1 – द्रव्यमान ऊर्जा सम्बन्ध किसका निष्कर्ष है? [SSC 2005]
(a) क्वान्टम सिद्धांत
(b) सापेक्षता का सामान्य सिद्धांत
(c) ऊर्जा का क्षेत्र सिद्धांत
(d) सापेक्षता का विशिष्ट सिद्धांत
सापेक्षता का विशिष्ट सिद्धांत
2 – डायोड वह प्रयुक्ति है जो धारा को- [RRB 2003]
(a) एक दिशा में प्रवाहित होने देती है।
(b) दोनों दिशाओं में प्रवाहित होने देती है।
(c) किसी भी दिशा में प्रवाहित होने नहीं देती है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
एक दिशा में प्रवाहित होने देती है।
3 – रडार का उपयोग किस लिये किया जाता है? [RRB 2003; SSC 2014]
(a) सौर विकिरण का पता लगाने के लिये
(b) जहाजों, वायुयानों आदि को ढूंढ़ना एवं मार्ग निर्देश करने के लिये
(c) ग्रहों को देखने के लिये
(d) भूकम्पों की तीव्रता का पता करने के लिये
जहाजों, वायुयानों आदि को ढूंढ़ना एवं मार्ग निर्देश करने के लिये
4 – त्रिविमीय चित्र निम्न में से किसके द्वारा लिया जाता है? [UPPCS 1990]
(a) होलोग्राफी
(b) फोटोग्राफी
(c) फोटोक्रोमेटिक
(d) रेडियोग्राफी
होलोग्राफी
5 – ब्रह्माण्ड प्रसारित हो रहा है। यह प्रमाण सर्वप्रथम किसने दिया?
(a) न्यूटन
(b) एडविन हब्बल
(c) गैलीलियो
(d) कॉपरनिकस ने
एडविन हब्बल
6 – ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया ?
(a) न्यूटन ने
(b) केप्लर ने
(c) गैलीलियो ने
(d) कॉपरनिकस ने
केप्लर ने
7 – ‘पृथ्वी तथा अन्य ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं।” यह सबसे पहले किसने प्रमाणित किया?
(a) अरस्तू ने
(b) गैलीलियो ने
(c) कॉपरनिकस ने
(d) एडविन हब्बल ने
कॉपरनिकस ने
8 – ब्रह्माण्ड में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है?
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) हीलियम
(d) ऑक्सीजन
हाइड्रोजन
9 – तारों व सूर्य की ऊर्जा का स्रोत है?
(a) नाभिकीय संलयन
(b) नाभिकीय विखण्डन
(c) विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण
(d) विद्युत् बल
नाभिकीय संलयन
10 – तारों व आकाशगंगा का व्यास मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण है –
(a) फोटोमीटर
(b) बैरोमीटर
(c) विस्कोमीटर
(d) इन्टरफेरोमीटर
इन्टरफेरोमीटर
11 – दो ग्रह जिनके कोई उपग्रह नहीं हैं. –
(a) पृथ्वी व बृहस्पति
(b) बुध व शुक्र
(c) बुध व मंगल
(d) शुक्र व मंगल
बुध व शुक्र
12 – निम्नलिखित में से किस ग्रह के सबसे अधिक उपग्रह हैं? [UP Subordinate 2016]
(a) बृहस्पति
(b) मंगल
(c) शनि
(d) शुक्र
बृहस्पति
13 – निम्न में से किस ग्रह को भोर का तारा (Morning Star) के नाम से जाना जाता है? [UPPCS 2015]
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) शनि
शुक्र
14 – कौन-सा ग्रह सूर्य के चारों ओर 88 दिन में एक चक्कर लगाता है?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) शनि
बुध
15 – निम्न में से किस ग्रह का घनत्व पानी से कम है तथा पानी में डाल देने पर वह तैरने लगेगा?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) शनि
(d) मंगल
शनि
16 – सूर्य की सतह का तापमान होता है लगभग – [Bihar Polytechnic 2007: NDA 2011]
(a) 5800°C
(b) 1000°C
(c) 2000°C
(d) 4000°C
5800°C
17 – सूर्य के सबसे निकट तारा है –
(a) बीटा सेन्टोरी
(b) एल्फा सेन्टोरी
(c) गामा सेन्टोरी
(d) प्रोक्सिमा सेन्टोरी
प्रोक्सिमा सेन्टोरी
18 – नेप्च्यून की खोज की –
(a) गैले ने
(b) गैलीलियो ने
(c) कैप्लर ने
(d) न्यूटन ने
गैले ने
19 – सूर्य के निकटतम स्थित ग्रह है –
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) पृथ्वी
(d) मंगल
बुध
20 – सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह है –
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) पृथ्वी
(d) मंगल
बुध
21 – सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है – [Bihar Polytechnic 2007; MP (JEE) 2014]
(a) शनि
(b) बृहस्पति
(c) मंगल
(d) प्लूटो
बृहस्पति
22 – निम्नलिखित में से कौन-सा एक तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है?
