Subscribe Us

header ads

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भारत का पहला सोशल मीडिया ऐप एलिमेंट्स लॉन्च किया

Country's first social media app 'elyments'


भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने 05 जुलाई 2020 को भारत में अपना पहला सोशल मीडिया ऐप एलिमेंट्स (Elyments) लॉन्च कर दिया है यूजर्स इस ऐप को आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कॉल के जरिए इस ऐप को लॉन्च किया है

बता दें कि लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर भी मौजूद थे  यह ऐप काफी पहले से ही गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर उपलब्ध था, लेकिन इसे आज व्यावसायिक तौर पर लॉन्च किया गया है आत्म निर्भरता की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है


लाखों लोगों ने ऐप को डाउनलोड किया

इस ऐप को लॉन्चिंग के कुछ ही घंटों के अंदर ही लाखों लोगों ने डाउनलोड कर चुके हैं ये ऐप शुरुआत में 8 भाषाओं में उपलब्ध कराई गई है. इसमें साथ ही ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा दी जाएगी


ऐप का मुख्य उद्देश्य

इस ऐप का मुख्य उद्देश्य सोशल मीडिया ऐप के फीचर्स को जोड़ कर एक ही ऐप में उपलब्ध करना है। इस ऐप की खास बात यह है कि इसे सुपर सोशल मीडिया ऐप के तौर पर पेश किया गया है इस ऐप के जरिए चैटिंग के साथ-साथ ई-कॉमर्स सर्विसेज भी ली जा सकेगी


डाटा प्राइवेसी को लेकर बात

इसके अलावा सोशल मीडिया पर यूजर्स की डाटा प्राइवेसी को लेकर सवाल उठते रहते हैं। इसलिए इस ऐप में खास तौर पर डाटा प्राइवेसी को आगे रखा गया है इस ऐप को आत्मनिर्भर भारत के तहत लॉन्च किया गया है

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस समय देश के 50 करोड़ से ज्यादा लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करते हैं। ऐसे में यूजर्स के डाटा की प्राइवेसी बेहद जरूरी है. विदेशी ऐप्स के जरिए भारतीय यूजर्स के डाटा का देश से बाहर जाने का खतरा रहता है यही कारण है कि केन्द्र सरकार ने पिछले दिनों TikTok समेत 59 ऐप्स को बैन कर दिया है


देश का पहला सोशल मीडिया ऐप

एलिमेंट्स को एक हजार से अधिक आई टी प्रोफेशनल्स ने तैयार किया है एलिमेंट्स भारत में बनी पहली सोशल मीडिया सुपर ऐप है इस ऐप की खास बात यह है कि यूजर्स की परमिशन के बिना उनका डाटा किसी तीसरी पार्टी को नहीं दिया जाएगा।


ऑडियो-वीडियो कॉलिंग का भी इस्तेमाल

इस ऐप के जरिए यूजर्स फेसबुक (Facebook) की तरह सोशल मीडिया फीड्स का तो इस्तेमाल कर ही सकेंगे साथ ही, यूजर्स इसके जरिए ऑडियो-वीडियो कॉलिंग का भी इस्तेमाल कर सकेंगे