (GK, MCQs, Part-15)

General Science MCQs in Hindi



1 – माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति – [SSC -2004]
(a) बढ़ती है
(b) घटती है
(c) वैसी ही रहती है
(d) सहसा गिर जाती है

बढ़ती है


2 –  प्रकाश की गति है-   [ UPSC 2003; SSC 2014]
(a) 9x 10 2m/s
(b) 3x 10 1m/s
(c) 3x 10 8m/s
(d) 2 x 10 4m/s

3x 10 8m/s


3 – सूर्यग्रहण होता है, जब –    [UPPCS 1990; SSC 2014]
(a) चन्द्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है।
(b) सूर्य चन्द्रमा और पृथ्वी के बीच आ जाता है |
(c) पृथ्वी चन्द्रमा और सूर्य के बीच आ जाता है।
(d) सूर्य, चन्द्रमा व पृथ्वी एक सीध में नहीं होते हैं ।

चन्द्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है।


4 – चन्द्रग्रहण घटित होता है-     [RRB 2004]
(a) अमावस्या के दिन
(b) पूर्णिमा के दिन
(c) अर्द्धचन्द्र के दिन
(d) अमावस्या एवं पूर्णिमा के दिन

पूर्णिमा के दिन


5 – उचित रीति से कटे हीरे की असाधारण चमक का आधारभूत कारण यह है कि – [IAS 1994]
(a) उसमें अति उच्च पारदर्शिता होती है।।
(b) उसका अति उच्च अपवर्तन सूचकांक होता है।
(c) वह बहुत कठोर होता है।
(d) उसके सुनिश्चित विदलन तल होते हैं

उसका अति उच्च अपवर्तन सूचकांक होता है।


6 – जब एक काम्पेक्ट डिस्क (CD) सूर्य के प्रकाश में देखी जाती है तो इन्द्र धनुष के समान रंग दिखायी देते हैं। इसकी व्याख्या की जा सकती है –    [ IAS2001 ]
(a) परावर्तन एवं अपवर्तन की परिघटना के आधार पर
(b) परावर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर
(c) विवर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर
(d)अपवर्तन, विवर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर

परावर्तन एवं अपवर्तन की परिघटना के आधार पर


7 – किस गुण-धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छडी मुड़ी हुई प्रतीत होती है ?  [RRB 2005]
(a) परावर्तन
(b) न्यूटन का गति नियम
(c) अपवर्तन
(d) उत्प्लावन

अपवर्तन


8 – एक समतल दर्पण पर आपतित किरण 60° का कोण बनाती है, तो परावर्तन कोण होगा-  [RRB 2003]
(a) 30°
(b) 60°
(c) 90°
(d) 1800

60°


9 – अगर प्रकाश का आपतन कोण 90° है और अपवर्तन के बाद का कोण 30° है तो माध्यम का अपवर्तनीय सूचक है- [RRB 2002]
(a) 1.5
(b) 0.57
(c) 3.0
(d) 1.25

3.0


10 – यदि किसी दर्पण को e कोण से घुमाया जाए तो परावर्तित किरण का घूर्णन होगा –          [IAS 1996]

(a) 0
(b) θ
(c) θ/2 
(d) 2θ



11 – पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है, जब प्रकाश जाता है – [ IAS 1996]
(a) हीरे से कांच में
(b) जल से कांच में
(c) वायु से जल में
(d) वायु से कांच में

हीरे से कांच में


12  – मृगतृष्णा (Mirage) उदाहरण है- [UPPCS 1995, 2012,2014]
(a) अपवर्तन का
(b) विक्षेपण का
(c) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का
(d) विवर्तन का

पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का


13 – पेट अथवा शरीर के अन्य आन्तरिक अंगों के निरीक्षण के लिए प्रयुक्त तकनीक इण्डोस्कोपी (Endoscopy) आधारित है- [IAS 1999; UPPCS 2010]
(a) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन पर
(b) व्यतिकरण पर
(c) विवर्तन पर
(d) ध्रुवण पर

पूर्ण आन्तरिक परावर्तन पर


14 -इन्द्रधनुष………के कारण होता है।- [RRB 2005]
(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) प्रकीर्णन
(d) परावर्तन एवं अपवर्तन