(a) ध्रुवतारा
(b) धूमकेतु
(c) सूर्य
(d) लुब्धक
सूर्य
23 – सौर परिवार में क्षुद्र ग्रह पट्टी एक ऐसा क्षेत्र है, जो इनकी कक्षाओं के बीच में विद्यमान है- [MP (JEE) 2014]
(a) शुक्र और मंगल
(b) मंगल और बृहस्पति
(c) शुक्र और पृथ्वी
(d) बृहस्पति और अरुण
मंगल और बृहस्पति
24 – ‘हैली’ का धूमकेतु सूर्य की परिक्रमा करता है-
(a) 40 वर्षों में
(b) 46 वर्षों में
(c) 60 वर्षों में
(d) 76 वर्षों में
76 वर्षों में
25 – मनूष्य ने पहली बार किस वर्ष चांद पर कदम रखा ?
(a) 1963 ई.
(b) 1965 ई.
(c) 1969 ई.
(d) 1972 ई.
1969 ई.
26 – अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग दिखाई देता है –
(a) नीला
(b) लाल
(c) सफेद
(d) काला
काला
27 – ‘लाल ग्रह’ (Red Planet) के नाम से जाना जाता है – [Utt.B.Ed. 2013]
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) शनि
मंगल
28 – पृथ्वी सूर्य का एक चक्कर कितने समय में पूरा करती है?
(a) 360 दिन
(b) 364 दिन
(c) 365.25 दिन
(d) 24 घंटे
365.25 दिन
29 – पेरिस स्थित अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) के माइनर प्लेनेट सेंटर ने प्लूटो को कौन-सा नया दिया है ?
(a) 134340
(b) 238380
(c) इरिस
(d) निक्स
134340
30 – मिथेन जिसके वायुमंडल में उपस्थित है, वह है – [ UPPCS 2010]
(a) चन्द्रमा
(b) सूर्य
(c) बृहस्पति
(d) मंगल
बृहस्पति
31 – एक खगोलीय इकाई निम्न के बीच की औसत दूरी है – [ MPPSC 2010]
(a) पृथ्वी और सूर्य
(b) पृथ्वी और चन्द्रमा
(c) बृहस्पति और सूर्य
(d) प्लूटो और सूर्य
पृथ्वी और सूर्य
32 – ब्लैक होल के सिद्धांत को प्रतिपादित किया था – [UPPCS 2011, 2015]
(a) सी.बी. रमन ने
(b) एच.जे. भाभा ने
(c) एस. चन्द्रशेखर ने
(d) एच. खुराना ने
एस. चन्द्रशेखर ने
33 – आकाशीय पिण्डों का अध्ययन करने वाले भौतिक विज्ञान की शाखा को कहते हैं –
(a) एस्ट्रोफिजिक्स
(b) एस्ट्रोनॉमी
(c) एस्ट्रॉनाटिक्स
(d) एस्ट्रॉलॉजी
एस्ट्रोफिजिक्स
34 – कॉस्मिक किरणों की खोज की –
(a) ब्रूनो रोसी ने
(b) विक्टर हेस ने
(c) कॉपरनिकस ने
(d) एडविन हबल ने
विक्टर हेस ने
35 – रडार के आविष्कारक थे – [SSC 2000; BPSC 2008]
(a) जे. एच. वान टैसेल
(b) बिल्हेल्म के. रॉन्टजन
(c) पी. टी. फार्क्सवर्थ
(d) राबर्ट वाट्सन
राबर्ट वाट्सन
36 – गुरूत्वाकर्षण नियमों के आविष्कारक कौन हैं? [RRB 2003; MPPSC 2011]
(a) एडीसन
(b) न्यूटन
(c) फैराडे
(d) इनमें से कोई नहीं
न्यूटन
37 – नोबेल पुरस्कार एल्फ्रेड नोबेल के नाम पर शुरू हुआ जिन्होंने खोज की थी – [RRB 2003; IBPS 2014]
(a) हवाई जहाज की
(b) टेलीफोन की
(c) सेफ्टी लैम्प की
(d) डायनामाइट की
डायनामाइट की
38 – टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था? [RRB 2003]
(a) डब्ल्यू रैमजे
(b) रॉबर्ट मालेज
