One Liner Current Affairs in Hindi
➦ वह देश जिसने यूरोपीय संघ ने खाद्य आयात पर लगाए गये प्रतिबंध को 2020 के अंत तक बढ़ा दिया है- रूस
➦ ओलिंपिक खेलों की 125वीं वर्षगाँठ के अवसर पर किस देश के लौसेन में अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के नए मुख्यालय का उद्घाटन किया गया- स्विट्रजलैंड
➦ वह देश जिसने मणिपुर में द्वितीय विश्व युद्ध की स्मृति पर शांति संग्रहालय उपहारस्वरुप प्रदान किया है- जापान
➦ गुवाहाटी (असम) के किस मंदिर में वार्षिक रूप से अंबुबाची मेले का आयोजन किया जाता है- कामाख्या मंदिर
➦ नीति आयोग द्वारा जारी स्वास्थ्य रैंकिंग में भारत के किस राज्य को अंतिम स्थान मिला है- बिहार
➦ वह अमेरिकी विदेश मंत्री जिन्होंने हाल ही में भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है- माइक पोम्पियो
➦ हाल ही में किस संस्थान के शोधकर्त्ताओं ने मलेरिया परजीवी के शरीर में एक आनुवांशिक अनुक्रम की पहचान की है- ICMR – जबलपुर
➦ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 5 साल में राष्ट्रीयकृत बैंकों के विलफुल डिफॉल्टरों की संख्या जितनी हो गई है- 60%
➦ फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल ने कंपनी में अपने 531 करोड़ रुपये के 5.4 लाख शेयर किस कम्पनी को बेचे हैं- वॉलमार्ट
➦ हाल ही में किस राज्य के बीजेपी अध्यक्ष मदन लाल सैनी का निधन हो गया है- राजस्थान
➦ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में किस देश पर कड़े प्रतिबंध लगाने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए है- ईरान
➦ हाल ही में किस राज्य के वैज्ञानिकों ने अगस्त्य पहाड़ियों में पाए जाने वाले एक ‘औषधीय पौधे’ ‘आरोग्यपाचा’ के आनुवांशिक बनावट को डीकोड किया है- केरल
➦ हाल ही में नासा के क्यूरियोसिटी रोवर द्वारा किस ग्रह की वायु में मेथेन की उच्च मात्रा होने का डेटा भेजा गया है- मंगल ग्रह
➦ वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री ने राज्य में बाढ़ की स्थितियों के बेहतर प्रबंधन के लिये एक एटलस लॉन्च किया है- ओडिशा
➦ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि कैबिनेट द्वारा मंजूरी दिए गये नये विधेयक के अनुसार आपात वाहनों को रास्ता न देने पर जितना जुर्माने का प्रावधान किया गया है- 10,000
➦ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में किस देश के खिलाफ कड़े प्रतिबन्ध लगाने वाले आदेश पर हस्ताक्षर किये- ईरान
➦ पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी का नाम यह है जिसकी एंटिगुआ की नागरिकता को रद्द करने की घोषणा कि गई है- मेहुल चोकसी
➦ वह संस्थान जिसके द्वारा किये गये अध्ययन के अनुसार मानसून में देरी के कारण भारत में 40% से अधिक क्षेत्र में सूखे का संकट मौजूद है- आईआईटी, गांधीनगर
➦ किस पूर्व प्रधानमंत्री को 1977 में भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार करने वाले तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी वी.आर. लक्ष्मीनारायणन का हाल ही में निधन हो गया- इंदिरा गांधी
➦ हाल ही में किस राज्य सरकार ने घोषणा किया की उच्च शिक्षा के लिए ज़रूरत पड़ने पर छात्रों को 10 लाख रुपये तक का लोन दिलाया जाएगा- दिल्ली सरकार
➦ विश्व कप क्रकेट मैच में जिस टीम के खिलाफ अत्यधिक अपील करने को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगा है- अफगानिस्तान
➦ हाल ही में क्रिकेट विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ किस भारतीय गेंदबाज ने विश्व कप इतिहास में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए है- मोहम्मद शमी
➦ केंद्र सरकार ने किस साल तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिये प्रौद्योगिकी के आधुनिकीकरण पर बल दिया है- साल 2022
➦ आरबीआई के डिप्टी गवर्नर जिन्होंने अपना कार्यकाल समाप्त होने से छह माह पहले ही इस्तीफा दे दिया है- विरल आचार्य