परावर्तन एवं अपवर्तन


15 -आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है- [RRB 2004]
(a) विवर्तन के कारण
(b) अपवर्तन के कारण
(c) प्रकीर्णन के कारण
(d) परावर्तन के कारण

प्रकीर्णन के कारण


16 -वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण (Diffusion) का कारण है – [IAS 2003]
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) धूलकण
(c) हीलियम
(d) जलवाष्प

धूलकण


17 – खतरे के संकेतों के लिये लाल प्रकाश का प्रयोग किया जाता है, क्योकि- [UPPCS 1995, 2007]
(a) इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है।
(b) यह आंखों के लिये आरामदायक होता है।
(c) इसका सबसे कम रासायनिक प्रभाव होता है।
(d) हवा द्वारा इसका अवशोषण सबसे कम होता है।

इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है।


18 -समुद्र नीला प्रतीत होता है – [ IBPSC 1995]
(a) अधिक गहराई के कारण
(b) आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
(c) जल के नीले रंग के कारण
(d) जल की ऊपरी सतह के कारण

आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण


19 -अस्त होते समय सूर्य लाल दिखायी देता है- [UPPCS 1992]
(a) परावर्तन के कारण
(b) प्रकीर्णन के कारण
(c) अपवर्तन के कारण
(d) विवर्तन के कारण

प्रकीर्णन के कारण


20 -साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बनना किस परिघटना का परिणाम है? [IAS 1993]
(a) बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण
(b) बहुलित अपवर्तन और परिक्षेपण
(c) अपवर्तन और परिक्षेपण
(d) ध्रुवण और व्यतिकरण

बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण


21 -मोटरकार में पश्चदृश्य के लिये कौन-सा दर्पण प्रयुक्त होता है? [RRB 2005; UPPCS 2011, 2015]
(a) समतल दर्पण
(b) समतल उत्तल दर्पण
(c) अवतल दर्पण
(d) उत्तल दर्पण

उत्तल दर्पण


22 – दाढ़ी बनाने के लिये काम में लेते हैं- [BPSC 1999; Bihar Polytechnic 2008]
(a) अवतल दर्पण
(b) समतल दर्पण
(c) उत्तल दर्पण
(d) इनमें से कोई नहीं

अवतल दर्पण


23 -मानव आंख की रेटिना पर कैसा प्रतिबिम्ब बनता है ? [RRB 2005; Bihar Polytechnic 2007]
(a) वास्तविक तथा उल्टा
(b) वास्तविक तथा सीधा
(c) आभासी तथा उल्टा
(d) आभासी तथा सीधा

वास्तविक तथा उल्टा


24 -1.5 मीटर लम्बे व्यक्ति को अपना सम्पूर्ण प्रतिबिम्ब देखने के लिए आवश्यक दर्पण की न्यूनतम लम्बाई होगी – [RRB 2004; NDA 2011]
(a) 1.5 मीटर
(b) 0.75 मीटर
(c) 3 मीटर
(d) 2 मीटर

0.75 मीटर


25  -जब कोई वस्तु दो समानान्तर समतल दर्पणों के बीच रखी जाती है, तो बने हुए प्रतिबिम्बों की संख्या होगी? [UPPCS 1994]
(a) दो
(b) एक
(c) छह
(d) अनन्त

अनन्त


26 -पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा, जैसे करता है- [IAS 1995; UPPCS 2002]
(a) उत्तल दर्पण
(b) उत्तल लेन्स
(c) अवतल दर्पण
(d) अवतल लेन्स

अवतल लेन्स


27 -धूप के चश्मे की क्षमता होती है- [UPPCS 1995]
(a) 0 डायोप्टर
(b) 1 डायोप्टर
(c) 92 डायोप्टर
(d) 4 डायोप्टर

0 डायोप्टर


28 -यदि किस ऐनक के लेन्स का पावर +2 डायोप्टर हो, तो इसके फोकस की दूरी होगी- [BPSC 1996]
(a) 200 सेमी
(b) 100 सेमी
(c) 50 सेमी
(d) 2 सेमी