(c) जे. एल. बेयर्ड
(d) जान्सन
जे. एल. बेयर्ड
39 – राइट ब्रदर्स ने किसका आविष्कार किया? [RRB 2002]
(a) दूरबीन
(b) रेडियो
(c) विमान
(d) उपग्रह
विमान
40 – एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था ? [RRB 2003]
(a) हॉपकिन्स
(b) रॉन्टजन
(c) मार्कोनी
(d) मोर्स
रॉन्टजन
41 – परमाणु बम का विकास किसने किया? [SSC 2002]
(a) जे. रॉबर्ट ऑपेन हीमर
(b) वर्नर वॉन ब्रॉन
(c) एडवर्ड टेलर
(d) सैमुएल कोहेन
जे. रॉबर्ट ऑपेन हीमर
42 – प्रक्षेपास्त्र का विकास किसने किया? [SSC 2002]
(a) वर्नस वॉन ब्रॉन
(b) जे. रॉबर्ट ओपेन हीमर
(c) एडवर्ड टेलर
(d) सैमुएल कोहेन
वर्नस वॉन ब्रॉन
43 – हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया? [SSC 2002; UPPCS 2015]
(a) वर्नर वॉम ब्रौन
(b) एडवर्ड टेलर
(c) जे० रॉबर्ट ओपेन हीमर
(d) सैमुएल कोहेन
एडवर्ड टेलर
44 – इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का आविष्कार किसने किया था? [SSC 2004]
(a) नोल और रूस्का
(b) रॉबर्ट कोच
(c) ल्यूवेन हॉक
(d) सी.पी. स्वानसन
नोल और रूस्का
45 – स्कूटर के आविष्कार हैं- [RRB 2005]
(a) ब्राड शॉ
(b) डैमलर
(c) आइन्स्टीन
(d) फारमिच
ब्राड शॉ
46 – सापेक्ष आर्द्रता (Relative Humidity) नापी जाती है – [ UPPCS 1996; CPO SI 2003; CPSC 2009]
(a) हाइड्रोमीटर से
(b) हाइग्रोमीटर से
(c) लैक्टोमीटर से
(d) पोटैशियोमीटर से
हाइग्रोमीटर से
47 – निम्न में से किसका उपयोग ऊंचाई नापने के लिये होता है? [RRB 2002]
(a) बैरोमीटर
(b) प्लानी मीटर
(c) अल्टीमीटर
(d) हाइड्रोमीटर
अल्टीमीटर
48 – सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहते हैं? [RRB 2003]
(a) एस्ट्रोमीटर
(b) क्रेस्कोग्राफ
(c) एक्टिनोमीटर
(d) बैरोमीटर
एक्टिनोमीटर
49 – वह उपकरण कौन-सा है जिससे समुद्रों की गहराई को मापने के लिए ध्वनि तरंग का प्रयोग किया जाता है? [SSC 2003]
(a) रडार
(b) सोनार
(c) आल्टीमीटर
(d) वेन्चुरीमीटर
सोनार
50 – थर्मोस्टेट का प्रयोजन क्या है? [MPPSC 2004; UPPCS 2007]
(a) तापमान को मापना
(b) तापमान को बढ़ाना
(c) तापमान को स्थिर रखना
(d) ताप को विद्युत् में बदलना
तापमान को स्थिर रखना
51 – निम्नलिखित युक्तियों में से किसको मोटरगाड़ियों के इंजन को ठण्डा करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है? [UPPCS 2014]
(a) पॉलीग्राफ
(b) टरबाइन
(c) रेडिएटर
(d) क्वाड्रैन्ट
रेडिएटर
52 – रिकॉर्ड करने और रिकॉर्ड की हुई डिक्टेशन को पुनः रिप्रोड्यूश करने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहा जाता है— [RRB 2004]
(a) ऑडियोफोन
(b) डिक्टाफोन
(c) ग्रामोफोन
(d) माइक्रोफोन
डिक्टाफोन
53 – सापेक्षता का सिद्धात (Theory of Relativity) किसने दिया? [RRB 2003, 2004]
(a) न्यूटन
(b) पास्कल