➦ किस भारतीय खिलाड़ी ने हाल ही में एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब जीता है- पंकज आडवाणी
➦ हाल ही में वह देश जिसने ईरान पर साइबर अटैक किया है- अमेरिका
➦ उत्तर प्रदेश में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने हाल ही में किस पार्टी से गठबंधन समाप्त किये जाने की घोषणा की- समाजवादी पार्टी
➦ गूगल ने किस नाम से साल के सबसे लंबे दिन जून 21 के उपलक्ष्य में डूडल जारी किया है- Happy Summer 2019
➦ वह राज्य जिसने धुएं से रहित रसोई के लिए प्रोजेक्ट चूल्हा नाम से परियोजना आरंभ की है- महाराष्ट्र
➦ वह राज्य सरकार जिसके द्वारा निजी विश्वविद्यालय अध्यादेश, 2019 को मंजूरी दी गई है- उत्तर प्रदेश
➦ नेपाल में काठमांडू घाटी तथा उसके साथ लगे कई बड़े निजी स्कूलों ने अपने विद्यार्थियों के लिये कौन सी भाषा सीखना अनिवार्य कर दिया है- मंदारिन
➦ हाल ही में किस देश की महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 में सबसे अधिक स्कोर अर्जित करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया- युगांडा
➦ महाराष्ट्र और कर्नाटक को संयुक्त रूप से इस उत्पाद के लिए जीआई टैग दिया गया है- कोल्हापुरी चप्पल
➦ नीति आयोग द्वारा हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में किस वर्ष तक भारत के 21 शहरों में जलस्तर की कमी होने की बात कही गई है- 2020
➦ वह राज्य सरकार जिसने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराने की घोषणा की है- राजस्थान
➦ वह देश जिसने अमेरिका के एक टोही ड्रोन को मार गिराया जिससे दोनों देशों के मध्य तल्खी बढ़ गई- ईरान
➦ वह स्थान जहाँ लोमड़ी जैसी दिखने वाली बिल्ली Cat Fox की एक नई प्रजाति पाई गई है- उत्तरी कॉर्सिका
➦ हाल ही में वैज्ञानिक ने यह दावा किया है कि ______ देश का अनाज उत्पादन जलवायु परिवर्तन के प्रति सुभेद्य है तथा चरम मौसमी स्थितियों के चलते चावल के उत्पादन में उल्लेखनीय रूप से गिरावट आने की संभावना है- भारत
➦ हाल ही में किस क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने भारत में वित्त वर्ष 2020 में पवन ऊर्जा के क्षेत्र में सुधार की संभावना व्यक्त की है- इक्रा (ICRA)
➦ वह देश जिसके राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने भारत के नागरिक शेख मोहम्मद मुनीर अंसारी को स्टार ऑफ यरुशलम से सम्मानित किया है- फिलिस्तीन
➦ किसे हाल ही में जामनगर कोर्ट द्वारा एक कस्टोडियल डेथ मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गई है- संजीव भट्ट
➦ हाल ही में किस यूनिवर्सिटी द्वारा किये गये शोध में पाया गया है कि इस सदी में हिमालय के ग्लेशियर के पिघलने की गति दोगुनी है- कोलंबिया यूनिवर्सिटी
➦ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 का विषय है-Yoga with Gurus
➦ हाल ही में किस देश की महिला टीम ने सबसे कम स्कोर अर्जित करने का रिकॉर्ड बनाया है- माली
➦ किस राज्य सरकार ने प्राकृतिक आपदा से फसलों को नुकसान पहुंचने पर किसानों के लिए 5,000 रुपये न्यूनतम मुआवजा तय किया है- मध्य प्रदेश
➦ जापान के उत्तर-पश्चिमी तट के निकट जिस द्वीप पर आए 6.5 तीव्रता के भूकंप के बाद देश के यामागाटा, निगाटा और इशीकावा प्रांत के लिए सुनामी अलर्ट जारी कर दिया गया है- होंशू द्वीप
➦ फेसबुक ने दुनियाभर के अपने यूजर्स के लिए किस नाम से डिजिटल करेंसी लॉन्च करने की घोषणा की- लिब्रा
➦ वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने चालू वित्त वर्ष (2019-20) के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान को लगातार दूसरी बार घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है- 6.6 प्रतिशत
➦ किस देश के ऑल-राउंडर शाकिब अल हसन वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेजी से 6,000 रन और 250 विकेट का डबल पूरा करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं- बांग्लादेश
