One Liner Current Affairs in Hindi
💗 अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय मूल की किस अमेरिकी नागरिक को आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) में अपने दूत पद के लिए नामित किया है- मनीषा सिंह
💗 हाल ही में किस देश ने हैनान प्रांत के दक्षिणी द्वीप से एक अंतरिक्ष रॉकेट ‘द लांग मार्च 5बी’ को सफलतापूर्वक लॉन्च किया- चीन
💗 नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत कार्यरत नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने हाल ही में किस नामक एक पोर्टल लॉन्च किया है- गरुड़
💗 आंध्र प्रदेश के किस शहर में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में 07 मई 2020 को सुबह गैस रिसाव होने से एक बड़ा हादसा हो गया- विशाखापट्टनम
💗 वह देश जिसके खुफिया एजेंसी के पूर्व प्रमुख मुस्तफा अल-काधेमी ने हाल ही में देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली- इराक
💗 सीमा सड़क संगठन स्थापना दिवस किस दिन मनाया जाता है- 7 मई
💗 हाल ही में किसने श्रम ब्यूरो के नए महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया- डीपीएस नेगी
💗 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘आयुष कवच’ नामक एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है, जिसे आयुष मंत्रालय विकसित किया गया है- उत्तर प्रदेश
💗 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में कहा कि सरकार अगले कितने वर्षों में राजमार्गों के निर्माण पर 15 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बना रही है- दो
💗 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्य इंजीनियरिंग सेवा में कितने पदों को समाप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है- 9,304
💗 केंद्र सरकार के अनुसार, विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए किस मिशन के तहत 7 से 13 मई के दौरान 64 उड़ानें संचालित की गई- वंदे भारत मिशन
💗 हाल ही में भारत सरकार द्वारा किस राजनयिक को संयुक्त राष्ट्र में अपने स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है- टी एस तिरुमूर्ति
💗 हाल ही में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा एकीकृत मृदा पोषक तत्त्व प्रबंधन के लिये किस जागरूकता अभियान के माध्यम से कृषक आंदोलन का आह्वान किया गया है- मिशन मोड
💗 हाल ही में किस संस्था द्वारा प्रकाशित ‘लॉस्ट एट होम’ (Lost at Home) रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2019 में लगभग 33 मिलियन लोगों का आंतरिक रूप से विस्थापन हुआ है- संयुक्त राष्ट्र बाल कोष
💗 हाल ही में अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स ने फोर्ब्स इंडिया बिलियनयर्स लिस्ट 2020 जारी की है, इस लिस्ट में पहले स्थान पर कौन हैं- मुकेश अंबानी
💗 संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने राष्ट्रीय सद्भावना दूत के रूप में किस अभिनेत्री का कार्यकाल दो साल और बढ़ा दिया है- दीया मिर्जा
💗 वह राज्य सरकार जिसने 04 मई 2020 को ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमिकों के लिये रोजगार उत्पन्न करने के उद्देश्य से तीन श्रम गहन कार्यक्रमों की शुरुआत की- झारखंड
💗 जम्मू-कश्मीर के कितने फोटो पत्रकारों को पिछले साल अगस्त में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने के बाद क्षेत्र में जारी बंद के दौरान सराहनीय काम करने हेतु पुलित्जर पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है- तीन
💗 भारतीय नौसेना ने विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए किस ऑपरेशन को लॉन्च किया है- समुद्र सेतु
💗 विश्व अस्थमा दिवस किस दिन मनाया जाता है- मई महीने के पहले मंगलवार को
💗 किस आईआईटी के प्रोफेसर सौरभ लोढ़ा को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा स्थापित नैनो विज्ञान और प्रौद्योगिकी 2020 में युवा कैरियर पुरस्कार प्रदान किया गया- आईआईटी बॉम्बे
💗 अंतरराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस (International Firefighter Day) किस दिन मनाया जाता है- 4 मई