(c) आइन्स्टीन
(d) आर्किमिडीज
आइन्स्टीन
54 – Law of Floating’ सिद्धान्त की खोज किसने की थी? [RRB 2002]
(a) न्यूटन
(b) राइटर ब्रदर्स
(c) गैलीलियो
(d) आर्किमिडीज
आर्किमिडीज
55 – मेघाच्छादित रातें, स्वच्छ रातों की तुलना में किसके कारण से अधिक गर्म होती हैं ? [NDA 2010]
(a) ग्रीन हाउस प्रभाव
(b) ओजोन परत में अवक्षय
(c) आतपन
(d) स्थलीय विकिरण
स्थलीय विकिरण
56 – ध्वनि का एक अभिलक्षण ‘तारत्व’ (pitch) है, जो निर्भर करता है, उसकी- [NDA 2010]
(a) तीव्रता पर
(b) आवृत्ति पर
(c) गुणता पर
(d) इनमें से कोई नहीं
आवृत्ति पर
57 – अभिदृश्यक की फोकस दूरी का नेत्रिका की फोकस दूरी से अनुपात किसके लिए एक से अधिक होता है ? [NDA2010]
(a) सूक्ष्मदर्शी
(b) दूरदर्शक
(c) सूक्ष्मदर्शी एवं दूरदर्शक दोनों
(d) न तो सूक्ष्मदर्शी, न ही दूरदर्शक
दूरदर्शक
58 – समान्तर क्रम में जुड़े, प्रत्येक प्रतिरोध के, तीन एकसमान प्रतिरोधकों का प्रभावी प्रतिरोध क्या होगा ? [NDA 2010]
(a) 3/r
(b) r/3
(c) 3r
(d) r3
r/3
59 – गर्म मौसम में पंखा आराम का एहसास दिलाता है, क्योंकि –
(a) हमारा शरीर हवा में अपेक्षाकृत अधिक ऊष्मा विकीर्ण,
(b) पंखा ठण्डी हवा देता है
(c) हवा की चालकता बढ़ जाती है
(d) हमारा पसीना द्रुतता से वाष्पित होता है
हमारा पसीना द्रुतता से वाष्पित होता है
60 – कॉस्मिक किरणें हैं – [BPSC 2015]
(a) आवेशित कण
(b) अनावेशित कण
(c) आवेशित तथा अनावेशित दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
आवेशित तथा अनावेशित दोनों
61 – निम्नलिखित किरण-युग्मों में से कौन-सी, प्रकृति में विद्युतचुम्बकीय होती हैं? [NDA 2010]
(a) बीटा-किरणे एवं गामा-किरणे
(b) कैथोड-किरणे एवं एक्स-किरणें
(c) एल्फा-किरणे एवं बीटा-किरणें
(d) एक्स-किरणे एवं गामा-किरणें
एक्स-किरणे एवं गामा-किरणें
62 – एक छड़ चुम्बक द्वारा उत्पन्न चुम्बकीय बल-रेखाएँ – [ NDA 2010]
(a) चुम्बक-पिण्ड के अंदर प्रतिच्छेद करती हैं
(b) केवल उदासीन बिन्दुओं पर प्रतिच्छेद करती हैं
(c) केवल उत्तरी एवं दक्षिणी ध्रुवों पर प्रतिच्छेद करती हैं
(d) बिलकुल प्रतिच्छेद नहीं कर सकती हैं
बिलकुल प्रतिच्छेद नहीं कर सकती हैं
63 – एक चालक तार का विशिष्ट प्रतिरोध किन पर निर्भर करता है – [NDA2010]
(a) तार की लंबाई, तार के अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्र तथा तार के पदार्थ पर
(b) तार की लंबाई एवं तार के अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्र पर, किन्तु तार के पदार्थ पर नहीं
(c) केवल तार के पदार्थ पर, लेकिन न तो तार की लंबाई पर न ही तार के अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्र पर
(d) केवल तार की लंबाई पर, लेकिन न तो तार के अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्र पर न ही तार के पदार्थ पर