50 सेमी


29 -किसी अपारदर्शी वस्तु का रंग उस रंग के कारण होता है, जिसे वह- [IAS 1994]
(a) अवशोषित करता है
(b) परावर्तित करता है
(c) परावर्तित नहीं करता है
(d) प्रकीर्णित करता है

परावर्तित नहीं करता है


30 -लाल कांच को अधिक ताप पर गर्म करने पर वह दिखाई देगा- [RRB 2005]
(a) लाल
(b) हरा
(c) नीला
(d) पीला

हरा


31 -प्रकाश का रंग निश्चित किया जाता है- [RRB 2003]
(a) वेग द्वारा
(b) आयाम द्वारा
(c) तरंगदैर्घ्य द्वारा
(d) आवृति द्वारा

तरंगदैर्घ्य द्वारा


32 -तीन रंग मूल रंग हैं, ये हैं- [MPPSC 2004: RRB 2005]
(a) नीला, पीला और लाल
(b) नीला, हरा और लाल
(c) पीला, हरा और लाल
(d) नीला, पीला और हरा

नीला हरा और लाल


33 -सबसे कम तरंगदैर्घ्य वाला प्रकाश होता है- [Utt.PCS 2005]
(a) लाल
(b) पीला
(c) नीला
(d) बैंगनी

बैंगनी


34 -जब प्रकाश के लाल, हरा व नीला रंगों को समान अनुपात में मिलाया जाता है, तो परिणामी रंग होगा- [RRB 2005]
(a) मैजेन्टा
(b) सफेद
(c) काला
(d) स्याम

सफेद


35 -कैमरे में किस प्रकार का लेन्स उपयोग में लाया जाता है? [RRB 2001]
(a) उत्तल
(b) अवतल
(c) वर्तुलाकार
(d) समान मोटाई का

उत्तल

36 -आइरिस (Iris) का क्या काम होता है? [RRB 2004]
(a) आंख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना
(b) आंख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को लौटाना
(c) प्रतिबिम्ब लेन्स को चित्र भेजना
(d) इनमें से कोई नहीं

आंख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना


37-निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्में में प्रयोग किया जाता है- [RRB 2004, 2005; MPPSC 2009; CgPSC 2012, 2017]
(a) उत्तल लेन्स
(b) समतल-उत्तल लेन्स
(c) अवतल लेन्स
(d) समतल-अवतल लेन्स

अवतल लेन्स


38 -दूर दृष्टि निवारण के लिये काम में लेते हैं- [BPSC 1999]
(a) अवतल लेन्स
(b) उत्तल दर्पण
(c) उत्तल लेन्स
(d) अवतल दर्पण 

उत्तल लेन्स


39 -दूरबीन का आविष्कार किया था- [UPPCS 1994]
(a) गैलीलियो
(b) गुटिनबर्ग
(c) एडीसन
(d) ग्राहम बेल

गैलीलियो


40 -आँख की रेटिना की परम्परागत कैमरा के निम्नलिखित में से किस भाग से तुलना की जा सकती है? [UPPCS 2011]
(a) फिल्म
(b) लेंस
(c) शटर
(d) आवरण

फिल्म


41 -किसी आवेशित चालक का सम्पूर्ण आवेश उसके-
(a) आन्तरिक पृष्ठ पर रहता है
(b) बाहरी पृष्ठ पर रहता है
(c) कुछ आन्तरिक पृष्ठ पर व कुछ बाहरी पृष्ठ पर रहता है
(d) सभी सत्य है

बाहरी पृष्ठ पर रहता है


42 -वस्तुओं का आवेशन किसके स्थानान्तरण के फलस्वरूप होता है-
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) पोजिट्रॉन
(c) प्रोटॉन
(d) न्यूट्रॉन

इलेक्ट्रॉन


43 -आप कार में जा रहे हैं। यदि असमान से बिजली गिरने वाली हो तो सुरक्षित रहने के लिए-
(a) कार की खिड़कियाँ बन्द कर लेंगे
(b) कार की खिड़कियां खोल देंगे
(c) कार से उतरकर नीचे बैठ जायेंगे
(d) कार के ऊपर बैठ जायेंगे