💗 रूस ने सोवियत सैनिकों के स्मारक और कब्रों समेत कई यादों को संरक्षित रखने हेतु किस देश के शीर्ष नेता को द्वितीय विश्व युद्ध के स्मारक पदक से सम्मानित किया है- उत्तर कोरिया
💗 सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान अप्रैल में कितने लोग बेरोजगार हो गए- 12.2 करोड़
💗 हाल ही में ‘विज्ञान और इंजीनियरी अनुसंधान बोर्ड’ ने COVID-19 महामारी को नियंत्रित करने हेतु इसके ‘गणितीय मॉडल और अभिकलनात्मक पहलुओं’ के अध्ययन के लिये किस योजना के तहत 11 परियोजनाओं की मंजूरी दी है- मैट्रिक्स योजना
💗 वह संस्था जिसने हाल ही में उच्च संक्रमण क्षेत्रों के तेजी से और रासायनिक मुक्त कीटाणुशोधन हेतु एक अल्ट्रा वायलेट (यूवी) कीटाणुशोधन टॉवर विकसित किया है- डीआरडीओ
💗 कोरोना वायरस के बीच लोगों को मुफ्त और कैशलेस बीमा कवर प्रदान करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है- महाराष्ट्र
💗 किस कश्मीरी उत्पाद को हाल ही में जीआई टैग प्राप्त हुआ है- केसर
💗 देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के नए चेयरमैन जिसे नियुक्त किया गया है- श्रीकांत माधव वैद्य
💗 कांग्रेस के किस वरिष्ठ नेता को लोकसभा में लोक लेखा पर संसदीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है- अधीर रंजन चौधरी
💗 हाल ही में किस राज्य सरकार ने कहा कि राज्य में अफ्रीकी स्वाइन फीवर का पहला मामला पाया गया है-असम
💗 भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में अस्थिर वित्तीय स्थिति के मद्देनजर किस बैंक के लाइसेंस को रद्द कर दिया है- सीकेपी सहकारी बैंक
💗 किस भाषा के मशहूर कवि और प्रोफेसर के.एस. निसार अहमद का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- कन्नड़
💗 हाल ही में किस राज्यों में COVID-19 संक्रमण को रोकने के लिये ठीकरी पहरा का उपयोग किया जा रहा है-पंजाब एवं हरियाणा
💗 केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कितने रुपये की दूसरी किस्त को मंजूरी दे दी है- 500 रुपये
💗 आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत को कितने स्थान पर रखा गया है- तीसरा
💗 हाल ही में किस अनुभवी बल्लेबाज को न्यूजीलैंड का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है- रॉस टेलर
💗 हाल ही में किस राज्य के चाक-हाओ (Chak-Hao) अर्थात काले चावल को 'भौगोलिक संकेतक' (GI) का टैग दिया गया- मणिपुर
💗 हाल ही में किस राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कम से कम 120 दिनों के रोजगार की गारंटी देने वाली मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना लांच की है- हिमाचल प्रदेश
💗 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोविड-19 संकट को कवर कर रहे पत्रकारों और फ्रंटलाइन वर्कर्स का कितने लाख रुपये तक का जीवनबीमा कराने का ऐलान किया है-10 लाख रुपये
💗 विश्व ऐंटी-डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने डोप टेस्ट में फेल होने पर भारतीय डिस्कस थ्रोअर संदीप कुमारी पर कितने साल का प्रतिबंध लगा दिया है- 4 साल
💗 राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) ने हाल ही में कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से एक साल के लिए टले टोक्यो ओलंपिक की तारीखों से टकराव से बचने के लिए राष्ट्रमंडल युवा खेल 2021 के बजाय किस साल में होंगे- 2023
💗 विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस किस दिन मनाया जाता है- 03 मई
💗 वह देश जो इस साल के अंत तक आर्कटिक जलवायु और पर्यावरण की निगरानी हेतु अपना पहला आर्कटिक-एम उपग्रह लॉन्च करेगा- रूस
💗 विश्व आर्थिक मंच (WEF) के वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक 2020 में भारत कितने स्थान पर पहुंच गया है- 74
💗 ब्रिक्स देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए किस देश को एक अरब डॉलर की आपातकालीन सहायता ऋण राशि दी है- भारत
💗 वह राज्य सरकार जिसने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में तीस दिनों तक अपनी सेवा देने वाले सभी पुलिसकर्मियों को कर्मवीर पदक से सम्मानित करने का फैसला लिया है- मध्य प्रदेश