केवल तार के पदार्थ पर, लेकिन न तो तार की लंबाई पर न ही तार के अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्र पर
64 – जब एक्स-किरणें उत्पादित होती है, तो -[ NDA 2010]
(a) लक्ष्य पर ऊष्मा ऊत्पन्न होती है
(D) लक्ष्य पर ऊष्मा अवशोषित होती है
(c) लक्ष्य का ताप स्थिर रहता है
(d) लक्ष्य पर चमकीला प्रकाश देखा जाता है
लक्ष्य का ताप स्थिर रहता है
65 – निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है? [NDA 2010]
(a) मुक्ततः निलम्बित चुम्बक के अक्ष से जाते एक ऊर्ध्वाधर तल को चुम्बकीय याम्योत्तर कहते हैं।
(b) पृथ्वी के घूर्णन अक्ष से जाते ऊर्ध्वाधर तल को भौगोलिक याम्योत्तर कहते हैं।
(c) जिस मात्रा में चुम्बकीय क्षेत्र एक माध्यम का वेधन करता है, वह माध्यम की आपेक्षिक पारगम्यता कहलाती है।
(d) आपेक्षिक पारगम्यता एक विमारहित राशि नहीं होती है।
आपेक्षिक पारगम्यता एक विमारहित राशि नहीं होती है।
66 – एक अवतल दर्पण के वक्रता-केन्द्र पर रखे वस्तु का प्रतिबिम्ब कहाँ बनेगा? [NDA 2010]
(a) मुख्य फोकस पर
(b) मुख्य फोकस तथा वक्रता केन्द्र के बीच
(c) वक्रता-केन्द्र पर
(d) वक्रता-केन्द्र के परे
वक्रता-केन्द्र पर
67 – एक समतल दर्पण की वक्रता-त्रिज्या क्या है? [ NDA 2010]
(a) शून्य
(b) अनन्त
(c) शून्य व अनन्त के बीच कुछ भी
(d) इनमें से कोई नहीं
अनन्त
68 – जल से भरे एक एक बीकर में एक सिक्का ऊपर उठा प्रतीत होता है। यह परिघटना किस गुण के कारण होती है? [ NDA 2010]
(a) प्रकाश का परावर्तन
(b) प्रकाश का अपवर्तन
(c) प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(d) प्रकाश का व्यतिकरण
प्रकाश का अपवर्तन
69 -प्रकाश की एक किरण एक पारदर्शी ग्लास प्लेट पर गिरती है। इसका एक अंश परावर्तित और एक अंश अपवर्तित हो जाता है। परावर्तित एवं अपवर्तित किरणें आपस में लम्बवत् होंगी – [NDA 2010]
(a) 90° आपतन कोण के लिए
(b) शून्य आपतन कोण के लिए
(c) केवल एक आपतन कोण के लिए
(d) एक से अधिक आपतन कोणों के लिए
केवल एक आपतन कोण के लिए
70 – एक साँवली त्वचा का व्यक्ति, एक गोरी त्वचा के व्यक्ति की तुलना में – [NDA 2010]
(a) कम गर्मी तथा कम सर्दी अनुभव करेगा
(b) कम गर्मी तथा अधिक सर्दी अनुभव करेगा
(c) अधिक गर्मी तथा कम सर्दी अनुभव करेगा
(d) अधिक गर्मी तथा अधिक सर्दी अनुभव करेगा
अधिक गर्मी तथा कम सर्दी अनुभव करेगा
71 – निम्नलिखित में से कौन-सा एक, न्यूनतम ताप द्योतित करता है? [NDA 2010]
(a) 1° सेल्सियस मापक्रम पर
(b) 1 केल्विन मापक्रम पर
(c) 1° फारेनहाइट मापक्रम पर
(d) 1° रिऑमर मापक्रम पर
1 केल्विन मापक्रम पर
72 – यदि एक पिण्ड सरल आवर्त गति में गतिशील हो, तो वेग एवं त्वरण में कलान्तर (phase difference) कितना होगा? [ NDA 2010]
(a) 0°
(b) 90°