➦ हाल ही में किस देश की पर्यटन परिषद् ने अगले तीन महीने (वर्ष के पीक समय) के लिये सभी पर्यटकों का मंदिरों में प्रवेश बंद कर दिया है- भूटान
➦ विश्व बैंक ने हाल ही में किस देश को कर सुधारों के लिए 6,400 करोड़ रुपये का ऋण दिया है- पाकिस्तान
➦ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में निजी क्षेत्र के किस बैंक पर 1 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है- एचडीएफसी बैंक
➦ किस राज्य सरकार ने अब संस्कृत में भी प्रेस रिलीज जारी करने की घोषणा की- उत्तर प्रदेश
➦ अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए विश्व कप मैच में इंग्लैंड के कप्तान ऑइन मॉर्गन ने कितने छक्के जड़कर एक वनडे पारी में सर्वाधिक छक्के मारने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया- 17
➦ साल 2005 में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद परिसर में हुए आतंकी हमले में प्रयागराज (यूपी) की विशेष अदालत ने कितने दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और एक आरोपी को रिहा कर दिया है- चार
➦ क्रिकेट विश्व कप में बांग्लादेश ने किस टीम के द्वारा बनाया गया 322 रनों का लक्ष्य हासिल कर विश्व कप इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज पूरा किया- वेस्टइंडीज
➦ वह बॉलीवुड एक्टर जिसने उत्तर प्रदेश में आंख की बीमारियों के बचाव को लेकर अभियान 'See Now' लॉन्च किया है- अमिताभ बच्चन
➦ हाल ही में जिस देश के सिचुआन प्रांत में आए 6.0 तीव्रता वाले भूकंप के कारण करीब 12 लोगों की मौत हो गई हैं- चीन
➦ हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जिस राज्य में 1000 अतिरिक्त विदेशी अधिकरणों की स्थापना को मंजूरी दी है- असम
➦ जर्मनी तथा वह देश जिसके वैज्ञानिकों की एक संयुक्त टीम स्पेक्ट्रम-रॉन्टजेन-गामा नामक अंतरिक्ष दूरबीन लॉन्च करने की योजना बना रही है- रूस
➦ हाल ही में किस राज्य में भीषण गर्मी के कारण रेड अलर्ट जारी करते हुए कुछ स्थानों पर धारा-144 लागू की गई है- बिहार
➦ संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की द वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रॉसपेक्ट्स 2019 रिपोर्ट के मुताबिक चीन को पीछे छोड़ते हुए भारत किस वर्ष तक विश्व का सबसे अधिक आबादी वाला देश होगा- 2027
➦ किस दिन विश्व मरुस्थलीकरण व सूखा रोकथाम दिवस मनाया जाता है- 17 जून
➦ किसे हाल ही में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष चयनित किया गया है- जेपी नड्डा
➦ 17वीं लोकसभा के लिए एनडीए द्वारा किसे लोकसभा स्पीकर के पद हेतु नामांकित किया गया है- ओम बिड़ला
➦ वह बैंक जिसने हाल ही में यशोवर्धन बिड़ला को विलफुल डिफॉल्टर घोषित कर दिया है- यूको बैंक
➦ विश्व का सबसे ऊंचा मौसम केंद्र किस स्थान पर स्थापित किया गया है- माउंट एवरेस्ट
➦ किसे हाल ही में पाकिस्तान सरकार द्वारा आईएसआई का चीफ नियुक्त किया गया है- फैज हमीद
➦ विश्व कप 2019 के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला छक्का लगाते ही रोहित शर्मा ने एक भारतीय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का किसका रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने नाम कर लिया- महेंद्र सिंह धोनी
➦ किम्बर्ले प्रक्रिया की अंतर-सत्रीय बैठक का आयोजन 17 जून से 21 जून 2019 के बीच किस शहर में किया जा रहा है- मुंबई
➦ 17वीं लोकसभा सत्र के पहले दिन जिसने सबसे पहले राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण की- प्रोटेम स्पीकर
➦ हाल ही में Femina Miss India 2019 का खिताब किसने जीता है- सुमन राव
➦ हाल ही में भारत के राष्ट्रीय पादप जीनोम अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने जिस अनाज की फसल में एक प्रमुख रोगजनक कवक ‘राइज़ोक्टोनिया सोलानी’ की आक्रामकता से जुड़ी आनुवंशिक विविधता को उजागर किया है- चावल
➦ भारतीय क्रिकेट टीम के किस ऑल-राउंडर ने अपने विश्व कप करियर की पहली गेंद पर पाकिस्तानी ओपनर इमाम-उल-हक का विकेट ले लिया- विजय शंकर