💗 किस सोशल मीडिया कंपनी ने स्थायी तौर पर अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम (घर से काम) की इजाजत दे दी है- ट्विटर
💗 किस राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसानों को लाभान्वित करने के एकमात्र उद्देश्य के साथ राज्य में विनियामक कृषि की खेती करने का निर्णय लिया गया है- तेलंगाना
💗 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में बताया कि नकदी संकट से जूझ रही बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) में कितने करोड़ रुपये की नकदी डालेगी- 90,000 करोड़ रुपये
💗 वह राज्य सरकार जिसने प्रशिक्षित युवाओं के लिए रोजगार/स्वरोजगार के अवसर पैदा करने और कौशल विकास के अवसरों की पेशकश करने के लिए ‘होप’ पोर्टल लॉन्च किया है- उत्तराखंड
💗 प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया है कि पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट ने कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए कितने करोड़ रुपये आवंटित किए हैं- 3100 करोड़ रुपये
💗 केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि के लिए देश के अंदर किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक भुगतान पर टीडीएस और टीसीएस दर कितने प्रतिशत कम कर दी है- 25 प्रतिशत
💗 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किस बल्लेबाज को राष्ट्रीय टीम का वनडे कप्तान नियुक्त किया है- बाबर आजम
💗 भारतीय रेलवे ने यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करने के लिए किस ऐप को रखना अनिवार्य कर दिया है- आरोग्य सेतु ऐप
💗 इंडिया स्टेट-लेवल Disease Burden Initiative शीर्षक वाली लैंसेट रिपोर्ट के मुताबिक,भारत में पांच साल से कम आयु के कितने प्रतिशत बच्चों की मौत का कारण बाल और मातृ कुपोषण है- 68 प्रतिशत
💗 विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के प्रमुख रॉबर्ट एजेवेदो ने व्यक्तिगत कारणों से अपना पद कार्यकाल समाप्त होने के कितने साल पहले छोड़ने का निर्णय किया है- एक साल
💗 हाल ही में किस देश ने सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए 'IFeel-You' ब्रेसलेट विकसित किया है- इटली
💗 अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस किस दिन मनाया जाता है-15 मई
💗 ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में किस भारतीय व्यापारी की प्रत्यर्पण के ख़िलाफ़ दायर याचिका को खारिज कर दिया है- विजय माल्या
💗 झारखंड की ‘सोहराई खोवर पेंटिंग’ और किस राज्य के ‘तेलिया रुमाल’ को 'भौगोलिक संकेतक रजिस्ट्री' द्वारा ‘भौगोलिक संकेतक’ (जीआई) टैग दिया गया- तेलंगाना
💗 हाल ही में किस देश में किये गए एक अध्ययन में चिकित्सकों ने COVID-19 के संपर्क में आने वाले बच्चों में कावासाकी रोग जैसे लक्षणों वाली एक असामान्य बीमारी के फैलने के बारे में जानकारी दी है- इटली
💗 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोविड-19 मरीजों की जांच के लिए हाल ही में किस नामक परीक्षण मशीन राष्ट्र को समर्पित की- कोबास-6800
💗 भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के नये महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- वी. विद्यावती
💗 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई 2020 को रात आठ बजे देश के नाम अपने संबोधन में कोरोना वायरस के कारण उपजे आर्थिक हालात को सुधारने हेतु देश के लिए कितने लाख करोड़ रुपए की घोषणा की है- 20 लाख करोड़ रुपए
💗 केंद्रीय स्वास्थय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के अनुसार, देश में कोविड-19 जांच क्षमता बढकर कितने लाख परीक्षण प्रति दिन हुई- एक लाख
💗 हाल ही में किस देश ने रवींद्रनाथ टैगोर की 159वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में तेल अवीव की सड़क का नाम बदलकर 'टैगोर स्ट्रीट' किया- इजरायल
💗 मनमीत सिंह वालिया का 58 साल की उम्र में निधन हो गया, वे किस खेल से संबंधित थे- टेबल टेनिस