(c) 180°
(d) 270°
90°
73 – एक पिण्ड ऊर्ध्वाधर दिशा में ऊपर प्रक्षेपित किया जाता है तथा यह पुनः धरातल पर गिरता है। इसकी स्थितिज ऊर्जा –
(a) धरातल पर अधिकतम होगी
(b) सर्वाधिक ऊँचाई पर अधिकतम होगी
(c) वापसी यात्रा के दौरान अधिकतम होगी
(d) धरातल तथा अधिकतम ऊँचाई दोनों पर अधिकतम होगी
सर्वाधिक ऊँचाई पर अधिकतम होगी
74 – निम्नलिखित युग्मों में से किस एक की एक समान विमा नहीं है ? [NDA 2010]
(a) स्थितिज ऊर्जा एवं गतिज ऊर्जा
(b) घनत्व एवं विशिष्ट घनत्व
(c) फोकस दूरी एवं ऊँचाई
(d) गुरुत्वीय बल एवं घर्षण बल
घनत्व एवं विशिष्ट घनत्व
75 – एक चालक तार का विशिष्ट प्रतिरोध किन पर निर्भर करता है – [NDA2010]
(a) तार की लंबाई, तार के अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्र तथा तार के पदार्थ पर
(b) तार की लंबाई एवं तार के अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्र पर, किन्तु तार के पदार्थ पर नहीं
(c) केवल तार के पदार्थ पर, लेकिन न तो तार की लंबाई पर न ही तार के अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्र पर
(d) केवल तार की लंबाई पर, लेकिन न तो तार के अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्र पर न ही तार के पदार्थ पर
केवल तार के पदार्थ पर, लेकिन न तो तार की लंबाई पर न ही तार के अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्र पर
76 – सरल आवर्त गति में एक सरल लोलक के लिए, निम्नलिखित कथनों में से कौन सही है? [NDA 2010]
(1) माध्य स्थिति में गतिज ऊर्जा अधिकतम है।
(2) माध्य स्थिति में स्थितिज ऊर्जा अधिकतम है।
(3) माध्य स्थिति में त्वरण अधिकतम है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
कूट –
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) 2 और 3
केवल 1
77 – ऊष्मा के सर्वोत्तम एवं निकृष्टतम चालक क्रमशः क्या है ? [NDA 2010]
(a) चाँदी एवं सीसा
(b) ताम्र एवं ऐल्यूमिनियम
(c) चाँदी एवं स्वर्ण
(d) ताम्र एवं स्वर्ण
चाँदी एवं सीसा
78 – मोटर कार में शीतलन तंत्र (रेडिएटर) किस सिद्धांत पर कार्य करता है? [UPSC 2010]
(a) केवल चालन
(b) केवल संवहन
(c) केवल विकिरण
(d) चालन एवं विकिरण दोनों
केवल संवहन
79 – अत्यधिक ऊँचाइयों पर भोजन बनाने के लिए प्रेशर कुकर बेहतर है, क्योंकि जल का क्वथनांक – [CDS 2010]
(a) उच्चतर वायुमण्डलीय दाब के कारण कम हो जाता है।
(b) निम्नतर वायुमण्डलीय दाब के कारण कम हो जाता है।
(c) लघुकृत गुरुत्वाकर्षण बल के कारण बढ़ जाता है।
(d) वायुमण्डल में बढ़ी हुई ओज़ोन मात्रा के कारण कम हो जाता है।
निम्नतर वायुमण्डलीय दाब के कारण कम हो जाता है।
80 – सौरप्रकाश में सर्वाधिक सामान्य प्रकार की विकिरण ऊर्जा, जो मनुष्यों में त्वचा की धूप-ताम्रता का कारण होती है, क्या कहलाती है?