कार की खिड़कियाँ बन्द कर लेंगे


44 -“दो स्थिर आवेशों के बीच लगने वाला बल उनकी मात्राओं के गुणनफल के अनुक्रमानुपाती तथा उनकी बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है।”यह नियम है-
(a) ओम का नियम
(b) किरचॉफ का नियम
(c) कूलम्ब का नियम
(d) फैराडे का नियम

कूलम्ब का नियम


45 -किसी विद्युत् परिपथ में इकाई धन आवेश को एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक ले जाने में किए गये कार्य द्वारा मापा जाता है, उन बिन्दुओं के बीच के-
(a) प्रतिरोध को
(b) विभवान्तर को
(c) धारा को
(d) विद्युत् धारा की प्रबलता को

विभवान्तर को


46 -सर्वाधिक विद्युत चालकता वाला तत्व क्या है- [CGPSC 2012: UPPCS 2015]
(a) चाँदी
(b) कॉपर
(c) एल्युमीनियम
(d) लोहा

चाँदी


47 – अतिचालकता का लक्षण है- [BPSC 1994]
(a) उच्च पारगम्यता
(b) निम्न पारगम्यता
(c) शून्य पारगम्यता
(d) अनन्त पारगम्यता

उच्च पारगम्यता


48 – अधातुएं विद्युत् की कुचालक होती हैं क्योकि –
(a) उनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन नहीं होते हैं।
(b) उनके परमाणु हल्के होते हैं।
(c) उनका गलनांक ऊँचा होता है।
(d) उपर्युक्त सभी

उनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन नहीं होते हैं।


49 -तांबा मुख्य रूप से विद्युत् चालन के लिए प्रयोग किया जाता है क्योकि-
(a) इसका गलनांक अधिक होता है।
(b) यह सस्ता होता है।
(c) यह बहुत टिकाऊ होता है।
(d) इसकी विद्युत् प्रतिरोधकता निम्न होती है।

इसकी विद्युत् प्रतिरोधकता निम्न होती है।


50 -आपस में जुड़ी दो आवेशित वस्तुओं के बीच विद्युत् धारा नहीं बहती यदि वे होती है-
(a) समान आवेश पर
(b) समान धारिता पर
(c) समान विभव पर
(d) समान प्रतिरोध पर

समान विभव पर

51 -प्रत्यावर्ती धारा (a.c.) को दिष्ट धारा (d.c.) में परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते हैं-                [CPSC 2009; SSC 2015]
(a) इन्वर्टर
(b) ट्रान्सफॉर्मर
(c) रेक्टिफायर
(d) ट्रान्समीटर

रेक्टिफायर


52  -विद्युत् फिटिग्स में एक तार को भू-सम्पर्कित किया जाता है। इसका कारण है-
(a) यदि लघु पथन (Short Circuit) हो जाए तो धारा भूमि में चली जाएगी।
(b) इससे विद्युत् का क्षय नहीं होता है।
(c) यह विद्युत् परिपथ को पूर्ण करता है।
(d) इससे विद्युत् का उच्चावचन (Fluctuation) दूर हो जाता है।

यदि लघु पथन (Short Circuit) हो जाए तो धारा भूमि में चली जाएगी।


53 -विभवान्तर का मात्रक होता है – 
(a) एम्पियर
(b) वोल्ट
(c) कूलम्ब
(d) ओम

वोल्ट


54 -एक आदर्श वोल्ट मीटर का प्रतिरोध होता है-
(a) शून्य
(b) एक
(c) 1 से कम
(d) अनन्त

अनन्त


55 -प्रतिरोध (Resistance) का मात्रक है –
(a) एम्पियर
(b) कूलम्ब
(c) हेनरी
(d) ओम

ओम


56 -घरों में लगे पंखे, बल्ब आदि लगे होते हैं-
(a) श्रेणी क्रम में
(b) मिश्रित क्रम में।
(c) समानान्तर क्रम में
(d) किसी भी क्रम में

समानान्तर क्रम में


57 -“किसी चालक के सिरों के बीच विभवान्तर उसमें बहने वाली धारा के समानुपाती होता है।” यह नियम है-
(a) कूलम्ब का नियम
(b) फैराडे का नियम
(c) जूल का नियम
(d) ओम का नियम

ओम का नियम


58 -विशिष्ट प्रतिरोध का SI मात्रक है-
(a) ओम
(b) ओम-मीटर
(c) ओम / मीटर
(d) ओम / मीटर

ओम-मीटर


59 -यदि 3 ओम और 6 ओम के प्रतिरोध समानान्तर क्रम में जोड़े जाए, तो सम्पूर्ण प्रतिरोध होगा-
(a) 9 ओम
(b) 3 ओम
(c) 2 ओम
(d) 18 ओम

2 ओम


60 -एक शुष्क सेल में कौन-सी ऊर्जा पायी जाती है?
(a) यांत्रिक
(b) विद्युत्
(c) रासायनिक
(d) विद्युत् चुम्बकीय


61 -एक समान शुष्क सेल में विद्युत् अपघट्य होता है- [BPSC 1994]
(a) जिंक
(b) गंधक का अम्ल
(c) अमोनियम क्लोराइड
(d) कार्बन

अमोनियम क्लोराइड


62 -एक कार बैटरी में प्रयुक्त विद्युत् अपघट्य होता है – [BPSC 1998]
(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) नाइट्रिक अम्ल
(d) आसुत जल

सल्फ्यूरिक अम्ल


63 -वोल्टीय सेल (Voltaic Cell) के आविष्कारक हैं-
(a) बेंजामिन फ्रेंकलिन
(b) थॉमस एडीसन
(c) एलिजाण्ड्रो वोल्टा
(d) किरचॉफ

एलिजाण्ड्रो वोल्टा


64 -शुष्क सेल है- [RRB 2006]
(a) प्राथमिक सेल
(b) द्वितीयक सेल
(c) तृतीयक सेल
(d) चतुर्थक सेल

प्राथमिक सेल


65 -लोहे के ऊपर जिंक की परत चढ़ाने को क्या कहते हैं?
(a) गैल्वेनाइजेशन
(b) इलेक्ट्रोप्लेटिंग
(c) आयनन
(d) इनमें से कोई नहीं


66 -वैद्युत् अपघटन सम्बन्धी नियम किसने प्रतिपादित किये हैं?
(a) ओम
(b) फैराडे
(c) एडीसन
(d) वोल्टा

फैराडे


67 -विद्युत् फ्यूज में इस्तेमाल किये जाने वाले मिश्रधातु में- [ NDA 2011, 2013]
(a) उच्च विशिष्ट प्रतिरोध एवं निम्न गलनांक होना चाहिए
(b) निम्न विशिष्ट प्रतिरोध एवं उच्च गलनांक होना चाहिए
(c) निम्न विशिष्ट प्रतिरोध एवं निम्न गलनांक होना चाहिए
(d) उच्च विशिष्ट प्रतिरोध एवं उच्च गलनांक होना चाहिए

निम्न विशिष्ट प्रतिरोध एवं निम्न गलनांक होना चाहिए


68 -आम तौर पर सुरक्षा फ्यूज लगाने के लिए प्रयोग होने वाली तार किस पदार्थ की बनी होती है? [BPSC 2004 ]
(a) टिन
(b) सीसा
(c) निकिल
(d) टिन और सीसे का एक मिश्र धातु

टिन और सीसे का एक मिश्र धातु


69 -बिजली के बल्ब का फिलामेन्ट किस तत्व से बना होता है? [RRB 2003, 2005; UPPCS 2005]
(a) कॉपर
(b) आयरन
(c) लेड
(d) टंगस्टन

टंगस्टन


70 -विद्युत् हीटर का एलीमेन्ट (Element) निम्नलिखित में से किस धातु का बना होता है?
(a) नाइक्रोम
(b) तांबा
(c) एल्युमिनियम
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

नाइक्रोम


71 -यदि 100 वाट वाले 10 बल्ब प्रतिदिन 1 घण्टा जलते हैं, तो प्रतिदिन विद्युत् ऊर्जा के उपयोग का मान होगा – [RRB 2004]
(a) 1 यूनिट
(b) 100 KWh
(c) 10 यूनिट
(d) 10KWh