💗 हाल ही में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) में सचिव पद का कार्यभार किसने संभाला- इंदु शेखर चतुर्वेदी
💗 भारत सरकार की प्रमुख सामाजिक सुरक्षा योजना ‘अटल पेंशन योजना’ ने हाल ही में कितने साल पूरे कर लिये हैं- पाँच साल
💗 COVID-19 के कारण देश भर में लागू किये गए लॉकडाउन के मद्देनजर गांधी शांति पुरस्का र 2020 के लिये नामांकन प्राप्त करने की अंतिम तिथि कितने तारीख तक बढ़ा दी गई है-15 जून 2020
💗 वह राज्य सरकार जिसने लोगों के श्वसन स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हाल ही में “प्राणवायु कार्यक्रम” शुरू किया- कर्नाटक
💗 वह हवाई अड्डा जिसने भारत और मध्य एशिया के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाई अड्डे का खिताब जीता- बेंगलुरु हवाई अड्डा
💗 वंदे भारत अभियान का दूसरा चरण 16 मई से किस तारीख तक चलेगा- 22 मई
💗 अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस किस दिन मनाया जाता है-12 मई
💗 हाल ही में किस देश ने FIDE Chess.com ऑनलाइन नेशंस कप खिताब अपने नाम किया- चीन
💗 केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हाल ही में किसानों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी फसल की उपज बेचने की सुविधा प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-एनएएम) के साथ कितने नई मंडियों का एकीकरण किया-177
💗 केंद्र सरकार ने सभी यूनियन टेरिटरी और राज्यों द्वारा आधार नंबर से राशन कार्ड को लिंक करने की डेडलाइन किस तारीख तक के लिए बढ़ा दी गई है- 30 सितंबर
💗 हाल ही में किस राज्य के पुलिस ने घर बैठे हुए ही प्राथमिकी दर्ज करवाने के 'एफआईआर-आपके द्वार' योजना की शुरुआत की है- मध्यप्रदेश
💗 हाल ही में पश्चिम बंगाल वन विभाग ने बताया कि सुंदरबन क्षेत्र में बाघों की संख्या वर्ष 2018-19 में 88 से बढ़कर वर्ष 2019-20 में कितने तक पहुँच गई है- 96
💗 भारत सरकार और एशियाई इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक ने COVID-19 से निपटने हेतु कितने मिलियन डॉलर की ‘COVID-19 आपातकालीन उपाय एवं स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी परियोजना’ संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं- 500 मिलियन डॉलर
💗 हाल ही में भारतीय रक्षा मंत्री ने किस राज्य में 80 किलोमीटर की सड़क को देश को समर्पित किया जो लिपुलेख दर्रे से होकर कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिये एक नवीन मार्ग है- उत्तराखंड
💗 भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी नवीनतम आँकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान स्वर्ण भंडार में कितने टन की वृद्धि दर्ज़ की गई है- 40.45 टन
💗 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में जितने राज्यों को राजस्व घाटा अनुदान के रूप में 6,195 करोड़ रूपये जारी किये हैं-14
💗 विश्व प्रवासी पक्षी दिवस किस दिन मनाया जाता है- 9 मई
💗 हाल ही में किस संगठन ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में कमजोर देशों के भीतर जरूरी चीजों के लिए सरकारों, कंपनियों और अरबपतियों से 6.7 अरब डॉलर की निधि का दान करने की अपील की है- संयुक्त राष्ट्र
💗 मदर्स डे (Mother's Day) किस दिन मनाया जाता है- मई महीने के दूसरे रविवार
💗 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कारखानों में काम की अवधि 8 घंटे से बढ़ाकर कितने घंटे कर दिये है-12 घंटा
💗 हरि शंकर वासुदेवन की हाल ही में निधन हो गया। वे किस क्षेत्र से संबंधित थे- इतिहासकार
💗 वह राज्य सरकार जिसने प्रवासियों को राहत देने और सरकारी योजनाओं और नौकरियों से प्रवासियों को जोड़ने हेतु ‘प्रवासी राहत मित्र’ नामक एक नया ऐप लॉन्च किया है- उत्तर प्रदेश
💗 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) किस दिन मनाया जाता है-11 मई
💗 मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने हाल ही में मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर कितना प्रतिशत कर दिया है- शून्य प्रतिशत
💗 हाल ही में किस राज्य सरकार ने 11 ब्रांड के पान मसाला को 12 महीने के लिए बैन कर दिया है- झारखंड