(a) पराबैंगनी विकिरण
(b) दृश्य विकिरण
(c) अवरक्त विकिरण
(d) सूक्ष्मतरंग विकिरण
पराबैंगनी विकिरण
81 – निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : [ CDS 2010]
1. निकटदृष्टि वाला व्यक्ति दूरस्थ वस्तुओं को सुस्पष्टता से देख सकता है परन्तु निकटस्थ वस्तुओं को स्पष्टता से नहीं देख सकता।
2. दीर्घदृष्टि वाला व्यक्ति दूरस्थ वस्तुओं को स्पष्टता से नहीं देख सकता।
3. जरा-दूरदर्शिता वाला व्यक्ति निकटस्थ वस्तुओं को बिना संशोधक चश्मे के देख सकता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही नहीं है ?
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 3
1 2 और 3
82 – निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : [CDS 2010]
1. साफ आसमान दृश्य प्रकाश के नीले तरंगदैर्घ्य के अल्प प्रकीर्णन के कारण नीला दिखता है।
2. वायुमण्डल में प्रकाश का रक्त भाग नीले प्रकाश की अपेक्षा अधिक प्रकीर्णन प्रदर्शित करता है।
3. वायुमण्डल की अनुपस्थिति में प्रकाश का प्रकीर्णन नहीं होगा और आकाश कृष्ण दिखेगा।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा /से सही हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
केवल 3
83 – जब किसी शेविंग ब्रुश को पानी में से निकाला जाता है, तब उसके बाल आपस में किस कारण चिपक जाते हैं? [CDS 2010]
(a) श्यानता
(b) पृष्ठ तनाव
(c) घर्षण
(d) प्रत्यास्थता
पृष्ठ तनाव
84 – सरल आवर्ती गति कर रहे कण पर कार्यशील बल – [CDS 2010]
(a) विस्थापन के अनुक्रमानुपाती होता है और माध्य स्थिति से दूर निदेशित होता है।
(b) विस्थापन के अनुक्रमानुपाती होता है और माध्य स्थिति की ओर निदेशित होता है।
(c) विस्थापन के अनुक्रमानुपाती होता है और माध्य स्थिति की ओर निदेशित होता है।
(d) विस्थापन के व्युत्क्रमानुपाती होता है और माध्य स्थिति से दूर निदेशित होता है।
विस्थापन के अनुक्रमानुपाती होता है और माध्य स्थिति की ओर निदेशित होता है।
85 – एक मनुष्य द्वारा भूमि पर लगाया गया दबाव सबसे अधिक कब होता है? [CDS 2010]
(a) जब वह नीचे भूमि पर लेट जाता है।
(b) जब वह एक पैर की पादांगुलि पर खड़ा होता है।
(c) जब वह दोनों पादों को भूमि पर सपाट रख कर खड़ा होता है।
(d) उपर्युक्त सभी समान दबाव उत्पन्न करते हैं।
जब वह एक पैर की पादांगुलि पर खड़ा होता है।
86 – संचार में प्रयुक्त फाइबर ऑप्टिक केवल किस सिद्धांत पर कार्य करता है? [SSC 2013]
(a) प्रकाश के नियमित परावर्तन
(b) प्रकाश के विकीर्ण परावर्तन
(c) प्रकाश के अपवर्तन
(d) प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन
प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन
87 – श्री सी.वी. रमण को किस क्षेत्र में कार्य करने के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया? [SSC 2014]
(a) ध्वनिमापी
(b) प्रकाश प्रकीर्णन
(c) रेडियोधार्मिता
(d) क्रायोजेनिकी
प्रकाश प्रकीर्णन
88 – क्रीस्कोग्राफ (Crescograph) का आविष्कार किसने किया ? [SSC 2014]