1 यूनिट


72 -तड़ित चालक का आविष्कार किसने किया? [RRB 2004]
(a) ग्राहम बेल
(b) लॉर्ड लिस्टर
(c) बेंजामिन फ्रेंकलिन
(d) आइन्स्टीन

बेंजामिन फ्रेंकलिन


73 -निम्न में से कौन विद्युत् अनुचुम्बकीय (Paramagnetic) है? [UPPCS 1990]
(a) निकिल
(b) कोबाल्ट
(c) क्रोमियम
(d) तांबा

क्रोमियम


74 -निम्न में से कौन प्रतिचुम्बकीय (Diamagnetic) है? [IAS 1997]
(a) लोहा
(b) बिस्मथ
(c) निकिल
(व) कोबाल्ट

बिस्मथ


75 -विद्युत् धारा का चुम्बकीय प्रभाव सर्वप्रथम अवलोकित किया गया- [RRB 2005]
(a) हेनरी द्वारा
(b) ओरस्टेड द्वारा
(c) फैराडे द्वारा
(d) वोल्टा द्वारा 

ओरस्टेड द्वारा


76  -विद्युत्-चुम्बकीय प्रेरण के नियमों का उपयोग निम्न में से किसको बनाने में उपयोग किया गया है?
(a) धारामापी
(b) वोल्टमीटर
(c) विद्युत् मोटर
(d) जनित्र

जनित्र


77 -विद्युत् मोटर निम्न सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती है-
(a) फैराडे के नियम
(b) लेन्ज का नियम
(c) ओम का नियम
(d) फ्लेमिंग का नियम

फैराडे के नियम


78 -ट्रॉन्सफॉर्मर क्या है? [SSC 2000; CDS 2011]
(a) DC को AC में परिवर्तित करता है।
(b) AC वोल्टता को घटाने और बढ़ाने में प्रयुक्त होता है।
(c) AC वोल्टता को DC वोल्टता में परिवर्तित करता है।
(d) वैद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है।

AC वोल्टता को घटाने और बढ़ाने में प्रयुक्त होता है।


79 -लेन्ज का नियम निम्नलिखित में से किसके लिए आवश्यक है?
(a) ऊर्जा का संरक्षण 
(b) द्रव्यमान का संरक्षण
(c) रेखीय संवेग संरक्षण
(d) कोणीय संवेग संरक्षण

ऊर्जा का संरक्षण


80 -परमाणु के नाभिक में होते हैं- [UPPCS 1996]
(a) प्रोटॉन व न्यूट्रॉन 
(b) प्रोटॉन व इलेक्ट्रॉन
(c) न्यूट्रॉन व इलेक्ट्रॉन
(d) सिर्फ इलेक्ट्रॉन

प्रोटॉन व न्यूट्रॉन


81 – न्यूट्रॉन की खोज की थी- [UPPCS 1995,1996;JPSC2003]
(a) रदरफोर्ड ने
(b) थॉमसन ने
(c) चैडविक ने
(d) न्यूटन ने

चैडविक ने


82 -परमाणु क्रमांक (Atomic Number) कहते हैं-
(a) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉनों की संख्याओं के योग को
(b) नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों की संख्या को
(c) नाभिक में उपस्थित न्यूट्रॉनों की संख्या को
(d) न्यूट्रॉनों व इलेक्ट्रॉनों की संख्याओं के योग को

नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों की संख्या को


83 -जिस तत्व के परमाणु में दो प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन और दो इलेक्ट्रॉन हो, उस तत्व का द्रव्यमान संख्या (Mass Number) कितना होता है? [BPSC 2002]
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8

4


84 -नाभिक का आकार है- [RRB 2004]
(a) 10  -10 मी.
(b) 9  -9 मी.
(c) 10  -3 मी.
(d) 10  -15 मी.

10 -15 मी.


85 -पोजिट्रॉन (Positron) की खोज किसने की थी? [RRB 2004]
(a) रदरफोर्ड
(b) जे.जे.थॉमसन
(c) चैडविक
(d) एण्डरसन

एण्डरसन


86 – हाइड्रोजन परमाणु के न्यूक्लियस में प्रोटॉन की संख्या ज्ञात करें? [RRB 2004]
(a) शून्य
(b) एक
(c) तीन
(d) पाँच

एक


87 -इलेक्ट्रॉन की खोज की थी- [RRB 2003]
(a) थॉमसन
(b) जेम्स वाट
(c) गैलीलियो
(d) रदरफोर्ड

थॉमसन


88 -इलेक्ट्रॉन वहन करता है- [Metro Rail 2002]
(a) एक यूनिट ऋणावेश
(b) एक यूनिट धनावेश
(c) दो यूनिट ऋणावेश
(d) दो यूनिट धनावेश

एक यूनिट ऋणावेश


89 -ऐसे परमाणु जिनके परमाणु क्रमांक समान परन्तु परमाणु द्रव्यमान भिन्न-भिन्न होते हैं, कहलाते हैं- [RRB 2004]
(a) समभारिक
(b) समस्थानिक
(c) आइसोबार
(d) इनमें से कोई नहीं

समस्थानिक


90 -समस्थानिक गुण पाये जाते हैं- [RRB 2003]
(a) तत्व
(b) अणु
(c) परमाणु
(d) यौगिक

तत्व


91 -एक भारी नाभिक के दो हल्के नाभिकों में टूटने की प्रक्रिया को कहते हैं- [RRB 2003]
(a) नाभिकीय संलयन
(b) नाभिकीय विखण्डन
(c) द्रव्यमान क्षति
(d) रेडियोएक्टिव विघटन

नाभिकीय विखण्डन


92 -दो हल्के नाभिक मिलकर भारी नाभिक का निर्माण करते हैं. तो इस प्रक्रिया को कहते हैं-
(a) नाभिकीय विखण्डन
(b) नाभिकीय संलयन 
(c) प्रकाश विद्युत् प्रभाव
(d) रासायनिक क्रिया

नाभिकीय संलयन


93 -परमाणु बम (Atom Bomb) का सिद्धान्त आधारित है- [BPSC 1994]
(a) नाभिकीय संलयन पर
(b) नाभिकीय विखण्डन पर
(c) उपर्युक्त दोनों पर
(d) उपर्युक्त किसी पर नहीं

नाभिकीय विखण्डन पर


94 -रेडियोसक्रिय पदार्थ उत्सर्जित करता है- [BPSC 1995]
(a) अल्फा किरणें
(b) बीटा किरणें
(c) गामा किरणे
(d) उपर्युक्त सभी 

उपर्युक्त सभी


95 -कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है- [IAS 1999]
(a) अल्फा किरणें
(b) बीटा किरणें
(c) गामा किरणें
(d) एक्स किरणें

गामा किरणें


96 -नाभिकीय रिएक्टर में निम्नलिखित में से किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है? [UPPCS 2011: SSC2014] 
(a) थोरियम को
(b) ग्रेफाइट को
(c) रेडियम को
(d) साधारण जल को

ग्रेफाइट को


97 -परमाणु पाइल (Atomic Pile) का प्रयोग कहां होता है? [SSC2000]
(a) एक्स किरणों के उत्पादन में
(b) नाभिकीय विखण्डन के प्रचालन में
(c) ताप नाभिकीय संलयन के प्रचालन में
(d) परमाणु त्वरण में

नाभिकीय विखण्डन के प्रचालन में


98 -क्यूरी किसकी इकाई का नाम है? [SSC 2002]
(a) रेडियोऐक्टिव धर्मिता
(b) तापक्रम योंकि यह उत्सर्जित करता है
(c) ऊष्मा
(d) ऊर्जा

रेडियोऐक्टिव धर्मिता


99 -नाभिकीय रिएक्टरों में ऊर्जा उत्पन्न होती है? [RRB2004]
(a) नियंत्रित संलयन द्वारा
(b) अनियंत्रित संलयन द्वारा
(c) नियंत्रित विखण्डन द्वारा
(d) अनियंत्रित विखण्डन द्वारा

नियंत्रित विखण्डन द्वारा


100 -नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल (D,O) का प्रयोग किस रूप में किया जाता है? [RRB 2003]
(a) मंदक
(b) शीतलक
(c) परिरक्षक
(d) नियंत्रक

मंदक