💗 चीन के समर्थन वाले एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) ने हाल ही में किस देश को कोरोना वायरस से निपटने के लिए 3,800 करोड़ रुपये का लोन मंज़ूर किया है- भारत
💗 आतंकवाद विरोधी दिवस किस दिन मनाया जाता है- 21 मई
💗 भारत और किस देश ने हाल ही में पांच नए बंदरगाहों और दो नए प्रोटोकॉल मार्गों के संचालन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए- बांग्लादेश
💗 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) के अंतर्गत कितने लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्तक राशि उपलब्ध कराने की मंजूरी दे दी है- तीन लाख करोड़ रुपये
💗 कोविड-19 का टीका बनाने के लिए भारत बायोटेक और किस देश के फिलाडेल्फिया स्थित थॉमस जेफरसन विश्वविद्यालय के बीच समझौता हुआ है- अमेरिका
💗 चीन की सरकार ने हाल ही में किस देश के निर्यात पर 80 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है- ऑस्ट्रेलिया
💗 भारतीय वायु सेना (IAF) ने कितने करोड़ रुपये की तीन बड़ी अधिग्रहण परियोजनाओं को रोकने का निर्णय लिया है- 8000 करोड़ रुपये
💗 विश्व बैंक और भारत सरकार ने हाल ही में कितने मिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- 750 मिलियन डॉलर
💗 भारत ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के कल्याण हेतु काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र राहत और निर्माण एजेंसी को कितने मिलियन अमरीकी डॉलर की सहायता राशि प्रदान की है- 2 मिलियन अमरीकी डॉलर
💗 भारतीय इस्पात संघ (Indian Steel Association) ने हाल ही में किसे अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है- दिलीप उम्मेन
💗 किस देश के प्रधान मंत्री थॉमस थाबाने ने औपचारिक रूप से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- लेसोथो
💗 पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्या में ‘अम्फान’ तूफान (Cyclone Amphan) के बाद पुनर्निर्माण कार्य के लिए कितने हजार करोड रुपये का कोष गठित किया है- एक हजार करोड रुपये
💗 हाल ही में नाबार्ड के नए अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया- गोविंदा राजुलु चिंटला
💗 अमरीकी सीनेट ने किस देश की कंपनियों को स्टॉरक एक्संचेंज से हटाने का विधेयक पारित कर दिया है- चीन
💗 अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस किस दिन मनाया जाता है- 21 मई
💗 अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस किस दिन मनाया जाता है- 22 मई
💗 आरबीआई ने 22 मई 2020 को रेपो रेट में कितने फीसदी की कटौती का घोषणा किया है- 0.4 फीसदी
💗 आरबीआई ने हाल ही में रिवर्स रेपो रेट को 3.75 प्रतिशत से घटा कर कितने प्रतिशत कर दिया है-3.35 प्रतिशत
💗 हाल ही में किस आईआईटी के अनुसंधानकर्ताओं ने अल्जाइमर की वजह से थोड़े समय के लिए जाने वाली याददाश्त को रोकने या कम करने हेतु नए तरीके विकसित करने का दावा किया है- आईआईटी गुवाहाटी
💗 वह राज्य सरकार जिसने प्रत्येक वर्ष मानसून के बाद आने वाले स्वाइन फ्लू या मौसमी इन्फ्लूएंजा (Seasonal Influenza- H1N1) का मुकाबला करने के लिये राज्यव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया है- हरियाणा
💗 जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने उभयचरों की 20 प्रजातियों को गंभीर रूप से लुप्तप्राय और कितने को लुप्तप्राय के रूप में सूचीबद्ध किया- 35
💗 नाबार्ड ने हाल ही में खरीफ और प्री-मानसून संचालन के लिए जितने करोड़ रुपये के फंड जारी किए है-20,500 करोड़ रुपये
💗 हाल ही में किस देश ने फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए आर्थिक सहायता का योगदान दिया है- भारत
💗 विश्व मधुमक्खी दिवस किस दिन मनाया जाता है- 20 मई
💗 किस राज्य से गुजरने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए ‘चरण पादुका’ अभियान शुरू किया गया है- मध्य प्रदेश
💗 वह देश जिसने ओडिशा और पश्चिम बंगाल से टकराने वाले चक्रवात का नाम ‘अम्फान’ रखा है- थाईलैंड
💗 विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है- डॉ. हर्ष वर्धन
💗 उत्तर प्रदेश के जेवर में नोएडा अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बनाने के लिए किस देश की कंपनी को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी हैं- स्विट्जरलैंड
💗 किस राज्य की दिबांग घाटी में प्रस्तावित 3097 मेगावाट की एटालिन जलविद्युत परियोजना की वजह से जैव विविधता पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर पर्यावरण कार्यकर्त्ता इस परियोजना को रद्द करने की मांग कर रहे हैं- अरुणाचल प्रदेश
💗 हाल ही में किस बैंक ने वीडियो के जरिए केवाईसी( KYC) स्वीकार करने वाला देश का पहला बैंक बन गया है- कोटक महिंद्रा बैंक
💗 किस राज्य ने हाल ही में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए साइबरस्पेस एक्सेलरेटर लॉन्च किया है- कर्नाटक
💗 विश्व उच्च रक्तचाप दिवस (World Hypertension Day) किस दिन मनाया जाता है-17 मई
💗 किस राज्य सरकार ने हाल ही में सैनिकों के लिए नि:शुल्क बस सेवा शुरू की- राजस्थान
💗 हाल ही में बेंजामिन नेतन्याहू इजरायल के प्रधानमंत्री बनें, इस कार्यकाल को मिला कर बह कितनी बार प्रधानमंत्री बन चुके हैं- 5
💗 हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने “सुपर अर्थ” की खोज की है- न्यूजीलैंड
💗 विश्व दूरसंचार एवं सामाजिक सूचना दिवस (World Telecommunication and Information Society Day) किस दिन मनाया जाता है- 17 मई
💗 वह राज्य सरकार जिसने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनज़र राज्य के सभी जिलों में आईपीसी की धारा 144 तीन महीने के लिए बढ़ा दी है- छत्तीसगढ़
💗 विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की 73वीं दो दिवसीय वार्षिक ‘विश्व स्वास्थ्य सभा’ का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है- जिनेवा
💗 राष्ट्रीय डेंगू दिवस किस दिन मनाया जाता है-16 मई
💗 भारत सरकार COVID-19 के कारण प्रभावित हो रहे शैक्षिक वर्ष को सुचारु रूप से चलाने के लिये किस कार्यक्रम को शुरु करने की घोषणा की- प्रधानमंत्री ई-विद्या
💗 भारतीय सेना द्वारा सामान्य नागरिकों को कितने साल के लिये सेना में शामिल करने के संबंधित एक प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है- तीन साल
💗 राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हाल ही में घोषणा की कि वे अपने वेतन का कितने प्रतिशत कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार की सहायता के लिए दान करेंगे- 30 प्रतिशत
💗 अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस किस दिन मनाया जाता है-16 मई
💗 हाल ही में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कितने वर्ष पूरे हुए- चार वर्ष
💗 अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस किस दिन मनाया जाता है-18 मई
💗 वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में राज्य में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए ‘राजीव गांधी किसान न्याय’ योजना शुरू करने का फैसला किया है- छत्तीसगढ़
💗 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार, शहरों से गांवों की ओर जा रहे प्रवासी मजदूरों को रोजगार की कमी न हो इसलिए मनरेगा का बजट कितने करोड़ रुपये बढ़ा दिया गया है- 40000 करोड़ रुपये
💗 केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में घरेलू रक्षा और एयरोस्पेस के लिए कितने करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दे दी है- 400 करोड़
💗 पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित और किस देश के राष्ट्रीय प्रोफेसर अनीसुज्जमान का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- बांग्लादेश
💗 हाल ही में भारत सरकार, पश्चिम बंगाल सरकार और ‘विश्व बैंक’ के मध्य पश्चिम बंगाल के ‘दामोदर घाटी कमान क्षेत्र’ में सिंचाई सेवाओं तथा बाढ़ प्रबंधन के लिये कितने मिलियन डॉलर के एक ऋण समझौते पर अनुबंध किया गया-145 मिलियन डॉलर
💗 हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सभी निजी अस्पतालों को अपने अधिकार में ले लिया है- महाराष्ट्र
💗 भारतीय बहु-उद्योग कंपनी ITC ने सनराइज फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की कितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने पर सहमति व्यक्त की है-100 प्रतिशत
💗 वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में लाख की खेती (Lac Farming) को कृषि गतिविधि घोषित करने के वन विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है- छत्तीसगढ़
💗 केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किस राज्य में चंबा सुरंग का उद्घाटन किया- उत्तराखंड
💗 भारतीय भारोत्तोलन महासंघ ने खेलरत्न पुरस्कार प्राप्त किस पूर्व विश्व चैम्पियन का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा है- मीराबाई चानू
💗 हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क ना पहनने व थूकने वालों पर कितने रूपये जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है- 500 रूपये
💗 यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सुला फॉन डेय लाएन ने कोरोना वायरस के असर से निपटने के लिए हाल ही में कितने अरब डॉलर की योजना का प्रस्ताव रखा है- 750 अरब डॉलर
💗 केंद्र सरकार ने हाल ही में किसे नाइजर गणराज्य में भारत का नया राजदूत नियुक्त करने की घोषणा की है- पीके नायर
💗 हाल ही में किस देश में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को 1100 साल पुराना शिवलिंग मिला है- वियतनाम
💗 हाल ही में फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक जो दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एथलीट बन गयीं हैं- नाओमी ओसाका (जापान)
💗 भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने वित्तीय परिणामों का समय पर खुलासा नहीं करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) पर कितने लाख रुपये का जुर्माना लगाया है- सात लाख रुपये
💗 सरकारी कंपनी एचआईएल लिमिटेड टिड्डियों को नियंत्रित करने के लिये हाल ही में किस देश को 25 टन कीटनाशकों की आपूर्ति करेगी- ईरान
💗 किस देश ने हाल ही में अपने पर्सपेक्टिव एविएशन कॉम्प्लेक्स फॉर लॉन्ग रेंज एविएशन (PAKDA) प्रोग्राम के तहत अपना पहला स्टेल्थ बॉम्बर विमान बनाया है- रूस
💗 विश्व भूख दिवस (World Hunger Day) किस दिन मनाया जाता है- 28 मई
💗 रेलवे ने हाल ही में एडवांस आरक्षण की अवधि 30 दिनों से बढ़ाकर कितने दिन कर दिया है- 120 दिन
💗 हाल ही में किस राज्य सरकार ने आठ सौ किलोमीटर सड़क को हर्बल सड़क के रूप में विकसित करेगी- उत्तर प्रदेश
💗 वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में कहा कि वह जल्द ही ‘राज्य स्वास्थ्य पंजी’ के माध्यम से अपने सभी नागरिकों के स्वास्थ्य डेटाबेस को बनाए रखने के लिए एक परियोजना शुरू करेगी- कर्नाटक
💗 एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने महाराष्ट्र में 450 किलोमीटर के राज्य राजमार्गों और प्रमुख जिला सड़कों को बेहतर बनाने के लिये कितने करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दे दी है-17.7 करोड़ डॉलर
💗 एसएंडपी (S&P) ग्लोबल रेटिंग्स ने वित्तीय वर्ष 2021 में किस देश की जीडीपी विकास दर 5 प्रतिशत तक घटने का अनुमान लगाया है- भारत
💗 भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के किस अध्यक्ष को ओलंपिक चैनल आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है- नरिंदर बत्रा
💗 हाल ही में किस देश ने कहा कि वह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए पाकिस्तान के प्रयासों में मदद के लिए उसे 60 लाख डॉलर देगा- अमेरिका
💗 हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने 'ओपन स्काई संधि' से अलग होने की चेतावनी दी है- अमेरिका
💗 विश्व मौसम विज्ञान दिवस (World Metrology Day) किस दिन मनाया जाता है- 20 मई
💗 हाल ही में किस देश के तेज गेंदबाज शेहान मदुशनका को ड्रग्स रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया है- श्रीलंका
💗 इथियोपिया द्वारा किस नदी पर एक ‘मेगा जल विद्युत परियोजना’ का निर्माण किया जा रहा है जिसने नदी के अनुप्रवाह में स्थित देशों यथा- मिस्र तथा इथियोपिया के मध्य ‘जल-युद्ध’ की संभावना को बढ़ा दिया है- नील नदी
💗 विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में कितने उम्मीदवारों के मानव परीक्षण में प्रवेश करने की घोषणा की है- आठ
💗 भारतीय सेना में अफसर और महिला शांतिदूत उत्तराखंड की किस मेजर को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) सैन्य जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित करेगा- सुमन गवनी
💗 विश्व इस्पात संघ ने हाल ही में वर्ल्ड स्टील रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत में क्रूड स्टील में कितने प्रतिशत की गिरावट आई है- 65 प्रतिशत
💗 अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस किस दिन मनाया जाता है- 25 मई
💗 विश्व थायराइड दिवस किस दिन मनाया जाता है- 25 मई
💗 हाल ही में किस देश की टेनिस स्टार जेमी हैम्पटन ने प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास की घोषणा की- अमेरिका
💗 केंद्र सरकार ने हाल ही में किस राज्य में कोणार्क सूर्य मंदिर के पूर्ण सौरकरण के लिए एक योजना शुरू की है- ओडिशा
💗 फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (FLO) ने हाल ही में किसे अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है- जाह्नबी फूकन
💗 भारत और किस देश ने 25 मई को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक और बिग डेटा के माध्यम से संयुक्त अनुसंधान और विकास पर चर्चा की- इजराइल
💗 हाल ही में किस राज्य ने निवेश को आकर्षित कर खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ‘खेल’ को उद्योग का दर्जा दिया है- मिजोरम
💗 वह देश जिसने हाल ही में अपने पहले मानवरहित ड्रोन हेलीकॉप्टर का परीक्षण किया है- चीन
💗 किस राज्य सरकार ने केंद्रीय कृषि सुधार योजना के तहत अद्वितीय सौर बाड़ कृषि सुरक्षा कार्यक्रम को लागू करने के लिए प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिया है- तमिलनाडु
💗 सुप्रीम कोर्ट के किस पूर्व न्यायाधीश ने भारतीय विवाद समाधान केंद्र (आईडीआरसी) का उद्घाटन किया है, जो कागजरहित विवाद समाधान का माहौल मुहैया करता है- ए के सीकरी
💗 हाल ही में किस राज्य ने 'सबको रोजगार मिलेगा' योजना का उद्घाटन किया- मध्य प्रदेश
💗 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात प्रभावित बंगाल के लिए कितने करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है-1000 करोड़ रुपये
💗 वह राज्य जिसके पूर्व स्वास्थय मंत्री तथा वित्ते मंत्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह का गुरूग्राम के एक अस्पएताल में निधन हो गया है- झारखंड
💗 विश्व कछुआ दिवस (World Turtle Day) किस दिन मनाया जाता है- 23 मई
💗 किस देश की निजी इक्विटी कंपनी केकेआर ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के जियो प्लेटफॉर्म्स में हाल ही में 11367 करोड रुपए निवेश करने का ऐलान किया- अमेरिका
💗 वह राज्य सरकार जिसने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण प्रभावित राज्य के MSMEs क्षेत्र को सहारा देने के लिये ‘रीस्टार्ट’ नाम से एक नया कार्यक्रम शुरू किया है- आंध्रप्रदेश
💗 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में चक्रवात प्रभावित ओडिशा के लिए कितने करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है- पांच सौ करोड़ रुपये
💗 विश्व बैंक ने किस भारतीय अर्थशास्त्री को दक्षिण एशिया में जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया है- अभास झा
💗 भारत के लीजेंड हॉकी खिलाड़ी और कितने बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सिंह सीनियर का लंबी बीमारी के बाद 25 मई 2020 को निधन हो गया- तीन
💗 सार्वजनिक क्षेत्र के किस बैंक ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से प्रभावित अपने सभी लेनदारों को ऋण सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की है- केनरा बैंक
💗 हाल ही में वह देश जो दो महीने के कम समय के अंदर पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है- भारत