(a) एस.एन. बोस
(b) पी.सी. राय
(c) जे.सी. बोस
(d) पी.सी. महालनोबिस
जे.सी. बोस
89 – 0° C पर पारद (mercury) के 760 mm कॉलम द्वारा लगने वाला दाब क्या कहलाता है? [CDS 2015]
(a) 1 पास्कल
(b) 1 ऐटमोस्फियर
(c) 1 बार
(d) 1 प्वाज
1 ऐटमोस्फियर
90 – ‘द मैन हू न्यू इनफिनिटि’ (The man who knew infinity) शीर्षक वाला फिल्म (चलचित्र) किसकी जीवनी पर आधारित है? [UPSC 2016; RBI 2016]
(a) एस. रामानुजन
(b) एस. चन्द्रशेखर
(c) एस.एन. बोस
(d) सी.वी. रमण
एस. रामानुजन
91 – कण ‘बोसोन’ (Boson) नाम का संबंध किस नाम से है ? [UP Subordinate 2016]
(a) जे.सी. बोस
(b) एस.एन. बोस
(c) आइजक न्यूटन
(d) एल्बर्ट आइन्सटीन
एस.एन. बोस
92 – रेडियोधार्मिता नापी जाती हैं – [UP Subordinate 2016]
(a) गिगर-मूलर काउंटर
(b) पोलरिमीटर
(c) कैलोरी मीटर
(d) बैरोमीटर
गिगर-मूलर काउंटर
93 – ‘गॉड पार्टिकल’ है – [BPSC 2017]
(a) न्यूट्रिनो
(b) हिग्स बोसोन
(c) मेसॉन
(d) पॉजिट्रान
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
हिग्स बोसोन
94 – आइंस्टीन को निम्न में से किस सिद्धान्त के लिए नोबेल पुस्कार दिया गया? (UPPCS 2018)
(a) सापेक्षता का सिद्धान्त
(b) प्रकाश विद्युत का सिद्धान्त
(c) विशिष्ट ऊष्मा का सिद्धान्त
(d) ब्राउनियन गति का सिद्धान
प्रकाश विद्युत का सिद्धान्त
95 -आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है- [RRB 2004]
(a) विवर्तन के कारण
(b) अपवर्तन के कारण
(c) प्रकीर्णन के कारण
(d) परावर्तन के कारण
प्रकीर्णन के कारण
96 – वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण (Diffusion) का कारण है – [IAS 2003]
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) धूलकण
(c) हीलियम
(d) जलवाष्प
धूलकण
97 – खतरे के संकेतों के लिये लाल प्रकाश का प्रयोग किया जाता है, क्योकि- [UPPCS 1995, 2007]
(a) इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है।
(b) यह आंखों के लिये आरामदायक होता है।
(c) इसका सबसे कम रासायनिक प्रभाव होता है।
(d) हवा द्वारा इसका अवशोषण सबसे कम होता है।
इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है।
98 -समुद्र नीला प्रतीत होता है – [ IBPSC 1995]
(a) अधिक गहराई के कारण
(b) आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
(c) जल के नीले रंग के कारण
(d) जल की ऊपरी सतह के कारण
आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
99 -अस्त होते समय सूर्य लाल दिखायी देता है- [UPPCS 1992]
(a) परावर्तन के कारण
(b) प्रकीर्णन के कारण
(c) अपवर्तन के कारण
(d) विवर्तन के कारण
प्रकीर्णन के कारण
100 -साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बनना किस परिघटना का परिणाम है? [IAS 1993]
(a) बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण
(b) बहुलित अपवर्तन और परिक्षेपण
(c) अपवर्तन और परिक्षेपण
(d) ध्रुवण और व्यतिकरण
बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण